बैठक में जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च निकालने का लिया गया निर्णय
करपी,अरवल : सोन नहर आधुनिकीकरण संघर्ष समिति सह किसान सभा की बैठक बुधवार को शहर तेलपा में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में सोन नहर आधुनिकीकरण संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी राकेश राही एवम संयोजक पुण्यदेव सिंह ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है।
जारी बयान में कहा गया है कि किसान सभा के माध्यम से लगातार किसानो को बेहतर सुविधा दिलाने के लिये संघर्ष किया जा रहा है। सोन नहर आधुनिकीकरण संघर्ष समिति द्वारा माली राजवाहा और कोचहासा राजवाहा के अंतिम छोर तक पानी लाने के लिये कई वर्षों से संघर्ष किया जा रहा है पर सरकार के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। किसान नेताओं ने हामिद नगर नहर परियोजना से लिफ्ट द्वारा दोनो राजवाहो को पानी उपलब्ध करवाए जाने की मांग की है।
किसान नेता ने बताया कि योजना का सर्वेक्षण भी पूरा हो चुका है, लेकिन सरकार के लापरवाही के कारण इसमे कार्य शुरू नही हो सका है। दोनो राजवाहों के किसानो का हालत दयनीय है। इन निचले इलाके मे भूमि जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है, जिससे पेय जल की भी समस्या उत्पन्न हुई है। इस क्षेत्र के किसानो को विषम परिस्थित का सामना करना पड़ता हैं। किसान नेताओं ने आम किसानो से इस आन्दोलन मे बढ चढ कर भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील भी किया है।
एक ही स्वच्छता कर्मी रखे जाने के आदेश पर स्वच्छता कर्मियों में आक्रोश
करपी,अरवल : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घरों से कूड़ा उठाने के लिए दो स्वच्छता कर्मी शुरुआत के दिनों में रखे गए थे। इनमें एक का काम घरों से कचरा उठाकर कचरा गाड़ी में डालना था तथा दूसरा ठेला चलता था ।नए सरकारी आदेश के मुताबिक अब प्रत्येक वार्ड में सिर्फ एक ही स्वच्छता कर्मी रखे जाएंगे ।जिसके फलस्वरुप दूसरे स्वच्छता कर्मी को हटाने की प्रक्रिया चल रही है।
सरकार के इस फैसले से स्वच्छता कर्मियों में आक्रोश है । दोरा पंचायत में एक जनवरी से स्वच्छता कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी है । स्वच्छता कर्मी संजू कुमारी, विनोद दास, हरेंद्र दास, हृदय कुमार ,पिंकू दास, के द्वारा के बताया गया कि 7 माह से कूड़ा उठाने का कार्य किया जा रहा था ।लेकिन अचानक इस आदेश के बाद हम लोगों के बीच मायूसी है । एक जनवरी से कूड़ा उठाने का कार्य भी बंद कर दिया गया है । इस संबंध में पूछे जाने पर स्वच्छता समन्वयक जावेद अख्तर ने बताया कि किसी पंचायत से हड़ताल की सूचना नहीं है ।
लेकिन सरकार का नया आदेश के मुताबिक एक वार्ड में एक ही स्वच्छता कर्मी रहेगे / ऐसे में जो स्वच्छताकर्मी का कार्य बेहतर होगा उसे पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव मिलकर बहाल कर देंगे। इस फैसले से स्वच्छता कर्मियों में आक्रोश है। स्वच्छता कर्मियों का कहना है कि जीविका मिलने के बाद हम लोग पूरी तन्मयता के साथ प्रतिदिन कचरा उठाने एवं ठेला पर लाद कर ले जाने का कार्य कर रहे थे। एक साथी के हटने से कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इन्होंने सरकार से दोनों बहाल स्वच्छता कर्मी को रखने की मांग की है।
नाबालिक लड़के लड़कियों की गुमशुदगी की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने का लिया गया शपथ
करपी,अरवल: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर करपी थाना एवं शहर तेलपा ओपी में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने शपथ ली। नाबालिक लड़कियों याप लड़कों तथा बालिग लड़के या लड़कियों की गुमशुदगी पर पुलिस कर्मियों ने यह शपथ ली कि इसकी सूचना मिलते ही तेजी के साथ इस मामले का उद्बोधन का प्रयास शुरू कर दिया जाएगा। पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह एवं थानाध्यक्ष उमेश राम की अध्यक्षता में सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने शपथ लिया कि जैसे ही गुमशुदगी की सूचना मिलेगी पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी बारामदगी के लिए उपलब्ध संसाधनों के आधार पर सर्वोत्तम प्रयास किया जाएगा।
शहर तेलपा ओपी में ओपी अध्यक्ष विवेक कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके आधार पर सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। इस प्रकार के मामले ज्योहि थाना में आते हैं इन मामलों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए बरामदगी की दिशा में प्रयास तेज कर देना है। क्योंकि ऐसा देखा जाता है कि शुरुआती मामलों में यदि त्वरित कार्रवाई करते हुए बारामदगी की दिशा में प्रयास किया जाए तो गुमशुदा हुए लोग बरामद भी हो जाते हैं।
पछुआ हवा के साथ शीतलहर ने लोगों को घर में रहने के लिए किया विवस
करपी,अरवल: पछुवा हवा ने लोगो को घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। बाजारों में भी सन्नाटा पसरा है। आवश्यक काम आने पर ही लोग बाजारों का रुख कर रहे है। कनकनी बढ़ने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।सुबह होते ही शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।दोपहर तक घर से बाहर निकलने में भी लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र में दोपहर बाद मामूली धूप निकली।लेकिन ठंड इतना तेज था कि धूप का कुछ भी असर नहीं देखा गया।ठंड से ठिठुरते लोग किसी प्रकार अपनी घरों से निकलकर जरूरी काम निपटाते देखे गए। विभिन्न स्थानों पर लोगों को अलाव का सहारा लेते देखा गया।शाम ढलते ही ठंड का सितम प्रवान पर चढ़ गया। सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना मजदूर वर्ग के लोगो को उठाने पड़ रहे है। जो अहले सुबह ही पतली सी चादर ओढ़ विभिन्न बाजारों के बस पड़ाव पहुंच प्रांसपोर्टर के आने का इंतजार करने लगते है।ट्रांसपोर्ट की गाड़ी आते ही कपकपाती हाथो से ट्रांसपोर्ट से सामग्री उतार सेठ साहूकारों के गोदाम तक पहुंचाते है।
इसके बदले में मिली मजदूरी से चाय की चुस्की ली शरीर को गर्म करने का प्रयास करते है। इसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था नही की गई है। युवा राजद के प्रदेश महासचिव अलख पासवान ने जिला प्रशासन से सभी चौक चौराहे पर अलाव जलाने की मांग की है। जिससे कि गरीब लोगों को इस भीषण ठंड से निजात मिल सके।
पूर्व मुखिया कामरेड सुरेश प्रसाद की 18वीं शहादत दिवस संकल्प सभा के रूप में मनायी जाएगी
करपी,अरवल: प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में गुरुवार को पूर्व मुखिया कामरेड सुरेश प्रसाद विद्यार्थी की 18वीं शहादत दिवस सह संकल्प सभा के रूप में मनाई जाएगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी नेता उमेश ठाकुर ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में शहीद चौक पर संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी ,माकपा विधायक अजय कुमार ,राज्य कमेटी सचिव मंडल सदस्य भोला प्रसाद दिवाकर ,पूर्व राज्य कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद समेत कई नेता उपस्थित होंगे। 18 जनवरी 2006 को माकपा के जहानाबाद जिला मंत्री सह राज्य कमेटी सदस्य एवं तत्कालीन करपी पंचायत के मुखिया सुरेश प्रसाद विद्यार्थी की हत्या कर दी गई थी। इसके उपरांत इस दिन को संकल्प सभा के रूप में पार्टी के द्वारा बनाया जाता है। पार्टी नेता उमेश ठाकुर, विजय प्रसाद ने बताया कि इसके लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
नाबालिग के गुमशुदगी पर उसकी बरामदगी को लेकर दिलाई गई शपथ
कलेर,अरवल-पुलिस कप्तान मोहम्मद कासिम के दिशा निर्देश पर रविवार को मेहंदिया थाना परिसर में नाबालिग के गुमशुदगी पर उसके बरामदगी को लेकर सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। पुलिस निरीक्षक अमित कुमार एवं थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक के द्वारा दिलाई गई शपथ में पुलिस कर्मियों को बताया गया कि किसी भी नाबालिग के गुमशुदगी की सूचना मिलने पर उसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी संसाधनों को उसकी खोज में लगाने का स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया। अक्सर किसी नाबालिग के गुम हो जाने पर पुलिस कर्मियों द्वारा उसकी बरामदगी को लेकर चिंता नहीं की जाती थी जिसके आलोक में पुलिस कप्तान ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह हम सभी पुलिसकर्मियों के लिए काफी शर्मिंदगी की बात है।
कोई भी नाबालिक अपने मां-बाप का दुलारा और प्यारा होता है। किसी भी कारण से वह कहीं भी गुम हो जाता है तो उसकी खोज करने में पुलिस कर्मियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।जहां कहीं भी नाबालिग के गुमसुदगी की सूचना मिलती है आप तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे बरामद करने की दिशा में उचित कदम उठाएं।इस अवसर पर मेहंदिया थाना में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को शपथ दिलाते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा कि इस दिशा में किसी भी परिस्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हर एक बच्चा अपने मां-बाप का प्रिय होता है और जब वह खो जाता है तो निश्चित रूप से माता-पिता की असहनीय पीड़ा हर किसी को दुख पहुंचाता है। शपथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों ने थाना अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि इस कार्य में कभी भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी जहां कहीं भी गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज होगा हम सभी उसे बरामदगी को लेकर हर संसाधन का उपयोग करेंगे। किसी भी कीमत पर नाबालिग को उसके परिजनों के पास सुपुर्द करने की दिशा में कठोर कार्रवाई करेंगे। थाना पुलिस के इस पहल पर ग्रामीणों ने भूरी भूरी प्रशंसा व्यक्त किया है।
प्रशंसा व्यक्त करने वालों में पहलेजा पैक्स अध्यक्ष प्रेम प्रकाश, मुखिया मुंद्रिका सिंह यादव, सोहसा पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार, इस्माइलपुर कोयल मुखिया आनंद कुमार सिन्हा, लोजपा (रामबिलास) के प्रदेश सचिव विमला कुमारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हैं।
रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए घर-घर भेजा जा रहा है न्योता
कलेर,अरवल- काफी लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण हो गया है जहां 22 जनवरी 2024 को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।देश ही नहीं दुनिया भर के लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसके साक्षी बनने के लिए अयोध्या नगरी पहुंच रहे हैं।
देश भर में इस दिन को पर्व की तरह मनाने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए हर गांव गली और घर में खास अंदाज में न्योता भेजा जा रहा है। इस निमीत अक्षत का उपयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को भाजपा कलेर मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार के नेतृत्व में भाजपा एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सोहसा गांव में अक्षत का वितरण किया गया।
नागा बाबा के ठाकुरबारी से शुरू हुआ इस अभियान में दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा राम नाम के जय घोष के साथ घर-घर अक्षत वितरण किया जा रहा था। इस अवसर पर प्रदेश के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर मारुति नंदन ने कहा कि भारतीय परंपरा के अनुसार प्राचीन काल में लोग एक दूसरे को किसी उत्सव या कार्यक्रम का नेता देने के लिए अक्षत का उपयोग करते थे।चावल देकर लोगों को निमंत्रण भेजा जाता था, आज फिर से वही कार्य शुरू किया गया है।
इस संबंध में अभियान से जुड़े भाजपा कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक ने बताया कि धार्मिक दृष्टिकोण से अक्षत का विशेष महत्व होता है। इसे पूजा पाठ व तिलक में मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है।इसलिए निमंत्रण में आए अक्षत को अपने घर के तिजोरी में रख दें तो कभी धन की कमी नहीं होगी, हमेशा भंडार भरा रहेगा। इस अभियान में अशोक शर्मा, श्याम प्रकाश, मनीष कुमार शर्मा, ब्रजेश कुमार शर्मा, देवकिशोर शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
नेहरू युवा केंद्र अरवल द्वारा निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
कुर्था,अरवल। नेहरू युवा केंद्र अरवल के बैनर तले युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नेहरू युवा महिला मंडल कुर्था द्वारा न्यू मुबारकपुर में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन रेनबो पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रवि रंजन कुमार एवं प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नितेश कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं उन्हीं के कंधे पर देश का जिम्मेवारी है, 2047 तक विकसित राष्ट्र निर्माण बनाने का दायित्व युवा वर्ग के ऊपर है।