Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

25 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

जीर्णोद्धार होने के अगले दिन से ही सदर अस्पताल के महिला वार्ड में लटका ताला

नवादा : जिला प्रशासन कागजी खेल व कागजी आंकड़ा प्रस्तुत कर आम लोगों के आंखों में धूल झोंकने में माहिर है। चाहे बालू-दारु का मामला हो या फिर कोई अन्य। ऐसे में जिला प्रशासन से लोगों का विश्वास समाप्त होने लगा है। ताजा मामला सदर अस्पताल का है। महिला वार्ड का जीर्णोद्धार कर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने चार दिन पूर्व फीता काटा था। लेकिन महिला वार्ड का अगले दिन ही ताला लटका दिया गया है।

दरअसल करीब एक साल पहले से करीब 80-90 लाख रुपए की लागत से महिला वार्ड का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा था। जब महिला वार्ड पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया तो फेब्रिकेटेड वार्ड में संचालित महिला वार्ड को पुराने वाले वार्ड में शिफ्ट करना था। महिला वार्ड का जीर्णोद्धार का फीता काट कर कागज पर उद्घाटन तो कर दिया गया लेकिन महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है।

डायल 112 ने खोली रजौली में अबैध बालू चोरी की पोल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन की पोल खुद उसकी 112 की टीम ने खोली है। इसके पूर्व बालू चोरी का वीडियो जारी कर संवाद प्रकाशित किया था। तब पुलिस अधिकारी ने अपने सोशल साइट्स पर जांच में खबर को असत्य करार दिया था।

खंडन के ठीक दूसरे ही दिन पुरानी बस स्टैंड स्थित पुराने पुल के समीप कुण्डला मोहल्ला जाने वाली रास्ते से धनार्जय नदी घाट से बालू लदे एक ट्रैक्टर को डायल 112 की टीम ने जब्त किया। इस क्रम में वाहन को छोड़कर चालक भागने में सफ़ल रहा। डायल 112 की टीम द्वारा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार को बालू लदे ट्रैक्टर की सूचना दी। थाने में पदस्थापित एसआई गौतम कुमार पुलिस बल के साथ नदी घाट पहुंच कर बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर लाया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त बालू लदे ट्रैक्टर को थाना परिसर में जब्त कर रखा गया है। इसकी सूचना खनन पदाधिकारी को दी गई है। खनन पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि रजौली में पुलिस की मिलीभगत से बालू चोरी का धंधा बदस्तूर जारी है जिसकी पुष्टि खुद 112 टीम ने किया है। फिर रजौली पुलिस की भूमिका पर उंगली उठनी स्वभाविक है।

न्यायालय आदेश की सूचना नहीं देने के लिए कौन है जिम्मेदार

नवादा : व्यवहार न्यायालय ने बालू राजस्व घोटाले के सरकारी गवाहों का गवाही नहीं देने के आरोप में वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। इसके जद में अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह भी आये हैं। आदेश की सूचना के बाद उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नवादा पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

उन्होंने बताया कि न्यायालय में गवाही देनी है इसकी सूचना किसने दी। जब सूचना ही नहीं मिली तो फिर गवाही देता कैसे? सूचना देने की जिम्मेदारी पुलिस की होती है। क्योंकि न्यायालय गवाहों को सूचना देने के पुलिस के पास भेजती है और पुलिस की जिम्मेदारी है कि समय पर गवाह को न्यायालय में उपस्थित कराये। जब स्थानांतरित अधिकारी को सूचना ही नहीं मिलेगी तो फिर गवाह देने जायेगा कौन? इसके लिए न्यायालय नहीं, नवादा पुलिस जिम्मेदार है।

बता दें न्यायालय समन, वारंट, इश्तिहार, कुर्की का आदेश एसपी कार्यालय को भेजती है, जहां से संबंधित थाना को भेजा जाता है। आदेश का अनुपालन कराना संबंधित थाने की जिम्मेदारी है। लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि थाने से गलत प्रतिवेदन देकर बगैर ता मिला कराये न्यायालय को वापस भेज दिया जाता है और संबंधित व्यक्ति को परेशान किया जाता है। इस प्रकार के एक नहीं कई उदाहरण है।

घटना 20 जून की है। अकबरपुर पुलिस ने न्यायालय के एक मामले में अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर एक पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास किसी ने व्हाट्सएप पर न्यायालय से जारी इश्तिहार भेजा था जो गोविन्दपुर थाने का था। गोविन्दपुर थाना इश्तिहार को बगैर तामिला कराये वापस न्यायालय को लौटा दिया था। ऐसे में गिरफ्तारी का कोई औचित्य नहीं था। उन्हें थाली थाने के हवाले कर दिया गया। न वहां कोई कागजात था न गोविन्दपुर में सो एसपी से थाली थानाध्यक्ष ने दिशा निर्देश मांगा।

पुलिस की किरकिरी होते देख न्यायालय भेजने का आदेश दिया। न्यायालय ने तत्काल जमानत देते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि इश्तिहार तामिला का कोई स्वतंत्र साक्ष्य नहीं है। इससे स्पष्ट है कि थानाध्यक्ष ने थाने में बैठकर ही समन व इश्तिहार तामिला का झूठा प्रतिवेदन न्यायालय भेजकर गुमराह किया। अब जब कुछ इसी प्रकार का आरोप अररिया एसपी ने उठाया है तो एकबार फिर जिला पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा है, जिसका जबाब एसपी को देना होगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को नहीं मिल रही सुविधाएं

नवादा : जिले के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पकरीबरावाँ का हाल बेहाल है। स्वास्थ्य केन्द्र में अनियमितता बरते जाने को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। हालात यह है कि ठंढ में भी मरीजों के बेड पर न तो चादर मिलती है और न ही समुचित दवा। प्रखंड मुख्यायलय के छोटी तालाब निवासी सलमान खान की पत्नि रौशन खातून सुबह इलाज के लिए आई परन्तु उन्हें बेड पर चादर नसीब नहीं हुआ, यहां तक कि मांगने के बाबजूद भी उन्हें नहीं मिली चादर। इस तरह के अनेकों मामले हैं।

जैसे समय से चिकित्सक का नहीं रहना, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी डॉ अनिल कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबन्धक हसिबुर्रहमन का हमेशा स्वास्थ्य केंद्र से फरार रहना सहित कई अन्य मामले हैं। लोगों की मानें तो यही दोनों पदाधिकारी के उपर स्वास्थ्य केन्द्र का जिम्मा रहता है। संचालन करने के लिए और यही दोनों पदाधिकारी स्वास्थ्य केंद्र से हमेशा गायब रहते हैं। सप्ताह में एकाध दिन ही इन दोनों साहब से दर्शन लोगों का हो पाता है। जिसके कारण सुविधाओं से काफी वंचित है। स्वास्थ्य केन्द्र परिसर की सफाई भी नगण्य रहती है। और तो और परिसर केन्द्र अवैध वाहनों का पड़ाव बनकर रह गया है। इस संबंध में दोनों पदाधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों के दोनों गायब पाए गए।

इनके संबंध में अन्य कर्मी कुछ भी कहने की हिम्मत नहीं करते हैं, क्योंकि इन्हें हमेशा काग़ज़ी धमकियां मिलने लगती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड लेखापाल विशाल कुमार दोनों पदाधिकारी के लिए जासूसी का काम करते है। लेखापाल के ही जिम्मे इन पदाधिकारियों के कार्य का रहता है। बावजूद किसी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है।

नशामुक्ति दिवस पर नगर भवन में रविवार को होगा रंगारंग कार्यक्रम

नवादा : 26 नवम्बर 2023 को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के ऐतिहासिक नगर भवन में कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को नशामुक्ति दिवस आयोजित की जाती है। मद्य निषेध नीति के कार्यान्वयन के लिए सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराईयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों को परित्याग करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों से जगाया जाता है।

नगर भवन में संवाद भवन, देशरत्न मार्ग, पटना में नशा मुक्ति का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। माननीय मुख्यमंत्री जी का अविभाषण का लाइव वीडियो नगर भवन में सभी जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, जीविका दीदीयों आदि के बीच टेलीकास्ट किया जायेगा। आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर मद्य निषेध दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ करेंगे।

नगर भवन में नशीले पदार्थों की बुराईयों का त्याग करने के लिए सूचना जन सम्पर्क विभाग के विशिष्ट कलाकारों के द्वारा 10ः00 बजे पूर्वा0 से कई आकर्षक और मंत्रमुग्ध कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। नगर भवन में उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, जीविका दीदीयों आदि को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया जायेगा।

07ः00 बजे पूर्वा0 में समाहरणालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली जायेगी जिसमें जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा।समाहरणालय परिसर से डायट भवन तक प्रभातफेरी निकाली जायेगी।

अपर समाहर्ता की मौजूदगी में हुई धान की कटाई

नवादा : उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता -सह-अपर जिला दंडाधिकारी की उपस्थिति में प्रखंड-नवादा सदर के ग्राम-समाय में अगहनी धान फसल कटनी किया गया। समाय गांव के कामेश्वर सिंह के खेत में 10 मीटर गुणे 5 मीटर में धान की कटाई किया गया। इसमें कुल उत्पादन 30 किलो 40 ग्राम धान हुआ।

धान कटनी स्थल पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी नवादा सदर शिवानी , प्रखंड सांख्यिकी अधिकारी के साथ-साथ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से फसल कटनी के बारे में जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी नवादा, जिला कृषि पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सदर, राजस्व अधिकारी सदर, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सदर एवं अन्य कर्मी आदि उपस्थित थे।

डीएम व उप विकास आयुक्त ने नगर के कई क्षेत्रों का लिया जायजा, दिया निर्देश

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी एवं दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त और जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ नवादा नगर परिषद् के विभिन्न स्थलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पशुपालन अस्पताल नवादा का निरीक्षण में कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जो भवन कन्डम है उसको हटा दें। पशुओं के उपचार के संबंध में पशुपालन पदाधिकारी से फिडबैक प्राप्त किया।

नगर परिषद क्षेत्र में लोगों की आधारभूत सुविधा और नव संरचना के लिए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। आधारभूत सुविधा हेतु यथा पेयजल, शौचालय आदि के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को दिये कई आवश्यक निर्देश दिया।

प्रजातंत्र चौक पर रैन वसेरा भवन का निरीक्षण किया और कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने और साफ सफाई करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। प्रजातंत्र चौक के पास केंद्रीय पुस्तकालय के रास्ते में अस्थायी शौचालय को बंद कर अत्याधुनिक डिलक्स शौचालय बनाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया। केन्द्रीय पुस्तकालय के रास्ते को भी बदलने का निर्देश दिया।

प्रजातंत्र चौक पर ऐतिहासिक गेट के बारे में फिडबैक प्राप्त किया और सौन्दर्यीकरण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने रैन बसेरा के बगल में गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत पेयजल के लिए के लिए टैब लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया । इसके अलावा जिला सूचना भवन/जिला सूचना जन सम्पर्क कार्यालय के पास स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए पेयजल के लिए टैब लगाने का निर्देश दिया।

भगत सिंह चौक पर स्थित सुधा पार्लर के बगल में पेयजल की सुविधा के लिए टैब लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आधुनिक तकनीकी के साथ और पानी टंकी के साथ प्याउं खोलना सुनिश्चित करेंगे। नवादा प्रखंड कार्यालय परिसर में भी लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्याउं खोलने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया गया। जिलाधिकारी ने नगर थाना गेट के पास प्याउं खोलने के जगह का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले नागरिकों को पेयजल, शौचालय आदि की सुविधा नहीं रहने से काफी कठिनाई होती है। इसलिए उपर्युक्त चारों स्थलों पर पेयजल की सुविधा के लिए पानी टंकी के साथ 24 घंटे पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि नगर परिषद क्षेत्र की पूर्ण रूप से साफ सफाई करना सुनिश्चित करें ,सड़कों की मरम्मत करें जिससे कि यातायात को सुगम बनाया जा सके।

नगर परिषद नवादा के निरीक्षण के समय अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, अजय प्रसाद एसडीपीओ नवादा सदर, अमु अमला गोपनीय प्रभारी, कार्यपालक अभियंता भवन, जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

विकसित भारत यात्रा को ले अधिकारियों संग बैठक

नवादा : दीपक कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ से संबंधित बैठक डीआरडीए सभागार में आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन को कहा कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम जिस पंचायत में हो वहां आयुष्मान भारत कैम्प लगाकर लोगों को कार्ड उपलब्ध करायें और आयुष्मान भारत योजना के बारे में बृहत रूप से जानकारी देंगे।

इस कार्यक्रम में एलडीएम, नावार्ड और जीविका को क्रियाशील रहना है और लोगों में जागरूकता लाना है। उन्होंने सिविल सर्जन को स्वास्थ्य शिविर लगाकर एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ मौजूद रहने का निर्देश दिया। जिस प्रखंड/पंचायत में यह कार्यक्रम समाप्त हो उसपर एक डोक्यूमेंट्री बनाने का निर्देश दिया।

बैठक में डा. राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन , श्रीमती अमु अमला गोपनीय प्रभारी, श्री राजीव कुमार निदेषक डीआरडीए, श्री प्रषान्त रमनियां वरीय उपसमाहर्ता, श्री ज्योत प्रकाश कार्यपालक पदाधिकारी नवादा सदर, कार्यपालक पदाधिकारी रजौली एवं वारिसलीगंज, श्री संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, श्रीमती अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के साथ-साथ अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

लिंग आधारित हिंसा को ले कार्यशाला

नवादा : राजीव कुमार निदेशक, डीआरडीए द्वारा सभागार में ’’लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रीय अभियान’’ का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। निदेशक डीआरडीए ने ’’नई चेतना पहल बदलाव की ओर’’ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया। उन्होंने महिला के प्रति हो रहे हिंसा, शोषण आदि की समस्याओं के बारे में एवं उसके समाधान के बारे में बताया।

महिला बाल विकास निगम, बिहार, पटना के प्रतिनिधि रूबीणा प्रवीण ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 (सीआरपीसी) आईपीसी एवं अन्य कानूनों के तहत महिलाओं के अधिकार के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यह कानून यह आपकी सुरक्षा और सम्मान के लिए है। महिलाओं की गिरफ्तारी, तलाशी या मेडिकल जाँच सिर्फ सक्षम महिला द्वारा ही की जा सकती है। सूर्यास्त के बाद किसी भी महिला की गिरफ्तारी सिर्फ अतिविशेष परिस्थिति में मजिस्ट्रेट के आदेश से ही हो सकती है। महिला हिंसा के मामले में अपना बयान सिर्फ महिला पुलिस ऑफिसर को ही देना, हर महिला का अधिकार है।

जिला मिशन समन्वयक, मिशन शक्ति हेना तब्बसुम ने कहा कि उक्त कानून के अन्तर्गत निजता हर संघर्षशील महिला का हक है, एक विशेष मैजिस्ट्रेट इनका बयान निजता में दर्ज कर सकते हैं। संघर्षशील, बयान देते समय, एक दोस्त या परिवार के सदस्य को साथ रख सकती है ताकि वो सहज हो सकें। संघर्षशील अपने लिए सुरक्षा एवं आश्रय की माँग कर सकती है। अगर बच्चे गवाह बनते हैं, तो उनकी सुरक्षा के लिए कोर्ट में पदों और निजता की व्यवस्था होगी। सरकार के तरफ से जरूरतमंद संघर्षशील को वकील की सेवा निःशुल्क मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि महिला टाॅल फ्री नम्बर-181 पर अपनी बात को रख सकती हैं।

उनके आईडी को गौन रखा जाये।महिला हेल्प लाईन-सह-वन स्टाॅप सेंटर के राजकुमारी ने महिलाओं के हो रहे शोषण के बारे में बतायी कि हम औरतों में भी सुधार लाना आवष्यक है। उन्होंने जीविका दीदी, एनजीओ आदि के माध्यम से औरतों में जागरूकता लाने के संबंध में कहीं एवं महिलाओं के अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से बतायी। उन्होंने उक्त कानून के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बलात्कार की चाहे कितनी भी पुरानी घटना हो, पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाना हर महिला का हक है। बलात्कार हुआ या नहीं वो सिर्फ कानून तय करता है, डॉक्टर नहीं, डॉक्टर सिर्फ यौन सम्बंध की रिपोर्ट दे सकता है।

भारतीय दंड संहिता की धारा 228A के अनुसार बलात्कार के पीड़ित की पहचान को उजागर करना एक दंडनीय अपराध है।बैठक में श्रीमती कुमारी रीता सिंहा, डीपीएम जीविका, श्रीमती प्रियंका कुमारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी षिक्षा विभाग रूबीना प्रवीण एवं हर्षा महिला एवं बाल विकास निगम बिहार पटना के प्रतिनिधि, मयंक प्रियदर्षी लैंगिक विशेषज्ञ मिशन शक्ति, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका, जीविका दीदी आदि उपस्थित थे।

महादलित महिला के बैंक खाते से अवैध तरीके से रुपए की निकासी

नवादा : महादलित महिला के बैंक खाते से करीब 52 हजार रुपए की अवैध निकासी की गई है। राशि की निकासी साल 2018 से 2020 तक अलग-अलग तिथियों में की गई। महिला को जब इसकी जानकारी हुई तो परेशान हो गई। बैंक शाखा के प्रबंधक को शिकायत दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब उसने बैंक के मंडल प्रबंधक को शिकायत भेज न्याय की गुहार लगाई है।

मामला पंजाब नेशनल बैंक की सिउर शाखा से जुड़ा है। सिउर गांव की कदम देवी पति प्रदीप मांझी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही व्यक्तिगत जमा राशि की निकासी अवैध तरीके से की गई है। साल 2018 से 2020 के बीच अलग-अलग तिथियों में 52 हजार से ज्यादा की राशि की निकासी की गई।

पीड़िता ने बताया कि जब वह अपनी जरूरत के लिए राशि की निकासी करने बैंक पहुंची तो बताया गया कि खाता में रुपए है ही नहीं। पासबुक प्रिंट कराने पर पता चला कि अलग-अलग तिथियों में राशि की निकासी हुई है। बैंक प्रबंधक को लिखित शिकायत दिए जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर मंडल प्रबंधक के पास शिकायत दर्ज करा इंसाफ की गुहार लगाई है। अब वरीय अधिकारी क्या कदम उठाते हैं, आने वाले कुछ दिनों में स्थिति साफ होगी। इस मामले पर बैंक प्रबंधक की प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी है।