14 दिसंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

एफसीआई ने खाद्यान्न की गुणवत्ता के आकलन को लाया स्वचालित अनाज विश्लेषक, भारतीय खाद्य निगम की अनूठी पहल

नईदिल्ली/पटना – भारतीय खाद्य निगम ने अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक अशोक के के मीणा के मार्गदर्शन में खाद्यान्नों की गुणवत्ता के स्वचालित मूल्यांकन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित स्वचालित अनाज विश्लेषक (एआई एजीए) प्रस्तुत किया है। एजीए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रौद्योगिकी पर आधारित उपकरण है और इसे सरकारी एजेंसियों द्बारा खाद्यान्न खरीद के क्षेत्र में पहली बार उपयोग में लाया जा रहा है। एफसीआई ने मेसर्स नेबुला इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर यह तकनीक तैयार की है। देश के विभिन्न चावल खरीद केंद्रों पर 4०० मशीनें पहले ही लगाई जा चुकी हैं। अभी तक 1,58,731 नमूनों को स्कैन किया गया है। इसके अलावा, भारतीय खाद्य निगम ने सी-डैक, कोलकाता के सहयोग से कच्चे चावल की आयु मापने के लिए एआई आधारित कृषि-फोटोनिक्स उपकरण विकसित किया है।

यह तकनीक खरीद के साथ-साथ पीडीएस में पुराने चावल के पुनर्चक्रण को रोकने में मदद करती है। भारतीय खाद्य निगम के कार्यकारी निदेशक डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उपरोक्त दोनों एआई आधारित उपकरणों ने बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के खाद्यान्न, विशेषकर चावल की खरीद की प्रक्रिया में एक नए आयाम को जोड़ा है। इस प्रकार, खाद्यान्न खरीद प्रणाली में दक्षता के साथ-साथ पारदर्शिता में भी सुधार हुआ है। इस तकनीक को जीपीएआई शिखर सम्मेलन में प्रदर्शित किया जा रहा है।

swatva

डॉ. सिन्हा ने बताया कि यह तकनीक खरीद के साथ-साथ पीडीएस में पुराने चावल के पुनर्चक्रण को रोकने में भी सहायक साबित होगी। उपरोक्त दोनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित उपकरणों ने बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के खाद्यान्न विशेष कर चावल की खरीद की प्रक्रिया में एक नए आयाम को जोड़ा है। इस प्रकार खाद्यान्न खरीद प्रणाली में दक्षता के साथ-साथ पारदर्शिता में भी सुधार हुआ है।

इस तकनीक को ज़ीपीएआई शिखर सम्मेलन,भारत मन्डप्पम, नई दिल्ली में प्रदर्शित किया जा रहा है।इस सम्मेलन का उदघाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।यह कार्यक्रम 14 दिसंबर तक चलेगा। इस तकनीक को लेकर अधिकारी और किसान/मिलर तथा अन्य काफी उत्साहित हैं।

जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा अरवल जिलान्तर्गत कर्मियों को दी गई प्रोन्नति

अरवल- जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिला स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक संपन्न की गई। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय संवर्ग के 03 प्रधान लिपिक बिनेश पंडित, लालदेव पासवान एवं उमेश कुमार को सहायक प्रशासी पदाधिकारी, रामकटेश सिह, आशुलिपिक ग्रेड तीन को आशुलिपिक ग्रेड एक में प्रोन्नति, इसके साथ ही छह उच्च वर्गीय लिपिक ब्रजेश कुमार सुधांशु, प्रियरंजन कुमार, संजय कुमार सिंह, शिवदयाल सिंह, राकेश कुमार एवं रणविजय कुमार को प्रधान लिपिक तथा पांच निम्नवर्गीय लिपिक शशिभूषण प्रसाद, विजय प्रकाश, मृत्युंजय कुमार अकेला, कुन्दन कुमार एवं सत्य प्रकाश भारती को उच्च वर्गीय लिपिक मैं प्रोन्न किया गया है।

तीन कार्यालय परिचारी अमरनाथ यादव, संतोष कुमार एवं ललेन्द्र सिंह को निम्न वर्गीय लिपिक में प्रोन्नति दी गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा इन सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया कि अपने पद की गरिमा बनाये रखते हुए आमजनों के हित में ससमय कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें।

पंचायत सरकार भवन के शीघ्र निर्माण के लिए समीक्षा

अरवल – पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना द्वारा राज्य के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने हेतु पचास डी० भूमि पंचायत मुख्यालय में चिन्हित करते हुए पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना है। वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी, अरवल के द्वारा सभी विभागों , शाखाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों पर कड़ी निगरानी एवं निरीक्षण के फलस्वरूप आज अरवल जिला अन्तर्गत 64 पंचायत सरकार भवन के लक्ष्य के विरुद्ध 32 पंचायत सरकार भवनों की स्वीकृति दी जा चुकी है।

जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा बताया गया कि पुनः पांच पंचायतों को बेलखरा, नरगा, हैबतपुर, खभैनी एवं जयपुर में भी पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना को अर्न्तविभागीय, निःशुल्क एवं स्थायी हस्तांतरण की स्वीकृति प्रदान की गयी है। जबकि पूर्व में भी 14 पंचायत सरकार भवनों में कार्य संचालित भी करवा दिये गये है। शेष 13 पंचायत सरकार भवनों हेतु चिन्हित भूमि का अभिलेख समर्पित करने हेतु अपर समाहर्त्ता, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता एवं अंचल अधिकारियों को कड़े निदेश दिये जा चुके है।

तेईस लोगों को किया गया बंध्याकरण ऑपरेशन

करपी,अरवल- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में 23 लोगों का बंध्याकरण आपरेशन किया गया। परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत बंध्याकरण शिविर में 19 महिला एवं चार पुरुष का बंध्याकरण किया गया। सर्जन डॉक्टर पी एन चौधरी के द्वारा ऑपरेशन किया गया है।

चिकित्सा पदाधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में लगातार पुरुष एवं महिला बंध्याकरण किया जा रहा है। जो लोग इस शिविर में बंध्याकरण कराएंगे उन्हें सरकार के द्वारा घोषित प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त निशुल्क ऑपरेशन के साथ सरकार के द्वारा निर्धारित सुविधा ऐसे मरीजों को दी जाएगी। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में आकर लोग यहां बंध्याकरण करावे।

अबैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर की गई छापेमारी

करपी,अरवल – प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कई नर्सिंग होम पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। किंजर थाना क्षेत्र के हाजीपुर झुनाठी सड़क पर स्थित मां दुर्गा इमरजेंसी हॉस्पिटल में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में इस अस्पताल में झुनाठी गांव निवासी सोहराई कुमार इस अस्पताल में भर्ती पाए गए।

इनके हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया गया था।छह हजार रुपए में ऑपरेशन करने की बात कही गई थी। अस्पताल में भर्ती मरीज ने बताया कि पांच हजार रुपए दे चुका हूं तथा एक हजार रुपए बाद में देने के लिए अस्पताल के संचालक बोले हैं।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस अस्पताल का ना तो निबंधन है और न हीं यहां कोई चिकित्सक, जीएनएम ,एएनएम उपस्थित पाए गए। अस्पताल के लोग छापेमारी टीम को देखते ही भाग खड़े हुए। इसके उपरांत किंजर पेट्रोल पंप के निकट संचालित लवली क्लिनिक में छापेमारी की गई। यह भी निबंधीत नहीं था तथा अवैध रूप से संचालित था।

कई ऐसे अवैध नर्सिंग होम संचालित थे जो छापेमारी की सूचना मिलते ही बोर्ड हटाकर फरार हो गए। इसके उपरांत करपी नहर पर संचालित गंगाजल अस्पताल में छापेमारी की गई ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के भय से दर्जनों अवैध नर्सिंग होम के संचालक अपने बोर्ड हटाकर तथा इसे बंद कर फरार हो गए। लेकिन ऐसे लोगों की सूची बनाई गई है जिनके द्वारा अवैध नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। उनके खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलता रहेगा। जल्द ही अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को शील भी किया जाएगा।

इन्होंने बताया कि करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुरुष एवं महिला बंध्याकरण निशुल्क होता है तथा सरकार के द्वारा बंध्याकरण कराने वाले लोगों को सहायता राशि भी दी जाती है। इसके बावजूद अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के संचालक बहला फुसलाकर लोगों का ऑपरेशन करते हैं और उनसे मोटी रकम की वसूली करते हैं।

बिजली चोरी के आरोप में दर्ज करवाई गई प्राथमिकी

करपी,अरवल-प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में संचालित केशव प्रसाद के आटा चक्की मिल पर प्राथमिकी की दर्ज करवाई गई है।सहायक विद्युत अभियंता इमरान अंसारी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाई गई। इस क्रम में केशव प्रसाद मीटर बायपास कर बिजली की चोरी करते हुए पकड़े गए। इस आरोप में इन पर 590000 का जुर्माना लगाते हुए उनके खिलाफ करपी थाने में प्राथमिक की दर्ज करवाई गई है।

छापेमारी टीम में कनीय अभियंता के साथ अन्य कई बिजली विभाग के कर्मी शामिल थे। उधर सेलारपुर गांव में कनीय अभियंता आनंद कुमार के नेतृत्व में चलाई गई छापेमारी अभियान में रामप्रवेश भगत पिता गणौरी भगत को चोरी से बिजली की चोरी करते पकड़ा गया।

इनपर पंद्रह हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसी गांव निवासी रामप्रवेश भगत पिता गणौरी भगत को भी मीटर बाईपास कर बिजली की चोरी करते पकड़ा गया। दोनो पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। इसी गांव में बिजली बिल भुगतान नही करने वाले नसरूदीन अंसारी, जयराम भगत, बिलाश सिंह, बिमला देवी, राजेंद्र सिंह, देवंती देवी, विजय ठाकुर तथा जालिम यादव का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। छापेमारी अभियान में ऋतुराज, अरुण कुमार, अजीत कुमार एवं रंजित कुमार भी शामिल थे।

विधुत विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान

कुर्था,अरवल। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के निर्देश पर विद्युत प्रशाखा कुर्था द्वारा नगर पंचायत कुर्था के विभिन्न वार्डों में विधुत कनीय अभियंता सूरज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाई गई जिससे उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। हालांकि कनीय अभियंता ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से लंबित बकाया बिल की भुगतान यथाशीघ्र जमा करने की बात कही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से बिजली चोरी करना अवैध है।

अतः बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर उपभोक्ताओं पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माने की राशि भी वसूल की जाएगी इस संबंध में कनीय अभियंता सूरज कुमार ने बताया कि कुर्था शकूराबाद मोड़ किंजर रोड़ मे आटा चक्की मिल मे बिजली मीटर की गहन जांच की गई लेकिन कोई अनियमितता नही पाई गई हालांकि बिजली जांच करते पदाधिकारी को देख कई लोगो में हड़कंप मचा हुआ था।

रजनीश कुमार बनें भाजयुमो प्रदेश कार्यालय प्रभारी, कार्यकर्ताओं में हर्ष

कुर्था,अरवल। कुर्था निवासी रजनीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश कार्यालय प्रभारी बनाये जाने पर प्रखंड सहित जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष ब्यक्त किया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि रजनीश कुमार विद्यार्थी परिषद से जुड़े युवा कार्यकर्ता रहें हैं वे शुरू से ही जुझारू युवा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते करते युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश कार्यालय प्रभारी बनें है इससे आने वाले दिनों में पार्टी को फायदा मिलेगा।

हर्ष ब्यक्त करने वालों में जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष जयशंकर शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह, जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह, जिला महामंत्री माधव शर्मा, रामाशीष दास, जिला मंत्री कुशवाहा चंदन, राहुल वत्स, खालिक अंसारी,अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मेराज, जिला कार्यसमिति सदस्य लाला शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल है।

प्रधानाध्यापक ने जनप्रतिनिधियों पर लगाया गोपनीय दस्तावेज से छेड़छाड़ करने का आरोप

कुर्था,अरवल। प्रधानाध्यापक एवं शिक्षको के साथ प्रखंड प्रमुख एवं पूर्व मुखिया द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने को लेकर शिक्षकों ने उत्क्रमित मध्यविद्यालय लोदीपुर में ताला जड़ दिया तथा प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र कुर्था में जाकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद पासवान को लिखित आवेदन देकर शिक्षकों को सुरक्षा देने की अपील की। हालांकि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों से विद्यालय में जाने का आदेश दिया तथा इस मामले की जांच करने की बात कही। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए।

आवेदन में प्रधानाध्यापक संजय चौधरी ने उल्लेख किया है कि दिनांक 13-12-23 को समय करीब 3 बजे अचानक पूर्व मुखिया संतोष कुमार एवं प्रमुख अनील पासवान, उप प्रमुख अखिलेश यादव सहित पाँच से अधिक अज्ञात ब्यक्तियों के साथ वे लोग विद्यालय में प्रवेश करते ही जोर जोर से चिल्लाते हुए बोलने लगे की तुम हेडमास्टर एमडीएम में बहुत घपलेबाजी करता है तुमको तीन दिनों के अन्दर हम इस स्कूल से हटाकर पाताललोक में भेज देंगे यह कहते हुए दो व्यक्ति मेरा दोनो बांह पकड़कर कार्यालय से बाहर कर दिये, तथा जबरन मेरे कुर्सी पर प्रमुख जी बैठते हुए पूर्व मुखिया के कहने पर मेज पर रखे हुए रजिस्टरों को राजरो का विडियो बनाते हुए सभी गोपनीय कागजात एवं रजिस्टर का फोटो खिचवाया गया।

मेरे बार बार मना करने पर भी कार्यालय से हमे बाहर रखा, कुछ शिक्षको द्वारा ऐसा न करने से मना करने पर शिक्षको के साथ भी अभद्र व्यवहार किये। इस प्रकार मेरे साथ यह तीसरी घटना है, इसलिए सभी शिक्षक / शिक्षिका एवं प्रधनाध्यापक भयभीत है, जिसकी लिखित सुचना श्रीमान को दे रहे है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं प्रधानाध्यापक की मान सम्मान तथा सुरक्षा की रक्षा किया जाय।

इस संबंध में प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की विद्यालय से लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि एमडीएम में प्रधानाध्यापक के द्वारा लगातार अनियमितता बरती जा रही है इसी परिपेक्ष में मैं एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण विद्यालय का निरीक्षण करने गया तो देखा कि सभी शिक्षक हो हल्ला कर रहें हैं एवं जब निरीक्षण के दौरान रजिस्टर देखा तो एमडीएम में बहुत सारे अनियमितता पाई गई है वहीं निरीक्षण के दरम्यान शिक्षक हमलोगों से अभद्रता के साथ पेश आने लगे जिसकी शिकायत मैं जिला पदाधिकारी अरवल को लिखित रूप में साक्ष्य के साथ दूंगा।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट 

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here