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, अरवल जिले में राष्ट्रीय युवा सप्ताह दिवस के रूप में नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा पूरे देश में स्वामी विवेकानंद जी के 161 वीं जन्मदिवस के रूप पर मनाया जा रहा है, 2047 तक विकसित भारत बनाने के विषय पर निबंध प्रतियोगिता में सर्वप्रथम स्थान पुष्पा कुमारी द्वितीय स्थान लवकुश कुमार एवं तृतीय स्थान काजल कुमारी चौथा स्थान प्रिंस कुमार को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया वहीं अन्य छात्रों को सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में कामता प्रसाद मोतीचंद प्रीति कुमारी संतोष कुमार प्रीतम कुमार अंजनी कुमारी वंदना कुमारी कौशल कुमार सौरव कुमार रोशन कुमार विवेक कुमार अर्जन राज एवं नीतीश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा के नेतृत्व में राममंदिर प्राणप्रतिष्ठा को ले बांटा गया अक्षत एवं निमंत्रण पत्र
कुर्था,अरवल। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों को अयोध्या जाने का आमंत्रण व अक्षत पहुंचा कर आमंत्रित कर रहे है। इसी कड़ी में रविवार को अहमदपुर हरणा पंचायत के लारी गांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा के नेतृत्व में ढ़ोल बाजे के साथ कार्यकर्ताओं ने लोगों को अक्षत एवं निमंत्रण पत्र दिया। इस संबंध में मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने बताया कि भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे कार्यकर्ता हर घर पहुंच कर अक्षत वितरण कर न्योता दे रहे है।
जिसमें सभी लोग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे है और बड़े उत्सुकता पूर्वक राममंदिर के चित्र को प्रणाम करते हुए निमंत्रण स्वीकार कर रहे हैं उन्होंने बताया कि कुर्था प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग राममंदिर दर्शन को लेकर अयोध्या पहुंचेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने लोगों से 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर पर पांच दिए जलाने का आग्रह किया ताकि भगवान श्री राम को भव्य तरीके से उस दिन दीपावली मनाकर स्वागत की जाए। इस मौके पर जिला महामंत्री रामाशीष दास,मंडल उपाध्यक्ष संजय कुमार,बीजेपी नेता रामप्रवेश शर्मा भी मौजूद थे।
ठाकुरबाड़ी जीर्णोद्धार को लेकर लारी गांव के ग्रामीणों ने की बैठक
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के लारी गांव में रविवार को पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में गांव में स्थित जर्जर पड़ा मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी को जीर्णोद्धार करते हुए नया मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामीणों के साथ एक बैठक की गई। जिसमे ग्रामीणों से विचार विमर्श किया गया कि पिछले 18 वर्षों से मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पड़ा हुआ है और इस ठाकुरबाड़ी की 35 बिघा जमीन का ऐसे ही कुछ लोगों द्वारा उपयोग किया जा रहा है जिसका कोई हिसाब किताब नहीं दिया जा रहा है जो कि इस गांव के धरोहर है इसके लिए दुर्भाग्य है।
बैठक का संचालन करते हुए लारी गांव निवासी सह पूर्व जिला पार्षद अंजनी कुमार राजू ने कहा कि इस ठाकुरबाड़ी का निर्माण 1924 ईस्वी में किया गया था जिसमें कीमती अष्ट धातु की मूर्ति स्थापित किया गया था इस ठाकुरबाड़ी में विद्यालय का भी निर्माण कराया गया था तथा इसमें बच्चों को सांस्कारित शिक्षा दी जाती थी वहीं निःशुल्क भोजन एवं कपड़ा भी दिया जाता था।पूज्य स्वामी धरनीधराचार्य जी का आगमन इस ठाकुरबाड़ी में लगातार होते रहता था जो इस गांव के लिए गर्व की बात थी यहां से पढ़े बच्चे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में टॉपर छात्र रहे हैं।
लेकिन 2006 में इसमें कीमती अष्ट धातु की मूर्ति चोरी कर ली गई उसके बाद से यह जीर्ण शीर्ण अवस्था में होते चला गया और गांव के ही कुछ स्वार्थी तत्व के लोगों द्वारा इसके परती जमीन को अतिक्रमित कर लिया गया। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी एवं इसका 35 बिघा जमीन धार्मिक न्यास बोर्ड में पंजीकृत है लेकिन अभी वर्तमान में इस ठाकुरबाड़ी की जमीन पर अतिक्रमण हो चुका है जिसे मुक्त करने को लेकर धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर इसे अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास किया जाएगा।
ग्रामीणों ने एक स्वर में मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी को जीर्णोद्धार करते हुए मंदिर निर्माण की सहमति दी तथा इस गांव के धरोहर को पुनः वापस स्थापित करने के लिए सहयोग करने की बात कही। इस मौके पर अंजनी कुमार राजू,जितेन्द्र शर्मा, सरपंच बृजमोहन शर्मा, उमेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, श्यामकिशोर शर्मा, ब्रजेश शर्मा, गोपाल शर्मा, मनोरंजन शर्मा, जयकिशोर प्रसाद सिंह, झुन सिंह,अंजनी शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजुद थे।
गुमशुदगी के मामले में त्वरित एक्शन को लेकर दिलाई गई शपथ
कुर्था,अरवल। बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नाबालिगों की गुमशुदगी तथा अन्य के गुमशुदगी के मामले में संवेदनशीलता बरतने और तुरंत कार्रवाई को लेकर रविवार को कुर्था थाना एवं मानिकपुर ओपी परिसर में पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं ओपीअध्यक्ष अनवर अली के द्वारा शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने शपथ ली कि जब भी मूझे किसी नाबालिक अथवा बालिक, लड़का या लड़की या किसी भी व्यक्ति की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त होगी तो इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता एवं गंभीरता से लेते हुए पूरी मानवीय संवेदनशीलता एवं अपनी पूर्ण क्षमता के साथ उपलब्ध सभी संशाधनो को उसकी खोज में लगायेंगे तथा उसे ढूंढ़ने का हरसंभव प्रयास करेंगें । हालांकि इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह एवं थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को उनके कर्तब्य निष्ठा का याद दिलाते हुए अनुशासन में रहकर कैसे बेहतर पुलिसिंग का संदेश दिया जाता है इस बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को जाति धर्म के आधार पर पक्षपात नहीं करना चाहिए,वहीं ड्रेस पहनने तथा पारदर्शी तरीके से कार्य करने का संदेश दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुमशुदगी जैसे मामलों में शुरुआती पुलिस कारवाई कारगर साबित होती है क्विक रिस्पांस से ज्यादातर मामले में गुमशुदा की बरामदगी संभव हो जाती है।
इस दौरान भविष्य में किसी भी नाबालिग बच्चे की गुमशुदगी के मामले में शिथिलता न बरती जाए, यह सुनिश्चित करने के आदेश सहित पीड़ित परिवार के साथ बेहतर व्यवहार करने के निर्देश पुलिस कर्मियों एवं पदाधिकारियों को दिए गए।इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सह यातायात थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष कुर्था विकास कुमार, अपर ओपीअध्यक्ष मानिकपुर दीपक कुमार, एसआई परमहंस राय,अशोक सिंह, विनय कुमार, दिनेश मंडल, पीएसआई रिंकु कुमारी, थानामैनेजर अनिता कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहें।
तीन बच्चों की मां दो बच्चियों के साथ संदिग्ध परिस्थिति में लापता
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना अंतर्गत मानिकपुर ओपी क्षेत्र के निघवां गांव निवासी तीन बच्चों की मां अपने दो बच्चियों के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पति ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला। इस पर पुलिस को लिखित आवेदन देकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लापता महिला की तलाश कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निघवां गांव निवासी मनोज यादव ने दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि वे सुबह दस बजे गेंहू के पटवन करने के लिए बधार में गया हुआ था जब चार बजे शाम में घर लौटा तो मेरी 30 वर्षीय पत्नी रूबी देवी एवं दो बच्चियां घर पर नहीं थी इसके बाद बड़े पुत्र से पूछा तो उसने बताया कि माँ दिल्ली जाने के लिए बोल रही थी जब उसने पापा से बात बताने को कहा तो वो डांटने लगी और विभिन्न तरह के कागजात अपने साथ लेकर चली गई। जब इसके बाद काफी खोजबीन की तो पता चला कि स्वयं सहायता समूह से 70 से 80 हजार रुपये लेकर चली गई है।
आसपास के लोगों व रिश्तेदारों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला इसके बाद मानिकपुर ओपी की पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए अंत मे लिखित आवेदन देकर खोजबीन करने एवं उचित कानूनी कारवाई करने की गुहार लगाई है। हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट