जहानाबाद लोकसभा सीट के लिए पार्टी करेगी दावेदारी- पूर्व विधायक
करपी,अरवल: प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी मैरेज हॉल में आयोजित पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रणविजय कुमार ने कहा कि पार्टी जहानाबाद लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेगी क्योंकि पूर्व में भी पार्टी जहानाबाद का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। जहानाबाद के गांधी मैदान में 18 फरवरी को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए करपी में तैयारी समिति की बैठक करने आए थे। इन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ स्तर पर अपनी ताकत को मजबूत करें। अपने आप को संगठित करके बड़ी से बड़ी लड़ाई को जीता जा सकता है।
राजनीति में संगठन सबसे बड़ी ताकत है। ताकत बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ संगठित होना पड़ता है तथा पार्टी की नीतियों को आम जनों तक पहुंचाना पड़ता है। 18 फरवरी को जहानाबाद के गांधी मैदान में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में लोगों से शामिल होने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह रैली अभूतपूर्व होगी। इस रैली की तैयारी में सभी नेता एवं कार्यकर्ता एकजुट हो जाए। बैठक में सभी पंचायत अध्यक्षों से विचार विमर्श कर रैली को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुदर्शन कुमार ने किया जबकि पार्टी के प्रदेश महासचिव पप्पू वर्मा, डॉक्टर परमानंद सिंह, जिला अध्यक्ष रविंद्र राम, वरिष्ठ नेता पवन कुमार उर्फ सोनू, औरंगाबाद के जिला उपाध्यक्ष संतोष शर्मा ,नारायण शर्मा, छात्र जिला अध्यक्ष सुधीर कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, अयोध्या प्रभाकर समेत कई नेताओं ने अपनी बातें रखी।
अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर किया गया छापेमारी
करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संचालित अवैध नर्सिंग होम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिकांत कुमार ने छापेमारी अभियान चलाया। इन्होंने अवैध रूप से संचालित कई नर्सिंग होम को बंद करवा दिया। उन्होंने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में संचालित रीना सिंह, एएनएम उषा कुमारी, जितेंद्र कुमार, आरा फ्रैक्चर क्लीनिक ,आदित्य नर्सिंग होम, अंशु अवि नर्सिंग होम तथा शहर तेलपा देवकुंड रोड में संचालित प्रावति सिन्हा ऊर्फ प्रीति वर्मा, वर्मा ड्रग के बगल में सत्येंद्र कुमार के क्लीनिक में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को बंद करवा दिया गया।
इन्होंने बताया कि इन सभी के द्वारा संचालित नर्सिंग होम पूरी तरह अवैध है। यहां मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है। नर्सिंग होम के संचालक के पास कोई वैध डिग्री नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले भोले भाले लोगों को बहला पुसला कर इनके द्वारा ऑपरेशन भी किया जाता है तथा मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जाता है। छापेमारी के डर से अवैध रूप से संचालित अधिकांश नर्सिंग होम संचालक अपने बोर्ड को हटा दिए हैं। इन सभी के नर्सिंग होम को सील करने की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुराण में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी एक दिन करेंगे इलाज
करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुराण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ओपीडी में मरीजों की चिकित्सा करेंगे। इन्होंने बताया कि यहां दो चिकित्सक तैनात थे। लेकिन, दोनों चिकित्सक के अध्ययन अवकाश पर चले जाने के कारण चिकित्सक के द्वारा ओपीडी सेवा नहीं की जा रही थी ।हालांकि प्रतिदिन निर्धारित समय के अनुसार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलता था जहां जीएनएम एएनएम के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया जा रहा था।
इनके द्वारा दवा का भी वितरण किया जा रहा था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह में बुधवार को सुबह 9:30 बजे से 2:00 बजे तक स्वयं ओपीडी में काम करेंगे तथा मरीजों की चिकित्सा करेंगे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के इस फैसले से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। चिकित्सक के नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। चिकित्सा के लिए उन्हें करपी आना पड़ता था। अब यह सेवा उनके खुद के गांव में सप्ताह में एक दिन उपलब्ध हो सकेगी। इससे आसपास इससे आसपास के गांव को भी लाभ मिलेगा।
मिशन दक्ष का शिक्षा सेवक ने किया अनुश्रवण
करपी,अरवल: सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय कलवालिया बिगहा में गुरुवार को मिशन दक्ष कार्यक्रम के तहत चल रहे कमजोर बच्चो के अतिरिक्त शिक्षण कक्षा का तालिमी मरकज के शिक्षा सेवक मोहम्मद सुलतान मंसूरी के द्वारा अपराह्न 4 बजे अनुश्रवण किया गया।
कक्षा 3,4 एवं 5 में मिशन दक्ष के तहत चयनित कुल 15 बच्चों में सभी 15 बच्चे उपस्थित पाए गए वहीं सभी शिक्षक भी उपस्थित रहे।शिक्षा सेवक ने अनुश्रवण के दौरान कमजोर बच्चो को दी जा रही शिक्षण कौशल एवं शत प्रतिशत उपस्थिति पर खुशी व्यक्त की।
उन्होंने कहा की अगर कोई बच्चा अनुपस्थित होता है मुझे सूचित करें, मेरे द्वारा उन बच्चो के अभिभावकों को प्रतिदिन विद्यालय में बच्चो को भेजने के लिए प्रेरित करेंगे। शिक्षा सेवक ने मिशन दक्ष की प्रगति रिपोर्ट से प्रखंड संसाधन केंद्र को अवगत कराया।मिशन दक्ष के तहत अब तालिमी मरकज के शिक्षा सेवको को प्रत्येक विद्यालयों को रोटेशन के आधार पर तीन पालियों में अनुश्रवण कर प्रखंड संसाधन केंद्र को रिपोर्ट करना है।
उत्पाद विभाग की टीम ने किया 135 लीटर विदेशी शराब जब्त
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिह के निदेश पर उत्पाद विभाग अरवल की टीम द्वारा जिले में लगातार एन एच 139 एवं अन्य स्थानों पर वाहनों की जाँच की जा रही है।
इसी क्रम में अधीक्षक मद्यनिषेध, अरवल द्वारा गठित टीम के द्वारा 04 जनवरी को सुबह अगनुर में औरंगाबाद सीमा पर वाहन जाँच के दौरान एक आल्टो कार जिसका निबंधन सं0-JH01R-5021 को जाँच के लिए रूकने का इशारा किया, परंतु वाहन चालक गाड़ी को तेजी से भगाने लगा।
उत्पाद टीम द्वारा पीछा करने पर वाहन चालक वाहन को कलेर मे दिलावरपुर के पास न्यू विवेकानंद आई०टी०आई० कॉलेज के समीप छोड़कर भाग गया। उत्पाद टीम द्वारा वाहन का विधिवत जाँच किया गया। जिसमें पाया कि वाहन के अंदर चेम्बर बना हुआ था। जिसमें ऑफिसर च्वाईस का ट्रेटा पैक 715 पीस एवं राफेल्स ग्रीन एप्पल वोडका का ट्रेटा पैक कुल 39 पीस कुल शराब की मात्रा 135.72 लीटर को जप्त किया गया। साथ ही वाहन को भी जप्त कर लिया गया।
माई भारत-विकसित भारत पर भाषण प्रतियोगिता के विजेता को मिलेगा एक लाख का इनाम
अरवल -युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केंद्र के द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 05 जनवरी को यूनिक कोचिंग सेंटर, अरवल में किया जा रहा है भाषण प्रतियोगिता का विषय “माई भारत-विकसित भारत @2047” रखा गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं की उम्र 12 जनवरी 2024 तक 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भाषण प्रतियोगिता का समय अधिकतम 3-4 मिनट रखा गया है। प्रतियोगिता सम्बन्धी अन्य जानकारी माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण के पश्चात देखी जा सकती है।
विजेताओं का चयन निर्णायक समिति द्वारा किया जाएगा निर्णायको का निर्णय अंतिम होगा। प्रथम विजेता युवा को जिले के प्रतिनिधि के रूप में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 25 हजार एवं चतुर्थ स्थान को भी 25 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवा 04 जनवरी 2024 तक पंजीकरण फॉर्म भरकर ऑफलाइन माध्यम से कार्यालय में जमा करवाए। भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु माई भारत पोर्टल पर युवा का पंजीयन होना आवश्यक है।
भाषण प्रतियोगिता की तरह ही युवाओं सम्बन्धी सभी कार्यक्रमों यथा खेल टूर्नामेंट युवा उत्सव, सिलाई प्रशिक्षण, रोजगार एवं इंटर्नशिप सम्बन्धी कार्यक्रम आदि की जानकारी आने वाले समय में पोर्टल पर ही उपलब्ध होगी। इसलिए सभी युवा विभिन्न अवसरों का लाभ लेने के लिए माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण करें। पंजीकरण हेतु क्यू आर कोड स्कैन करें अथवा माय भारत वेबसाईट पर विजिट कर रजिस्टर एज युवा पर क्लिक करें।
अपना मोबाइल नंबर, ईमेल प्रविष्ट करें एवं प्राप्त ओटीपी दर्ज कर वेरीफाई करें। नाम, जन्मतिथि, जिला, ब्लाक, पिनकोड आदि जानकारी प्रविष्ट कर वेरीफाई करें। मोर डिटेल्स में ईमेल एवं यूथ टाईप में एन. वाई. के. एस. चयन करके सबमिट करें। इसके साथ आपकी पंजीयन की प्रकिया पूर्ण हो जायेगी । अधिक जानकारी एवं पंजीकरण में सहायता हेतु कार्यालय से सम्पर्क कर सकतें है।
मासिक मूल्यांकन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया पुरष्कृत
अरवल -सदर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, सकरी इब्राहिमपुर में वर्ग सप्तम में बच्चों का मासिक मूल्यांकन किया गया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विभा कुमारी को मेडल और पेन से सम्मानित किया गया तथा दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले सचिन कुमार को मेडल से सम्मानित किया गया। विद्यालय के शिक्षक विमल कुमार ने बताया कि मासिक मूल्यांकन से बच्चों की प्रतिभा में निखार होता है और कमजोर बच्चों को पहचानने में आसानी होती है।साथ ही पढ़ने एवं आगे बढ़ने के लिए बच्चों में प्रतियोगिता की भावना उत्पन्न होती है।बच्चों में यह जिज्ञासा पैदा होता है की अगले परीक्षा में हम भी अगर मेहनत करेंगे तो हमें भी पुरस्कृत किया जाएगा।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुनेंद्र कुमार ने कहा की बच्चों को प्रोत्साहित करने से उनका हौसला बढ़ता है एवं आगे बढ़ने की ललक बढ़ जाता है। शिक्षकों को इसी तरह से और ज्यादा मेहनत करनी चाहिए ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। पुरष्कार वितरण से बच्चों में उत्साह का माहौल देखा गया। इस मौके पर राम प्रकाश सिंह, शिवकांत पांडे सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
खेतों में पड़े हैं धान के बोझे हल्की बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
अरवल- जिले के कलेर प्रखंड क्षेत्र के कुछ हिस्सों में गुरुवार को सुबह हुई बेमौसम बारिश ने किसानो की परेशानी बढ़ा दिया है। पूरे दिन आसमान में बादल देख किसान सहमे एवं चिंतित हैं।जगह-जगह कटा हुआ धान खेतों में बिखरा पड़ा है, कटनी के साथ-साथ बोझा ढोने का कार्य चल रहा है।ऐसे में और बारिश होने की स्थिति में सभी कार्य ठप पड़ जाएगा।हालांकि सुबह हलकी बारिश से थोड़ा व्यवधान उत्पन्न हुआ है किंतु अगर फिर से बारिश होती है तो काफी नुकसान हो जाएगा।
इस संबंध में पहलेजा गांव के प्रगतिशील किसान संजय कुमार ने बताया कि अभी बधार में 20 एकड़ धान का बोझा पड़ा हुआ है जिसे काटने का कार्य शुरू किया था किंतु अचानक बारिश से काम बंद कर देना पड़ा है। अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं बहुतेरे किसान पैक्स में धान बेचने का रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं। ऐसे में यदि फिर से बारिश हो जाता है तो समय पर पैक्स में धान नहीं पहुंच पायेगा। मौके पर पहलेजा पैक्स अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने बताया कि वैसे भी पैक्स में धान खरीदारी की गति धीमी है यदि ऐसी हालत में बारिश हो जाएगी तो हम सब धान खरीदारी में और भी पीछे चले जाएंगे।
आमने सामने टक्कर में दो बाइक सवार घायल
अरवल -मेहंदीया थाना क्षेत्र के वलिदाद बाजार में दो बाइक के आमने सामने टक्कर में दो ब्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए ।जैसे ही घटना की सूचना डायल 112 को मिली तत्काल वहां पहुचकर घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर पहुंचाया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि निरंजनपुर के मोहमद जैनुल आबादी घर लौट रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाईंक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाईंक सवार घायल हो गए।घायलों में दूसरा ब्यक्ति मो0 जाहिद आलम पिता संसूदिन अंसारी बंगाल का रहनेवाला है।प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल अरवल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद क़ासिम कुर्था एवं मानिकपुर थाना में विभिन्न लंबित कांडो की कि समीक्षा
कुर्था,अरवल। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम गुरुवार को कुर्था थाना एवं मानिकपुर ओपी पहुंचे तथा पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष के साथ थाना के लंबित कांडों की समीक्षा की। लंबित कांडों का तेज गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। अवैध शराब पर रोक लगाने एवं शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। इन दौरान सीसीटीएनएस के कार्यो की भी समीक्षा की गई वारंट कुर्की का निष्पादन करने एवं रात्रि गश्ती को तेज करने का निर्देश दिया गया। महिलाओं, अनु०जा०/जन जाति के विरुद्ध अपराध,पोस्को एक्ट का निष्पादन एवं आत्मसमर्पण की विवरणी सहित अन्य सभी कांडो का जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
इस संबंध में एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि लंबित कांडो का निष्पादन को लेकर विभिन्न पेंडिंग केस का अवलोकन किया गया है वही केस अनुसंधान कर्ता से त्वरित गति से दर्ज कांडो का निष्पादन का निर्देश दिया गया है वहीं उन्होंने कहा कि फेसबुक पेज के माध्यम से भी लोगों की समस्या को सुना जा रहा है जिसमें लोग निर्भीक होकर अपनी समस्याओं को रख रहे हैं। जिसमें उन्हें समस्या का निष्पादन का आश्वासन भी दिया जा रहा है।
इस मौके पर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह,पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार, कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,ओपीअध्यक्ष अनवर अली, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार,अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश मंडल,पीएसआई रिंकु कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक ओमप्रकाश प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक की स्थिति नाजुक
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय लारी के प्लस टू सहायक शिक्षक मो. खालिद अनवर (केमेस्ट्रि) का मंगलवार को विद्यालय से घर जाने के क्रम में चाकंद (गया) के समीप संध्या में भयानक दुर्घटना के शिकार हो गए। जिसके बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों कि सहायता से उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज गया ले जाया गया परन्तु नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें वहाँ मे पटना रेफर कर दिया गया। और अभी फिलहाल वह मेदाज हॉस्पीटल पटना में जीवन व मृत्यु के बीच फसे हुए हैं।
इस स्थिति से अवगत होते ही उनके विद्यालय परिवार द्वारा आर्थिक सहायता तत्परता से कि गई। इस संबंध में उक्त विद्यालय के शिक्षक शशिकांत कुमार ने बताया कि उनके नाजुक स्थिति से पूरा विद्यालय परिवार में मायूसी छाई हुई है वह एक बेहतर इंसान भी थे जो सदा सामाजिक रूप से सक्रिय रहकर कार्यो में बढ़चढ़ हिस्सा लेते थे। उन्होंने कहा कि हमलोग भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
अपनी शिकायत लेकर आने वाले लोगों को जिला पदाधिकारी ने उपलब्ध कराई कंबल
अरवल -अपनी विभिन्न शिकायतों को लेकर जिला पदाधिकारी से मिलने आये आम जनों में से 12 लोगों के बीच जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा कम्बल वितरण किया गया। विदित हो कि कुछ दिनो से अरवल जिला में शितलहर बढ़ने से ठण्ड बढ़ गई है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा दिव्यांगजन व्यक्तियों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देशित किया गया कि यथासंभव गरीब एवं निःसहाय लोगों के बीच में कम्बल वितरण कराना सुनिश्चित करें।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट