प्रजापति ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा यौगिक खेती पर परिचर्या आयोजित
बाढ़ : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा बाढ़ प्रखंड के अगवानपुर पंचायत के कृषि विज्ञान केंद्र में किसान दिवस की सार्थकता के उद्देश्य से ब्रह्मकुमारी के ग्राम विकास विभाग द्वारा यौगिक खेती विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पटना से आई बी० के० अंजू बहन ने किसान भाइयों से यौगिक खेती को अपने कृषि क्षेत्र में शामिल करने की अपील करते हुये कहा की जैविक खेती के साथ-साथ यौगिक खेती को अपनाने से कृषि क्षेत्र में एक व्यापक बदलाव आयेगा।
जिससे लोगों को काफी लाभ होगा।ब्रह्मा कुमारी विद्यालय की स्थानीय निदेशिका बी०के० ज्योति दीदी ने कहा कि अपने शुभ संकल्पों से बीज रोपण और फिर पौधे से मित्रवत व्यवहार करने से फसलों में बहुत वृद्धि होती है।उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरी से वैज्ञानिक कृषि प्रणाली है,जिसे पूरे देश में लागू करने की जरूरत है।
वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक रीताजी ने किसानों को भारत सरकार की ओर से दिये जाने वाले अनुदानों और योजना पर विस्तार से चर्चा की तथा ब्रह्माकुमारी की ओर से आयोजित यौगिक खेती की परिचर्या कार्यक्रम की बहुत सराहना की। कार्यक्रम के अंत में काफी दूर-दूर से आये किसान भाइयों को बी० के० ज्योति, बी०के० अंजू एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक रीता जी के द्वारा किसान दिवस पर कई लोगों को सम्मानित किया गया। सभी किसान भाई यौगिक खेती के लाभ से परिचित हो कर यौगिक खेती करने का संकल्प भी लिया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट