Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

12 जनवरी : अरवल की मुख्य खबरें

जनता दरबार में सत्रह परिवादियों का सुना गया फरियाद

अरवल -जिला पदाधिकारी, अरवल के निदेशानुसार जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 17 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, व्यापार मंडल, अतिक्रमण, म्यूटेशन, लोहिया स्वच्छ, नाली गली, आई सी डी एस, पथ निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम बैदराबाद निवासी अनुप साव द्वारा बताया गया कि आम रास्ते के किनारे से सरकारी चापाकल को विजय साव की पत्नी द्वारा उखाड़ कर फेक दिया गया है तथा चापाकल उखड़ने से गाँव के लोगों को पानी के लिए काफी दिक्कतें हो रही है।

इसे जाँच कर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम पंचायत सकरी निवासी आशा देवी के साथ अन्य स्वच्छता कर्मियों द्वारा बताया गया कि हमलोगों को माह मार्च 23 से अबतक वेतन भुगतान की राशि मुहैया नहीं कराई गई है। हमलोग पंचायत में स्वच्छ सफाई का कार्य कर रहे है। हमलोंगो को वेतन मुहैया करवाने की कृपा की जाय।

इस संबंध में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा डी पी एम अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम सैदपुर धावा निवासी कुसुम देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पति शराबी है तथा शराब पीकर जमीन को बेच देते है। मेरी दो बेटिया है। जमीन बिक्री पर रोक लगवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा प्रभारी पदाधिकारी, वन स्टॉप सेन्टर, अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। इसी प्रकार अन्य मामलों को संबंधित पदाधिकारी को प्रेरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

साख जमा अनुपात एवं वार्षिक साख जामा योजना मानक से कम होने पर जताई गई नाराजगी

अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार समाहरणालय सभाकक्ष में वित्तीय वर्ष 23-20 के द्वितीय तिमाही का जिला स्तरीय परामर्शदात्री समीक्षा समिति का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता भू अर्जन पदाधिकारी कुमार विनोद ने किया। बैठक में उप विकास आयुक्त रविन्द्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) मनीष कुमार, आर बी आई से एल डी ओ गौरव सिंह, नाबार्ड से जिला विकास प्रबंधक रजनीकांत सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक जयनाथ कुमार, संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं जिले के बैंकों के जिला समन्वयक ने भाग लिया एवं संबोधित किया तथा इसपर बिन्दुवार तरीके से समीक्षा की गई।

सर्वप्रथम जिले के वार्षिक साख योजना में उपलब्धि एवं ऋण जमा अनुपात जो कि 30 सितंबर के अनुसार क्रमशः 36.12% तथा 42.49% रहा, जिस पर चर्चा की गई तथा वित्तीय वर्ष 23-24 में इसमें वृद्धि करने के निर्देश दिए गए। जिन बैंकों का साख जमा अनुपात एवं वार्षिक साख योजना मानक से कम रहा उस पर भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया। वार्षिक साख योजना में पूरे बिहार में जिले का 33वां तथा ऋण जमा अनुपात में जिले का 33वां स्थान रहा, जिसमे और वृद्धि की आवश्यकता है। वार्षिक साख योजना में लक्ष्य से कम प्राप्ति वाले बैंकों को निर्देश दिया गया कि वे अपने लक्ष्य को इस वित्तीय वर्ष में प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

पीएमइजीपी, पीएमएफएमइ योजना की समीक्षा की गई एवं लक्ष्य से कम प्राप्ति पर सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि पीएमइजीपी, पीएमएफएमइ इत्यादि के अंतर्गत अधिक से अधिक ऋणों का वितरण करें एवं माह के अंत तक लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें। भू अर्जन पदाधिकारी ने बैंकों को अन्य कई बिन्दुओं पर निर्देश दिए। बैठक में जिला विकास प्रबंधक रजनीकांत सिंह के द्वारा पी एम पी को लॉन्च किया गया।

करपी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित

करपी,अरवल: प्रखंड प्रमुख संगीता देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया। इस प्रकार प्रखंड प्रमुख की कुर्सी खाली हो गई। इसके पूर्व प्रखंड प्रमुख के खिलाफ 13 पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए 12 जनवरी दिन शुक्रवार की तिथि निर्धारित की गई थी। निर्धारित तिथि एवं समय पर कुल 26 पंचायत समिति में से 16 पंचायत समिति सदस्य करपी प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में पहुंचे। निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए अविश्वास प्रस्ताव की अध्यक्षता उप प्रमुख मनोज कुमार ने किया। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत मत विभाजन कराया गया। मत विभाजन में 14 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अपना मत डालें जबकि दो मत रद्द कर दिया गया।

इस प्रकार अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया है। इसी के साथ प्रखंड प्रमुख की कुर्सी भी चली गई। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के क्रम में पर्यवेक्षक के रूप में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनीष कुमार के अतिरिक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे ।सारी प्रक्रिया का वीडियो रिकॉर्डिंग कराया गया तथा अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद सभी कागजातों को पंचायत समिति सदस्यों के समक्ष सील कर दिया गया।

स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को लेकर नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में डीपीएस के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन

अरवल – कार्यालय नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अरवल बिहार के द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल अरवल में राष्ट्रीय युवा दिवस ,सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार एवं समाजसेवी विक्रम सिंह संजीव कुमार तथा डी जी प्रतिनिधि डॉ मुकेश कुमार एवं चंदन कुशवाहा के द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर किया गया।

अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आए हुए अतिथियों का स्वागत दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाकर तथा पुष्पमाला एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार सिंहा नेहरू युवा केंद्र अरवल के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।

उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम पर प्रकाश डाला एवं कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष में नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा पूरे देश में स्वामी विवेकानंद के 161वे जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन बारह जनवरी से उन्नीस जनवरी तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अरवल जिले के सभी प्रखंडों में विभिन्न गतिविधियों जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वच्छता कार्यक्रम निबंध एवं खेलकूद प्रतियोगिता हस्तकला प्रदर्शनी एवं सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर संगोष्ठी आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इसके उपरांत समाजसेवी ने युवाओं से आह्वान किया कि भारत को वर्ष 47 तक विकसित भारत बनाने में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। तत्पश्चात मुकेश कुमार एवं चंदन कुशवाहा तथा संजीव कुमार के द्वारा स्वामी जी के जीवन वित्त पर प्रकाश डाला गया उन्होंने विकसित भारत विषय पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र को मजबूती प्रदान कर सकती है युवाओं के कंधे पर ही भारत को 47 तक विकसित राष्ट्र बनाने का दायित्व है।

इसलिए विज्ञान युवाओं को विज्ञान शिक्षा पर्यावरण संरक्षण कृषि आदि क्षेत्रों में अपना योगदान देकर राष्ट्र को विकसित बनाने की आह्वान की प्रधानमंत्री के द्वारा नासिक महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव कार्यक्रम के दौरान राज के नाम संबोधन का भी लाइव प्रसारण किया गया विकसित भारत एडीडास 47 विषय पर रिया कुमारी एवं गुलशन कुमार द्वारा अपना विचार रखा गया देश भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन छात्रों के द्वारा प्रस्तुति दी गई।

उसके उपरांत सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रशिक्षित विशेष प्रतिभागियों का यातायात नियमों का अनुपालन एवं जागरूकता के लिए परावर्तन और निरीक्षक परिवहन विभाग प्रवीण भारतीय एवं गौरव कुमार पांडे के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम आयोजन में सभी स्वयंसेवक नितेश कुमार आलोक कुमार, नीरज कुमार, प्रेमलता कुमारी, सूरज कुमार, सत्येंद्र कुमार चंदन वत्स एवं विकास कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

बम्भई उ० वि० में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में धूमधाम से मनी

करपी,अरवल – प्रखंड क्षेत्र के बम्भई ग्राम स्थित राजकीयकृत प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय के सभागार में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के विशेषकर यूथ क्लब एवं ईको क्लब के छात्र-छात्राएं और सभी स्टाफ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिये। प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी के संरक्षण तथा नोडल शिक्षक डाॅ०ज्योति कुमार एवं मनीष कुमार के संयुक्त समन्वयन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अंसारी तथा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अरवल जिलाध्यक्ष सह वरीयतम शिक्षक डाॅ०अम्बुज कुमार भूषण समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण करके किया।

प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि छात्र-छात्राओं को स्वामी जी के विचारों पर अमल करके आगे बढ़ना होगा।डाॅ०भूषण ने स्वामी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। कहा कि वे सर्वधर्मसमभाव के सच्चे पुजारी थे।कार्यक्रम का संचालन कर रहे डाॅ०ज्योति कुमार ने कहा कि आज के युवा ही समाज और राष्ट्र के कर्णधार हैं। उन्होंने एक विचारक, दार्शनिक, युवा संन्यासी,प्रखर वक्ता और आदर्श व्यक्तित्व के रूप में स्वामी जी की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

शिक्षक मनीष कुमार ने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक चेतना को पुनर्जीवित करने वाले स्वामी जी ने भारतीय युवाओं में स्वाभिमान जगाया।इस अवसर पर डाॅ० (श्रीमती) रंजना, माया रानी, उपेन्द्र कुमार, अक्षय कुमार, मुकुल राज समेत सभी वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये तथा विद्यार्थियों ने भी अपने वक्तव्य दिये।कार्यक्रम का समापन वरीय शिक्षक नागेन्द्र कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इससे पहले समवेत स्वर में विश्व शांति मंत्र का भी उद्घोष हुआ।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, गैर शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

मारपीट के चार आरोपी को कारावास के साथ सुनाई गई अर्थ दंड की सजा

अरवल- व्यवहार न्यायालय के अनुमण्डलीय न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार की अदालत के द्वारा मारपीट के चार आरोपितो को आठ माह की कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी है।अभियोजन पदाधिकारी विवेकानंद श्रीवास्तव ने बताया कि कुर्था थाना काण्ड सं159/2015 के सूचक राजेश कुमार ने आरोप लगाया था कि 4फरवरी 2015 को कमरीया थाना कुर्था निवासी राजेश कुमार ने आरोप लगाया था कि कमरीया निवासी मिथिलेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह,छोटु सिंह एवं संध्या देवी ने ऊसके साथ मारपीट कर धायल कर दिया था।

न्यायालय ने सुनवाई पश्चात सभी चारो अभियुक्तो को धारा 323,337,341,504 भादवि के तहत दोषी पाया तथा सजा के बिंदु पर सुनवाई पश्चात धारा 323भादवी के अन्तर्गत आठ माह कारावास तथा एक हजार रूपये अर्थदण्ड तथा धारा 337भादवि के अन्तर्गत तीन माह कारावास तथा पांच सौ रूपये अर्थदण्ड की सजा, दफा 341 भादवि के अन्तर्गत एक माह एवं पांच सौ रूपये अर्थ दण्ड तथा दफा 504 भादवि के अन्तर्गत छः माह कारावास एवं पांच सौ रूपये अर्थदण्ड अभियुक्तो को सुनाया एवं अर्थदण्ड की राशि नही जमा करने पर एक माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी गयी है।

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कुर्था थानाध्यक्ष ने चलाया जागरूकता अभियान

कुर्था,अरवल। शुक्रवार को थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कुर्था प्रखंड क्षेत्र स्थित पिंजरावां पंचायत के मानेपाकड़ मुशहरी में शराबबंदी से होने वाले नुकसान, शिक्षा से होने वाले लाभ, आपातकालीन सेवा, साइबर अपराध सहित अन्य बिंदुओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।

जहां स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि तेतर यादव एवं मुशहर समाज के साथ आसपास के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। जागरूकता अभियान में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने सरकार के निर्देश के आलोक में कहा कि बिहार में शराब पूर्णत: बंद है। शराब पीना या बेचना सख्त मना है। यदि कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध मद्य निषेध कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में ऐसा करने वाले लोगों को हेय दृष्टि से देखते हैं उसके मान सम्मान भी प्रभावित होता है इसलिए बेहतर होगा कि अपने मान-सम्मान व बेहतर स्वास्थ्य के मद्देनजर शराब का सेवन न करें। उसके बावजूद कोई सेवन करते या बेचते पाये जाते हैं तो वैसे लोगों विरुद्ध प्रशासन समुचित कार्रवाई करने से बाज नहीं आएगी। वहीं उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि शराब सेवन से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। वहीं शराब कलह का घर भी है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक स्तर पर शराब की रोकथाम के लिए सभी समाजसेवी को आगे आने की जरूरत है तथा सामाजिक स्तर पर जागरूकता कर शराबबंदी के लिए समस्त लोगों को अपने स्तर से जागरूक करें। वहीं उन्होंने शिक्षा से होने वाले लाभ,आपातकालीन नंबर 112,साईबर अपराध का शिकार होने पर 1930 पर कॉल करने के बारे में लोगों को जागरूक किया। हालांकि इस दौरान गांव के युवाओं को व्हाट्सएप ग्रुप से भी जोड़ा गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पिंजरावां पंचायत के मानेपाकड़ मुशहरी में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने एवं पुलिस एवं आम जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने को लेकर इस तरह का जागरूकता अभियान चलाया गया है आगे भी और दूसरे पंचायत में भी इस तरह के अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक श्री राम राय भी मौजूद रहें।

उप मुखिया पर अविस्वास प्रस्ताव

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के इब्राहिमपुर पंचायत के उप मुखिया कांति देवी पर वार्ड सदस्यो ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। इस संबंध में पांच वार्ड सदस्यों ने 11 वार्ड सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन पंचायत सचिव भगवान दास को दिया है।

इस संबंध में पंचायत सचिव ने बताया कि आवेदन गलत दिया गया है आवेदन मुखिया के नाम से होना चाहिए लेकिन आवेदन पंचायत सचिव के नाम से दिया गया है जो कि पूर्णतः गलत है।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट 

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट