Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, राजद कोटे के तीन मंत्री का विभाग बदला, चन्द्रशेखर के हाथ से गया शिक्षा विभाग

पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कैबिनेट में बड़ा बदलाव किया गया है। राजद कोटे से आने वाले 3 मंत्रियों के विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। मंत्री प्रो.चन्द्रशेखर से शिक्षा विभाग ले लिया गया और आलोक मेहता को बिहार के नये शिक्षा मंत्री बनाये गये हैं। इसके साथ ही दो अन्य मंत्रियों का भी विभाग बदल दिया गया है।

बता दें कि अक्सर विवाद के घेरे में रहने वाले शिक्षा मंत्री प्रो० चन्द्रशेखर से विभाग को छीनकर आलोक मेहता को बिहार का शिक्षामंत्री बनाया गया है। वहीं, अब प्रो० चंद्रशेखर गन्ना विकास विभाग देखेंगे। उन्हें गन्ना विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है। वही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित यादव को भूमि राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

वहीं, बता दें कि ललित यादव अभी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री हैं। इस फेरबदल को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

Comments are closed.