Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

आधुनिक युग के श्रवण कुमार बनें अरुण कुमार पासवान : अपने दिवंगत माता-पिता की मूर्ति का किया प्राण-प्रतिष्ठा व अनावरण

बाढ़ : भगवान या कोई संत या फिर बड़े महापुरुष आदि की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा और अनावरण तो अक्सर होते देखा होगा, पर कौतूहल का विषय उस समय लोगों के बिच बन गया, जब अनुमंडल के नवादा पंचायत में अपनी दिवंगत माताजी एवं पूर्व जिला पार्षद दिवंगत सुशीला देवी और अपने पिताजी दिवंगत डॉ० राम लगन पासवान की प्रतिमा की वैदिक विधि-विधान के साथ स्थापित एवं प्राण-प्रतिष्ठा सह मूर्ति अनावरण का कार्य भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय महासचिवअरुण कुमार पासवान ने किया, जिसे देखने के लिये भारी संख्या में लोग इकठ्ठे हो गये।

इस मूर्ति अनावरण के पूर्व भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय महासचिव श्रीपासवान की धर्मपत्नी, भाई अनिल पासवान एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनील पासवान, पुत्र मनोरंजन कुमार एवं सुरंजन कुमार सहित सभी पारिवारिक सदस्यों ने पूजा-अर्चना कर हवनादि किया।

मौके पर भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक संघ के महासचिव अरुण कुमार पासवान ने मीडियाकर्मियों से कहा कि “मातृ देवो भवः, पितृ देवो भवः” की सूत्र को सार्थक करते हुये हमने अपने दिवंगत माताजी एवं पिताजी की प्राण-प्रतिष्ठा कर उनके मूर्ति का अनावरण किया और हमारे माता-पिता ही सबसे बड़े भगवान हैं और असल में माता-पिता ही जन्मदाता और कर्मदाता हैं,जिन्हें इंसान को कभी भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिये।

भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार पासवान ने अपने दिवंगत माताजी एवं पिताजी की मूर्ति विधिवत स्थापना करके समाज में एक प्रेरणादायक संदेश दिया है और इसकी तारीफ लोग खुले दिल से कर रहे हैं। इस सफल कार्यक्रम की सराहना और चर्चा पूरे अनुमंडल में सर्वत्र की जा रही है।इस मौके पर पूर्व मुखिया रामस्वारथ पासवान,पूर्व मुखिया प्रवीण कुमार उर्फ सैना पासवान,वार्ड सदस्य संजय कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।जबकि प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पं०ध्रुव नारायण चतुर्वेदी के द्वारा किया गया।

बताते चलें कि इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा अरुण कुमार पासवान की अनुभूति के आलोक में अयोध्या के बलराम बाबा के दिशा निर्देशों पर तैयार किया गया। इस मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में देश भर से आये भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक संघ के सदस्यों सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल थे। संघ के राष्ट्रीय महासचिव श्रीपासवान ने भंडारे का भी आयोजन किया, जिसमें हजारों लोगों को शुध्द शाकाहारी भोजन कराया गया।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट