बाढ़ : अनुमंडल मुख्यालय स्थित द पाटलिपुत्रा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में आयोजितआम सभा की अध्यक्षता करते हुये बैंक के शाखा अध्यक्ष रितेश कुमार ने अनुमंडल के सभी प्रखंडों से आये पैक्स अध्यक्षों को संबोंधित करते हुये कहा कि सभी पैक्स अध्यक्ष मापदंड के मुताबिक सीधे किसानों से धान की खरीद करें और विचौलिये से दूर रहें, जिससे कि पारदर्शिता बनीं रहे। बैंक के शाखा अध्यक्ष रितेश कुमार ने यह भी कहा कि सभी पैक्स अध्यक्ष बेफिक्र होकर किसानों से धान की खरीद करें और धान की खरीद में राशि की कमी नही होगी एवं हम सभी पैक्स अध्यक्षों को हर संभव सहयोग करेगें।
आमसभा का संचालन बेलछी प्रखंड के फतेहपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने की, जबकि इस सभा में बतौर मुख्य अतिथि जद(यू) प्रदेश महासचिव प्रो० शंकर सिंह ने पैक्स अध्यक्षों एवं किसानों के बीच सामंजस्यता स्थापित कर धान खरीद करने बात कही।
वहीं, बाढ़ व्यापार मंडल अध्यक्ष सह बैंक निदेशक विजय कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया। सभा में दी पाटलिपुत्रा सेंट्रल को – ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष राम विष्णु सिंह यादव एवं बैंक के लेखापाल भवेश कुमार ने वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर कहा कि गत बर्ष की अपेक्षा इस वर्ष लाभ हुआ है,क्योंकि चार सौ करोड़ की कैपिटल पूंजी इस वर्ष करीब एक हजार करोड़ लक्ष्य तक पहुंचा है। इसमें पंडारक व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुंदन कुमार, पैक्स अध्यक्ष जय प्रकाश उर्फ जे०पी०सिंह, कन्हैया कुमार, सुभाष प्रसाद सिंह उर्फ खल्टर सिंह, अनिल सिंह, जालंधर प्रसाद, अखिलेश कुमार,अमित प्रकाश,मृत्युंजय सिंह,विश्वनाथ यादव,सूरज सिंह सहित कई पैक्स अध्यक्ष के अलावे दी पाटलिपुत्रा सेंट्रल को – ऑपरेटिव बैंक के सभी बैंककर्मी मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट