Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

19 दिसंबर : अरवल की मुख्य खबरें

मेजर मनोज कुमार देश की सीमा की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया

करपी,अरवल – करपी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी मेजर मनोज कुमार देश की सीमा की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इस घटना की सूचना इनके पिता अशोक कुमार प्रभाकर को मंगलवार की सुबह नव बजे मिली। पिता आर्मी से रिटायर करने के बाद रेलवे में नौकरी करते हैं। सूचना मिलते ही उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात अपने पुत्र मनोज कुमार से व्हाट्सएप कॉल पर बात की थी। वह हसमुख प्रवृत्ति का लड़का था और काफी संजीदगी से बात किया। लेकिन अचानक मंगलवार की सुबह नव बजे यह मनहुस खबर मिली।

इन्होंने बताया कि मनोज कुमार भारत चीन सीमा पर अरुणाचल प्रदेश में तैनात था। जून 2016 में नालंदा सैनिक स्कूल से पास करने के बाद एनडीए कंप्लीट कर सेना में योगदान दिया था। मात्र डेढ़ वर्ष पूर्व इसकी धूमधाम से शादी हुई थी। शादी के बाद सभी परिवार कानपुर में रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। शहीद मेजर अपने गांव में काफी लोकप्रिय थे। पिता ने बताया कि मेरे छह पुत्र हैं। जिनमें सबसे बड़ा मेजर मनोज कुमार थे।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए इन्होंने बताया कि सिर्फ इतना जानकारी है कि ड्यूटी करते समय बेटा शहीद हो गया। विस्तृत जानकारी सेना मुख्यालय से दी गई है। शव बुधवार को लोदीपुर गांव पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जहां इनका अंतिम संस्कार अरवल सोन नदी में सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा।

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बैठक

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने की। बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रखंड के दो गांव कोनी एवं कुर्था में आगामी 20 दिसंबर से आयोजित नाइट ब्लड सर्वे का कार्यक्रम की सफलता पर विचार विमर्श किया गया।

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि कुर्था प्रखंड अंतर्गत दो गांवो में कोनी एवं कुर्था में रात्रि रक्त पट संग्रह के द्वारा फाइलेरिया की जांच की जाएगी। कोनी गांव में 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक एवं कुर्था में 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक यह जांच की जाएगी।

उन्होंने बताया कि फाइलेरिया की जीवाणु रात्रि में ही सक्रिय होते हैं अतः यह कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ होगा। यह कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था के चिकित्सीय दल के द्वारा किया जाएगा। फाइलेरिया एक गंभीर लाइलाज बीमारी है समय पर जांच एवं पता चलने पर उचित इलाज के द्वारा आसानी से फाइलेरिया से बचा जा सकता है।

बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर, लैब टेक्नीशियन प्रेम कुमार भोला, फैमिली प्लानिंग काउंसलर रौशन कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक संतोष कुमार, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक अनिल कुमार एवं संबंधित गांव की आशा एवं फैसिलेटर मौजूद थे।

वेतन भुगतान में विलंब के कारण हो रही परेशानी

करपी,अरवल : आवंटन आने के बावजूद भी विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों की लापरवाही के कारण वेतन भुगतान में विलंब होने से शिक्षको के आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में शिक्षक नेता दुबे सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि जिओबी से वेतन प्राप्त करने वाले नियोजित शिक्षको दुर्गा पूजा, दीपावली, एवम छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर भी वेतन का भुगतान आवंटन के अभाव में नही हुई थी। पिछले चार माह शिक्षको को वेतन के लाले पड़े है।

कई लोग सूद पर किसी से पैसा लिए है तो कई लोग पैसा के अभाव में अपने या अपने स्वजनो के चिकित्सा नही करवा पा रहे है। वेतन पर ही आश्रित रहने वाले शिक्षको के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।शनिवार को विभाग के द्वारा आवंटन भी प्राप्त हूवा तो विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण वेतन भुगतान में विलंब हो रही है।

शिक्षक नेता ने जिलापाधिकारी से वेतन भुगतान करवाने की मांग की है। उधर जिलाशिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आवंटन होने के बावजूद भी वेतन भुगतान में दो चार दिन विलंब हो सकती है। क्योंकि पहले बीपी एस सी से नवनियुक्त शिक्षको को पहले वेतन भुगतान करने का विभागीय दबाव है।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट