पटना : मैक्स इंस्टिट्यूट ऑफ कैंसर केयर ने पटना में ओपीडी की शुरुआत की है। संस्थान के अध्यक्ष डॉ हरित चतुर्वेदी और सीपी रॉय, निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान समन्वयक कार्डियोलॉजी मैक्स सुपर ने एक प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। यह ओपीडी पटना में विभिन्न विशिष्टताओं के साथ काम करेगा। इसमें कार्डियाक साइंसेज, ऑर्थोपेडिक्स, न्यूरो साइंस, गैस्ट्रो विज्ञान और यूरोलॉजी में मल्टी स्पेसलिटी ओपीडी संबंधित कार्य होंगे। डॉ हरित चतुर्वेदी ने बताया कि उत्तर भारत में मैक्स सुपर स्पेशलिटी साकेत अस्पताल अपनी बेहतर सेवाओं के लिए जाना जाता है। अब पटना में भी इससे संबंधित सारी जानकारी यहां के लोंगो को मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि ओपीडी का संचालन अस्थालोक अस्पताल, फोर्ड अस्पताल और मेडिपार्क अस्पताल में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक दिया जाएगा। डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले कुछ दशकों में ट्यूमर पर काफी शोध हुए हैं और उसके बेहतर इलाज भी होने लगे हैं। हालांकि नई दवा, और उपकरण का विकास पिछले 5- 6 वर्षों में ही सामने आया है। बेहतर परिणाम के लिए जागरूकता और मरीजों के लिए बेहतर पहुंच होना बहुत जरूरी है। आधुनिक तकनीक के बारे में लोगों को जानकारी देना भी आवश्यक है, तभी वो इसका लाभ उठा पाएंगे। भारत मे हृदय रोगियों की सांख्य तेज़ी से बढ़ी है और इसका संक्रमण भी तेजी से फैला है। डॉ सीपी रॉय ने कहा कि मधुमेह के साथ हृदय रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है । डॉ रॉय ने कहा कि हम सब जानते हैं कि मधुमेह से हृदय रोग का जोखिम बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं यह धमनियों को सख्त करता है। उन्होंने कहा कि मधुमेह रोगी वज़न वाले होते हैं और इसके चलते उनकी स्थिति और भी खराब हो जाती है और ऐसे में दिल का दौरा पड़ता है। यही कारण है कि हमने पटना में भी ओपीडी सेवा शुरू की है।
(मानस दुबे)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity