Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

एक वर्ष पूरा होने पर नवनिर्वाचित पार्षद ने दिया चूड़ा दही का भोज, हर्षोल्लास के साथ मनाई वर्षगांठ

बाढ़ : नगर परिषद के सभी 27 वार्डों के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर नगर के डाक बंगला में नगर उपाध्यक्ष लीला देवी के प्रतिनिधि के संयोजन में चूड़ा-दही भोज के साथ काफी हर्षोल्लास से वर्षगांठ मनाई गई। कुशल व्यवहार व सामाजिक समरसता बनाये रखने के लिये चर्चित नगर उपाध्यक्ष लीला देवी के प्रतिनिधि रवि विद्यार्थी नागरिकों की हर संभव सुविधाओं के लिये प्रयत्नशील रहा करते हैं।

यह बातें तब लोगों के बींच चर्चा का विषय बना, जब उपाध्यक्ष लीला देवी के प्रतिनिधि रवि विद्यार्थी ने पहली बार वर्षगांठ मनाने की सराहनीय कदम उठाकर सभी वार्ड पार्षद, नागरिक और मीडियाकर्मीयों को रु-ब-रु कराया और नगर परिषद द्वारा एक वर्ष में नागरिक सुविधाओं के लिये कराये गये विकास कार्यों को एक-एक करके गिनाया।

उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रवि विद्यार्थी ने कहा कि हमें काम पर विश्वास है और हमारा प्रयास रहेगा कि नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को हर संभव बेहतर सेवा प्रदान कर सकें। नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि के पिता दिवंगत उमाशंकर विद्यार्थी भी व्यवहार कुशल और सामाजिक व्यक्ति होने के साथ ही काफी लंबी अवधि तक वार्ड पार्षद रह कर लोगों की सेवा करते रहे हैं और उनके पुत्र रविशंकर विद्यार्थी भी बेगैर कोई भेद-भाव के सब को एक साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं और अपने काम के बल पर ही वे जनता के दिलों पर राज करना चाहते हैं।

इसका गवाह बना नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों के एकबर्ष पूरा होने पर उप मुख्य पार्षद लीला देवी के प्रतिनिधि रवि शंकर विद्यार्थी द्वारा आयोजित वर्षगांठ कार्यक्रम पर चूड़ा-दही भोज के साथ पार्षदों और नागरिकों के मिलन एवं प्रेस-कांफ्रेंस जैसे सराहनीय कदम, जो सबके दिलों को जीत लियाऔर नगर के लोगों के बींच इसकी चर्चा हो रही है।

इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद थे, जबकि इस भोज में रवि शंकर विद्यार्थी ने विशेष तौर सेअल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भी आमंत्रित किया और उनको भी दही-चूड़ा भोज में शामिल करने के साथ ही उन सबों को भी पूरे गर्मजोशी के साथ वर्षगांठ कार्यक्रम में स्वागत-अभिनंदन किया। अल्पसंख्यक समुदाय से अरशद रहमान, आरिफ नवाज पप्पू, जाकिर हुसैन, सैयद शादाब आलम समेत कई लोगों ने चूड़ा-दही भोज का लुत्फ उठाया। मौके पर वार्ड पार्षद, मीडियाकर्मियों एवं आमलोगों के साथ में नगर परिषद कर्मियों के अलावे काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी को रिपोर्ट