नवादा : सशस्त्र सीमा बल—29 वीं वाहिनी व ‘एफ’ कंपनी अकबरपुर ने आज संयुक्त रूप से “ बेटी बचाओ ‘बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम का आयोजन कर एक प्रभातफेरी निकाल लोगों को जागरूक किया।
एसएसबी के इन्स्पेक्टर लोकेश कुमार व मेडिकल आफिसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर के डॉक्टर सौरभ कुमार द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
मौक़े पर बकसंडा उत्क्रमित विधालय के प्राधनाध्यापक प्रिंस कुमार चंद्रकांता, मुखिया सुबोध कुमार सिंह, सी०एम० जीविका समूह की सुधा देवी, सशस्त्र सीमा बल के जवान व सैकड़ों की संख्या में अकबरपुर थाना क्षेत्र के बकसंडा मोती नगर के लोगों ने प्रभात फेरी में हिस्सा लिया। ग्रामीणों व छात्र—छात्राओं ने इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity