बाढ़ : विद्या भारती विद्यालय के शिशु शिक्षा प्रबंध समिति एवं भारती शिक्षा समिति विहार के संयुक्त्त तत्वावधान में अनुमंडल के गुलाबबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में आयोजित पटना विभाग के विभाग स्तरीय सेवक-सेविका प्रतिभा विकास की दो दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ० अंजेश कुमार, विशिष्ट अतिथि एवं प्रदेश मंत्री भरतपुर्वेजी, पटना विभाग के विभाग निरीक्षक डॉ० रमेशमणि पाठक, सरस्वती प्रधानाचार्य छट्ठू साह ने संयुक्त्त रूप से किया।
कार्यशाला में उपस्थित सेवक – सेविकाओं को नगर के स्टेशन रोड के सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य मुकुल कुमार, बाढ़ बाजार सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कैलाश कुमार सिंह सहित सरस्वती विद्या मंदिर एवं सरस्वती शिशु मंदिर के अन्य आचार्यों ने अपनी उत्कृष्ट संबोधन से विस्तार से कार्य करने तथा सभी कार्यों को पारदर्शिता से निष्पादन करने की बात कही और सेविकाओं की विकास एवं उत्थान करने के लिये महत्वपूर्ण बातें बताई। कार्यक्रम का संचालन प्रवासी का कार्यकर्ता श्री गंगा चौधरी ने किया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट