कर्पूरी ठाकुर शताब्दी समारोह को लेकर लोगो मे काफी उत्साह- जितेंद्र पटेल
अरवल – जनता दल यू के जिला कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में जननायक कर्पूरी ठाकुर शताब्दी समारोह को सफल बनाने के लिए जनता दल यू के जिलाअध्यक्ष राम किशोर वर्मा की अध्यक्षता में तैयारी की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी अमरेश चौधरी एवं बिंदा चंद्रवंशी ने कहा कि आगामी 24 जनवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज के मैदान में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर शताब्दी समारोह में अरवल जिला से दस हजार लोग शामिल होंगे इसके लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जनता दल यू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर शताब्दी समारोह को लेकर सभी लोगों में काफी उत्साह है खासकर अतिपिछड़ों में काफी उत्साह है कि नीतीश कुमार ने अति पिछड़ों के लिए जो काम किया है जो आज तक किसी ने नहीं किया नीतीश कुमार जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने का काम कर रहे हैं इस अवसर पर जदयू नेता टुटु शर्मा राजनारायण चौधरी निरंजन कुशवाहा शहाबुद्दीन सिद्दीकी ब्रजभूषण कुशवाहा जयकिशोर प्रसाद आदि उपस्थित थे।
दर्जनों गांव के मतदाताओं को ईवीएम और वीवी पैट से कराया गया अवगत
अरवल – अगामी लोकसभा चुनाव में डिजीटल एवं भौतिक रूप से ईवीएम० से मतदाताओं को परिचित कराने हेतु एवं उनमें जन-जागरूकता बढ़ानें हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक मोबाईल प्रदर्शनी वाहन के माध्यम से प्रत्येक मतदान केन्द्र स्थल को कवर करते हुए ईवीएम वीवीपैट का प्रदर्शन किया जाना है। साथ ही जिले के विभिन्न मतदान स्थलों पर 15 जनवरी से 02 फरवरी तक मोबाईल वैन कर्मी निर्धारित तिथि को संबंधित मतदान केन्द्र के निर्धारित स्थल पर पहुँचकर निर्वाचकों के समक्ष बारी-बारी से मतदान करायेंगे तथा निर्धारित पंजी में निर्वाचको का हस्ताक्षर अंगुठा का निशान सत्यापन कर विधिवत संधारित करेंगे।
इस संदर्भ में आज अरवल नगर परिषद के अरवल सिपाह, सैदपुर धावा, डंगरा आहर, समनपुरा, भगवान विगहा एवं कुर्धा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के महमदपुर, परियारी, शांतिपुरम, मजिदपुर, गनियारी, मिर्जापुर महरिया, कन्हैयाचक, किंजर, चनौरा, करहरी, नगला के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर ईवीएम व वीवीपैट से निर्वाचकों एवं मतदाताओं को परिचित एवं जागरूक कराया गया।
फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन
अरवल – जिला में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिक्षा, आइसीडीएस, पंचायती राज विभाग तथा अन्य दूसरे विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर फाइलेरिया रोधी दवा सेवन कराने की तैयारी की जा रही है। सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत लोगों को तीन प्रकार की दवा दी जायेगी।
इनमें अल्बेंडाजोल, डीईसी तथा आइवरमेक्टिन शामिल है। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम संबंधित इन बातों की जानकारी सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में बुधवार को आयोजित ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (टीओटी) प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने दी। डा विद्याभूषण ने बताया की इस वर्ष एमडीए राउंड 14 दिन के बजाय कुल 17 दिनों का होगा।
इसमें शुरू के 3 दिनों तक लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने वाली आशा कार्यकर्ता के क्षेत्र में मौजूद सरकारी स्कूलों में बूथ लगाकर बच्चों, शिक्षक शिक्षिकाओं सहित अन्य स्कूल के स्टाफ को फाइलेरिया कि दवा खिलानी है, और उसके बाद उनके उंगली में मार्क लगाना है जैसे चुनाव के वक्त लगाया जाता है। बाकी के 14 दिनों के दौरान आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर सभी लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने के बाद घरों की दीवारों पर मार्किंग करेंगी। इस बार स्वीकृति एप पर एमडीए राउंड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी है। बताया कि इस दवा सेवन के प्रति जनजागरूकता लाने और कार्यक्रम की सफलता के लिए फाइलेरिया रोगियों से भी सहयोग लेने के लिए कहा गया है।
डीबीडीसीओ डॉ ब्रजकुमार ने बताया की दवा सेवन से किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। फाइलेरिया रोगियों सहित सभी लोगों को फाइलेरिया जैसी दिव्यांग बनाने वाली बीमारी से बचाव के लिए फाइलेरिया रोधी दवा के रूप में अल्बेडाजोल और डीईसी दवा का सेवन कराया जाता है। इस दौरान दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को फाइलेरिया कि दवा नहीं खिलाया जाता है। दूसरा कार्य रुग्णता प्रबंधन एवं दिव्यांगता से बचाव (एमएमडीपी) इसके अंतर्गत एमएमडीपी क्लिनिक के माध्यम से हाथीपाव का प्रबंधन, एक्यूट अटैक का प्रबंधन, हाइड्रोसिल का ऑपरेशन के साथ- साथ प्रतिदिन साफ सफाई और एक्सरसाइज के बारे में बताया जाता है।
उन्होंने बताया कि एमडीए राउंड की सफलता के लिए प्रखंड स्तर पर आशा कार्यकर्ता सहित अन्य लोगों के लिए ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग, ब्लॉक कोऑर्डिनेशन कमेटी कि मीटिंग के साथ-साथ प्रतिदिन इवनिंग मीटिंग भी करना है। एडवर्स कंडीशन के निपटने के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीम मौजूद होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विद्याभूषण, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ब्रज कुमार सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ अरुण कुमार, बीबीडी कंसल्टेंट मनोज कुमार, डेवलपमेंट पार्टनर पीरामल और पीसीआई प्रतिनिधि तथा सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रखंड के सभी कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत
अरवल- जिला अन्तर्गत सभी बाल विकास परियोजना कार्यालयों में “शिशु पोषण की निगरानी समुदाय तक समेकित बाल विकास सेवाओं की महत्ता एवं गुणवत्ता में इजाफा करने के उद्देश्य से प्रखंड स्थित सभी कार्यालयों में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत की गई। मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण में बताया गया कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए शिशुओं का पोषित होना जरुरी है। आईसीडीएस० की सेवाओं के तहत आँगनवाड़ी केन्द्रों पर हर सप्ताह नामांकित बच्चों की वृद्धि की सघन निगरानी की जाती है। जिससे उम्र के अनुपात में उनकी वृद्धि दर्ज होती है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पोषण ट्रैकर ऐप एवं वृद्धि निगरानी पर आँगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण किया जाना है। जिसके माध्यम से आँगनबाड़ी केन्द्रों पर हो रहे गतिविधियों का सतत अनुश्रवण केन्द्र, राज्य, जिला तथा परियोजना स्तर से किया जा सके। आईसीडीएस की सेवाओं को लगातार पारदर्शी तरीके से संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें पोषण ट्रैकर ऐप की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसमें दी जा रही सभी सेवाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाती है।
शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में संवाद कार्यक्रम लगातार जारी
अरवल – जिले के बारह विद्यालयों में गुरुवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत रा०कृत +2 उच्च विद्यालय निरंजनपुर, कलेर तथा उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय पहलेजा, कलेर में प्रमोद कुमार, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, कलेर एवं प्रहलाद पंडित, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, बंशी, उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलसार कलेर तथा उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय सकरी खुर्द, कलेर में रंजीत कुमार, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी कलेर एवं मो० वकिल अहमद, बी०पी०एम०, बी०आर०सी०, कलेर, रा०कृत +2 उच्च विद्यालय सोहसा कलेर तथा उत्क० उच्च माध्यमिक विद्यालय उसरी कलेर में प्रतिभा कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कलेर एवं रामरंजन कुमार, डी०पी०एम० अरवल, उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय वलिदाद कलेर में अविनाश कुमार,उ उत्प्रेरक, एल०एस० बी०ए० अरवल एवं अतुल कुमार सिंह, बी०पी०एम०, बी०आर०सी०, कलेर, रा०कृत +2 उच्च विद्यालय अईयारा करपी तथा रा०कृत +2 उच्च विद्यालय बख्तारी मंझोपुर करपी में राजीव कुमार सिन्हा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी एवं परमानन्द कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कुर्था, रा०कृत +2 उच्च विद्यालय बम्मई, करपी तथा उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलखारा करपी में संजय कुमार, अंचल अधिकारी करपी एवं रमेश कुमार महतो, गुणवत्ता संभाग प्रभारी, बी०ई०पी० अरवल, रा०कृत +2 उच्च विद्यालय झुनाठी करपी में अंजली कुमारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी करपी एवं शबाना हारूण, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, करपी के द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन कराया गया।
