समाज को महिलाओं के प्रति मानसिकता को बदलना होगा लड़का और लड़की में कोई भेद नहीं – जिला पदाधिकारी
अरवल : मुख्यालय शहर के गाँधी मैदान में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के मुद्दों से संबंधित राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘नई चेतना अभियान पहल बदलाव की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि समाज को महिलाओं के प्रति मानसिकता को बदलना होगा। लड़के लड़की में कोई भेद नहीं है, इस मतलब को भी समझना होगा। जो भी कार्य लड़के कर सकते हैं वह लड़कियाँ भी कर सकती है। इस सोच को अपने अंदर जगाना होगा। उनके द्वारा महिलाओं से आग्रह किया गया कि बहु और बेटी में फर्क ना करें, दोनों को बराबर समझे, छोटे बदलाव से ही बड़े परिणाम मिलते है।
इसके साथ ही वहाँ उपस्थित सभी पदाधिकारी, कर्मियों, छात्र छात्राओं एवं अन्य लोगों को जिला पदाधिकारी द्वारा लैंगिक समानता का शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में ए०एन० एम० जी० एन० एम० के छात्रा, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता द्वारा लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के मुद्दों से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रस्तुती दी गई। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेकर महिला उत्थान, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, लैंगिक भेद भाव जैसे मुद्दों पर गीत एवं भाषण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के मुद्दों से संबंधित विषय पर लोगों को जागरूक किया गया। आज के कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ जिला मिशन समन्वयक, मिशन शक्ति, जिला समन्वयक राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी महिला पर्यवेक्षिका एवं अन्य पदाधिकारी कर्मी ने भाग लिया
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित
करपी,अरवल -प्रखंड क्षेत्र के कोचहसा पंचायत मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी प्रकार अईयारा पंचायत के दरियापुर खेल मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने विभिन्न विभागों में चलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। इस मौके पर दोनों ही स्थान पर उपस्थित पंचायत क्षेत्र के निवासियों को संबंधित पदाधिकारीयों ने अपने विभाग से संबंधित क्षेत्र में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत करवाया।
पड़ोसियों की नींद खराब करने वाला पियक्कड़ भेजा गया जेल
करपी,अरवल – शराब के नशे में चूर होकर शुक्रवार की रात हंगामा कर रहे पियक्कड़ को पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हुसैनी बीघा गांव निवासी धनराज कुमार नामक युवक शराब पीकर देर रात हंगामा कर रहा था।
इसकी करतूत से परेशान पड़ोसियों ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को इसी सूचना दी ।सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव में पहुंचकर शराबी को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जो लोग भी असामाजिक कार्य करेंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा।
अलग-अलग स्थान पर छापेमारी के दौरान दो वाहन से 553 लीटर शराब किया गया जब्त
अरवल – जिले के कलेर थाना पुलिस ने एन एच 139 पर दिलावरपुर मोड़ के पास से एक लग्जरी कर से 120 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। वही उत्पाद विभाग की टीम ने मेहंदिया थाना क्षेत्र के कोनी कुटी गांव के पास से डाक पार्सल मिनी ट्रक से 433 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है बताया जा रहा है की एसपी मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में पुअनी शमशेर आलम अपर थाना अध्यक्ष कलेर, पुअनि परदेशी कुमार एवं थाना सशस्त्र बल द्वारा एन एच 139 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
तभी एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कर जिसका निबंधन संख्या jh01x 9721 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया। जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रोकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही वाहन चालक गाड़ी तेजी से भगाने लगाजिसका पीछा कर सशस्त्र बलों ने दिलावरपुर मोड़ के पास गाड़ी के को पकड़ लिया।
प्रथम दृष्टया जांच के दौरान गाड़ी में कहीं भी शराब नहीं दिखाई पड़ा किंतु शक के आधार पर जब वाहन की विधिवत तलाशी ली गई तो पीछे वाली सीट के नीचे बॉक्स बना हुआ था जिसमें शराब की बोतल को छुपाया गया था। तत्काल पुलिस वाहन को जप्त कर थाना लाई जहां शराब की गिनती की गई।इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी राजीव रंजन ने बताया की गाड़ी में ओल्ड मोंक रम का 113 बोतल एवं ब्लैक टाइगर व्हिस्की का 27 बोतल विदेशी शराब जप्त किया गया है।
इस तरह 160 बोतल में कुल 120 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार चालक धर्मेंद्र महतो पिता महेश महतो झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जादूगोड़ा थाना के इचड़ा गांव का रहने वाला है। चालक के पास से एक रेडमी कंपनी का स्मार्टफोन एवं एक सैमसंग कंपनी का कीपैड फोन बरामद किया गया है। जिसके आधार पर अन्य तस्करों का पता लगाया जा रहा है।
संदेह व्यक्त किया जा रहा है की नव वर्ष की जश्न के लिए शराब तस्कर छोटे-छोटे वाहनों का इस्तेमाल कर भिन्न-भिन्न शहरों में शराब पहुंचा रहे हैं।पूछताछ के क्रम में चालक ने बताया कि गाड़ी सिंहभूम में दिया गया था जिसे पटना पहुंचाना था तभी रास्ते में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शराब तस्करी में कलेर थाना की सजगता का परिणाम है की सूबे में सबसे अधिक शराब बरामदगी को लेकर डीएसपी राजीव रंजन को मेडल देकर सम्मानित किया गया है। वही उत्पाद विभाग की टीम कोनी कुटी गांव के पास एक डाक पार्सल मिनी ट्रक जिसका निबंधन संख्या बीआर 01जी एच 187 को रोक कर स्कैनर की सहायता से जांच पड़ताल की गई तो उसमें शराब लोड होने की संदेह व्यक्त किया गया।
इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गाड़ी के अंदर तहखाना बनाया गया था जिसके अंदर 47 कार्टून में 433 लीटर शराब लोड किया गया था। तत्काल गाड़ी को जप्त कर अरवल ले जाया गया जहां चालक से पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि डाल्टेनगंज से शराब लोड किया गया था जिसे हरिहरगंज होते हुए पटना पहुंचाना था। गिरफ्तार चालक रोहित पुरानी सिटी कोर्ट तथा सहचालक कौशल कुमार गायघाट पटना सिटी का रहने वाला है। शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार चालक एवं सहचालक को जेल भेज दिया गया।
गठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए कार्यकर्ता करें कार्य- अशोक कुमार गुप्ता
अरवल – राष्ट्रीय जनता दल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संगठन सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवनारायण चौधरी सेवानिवृत्ति मुख्य अभियंता के द्वारा किया गया। बैठक का उद्घाटन बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर घर-घर संपर्क करने को निर्देशित किया गया की जनता के पास जाकर बिहार सरकार और राजद के कार्यकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया करने को कहा गया । इंडिया गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को 40 सीटों पर विजयी बनाने को अपील की गई। इस मौके पर प्रदेश महासचिव संजय कुमार वर्मा उपाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी व लालदेव यादव के साथ महासचिव शशि शेखर राय ने भी संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में राजद जिला अध्यक्ष जगजीवन राम प्रधान महासचिव घनश्याम प्रसाद वर्मा के साथ-साथ अन्य आगंतुकों ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया सभी ने राजद के साथ साथ इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाने हेतु योजनाएं बनाकर जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित करने की अपील किया बैठक में बैजनाथ यादव रामबाबू लगनदेव चंद्रवंशी मनोज कुमार जिला प्रवक्ता उमेश पासवान नंदकिशोर गुप्ता जयप्रकाश यादव अजय वर्मा ने भी अपना विचार प्रकट किया।
जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का किया उदघाटन
अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा करपी प्रखण्ड के ग्राम पंचायत मुरारी में नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उदघाटन किया गया। ग्राम पंचायत मुरारी में उदघाटन के दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि ग्रामिणों एवं स्वच्छता कर्मियों से संवाद के दौरान ओडीएफ प्लस के विभिन्न अवयवों पर संवाद किया गया, साथ ही प्रति माह 30 रु० उपयोगिता शुल्क देकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत मुरारी के नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के उदघाटन के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं उपयोगिता शुल्क के संबंध में ग्रामिणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
उनके द्वारा बताया गया कि घरों से निकलने वाले कचड़ों का निष्पादन अधिक से अधिक घरेलू स्तर पर किया जाय। स्वच्छता हम सबो की जिम्मेवारी है इसे सिर्फ सफाई कर्मी तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता है। हम सभी लोगो को सफाई कर्मी के साथ मिलकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुदर बनाने में भूमिका अदा करना है। उनके द्वारा जैविक एवं अजैविक कचड़ा के संबंध एवं इसके निष्पादन के बिन्दूओं पर सभी को विस्तृत जानकारी दी गयी।
ग्राम पंचायत मुरारी के वार्ड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय स्वच्छता कमी को निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर 31 दिसंबर तक शत्-प्रतिशत घरों से उपयोगिता शुल्क संग्रहित किया जाय।इस कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला समन्वयक, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा सहायक, कनीय अभियंता, मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, करपी, मुखिया, वार्ड सदस्य एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि ने भाग लिया।
जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने किया कुर्था प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण
अरवल : जिलाधिकारी सीधे अंचलाधिकारी के चेंबर में दाखिल हुई और जमीन संबंधित दस्तावेजों की मांग की। जिसके बाद अंचल से संबंधित सभी दस्तावेज जिलाधिकारी के सामने सुपुर्द किया गया। सभी दस्तावेजों की गहन छानबीन की गयी। जिसमे उन्होंने तकरीबन तीन घंटे तक दस्तावेज की जांच पड़ताल के दौरान अलग-अलग विभागों के कर्मियों को बुलाकर फाइलों की छानबीन की। इस दौरान कार्यालय में प्रखंड सह अंचल कार्यालय में निरीक्षण के दौरान डीएम ने अंचल व प्रखंड के सभी कर्मियों की उपस्थिति पंजी मंगाई। इसके जांच के बाद उन्होंने प्रखंड के विभिन्न योजनाओं के बारे में बीडीओ तथा अन्य अधिकारियों से जानकारी ली।
इसके बाद उन्होंने अंचल व प्रखंड नजारत के कैशबुक व आरटीपीएस से संबंधित मामलों का जांच किया। वहीं आम लोगों की शिकायत भी सुनी और निराकरण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया इस संबंध में बाहर निकलने पर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर डीएम वर्षा सिंह ने बताया कि सभी योजनाओं की समीक्षा की गई है सर्वप्रथम अंचल ऑफिस में जो म्यूटेशन केसेस है उसकी क्या स्थिति है परिमार्जन की क्या स्थिति है एलपीसी निर्गमन एनओसी निर्गमन की क्या पेंडेंसी है इन सब की समीक्षा की गई है तो म्यूटेशन 95 प्रतिशत पाया गया है और उसमें अपेक्षित सुधार की आवश्यकता है कि इसको एक सप्ताह के भीतर ठीक करने का निर्देश दिया है।
जिलास्तर पर भी साप्ताहिक रूप से समीक्षा हो रही है तो अभी काम में थोड़ी वृद्धि देखी जा रही है प्रखंड स्तर पर भी और जो भी शिकायतें हैं लोगों की खास करके जनता दरबार से यहां पर भेजे जाते हैं एप्लीकेशन उसके त्वरित जांच एवं कार्रवाई के लिए सीओ को निर्देशित किया गया है क्योंकि लोग बहुत अपेक्षा से आते हैं तो उसमें देखा जा रहा है कि लगभग 17 मामले लंबित है तो वह भी यह तीन दिन में निष्पादन करके भेज देंगे । डीएम ने अधिकारियों और कर्मियों को स्पष्ट लहजे में कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। हालांकि इस दौरान कार्यालय में प्रखंड सह अंचल कर्मियों के बीच हड़कंप मचा रहा।
स्वच्छ एवं सुंदर विद्यालय के लिए बाल संसद एक महत्वपूर्ण संसाधन
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय निघवा में बाल संसद मंत्रिमंडल की बैठक शिक्षक मुकुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
बैठक में बाल संसद के प्रधानमंत्री मधु कुमारी ने विद्यालय को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अपने-अपने घर से फूल का पौधा लगाने का प्रस्ताव रखा, साथ ही मंत्रिमंडल के सदस्यों ने निर्णय लिया कि वर्ग बार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों की पहचान कर उनकी अनुपस्थिति के कारणों का पता लगाया जाएगा। प्रधानाध्यापक डॉ० वीरेंद्र प्रसाद “भास्कर” ने कहा कि बाल संसद छात्रों के सर्वांगीण विकास में मिल का पत्थर साबित हो रहा है।
उन्होंने बाल संसद के मंत्रियों से पढ़ाई के साथ-साथ पुस्तकालय का उपयोग कंप्यूटर की आधारभूत ज्ञान तथा खेल पर विशेष जोर दिया।मौके पर शिक्षक उदय पासवान, विकास कुमार, सुधांशु कुमार, सविता कुमारी, सुषमा देवी, अनिता कुमारी, कुमकुम राय ,श्रेया मोर्या के साथ बाल संसद के सभी मंत्रीमंडल के सदस्य मौजूद थे।
भाकपा माले नेताओं ने की बैठक महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को दोषी ठहराया
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड अंतर्गत इब्राहिमपुर और निघवा लोकल कमिटी की बैठक की गई। बैठक को कुर्था प्रखंड सचिव कॉ अवधेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के पहले 2014 में 400 रुपये सिलेंडर गैस, 65 रुपये डीजल एवं 70 रुपये पेट्रोल का दाम था एवं 40 से 60 रुपए सरसों तेल था तब महंगाई नहीं थी, आज 100 के पार हो गया है डीजल और पेट्रोल 1200 रु गैस सिलेंडर, डेढ़ सौ रुपए सरसों तेल, सभी सामानों का कीमत दुगना हो जाने के बावजूद भी महंगाई नहीं है।
महंगाई के खिलाफ बोलने पर भाजपा वाले महंगाई नहीं होने की बात बोलते हैं,और लोगो पर मुकदमा करते हैं, भाजपा के हीं लोग मंहगाई के खिलाफ पहले सड़क पर आंदोलन करते थे,आज जब उनकी सरकार है तो महंगाई चरम पर है,बेरोजगारी बढ़ते हीं जा रही है, सब कुछ ठीक-ठाक है कह कर पल्ला झाड़ ले रही है।
मोदी सरकार हर हालत में बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान को बदल देना चाहती हैं, इसलिए 2024 में सारे देश वासियों एवं न्याय पसंद लोगो को एकजुट होकर भाजपा की सरकार को हीं बदल देने की जरूरत है,उन्होंने कहा कि ऐसे दौर में कॉमरेड विनोद मिश्रा की 25वी स्मृति दिवस के अवसर पर 18 दिसंबर को पटना में होने वाली संकल्प सभा में भारी संख्या में भाग लेने की जरूरत है।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड कमिटी सदस्य मझर आलम सतेंद्र दास एवं ईनौस के राज्य परिषद सदस्य दीपक कुमार ने कहा की ब्रांच स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है हरेक बूथ पर पार्टी संचालन कमिटी होनी चाहिए, उन्होंने कहा की 18 दिसंबर तक सभी पार्टी सदस्यों का नवीकरण कर लेने की जरूरत है। इस बैठक में कॉ.नागेशवर राम, आशा देवी,संजन पदित्य, प्रभु कुमार, प्रमानंद दास, सुमन ठाकुर,बालसुंदर मिस्त्री, मो. मुस्ताक, रमाकांत चौधरी समेत सभी लोकल कमिटी सदस्य उपस्थित हुए।