सीआईएसएफ द्वारा एनटीपीसी में श्रीहनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हर्षोल्लास से की गई, भंडारे का भी आयोजन
बाढ़ : अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति की प्रतिष्ठा की गई तो बाढ़ एसटीपीसी के सीआईएसएफ कैंप में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा श्रीहनुमानजी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा काफी हर्षोंल्लास के साथ कि गयी।
जिसमें एनटीपीसी बाढ़ में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई लाइन मे बल जवानों के सहयोग से नवनिर्मित मंदिर में श्री हनुमान जी की प्रतिमा की वैदिक मन्त्रोंच्चार के साथ पूरे विधि-विधान से प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया। जिसमें बल सदस्यो, उनके परिवारजनों और बाहर से आये हुये सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया और घण्टों जय श्रीराम तथा जय हनुमान का जय घोष किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक विजय गोयल, उप समादेष्टा मयंक भाटे भरत, सहायक समादेष्टा उमा शंकर एवं मानव संसाधन एनटीपीसी एजीएम चरणजीत कुमार और डीजीएम पंकज चौधरी आदि मौजूद रहे। समारोह का आयोजन काफी धूमधाम से किया गया। जिसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा विंग और फायर विंग के सहित सभी विंग के सदस्यो ने पूरा सहयोग किया।