ईवीएम मशीन से कराया गया डेमो वोटिंग करने के लिए लोगों को दी गई जानकारी
करपी,अरवल- करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित किंजर एवं परियारी पंचायत के दर्जन भर मतदान केंद्रों पर गुरुवार को जिला पदाधिकारी अरवल के निर्देश पर ईवीएम से वोटिंग की जानकारी एवं इसके प्रयोग की विधि का डेमो कराया गया।मोबाइल वैन के द्वारा ईवीएम, वीवी पैट मशीन से दर्जनों मतदान केंद्र पर उपस्थित मतदाताओं के द्वारा डमी मतदान कर वोटिंग के लिए जागरुकता एवं वोटिंग करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
जिला मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार के द्वारा प्राथमिक विद्यालय नगला, पंचायत भवन किंजर, मध्य विद्यालय किंजर, मध्य विद्यालय परियारी डीह सहित दर्जनों मतदान केंद्रों पर उपस्थित मतदाताओं को ईवीएम से वोटिंग की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।जागरूकता सह डेमो कार्यक्रम में डेटा ऑपरेटर शिप्रा सिन्हा,प्रशांत कुमार सहित संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ उपस्थित रहे।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अखंड संकीर्तन का किया जाएगा आयोजन
करपी,अरवल- प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा ठाकुरवाड़ी में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अखंड संकीर्तन एवं भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। भाजपा नेता अभय गुप्ता ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि शहर तेलपा ठाकुरवाड़ी में अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 21 जनवरी को भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
इसके उपरांत ठाकुरवाड़ी में अखंड संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा जो 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद संपन्न हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध संत श्री रामभद्राचार्य के द्वारा इस ठाकुरवाड़ी की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस मौके पर रामभद्राचार्य के द्वारा पवित्र श्री राम कथा शहर तेलपा में एक सप्ताह तक कही गई थी।
केयाल पंचायत के मुखिया राम एकबाल साव के द्वारा चलाया जा रहा मंदिरों का सफाई कार्यक्रम
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के केयाल पंचायत के मुखिया राम एकबाल साव के सौजन्य से पंचायत क्षेत्र के सभी सभी गांव के मंदिरों में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न नहीं हो जाएगा, तब तक सभी मंदिरों में प्रतिदिन साफ सफाई की जाएगी।
इस पहल को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पूरे पंचायत क्षेत्र मे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममय हो गया है। ग्रामीण भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। ग्रामीण के उत्साह चरम पर है। ग्रामीणों को उत्साह को देखते हुए मुखिया ने कहा कि पंचायत क्षेत्र के सभी मंदिरों को 22 जनवरी को सजाया जाएगा। साथ ही सभी मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ-साथ भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा।
पूर्व मुखिया मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सुरेश प्रसाद विद्यार्थी की मनाया गया शहादत दिवस
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सह करपी पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद विद्यार्थी का शहादत दिवस समारोह मनाया गया ।शहादत दिवस समारोह की शुरुआत माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी एवं जिला सचिव एस एम सगीर ने संयुक्त रूप से झंडोतोलन करके किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के विधायक दल के नेता एवं विधानसभा में सचेतक अजय कुमार ने कहा कि विद्यार्थी जी ने गरीबों की लड़ाई लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी। किसानों, नौजवानों एवं गरीबों के यह सच्चे हितैषी थे। जिला सचिव रहते हुए इन्होंने पार्टी के कई आंदोलन में काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्षेत्र में गरीबों की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर होकर सरकार से लड़ाइयां लड़ी।
इन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार धोखा देने में विश्वास करती है। इन्होंने केंद्र में जब से सरकार बनाई है तब से किसानों, गरीबों, नौजवानों को ठगने का काम किया है। राम मंदिर निर्माण के सहारे केंद्र में पुनः सत्ता पर कब्जा जमाना चाहते हैं। इन्होंने जब किसान आंदोलन की शुरुआत हुई तो झूठा आश्वासन देकर किसानों का आंदोलन समाप्त करवा दिया। लेकिन आज तक मांगे पूरी नहीं हुई।
इसी प्रकार ड्राइवर के खिलाफ उनके द्वारा काला कानून लाया गया। जितने भी ड्राइवर है सभी गरीब तबके से आते हैं। कोई भी ड्राइवर जानबूझकर एक्सीडेंट की घटना को अंजाम नहीं देते हैं। पूर्व राज्य कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद ने कहा कि विद्यार्थी जी सबके चहेते थे। किसी के पास कोई समस्या होती थी तो उनके पास जाते थे। इनके द्वारा समस्या का समाधान किया जाता था। इनके बताए रास्ते पर चलकर गरीबों के आंदोलन को तेज किया जा सकता है।
जिला सचिव ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास में विद्यार्थी जी का अभूतपूर्व योगदान था। मुखिया रहते हुए इन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किया। पार्टी के कार्यक्रमों को इन्होंने तत्परता के साथ लागू की। आज हम लोगों के बीच नहीं है लेकिन उनके विचार हम सबों का मार्गदर्शन करता रहेगा। इस मौके पर राज्य सचिव मंडल सदस्य भोला प्रसाद दिवाकर, भाकपा वाले सचिव मिथिलेश कुमार समेत कई नेताओं ने अपनी बातें रखी।
केयाल पंचायत के मुखिया राम एकबाल साव के द्वारा चलाया जा रहा मंदिरों का सफाई कार्यक्रम
करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के केयाल पंचायत के मुखिया राम एकबाल साव के सौजन्य से पंचायत क्षेत्र के सभी सभी गांव के मंदिरों में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न नहीं हो जाएगा, तब तक सभी मंदिरों में प्रतिदिन साफ सफाई की जाएगी।
इस पहल को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पूरे पंचायत क्षेत्र मे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममय हो गया है। ग्रामीण भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। ग्रामीण के उत्साह चरम पर है। ग्रामीणों को उत्साह को देखते हुए मुखिया ने कहा कि पंचायत क्षेत्र के सभी मंदिरों को 22 जनवरी को सजाया जाएगा। साथ ही सभी मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ-साथ भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा।
सड़क दुर्घटना में कृषि वैज्ञानिक घायल
कलेर,अरवल- राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बेलसार बाजार के समीप चंदा मोड के पास एक बस के चपेट में आने से स्कूटी सवार अधेड़ घायल हो गए। जिसे 112 नंबर की सहायता वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर इलाज हेतु पहुंचाया गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय कृषि वैज्ञानिक चिदानंद चौधरी स्कूटी से कृषि विज्ञान केंद्र लोदीपुर ड्यूटी पर जा रहे थे जैसे ही बेलसार पहुंचकर चंदा रोड की ओर मुड़े तभी औरंगाबाद की तरफ से आ रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस ने धक्का मार दिया।
धक्का लगते ही चौधरी सड़क के चार्ट में गिर पड़े। जबकि स्कूटी बस में फस गया। कुछ दूर जाने के बाद बस रुकी तब तक वहां बाजार के लोग इकट्ठा होकर हो हंगामा करने लगे। किसी तरह लोगों ने चालक को अपने कब्जे में ले लिया। वही सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। सड़क जाम होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक वहां तत्काल पहुंचकर लोगों को समझा बूझाकर जाम हटाया एवं गाड़ी को जप्त कर थाना ले आए।
शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कलेर,अरवल -बिहार में शिक्षा विभाग के लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्रों एवं अभिभावकों को जानकारी देने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा संवाद की शुरुआत की गई है। जहां शिक्षा संवाद के जरिए स्कूल के छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा मिलने वाली लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को प्लस टू उच्च विद्यालय बलिदाद में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ़ अनय सिंह द्वारा कार्यक्रम के पृष्ठभूमि से किया गया। तत्पश्चात उत्प्रेरक अविनाश कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं के बीच हो रहा शिक्षा संवाद शिक्षा विभाग की योजनाओं से संबंधित है।
कार्यक्रम के जरिए छात्र-छात्राओं को दीए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में छात्रों को न केवल जागरूक किया जा रहा है बल्कि उनका फीडबैक भी लिया जा रहा है। इसके तहत मुख्यमंत्री बालक बालिका साइकिल योजना, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में संवाद कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि छात्राएं को दसवीं पास होने पर 10हजार, 12वीं पास होने पर 25हजार और स्नातक पास होने पर 50हजार की प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य पढ़ाई में आ रही सभी अड़चनों को दूर करना है।स्टूडेंट कार्ड लोन से आज गरीब के बच्चे भी इंजीनियर एवं डॉक्टर बन रहे हैं वैसे विद्यार्थी जो इंटर बाद पढ़ाई छोड़ रहे हैं। उन्हें स्वयं सहायता भत्ता के रूप में ₹10हजार प्रति माह की प्रोत्साहन राशि 2 सालों तक दिया जा रहा है। कुशल युवा प्रोग्राम के तहत बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ भाषा कौशल एवं संवाद कौशल में दक्ष किया जा रहा है।
आप सभी इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाकर आगे बढ़े। कार्यक्रम में उपस्थित बी पी एल अतुल कुमार ने बताया कि शिक्षा संवाद के जरिए स्कूलों में छात्रों और अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है ताकि घर-घर में शिक्षा का अलख जगे और सरकार की हर योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच सके। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।
राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अखंड संकीर्तन का किया जाएगा आयोजन – अभय गुप्ता
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा ठाकुरवाड़ी में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अखंड संकीर्तन एवं भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। भाजपा नेता अभय गुप्ता ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि शहर तेलपा ठाकुरवाड़ी में अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 21 जनवरी को भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
इसके उपरांत ठाकुरवाड़ी में अखंड संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा जो 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद संपन्न हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध संत श्री रामभद्राचार्य के द्वारा इस ठाकुरवाड़ी की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस मौके पर रामभद्राचार्य के द्वारा पवित्र राम कथा शहर तेलपा में एक सप्ताह तक कही गई थी।
बंद मकान से चार लोगों के घर मे चोरों ने की हाथ साफ
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना क्षेत्र अंतर्गत लारी गांव में चोरों ने कोहरे एवं भीषण ठंड का फायदा उठाते हुए एक ही रात चार व्यक्ति के घर का ताला तोड़ पचास हजार नगद और सोने के गहने सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ़ कर दिया। गहनों के अलावा आलमारी और बेड में रखे गए कीमती सामान भी चुरा लिए गए।
मिली जानकारी के अनुसार लारी गांव निवासी सतीश शर्मा, गोपाल शर्मा, भूपेन्द्र नारायण शर्मा एवं बेबी देवी का गांव में मकान है। इधर कई दिनों से लोग घर नहीं रह रहे थे घर वाले शहर स्थित मकान में चले गए थे। बुधवार की रात्रि चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गए। अंदर पहुंच कर चोरों ने कमरों का ताला तोड़ा और अलमारी में रखे सामान आदि को चुरा लिया।
पड़ोसियों को इसकी आहट सुबह लगी जब उन्होंने इनसभी का गेट का ताला टूटा पाया जिसके बाद पड़ोसियों ने कुर्था पुलिस को सूचना दी। चोरी की सूचना पर कुर्था थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घर की जांच पड़ताल कर तहकीकात में जुट गई है हालांकि पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो गृहस्वामी के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
स्थानीय प्रशासन के द्वारा ठंड में अलाव की व्यवस्था नहीं करने से आम लोग परेशान
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित कुर्था बाजार मानिकपुर बाजार मोतीपुर बाजार में इस शीतलहरी मौसम में भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे राहगीरों को इस शीतलहरी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भारतीय मजदूर किसान विकास संगठन के जिला प्रवक्ता विनय कुमार दरोगा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एक ओर राज्य सरकार ठंड से बचने के लिए जगह-जगह पर अलाव व्यवस्था करने की बात करती है वहीं दूसरी ओर थोड़ी बहुत लकड़ी देकर खानापूर्ति की जा रही है। ठंड से बचने के लिए दुकानदार कूट जलाकर किसी तरह ठंड से बचने में लगे है उन्होंने इस भीषण शीतलहरी में बस स्टैंड, ब्लॉक परिसर, बाजार में चौराहे एवं अन्य सार्वजनिक स्थल पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग जिला प्रशासन से की।