Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

14 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास की सबसे बड़ी कुंजी है खेल :- चंदन सिंह

नवादा : सांसद चंदन सिंह ने कहा है कि संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास की सबसे बड़ी कुंजी खेल है जिसके लिए युवाओं को आगे आकर खेल भावना को प्रेरित करने में सहभागी बनना चाहिए। उपरोक्त बातें उन्होंने जिले के नारदीगंज प्रखंड के श्रीपतीया ग्राम के मैदान में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग हो सकता है जिसके लिए खेल बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल स्वास्थ्य के साथ ही बेहतर और सुखद जीवन भी प्रदान करता है। अगर कोई इंसान बेहतर खिलाड़ी बन जाता है, तो वह देश दुनिया में नाम कमाने के साथ ही एक बड़ा धन का भी मालिक बन जाता है । खेल ही व्यक्तित्व विकास की सबसे बड़ी कुंजी है जो इंसान शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ है उसका जीवन की बेहतरी का कोई बराबरी नहीं हो सकता है।

टूर्नामेंट समारोह की अध्यक्षता चर्चित नेता इंद्रदेव कुशवाहा कर रहे थे। आयोजक मनोज चौहान ने सांसद का स्वागत करते हुए कहा कि प्रति वर्ष मकर संक्रांति के दिन श्रीपतीया मैदान में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है जो एक सप्ताह तक चलता है।

शराब पार्टी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला….

नवादा : नववर्ष की शुरुआत के साथ जिले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ हमले की घटना में लगातार बृद्धि हो रही है। इस कड़ी में शराब पार्टी की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया गया जिसमें मस्तानगंज टीओपी प्रभारी समेत 2 पुलिसकर्मी घायल हो गये। पुलिसकर्मी ने आरोपी को खदेड़कर पकड़ लिया । घटना जिले के मस्तानगंज टी ओ पी थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शराब पार्टी की गुप्त सूचना मिली । सूचना के बाद मस्तानगंज टीओपी प्रभारी अपने दल बल के साथ अंसार नगर बाईपास ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे,जहां एक बाइक पर सवार दो युवकों को उन्होंने रुकने का इशारा किया,तो वे भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें खदेड़ा तो बाइक सवार दोनों युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान एक सिपाही मोहम्मद नियामत का सर फट गया वहीं टीओपी प्रभारी कन्हैया प्रसाद चोटिल हो गए। शेष पुलिसकर्मियों ने दोनों युवको को पकड़ लिया।

पुलिस के हत्थे चढ़े युवक बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के अफजल नगर के महेंद्र राजवंशी के पुत्र सुद्दू कुमार और गोविंदपुर के विनोवा नगर गांव के रामवतार राजवंशी के पुत्र रोहित कुमार के रूप में पहचान हुई है। फिलहाल घायल दोनों पुलिस कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पेंशन दिवस सोमवार को

नवादा : अर्पणा झा सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभुकों के लिए प्रत्येक पंचायत एवं वार्डो (ग्रामीण एवं नगर) में माह जनवरी, 2024 के तीसरे सोमवार (दिनांक 15.01.2024) को पेंशन दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निदेशालय द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर एवं जनवरी माह के तीसरे सोमवार को सभी ग्राम पंचायत/वार्ड (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र) में पेंशन दिवस आयोजित करने का निदेश प्राप्त हुआ है। आयोजन में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के आम शिकायतों को सूचीबद्ध करने के साथ-साथ उनके बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान भी किया जायेगा।

सहायक निदेशक द्वारा पेंशन दिवस आयोजन के संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, नवादा सदर, वारिसलीगंज एवं हिसुआ, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत रजौली को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पेंशन दिवस के आयोजन की निर्धारित तिथि के पूर्वु प्रखंडों, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों द्वारा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाय। प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड में आयोजित पेंशन दिवस में संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव, पंचायत कार्यपालक सहायक, विकास मित्र तथा अन्य सक्षम कर्मी निर्धारित स्थल पर उपलब्ध रहेंगें एवं पेंशनधारियों द्वारा प्रदत्त सूचना/शिकायत विहित प्रपत्र में संकलित करेंगे। सभी पंचायतों एवं वार्डों द्वारा संकिलत सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

केन्द्रीय पेंशन योजनाओं यथा- इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना एवं राज्य पेंशन योजना यथा- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन योजना एवं बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के पेंशनधारियों की सूचना अलग-अलग संधारित करने का निर्देश दिया गया।

माह जनवरी, 2024 के तीसरे सोमवार (दिनांक 15.01.2024) एवं प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर एवं जनवरी माह के तीसरे सोमवार को सभी पंचायत/वार्ड (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र) में पेंशन दिवस आयोजित कराते हुए विहित प्रपत्र में सूचना सामाजिक सुरक्षा कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

शिक्षा संवाद कार्यक्रम को ले डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में रविवारीय अवकाश के बावजूद 3 घंटे तक शिक्षा संवाद कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संचालन करने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा संवाद कार्यक्रम जिले के सभी 207 माध्यमिक विद्यालयों में 15 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक संचालित किया जाना है। प्रखंडों में यह कार्यक्रम दो शिफ्ट में संचालित होगा,प्रथम शिफ्ट 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्यान्ह तक और दूसरा शिफ्ट 1:00 बजे अपराह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक विद्यालयों में होगा। इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की गई है ।

शिक्षा संवाद योजना के अंतर्गत सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा कल्याणकारी एवं विकास परख योजनाओं के संबंध में विद्यार्थियों उनके अभिभावकों आदि को जानकारी दी जाएगी। इसके लिए सभी चयनित स्थलों पर प्रधानाध्यापक के द्वारा सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । कार्यक्रम संचालित करने के लिए मंच, कुर्सी टेबल, पब्लिक एड्रेस सिस्टम आदि की व्यवस्था संबंधित प्रधानाध्यापक को करने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम को संचालित करने के लिए 27 वरीय पदाधिकारी/ जिला स्तरीय अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

डीएम ने कहा कि 15 जनवरी 2024 को सभी प्रखंडों में यह कार्यक्रम का शुभारंभ होगा । 15 जनवरी को 42 जिले के 42 माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षा ,स्वास्थ्य श्रम, कल्याण, उद्योग आदि आदि विभागों द्वारा संचालित मुख्य योजनाओं पर फोकस डाला जाएगा। योजनाओं की जानकारी होने के पश्चात विद्यार्थियों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करना सरल हो जाएगा। सभी कार्यक्रम स्थल पर सूचना जनसंपर्क विभाग के द्वारा निर्मित वीडियो क्लिप का डिस्प्ले किया जाएगा।

सभी कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक और आवश्यक सूचना से युक्त फ्लेक्सी लगाने का निर्देश संबंधित प्रधानाध्यापक को दिया गया है। समीक्षा के समय दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त , तनवीर आलम कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना , प्रियंका कुमारी जिला कार्यक्रम अधिकारी माध्यमिक, मजहर हुसैन कार्यक्रम अधिकारी एमडीएम, मुकुउद्दीन कार्यक्रम अधिकारी लेखा आदि उपस्थित थे।

मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा, सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं – डॉ. विमल

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद माफी महादलित टोला विजय नगर में रविवार को मकर संक्रांति उत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर नवादा के प्रख्यात चिकित्सक पूर्व सिविल सर्जन डा. विमल प्रसाद सिंह ने करीब 125 मरीजों का निःशुल्क इलाज कर उन्हें मुफ्त आवश्यक दवाएं दी।

डा. विमल ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है। सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। सेवा भारती के नवादा, नालंदा, शेखपुरा तथा हिलसा जिला प्रमुख दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति के मौके पर दीन दुखियों की सेवा के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। सह जिला संघचालक रणजीत कुमार ने गरीबों की सेवा को राष्ट्र की सेवा बताया।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा ने मकर संक्रांति उत्सव को समरसता का महापर्व बताते हुए राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए सभी भेदभाव से ऊपर उठकर कार्य करने का आह्वान किया। शिक्षक विजय कुमार राय ने राष्ट्रहित में सबों को मिलजुल कर काम करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर बरीय नागरिक संघ प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर दुबे, भाजपा नेता संजय कुमार मंगल, प्रो. राजकुमार ओझा, नगर सेवा प्रमुख विजय कुमार गांधी, अमन कुमार ओझा, बिपिन प्रसाद आदि उपस्थित।