Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

25 जनवरी : अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

अरवल -जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा समाहरणालय परिसर अरवल में आई० सी० डी० एस० निदेशालय बिहार, पटना अन्तर्गत संचालित योजनाओं के जन-जागरूकता हेतु विभाग से भेजी गई एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रथ एलईडी पैन आज दिनांक 25.01.2024 से 23.02.2024 तक अलग-अलग पंचायतो में लोगों को जागरूक करने के लिए निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार परिचालित होगी।

इसका मुख्य उद्देश्य आई०सी०डी०एस० विभाग के द्वारा संचालित सभी महत्वाकांक्षी तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक एवं लाभान्वित किया जा सके। मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस के साथ अन्य उपस्थित थे।

31 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्र मैं बच्चों की उपस्थिति नहीं होगी

अरवल- निदेशक,आई०सी०डी०एस० बिहार पटना के द्वारा शीत लहर से बच्चों के बचाव हेतु सभी आँगनबाडी केन्द्रों के संचालन के संबंध में निदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार 31 जनवरी 2024 तक सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति नहीं होगी, किन्तु सेविका ,सहायिका केन्द्र पर उपस्थित रहकर अन्य सभी गतिविधियों को आयोजित करेंगे। साथ ही गृह भ्रमण कर सेविकाओं,सहायिकाओं द्वारा बच्चों से संबंधित खाद्य सामग्री आँगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत 03-06 वर्ष के बच्चों को आपूर्ति कराया जायेगा।

जिला स्तरीय समारोह का उद्घाटन दीप प्रजवलित कर किया गया

अरवल -जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय समारोह का उ‌द्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारी गणों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर निर्वाचन को समावेशी, सुगम एवं सहभागिता पूर्ण बनाने हेतु संदेशों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा मतदाताओं को शपथ भी दिलाई गई।” हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। वोट जैसा कुछ नहीं, वोट डालेंगे हम।

जिला पदाधिकारी द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। बिना पक्षपात के मतदान करें। एक-एक वोट के महत्व को समझे। हरे नहीं मताधिकार का सही प्रयोग करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के दौरान निर्वाचक नियमावली, प्रबंधन और उसके गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाने में बहुमूल्य योगदान हेतु दोनों विधानसभा क्षेत्र अरवल एवं कूथों के बीएलओ को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मतदाता दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी से लोगों को अवगत कराया गया। साथ ही सभी मतदाताओं द्वारा राष्ट्रीय गान भी गाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला नाजारत उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे

गणतंत्र दिवस समारोह मुख्य स्थल का जिला पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

अरवल – जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अरवल द्वारा आज गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर ऐतिहासिक गाँधी मैदान अरवल में मुख्य समारोह आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा किया गया। जिलाधिकारी अरवल एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा परेड संबंधी अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा मैदान के साफ सफाई व्यवस्था, सजावट, वैरीकेडिंग एवं रंग-रोगन का कार्य ससमय पुरा करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल सभी कैडेट को उपयुक्त ढंग से मार्च पास्ट करने के लिए कई निदेश दिये। उन्होने कहा कि मार्च पास्ट के समय सभी कैडेट एक समान ढंग से कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। किसी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

गाँधी मैदान में अतिथियों, जन प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, बुद्धिजीवियों, स्वतंत्रता सेनानियों, मीडिया कर्मियों एवं महिलाओं के बैठने के लिए उचित व्यवस्था करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। मुख्य समारोह स्थल गाँधी मैदान में एम्बुलेंस की व्यवस्था सिविल सर्जन, अरवल द्वारा किया जायेगा। फायर ब्रिगेड की एक टीम गाँधी मैदान, अरवल में जिला अग्निशाम पदाधिकारी, अरवल द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।

ऑनलाइन बेस्ड पर नियोजित शिक्षकों का सक्षमता परीक्षा

करपी,अरवल : करपी एवं वंशी प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षक जहां छुट्टियों के कटौती हो जाने एवं कड़ाके के ठंड में भी छुट्टी नहीं होने पर दुखी थे वहीं सक्षमता परीक्षा को लेकर काफी भयभीत देखे जा रहे है।शिक्षा विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने में किए जाने का तिथि निर्धारित किया गया है।

नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा ऑनलाइन बेस्ड पर देना होगा। वैसे नियोजित शिक्षक जिनकी नौकरी 5 वर्ष या इससे कम बची हुई है और महिला शिक्षको को काफी चिंता हो रही है।अधिक उम्र और स्मार्ट फोन की भी बेसिक जानकारी नहीं होना कंप्यूटर पर परीक्षा देने के लिए चिंतित होना स्वाभाविक है। ऐसे कई बुजुर्ग शिक्षको को साइबर कैफे, कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थानों में जाते देखा जा रहा है।

सेवानिवृति से चंद वर्ष पहले माउस पकड़ते ऐसे शिक्षको के हाथ कांपते नजर आ रहे हैं।कई शिक्षको ने सरकार के इस आदेश को समझ से परे बताया है।निगेटिव मार्क नही होने से एक तरफ शिक्षको को थोड़ी राहत मिली है वहीं आवेदन करने की प्रक्रिया ही काफी जटिल नजर आ रही है।पहली बार किसी विभाग द्वारा डिपार्टमेंटल परीक्षा में बड़ी राशि के रूप में शुल्क लिया जा रहा है।

नवनिर्मित भवन का उपविकास आयुक्त ने किया उद्घाटन

अरवल : प्रखंड क्षेत्र के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय परसन बीघा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने पहुंचे डीडीसी ने कहां की इस विद्यालय को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि भवन का निर्माण कार्य करवा दिया गया है। इसके साथ-साथ इस विद्यालय में आने वाले बच्चों को आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए रास्ते का निर्माण करवाया जाएगा।

बीच में पड़ने वाली नहर पर पुलिया निर्माण करने की भी इन्होंने घोषणा की। जमीन उपलब्ध होने पर इस विद्यालय भवन की चाहरदीवारी निर्माण की घोषणा करते हुए डीडीसी ने कहा कि इस विद्यालय को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, लेकिन इस विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है कि वह समर्पण भाव से बच्चों को शिक्षा दान करें। सरकार के द्वारा विद्यालयों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस पंचायत की जनसंख्या काफी अधिक है। इसके आधार पर एक और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की स्थापना यहां की जाएगी। बच्चे राष्ट्र के कर्णधार होते हैं । शिक्षकों का यह दायित्व है कि इन बच्चों को एक योग्य नागरिक बनाएं जिससे कि शिक्षित होने के बाद बच्चे अपने गांव अपने राज्य एवं राष्ट्र का निर्माण करें। राष्ट्रीय लोक जनता दल के वरिष्ठ नेता पप्पू वर्मा ने कहा कि शिक्षा में सुधार पार्टी का महत्वपूर्ण एजेंडा रहा है।

इस विद्यालय में शैक्षणिक सुधार के लिए सामाजिक स्तर पर मैं पूरी समर्पण के साथ कार्य करूंगा तथा इस विद्यालय की प्रसिद्धी दूर-दूर तक फैले इसके लिए यहां के शिक्षकों को हर संभव में मदद करने का प्रयास करूंगा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबाना हारून ने विद्यालय भवन निर्माण की प्रशंसा करते हुए कही कि जिस प्रकार यह विद्यालय बहुत ही सुंदर ढंग से निर्माण किया गया है उसी प्रकार इस विद्यालय के शिक्षक बच्चों को सुंदर शिक्षा दें जिससे कि यहां इस विद्यालय से पढ़कर निकलने वाले बच्चे इस क्षेत्र का नाम रोशन करें।

विद्यालय में जो भी समस्या होगी उन समस्याओं को दूर किया जाएगा ।इस मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुरंजन कुमार ने कहा कि इस विद्यालय में संपर्क पथ का निर्माण मनरेगा के द्वारा करवाया जाएगा । इसके अतिरिक्त विद्यालय में अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पंचायत के स्तर से पूरा प्रयास किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षतापूर्व सरपंचराजीव कुमार रंजन ने किया।

मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका कविता कुमारी, मुखिया शोला कुमारी, पंचायत समिति प्रतिनिधि मोहम्मद कैश मेहंदी, सुरेश ठाकुर, अशोक कुमार, मृत्युंजय कुमार मिश्रा, सुष्मिता एवं अकरम राजा समेत कई जाने माने लोग उपस्थित थे। प्रसिद्ध श्रीकांत व्यास के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट