Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

13 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

वारिसलीगंज रेलवे रैक प्वाइंट पर रंगदारी को लेकर दो गुटों में हुई अंधाधुंध फायरिंग, तीन जख्मी, इलाके में दहशत

नवादा : जिले के वारिसलीगंज रेलवे रैक पर शुक्रवार की देर शाम रंगदारी को लेकर दो गुटों में गोलीबारी की गई , जिसमें बलवापर गांव निवासी विजय यादव के पुत्र सुभाष कुमार और संजय यादव के पुत्र नीतीश कुमार को गोली लगी है। दोनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे गुट के स्व. मिथिलेश राउत के पुत्र संटू राउत को गोली लगी है। घटना के पीछे की वजह रंगदारी की मांग बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है।

रंगदारी को लेकर सुबह में हुई थी मार पीट:-

घायलों के साथ अस्पताल पहुंचे लोगों ने बताया कि शाम में अचानक कुछ लोग फायरिंग करने लगे। गोलीबारी में दोनों गुटों को गोली लगी है।

गौरतलब है कि सुबह में रेलवे रैक प्वाईंट के कर्मी मालगोदाम निवासी दिनेश कुमार सरदार के साथ मारपीट की गई थी। इससे वे जख्मी हो गए थे। घायल दिनेश ने बताया था कि एक नंबर गोदाम के पास पांच लोगों ने रंगदारी की मांग को लेकर उनसे मारपीट की है, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गये। कहा जा रहा है कि इसको लेकर शाम में दोनों गुटों में गोलीबारी हुई है।

  • पुलिस गोलीबारी की घटना से कर रही है इनकार:-

गोलीबारी की घटना के बाद गांव के अधिकांश घरों के दरवाजे और खिड़की बंद हो गए। सभी लोगों में दहशत व्याप्त है। सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस गोलीबारी की घटना से इनकार कर रही है। गौरतलब है कि रेलवे रैक प्वाईंट पर रंगदारी की मांग को लेकर गोलीबारी होती रही है। सदर अस्पताल के डॉ. मनोज कुमार के द्वारा बताया गया कि तीन लोगों को गोली लगी है। तीनों व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। इस बात वारिसलीगंज थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन लोगों को गोली लगने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है।

वारिसलीगंज रेलवे रैक प्वाइंट पर रंगदारी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 27 लोगों को किया गिरफ्तार, 13 खोखा के साथ दो स्कार्पियो जप्त

नवादा : जिले की वारिसलीगंज पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है‌। रेलवे रैक प्वाइंट पर रंगदारी की घटना में गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल से 13 खोखा बरामद कर दोनों स्कार्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।

गोलीबारी की हुई घटना थी:

पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी व थाना प्रभारीप्रभारी आशीष कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी है कि शुक्रवार की देर रात की घटना में पुलिस को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।बलवा पर गांव में दो गुटों के बीच रैक पॉइंट को लेकर लड़ाई झगड़ा और गोलीबारी की घटना हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों से तीन व्यक्ति जख्मी हुए थे। सूचना ही है कि वारिसलीगंज लीगंज थाने पीएचसी में तीनों जख्मियों का इलाज किया गया और बाद में पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया।

82 लोगों पर मामला दर्ज:- उक्त मामले में हेरीलीगंज थाना के पु0अ0नि0 निर्मल कुमार सिंह को भी जख्मी कर दिया गया था । दो गुटों के बीच पूर्व में भी मारपीट हुई थी। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों से कुल 82 नाम दर्ज कर 200 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शीघ्र कार्रवाई की गई । दोनों गुटों की तरफ से कुल 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो स्कॉर्पियो और 13 खोखा भी बरामद किया गया है। जल्द ही शेष आरोपियों की पहचान कर सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी:-

पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि चंदन कुमार, साजन कुमार, राजा कुमार, आकाश कुमार, वाल्मिकी , चंद्रदीप , आकाश कुमार, बिट्टू कुमार, संजय बच्चन, बाल्मीकि यादव, संजय यादव, कृष्ण यादव, नीतीश कुमार , मार्कू यादव, अंकित कुमार, मनोहर कुमार, सिताराम यादव, बाबूलाल यादव, विकास कुमार, नोलेज कुमार, मंटू कुमार, दीपक कुमार, चंदन कुमार, राजेश यादव, रॉकी कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

पीडीएस बिक्रेताओं का हड़ताल खत्म

– जिले के 2.35 लाख लोगों को आज से मिलेगा राशन, कैबिनेट में मांगे उठाए जाने का मिला आश्वासन

नवादा : जिले में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन जिला इकाई अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में लगातार आंदोलन कर रहे थे। आंदोलन का असर देखने को मिला कि सरकार ने इन लोगों की बातें सुन ली है और इन लोगों ने फिलहाल आंदोलन को खत्म कर दिया है। आज से ही सभी डीलर एसोसिएशन के द्वारा अपने दुकान में लोगों के बीच राशन वितरण शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि एसोसिएशन 1 जनवरी 2024 से अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर था। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया तथा अगले मंत्र मंडल की बैठक में विचार विमर्श के बाद कोई निर्णय लेने का आश्वासन दिया। सरकार के आश्वासन के बाद सभी पीडीएस बिक्रेताओं ने हड़ताल वापस लेने व खाद्यान्न वितरण के निर्णय के साथ वितरण कार्य आरंभ कर दिया।

शिक्षा संवाद कार्यशाला का डीएम व डीडीसी ने किया उद्घाटन

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र में शिक्षा संवाद कार्यक्रम को सफल ढ़ंग से आयोजन करने के लिए। प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यशाला का दीपक जलाकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, श्रम, कल्याण, नियोजन आदि विभागों द्वारा संचालित सरकार के कल्याणकारी और विकासप्रद योजनाओं की जानकारी जिले के सभी 207 माध्यमिक विद्यालयों में 15 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक दी जायेगी। इसके लिए प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित नवनियुक्त शिक्षकों से काफी उम्मीद है। मिशन दक्ष और विशेष कक्षा का कार्यक्रम विद्यालयों में नियोजित ढ़ंग से चलाया जा रहा है। जिले के विद्यार्थियों की भविष्य की रूप रेखा के लिए सरकार के द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी जा रही है। जिले के सभी विद्यालयों में योजनाओं को बेहतर ढ़ंग से बताना है। यह कार्यक्रम प्रतिदिन दो पालियों में होगा। इसके लिए अधिकारियों और संबंधित प्रधानाध्यापकों को सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा यथाशीघ्र सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया।

शिक्षा संवाद कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालक/बालिका साईकिल योजना, उद्योग विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और बिहार स्टार्ट अप नीति कल्याण विभाग-आवासीय विद्यालय योजना, छात्रावास खाद्यान/अनुदान योजना, शिक्षा विभाग मेघावृति योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास खाद्यान/अनुदान योजना, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित विभिन्नताओं योजनाएं, श्रम विभाग कुशल युवा कार्यक्रम एवं जिला नियोजन कार्यालय के द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी विस्तृत ढ़ंग से दी जायेगी। शिक्षा संवाद कार्यक्रम संचालन के लिए कोर कमिटि बनाने का निर्देश दिया । प्रखंड समन्वयक समिति के सदस्य और सचिव कार्यक्रम में अवश्य उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्द्धन होगा।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि योजनाओं के जानकारी के अभाव में लाभ नहीं ले पाते हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को देना है। डीआरसीसी के द्वारा कई योजनाएं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए संचारित की जा रही है। कार्यक्रम को सभी अधिकारी/संबंधित प्रधानाध्यापक कर्मठ तथा बेहतर ढ़ंग से अवश्य करायेंगे। कार्यक्रमों का दैनिक प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे।

कार्यशाला में पीजीआरओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, प्रोजेक्ट मैनेजर उद्योग के द्वारा भीड़ अपने विभागों के द्वारा संचालित मुख्य-मुख्य योजनाओं अधिकारीआजतक दी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी मुख्य-मुख्य योजनाओं का हैंडबिल बनाकर संवाद कार्यक्रम में वितरण करना सुनिश्चित करेंगे।

डी एम श्री वर्मा ने कहा कि हमारे देश में संसदीय लोकतंत्र की प्रणाली है। प्रजातंत्र में प्रजा की भागीदारी अधिक से अधिक हो इसके लिए सभी योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ना आवश्यक है। विशेषकर 18 साल के उम्र पूर्ण करने वाले युवा/युवतियों को मतदाता सूची में नाम अवश्य जोड़ने के लिए हर संभव कदम उठायें। उन्होंने कहा कि जिले के योग्य व्यक्तियों का नाम छुटे नहीं और अयोग्य का नाम जुटे नहीं। मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक कर 75 प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा। 14वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2024 को समारोह में मनाया जायेगा। यह कार्यक्रम जिले के सभी अनुमंडल, प्रखंड मुख्यालय एवं सभी मतदान केन्द्रों पर समारोह आयोजित कर मनाने का निर्देश दिया गया।

वोट जैसा कुछ नहीं

वोट जरूर डालेंगे हम।

“हम भारत की नारी की

मतदान में है पूरी भागीदारी।

आयोजित कार्यशाला में जिला भूअर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी वरीय उपसमाहर्त्ता, डीसीएलआर नवादा सदर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित थे।

द्वितीय चरण के नव नियुक्त शिक्षकों को उपलब्ध कराया नियुक्ति पत्र

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी व अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारियों ने जिले के ऐतिहासिक हरिश्चन्द्र स्टेडियम में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित द्वितीय चरण की शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में जिले के लिए चयनित प्रारम्भिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 1707 अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के माध्यम से किया गया।

इस अवसर पर स्टेज और पंडाल को दुल्हन की तरह सजाया और संवारा गया था। मंच पर 101 नव नियुक्त शिक्षकों का नियुक्ति पत्र का वितरण अधिकारियों के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। हरिशचंद्र स्टेडियम में आयोजित नियुक्ति पर वितरण समारोह में दो दिव्यांग शिक्षकों को जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने मंच से नीचे आकर उन्हें नियुक्ति पत्र अपने कर कमलों से दिया।

राज्य का ऐतिहासिक गॉधी मैदान पटना से आयोजित मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री बिहार और विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री बिहार एवं अन्य मंत्रियों के द्वारा 25 हजार शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। शिक्षक के द्वितीय चरण में बिहार राज्य में 96 हजार 823 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री बिहार के संदेश का लाईव टेलीकास्ट कराया गया।

समारोह स्थल पर नव नियुक्त शिक्षकों ने अनुशासनबद्ध होकर अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त किया और माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अपर समाहर्त्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक जिला समाजिकऐ सुरक्षा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीसीएलआर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

मिस बिहार स्मृति भगत के नवादा आगमन पर किया गया सम्मानित

नवादा : जिले की बेटियां भी बेटों से कम नहीं है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का क्षेत्र हो या किसी भी क्षेत्र की बात हो तो नवादा की बेटियों ने नवादा एवं बिहार को देश के मानचित्र पर स्थापित कर नया आयाम स्थापित किया है।

नवादा की बेटियाँ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर बिहार का नाम रौशन किया है। नवादा पहुंची मिस बिहार स्मृति भगत का स्वागत में नगर के बेहतरीन होटल में आयोजित स्वागत सह सम्मान समारोह आयोजन किया गया जिसमें जिला के कई प्रसिद्ध लोग मिस बिहार को बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया। मौके पर बुद्धा रेजेंसी के प्रोपराइटर वीरेंद्र कुमार गुप्ता ,उद्यमि राजीव सिन्हा ,गोपाल प्रसाद बजरंग दल जितेंद्र प्रताप उर्फ जीतू आदि लोगों ने खूब आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर स्मृति ने कहा कि यह हमारे एवं जिले के लिए गौरव का पल है।लड़कियों को शिक्षा के साथ अपना पैशन भी समान रूप से आगे कर अपनी पहचान और मंजिल पाने के लिए परिश्रम करने की जरूरत है जिसमें परिवार की भूमिका भी अहम है।उन्होंने कहा कि इसके बाद मुझे डिग्री हासिल करने के साथ अंतरराष्ट्रीय इवेंट में शामिल होने की तम्मना है।