प्रशासन के संरक्षण में हो रही बालू की चोरी
नवादा : ज्यों ज्यों दवा की मर्ज बढ़ता ही गया। लेकिन यहां तो लाभ- शुभ के चक्कर में दवा ही गायब है। प्रशासन के बालू व दारू पर नियंत्रण के हर दावे हवा हवाई साबित हो रहा है। जी हां! ऐसी बात नहीं कि कार्रवाई नहीं हो रही है। हो रही है लेकिन बालू व दारू माफियाओं की मर्जी से। यही कारण है कि जरूरत के अनुसार हर किसी को बालू व दारू आसानी से घर बैठे मिल जा रहा है।
फिलहाल जिले में तीन बालू घाटों ने कार्य करना आरंभ किया है। तीनों बालू घाट अकबरपुर, गोविन्दपुर व नवादा सदर में है। जाहिर है रजौली अनुमंडल में एक भी बालू घाट चालू नहीं है, लेकिन लोगों को आसानी से बालू मिल जा रहा। जाहिर है ऐसा पुलिस- प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है। तस्वीरें झूठ नहीं बोलती लेकिन प्रशासन है कि मानने को तैयार नहीं।
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक बालू घाटों पर रात का अंधेरा हो या दिन का उजाला बेखौफ होकर बालू माफिया दिन-रात बालू की चोरी कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर रजौली शहरी क्षेत्रों में भी बालू माफिया बेखौफ होकर बालू गिराकर चले जा रहे हैं और पुलिस को इस बात की तनिक भी फिक्र नहीं है।
बालू माफिया के बढ़ते हौसले और काम करने के तरीके से चौक- चौराहे पर आम लोगों के जवान पर एक ही बात है कि बिना पुलिस के संरक्षण में इतना बेखबर होकर बालू तस्करी कर पाना मुमकिन नहीं है। आम लोग से लेकर कई जनप्रतिनिधि भी दबी जुबान से ही सही रजौली थानाध्यक्ष की भूमिका पर सवाल उठाने लगे हैं। वैसे रजौली थानाध्यक्ष के भ्रष्टाचार में संलिप्तता एसपी द्वारा कराये गये जांच में सामने आ चुकी है, बावजूद कार्रवाई नहीं होने से इनका मनोबल उंचा है तो एसपी की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि हमाम में सभी।
मैराथन दौड़ में कृष्णा व सोनी का रहा जलवा
नवादा : नशामुक्ति दिवस पर आयोजित मैराथन दौड़ में कृष्णा व सोनी का जलवा रहा। आयोजन उत्पाद व निबंधन विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। सफल प्रतिभागियों को डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने नकद, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
नगर के प्रसिद्ध विद्यालय गांधी इंटर में जिलाधिकारी ने मद्ध्य निषेध अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गुब्बारा उड़ा कर दिया संदेश और मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया।मैराथन दौड़ के बालक वर्ग में सदर प्रखंड पनसल्ला गांव के कृष्णा प्रसाद को प्रथम, नगर के लाइन पार मिर्जापुर के दिनेश कुमार व राहुल कुमार को द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार बालिका वर्ग में नगर के लाइन पार मिर्जापुर की सोनी कुमारी व वारिसलीगंज पटेल नगर की आरती कुमारी व अंशु कुमारी ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैराथन दौड़ के सफल आयोजन में उत्पाद अधिक्षक अनिल कुमार आजाद, सदर एसडीएम अखिलेश कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार, अलखदेव यादव, शिवकुमार, संतोष कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैराथन दौड़ के प्रति जिले वासियों का उत्साह देखते बन रहा था।
31 हजार रुपये रिश्वत लेत निगरानी के हत्थे चढ़े दारोगा, फिर शर्मसार हुई नवादा पुलिस
नवादा : जिले के हिसुआ थाना में कार्यरत दारोगा राजेश कुमार 31 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए हैं। पटना से आई निगरानी की टीम ने उन्हें रुपए लेते गिरफ्तार किया। हिसुआ बाजार निवासी हीरा साव की शिकायत पर निगरानी द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया है। निगरानी के डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम के द्वारा उन्हेंविश्व रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
छापामारी टीम में निगरानी के डीएसपी आदित्य राज, इंस्पेक्टर मिथिलेश जायसवाल, इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद, सब इंस्पेक्टर ऋषिकेश सिंह, सब इंस्पेक्टर देवी दयाल श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार आदि शामिल थे। इसके पूर्व शिकायत का सत्यापन एएसआई कश्यप जी के द्वारा किया गया था। पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया जाता है कि शिकायतकर्ता हीरा साव के दुकान के सामने की जमीन पर अतिक्रमण किसी व्यक्ति के द्वारा किया गया था। अतिक्रमण हटाने के लिए हीरा साव के द्वारा पुलिस से संपर्क किया गया। इसके बाद उक्त दरोगा के द्वारा ₹35000 की मांग की गई थी। शिकायत हीरा साव द्वारा निगरानी थाना में दर्ज कराई गई थी।
शिकायत सत्यापन के बाद डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । गुरुवार 23 नवंबर 2023 को हिसुआ चौक पर हीरा गारमेंट्स नामक दुकान में रुपए लेते उक्त दरोगा को निगरानी टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया। निगरानी टीम की इस कार्रवाई से नवादा पुलिस को एक बार फिर से शर्मसार होना पड़ा है। कुछ माह पहले ही नवादा टाउन थाना के एक सब इंस्पेक्टर लाल बाबू यादव एक लाख रुपए रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़े थे।
इस दौरान कई पुलिस कर्मियों के ऑडियो-वीडियो आम पब्लिक से रिश्वत लेने के मामले में वायरल हुआ है। जिसमें अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने से इस प्रकार की घटनाएं है लगातार बढ़ रही है। फिलहाल, गिरफ्तार दारोगा को निगरानी की टीम पटना ले गई है। जहां उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। बता दें कि गिरफ्तार दारोगा को हाल ही में एएसआई से एसआई में प्रमोशन मिला था।
फतेहपुर पंचायत में जिला प्रशासन ने किया जन संवाद का हुआ आयोजन
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता मे अकबरपुर प्रखंड के पंचायत भवन फतेहपुर में मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अकबरपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत/गाॅव में आयोजित जन संवाद में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा बुके और साॅल देकर जिला पदाधिकारी के साथ उपस्थित अधिकारियों को सम्मानित किया। जिला पदाधिकारी ने अकबरपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी योजनाओं को पारदर्शी ढ़ंग से धरातल पर लागू करना है। उपस्थित ग्रामीणों से पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु फीडबैक देने की अपील की।
जन-संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाएँ यथा राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, उर्जा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, उद्योग विभाग, परिवहन विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पथ निर्माण विभाग, जीविका आदि विभागीय योजनाओं के संबंध में संबधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारीयों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों के काउंटर बनाए गए थे जिस पर ग्रामीणों को बारी-बारी से जानकारी दी जा रही थी।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत घर-घर से कूड़ा कचरा को उठाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन एक-एक रूपये शुल्क देना होता है। इससे गाॅव स्वच्छ और सुन्दर लगेगा। इसके अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना और जल जीवन हरियाली अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा के क्रियान्वयन के संबंध में बताया गया। पंकज कुमार एसडीपीओ रजौली ने कहा कि अपनी समस्याओं को थाना में शिकायत के लिए आवेदन दें।
कार्रवाई जरूर होगी और आवेदन का पावती भी निःशुल्क मिलेगा। पुलिस के 112 नम्बर पर डायल कर आवश्यक सहायता ली जा सकती है। सात से आठ मिनट में गाड़ी आपके पास पहुंच जायेगी और समस्याओं का सामाधान होगा। लोगों में भ्रांति है कि महिला से संबंधित समस्याओं की सुनवाई केवल महिला थाना नवादा में होती है। लेकिन ऐसी बात नहीं है। इसके लिए सभी थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। समस्याओं का समाधान के लिए आनलाईन आवेदन भी किये जा सकते हैं। जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मतदाता सूची में अपना और अपने परिवार के सदस्यों के नाम की जाॅच अवश्य कर लें।
25 और 26 नवम्बर 2023 शनिवार और रविवार को विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे और मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। वोटर हेल्प लाईन का नम्बर 1950 है। मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए प्रपत्र ’6’ नाम हटाने के लिए प्रपत्र ’7’ और नाम, पता में संशोधन करने के लिए प्रपत्र ’8’ भरकर बीएलओ को दें और पावती लेना नहीं भूलें। आन लाईन के माध्यम से भी मतदाता सूची में नाम दर्ज किया जा सकता है। http://voters.eci.gov.in जिला पशुपालन पदाधिकारी दीपक कुमार ने भेंड़, बकरीपालन, मुर्गी, पशुपालन के संबंध में विस्तार से जानकारी दिये। उन्होंने पशुओं के बीमा के बारे में भी बताया।
डा.राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड और परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अर्पणा झा ने कहा कि छः प्रकार का पेंशन संचालित है जो तीन केन्द्र सरकार का है और तीन राज्य सरकार का है। पेंशन से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दीया।
उन्होंने कहा कि लागातार पेंशन प्राप्त करने के लिए साल में एक बार अपना जीवन प्रमाणीकरण अवश्य करायें। यह कार्य ब्लाॅक में निःशुल्क किया जाता है। आधार कार्ड और वोटर कार्ड में उम्र में अंतर नहीं होना चाहिए। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों के द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से फतेहपुर पंचायत में प्रदर्शन किया गया। स्थानीय लोगों ने बड़े ध्यान से योजनाओं को सुना, समझा और लाभ प्राप्त करने की ओर अग्रसर हुए। जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं को स्टैंटिंग फ्रेम के माध्यम से काफी आकर्षक ढ़ंग से प्रदर्शित किया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा नवादा जिला पर तैयार किया गया डोकुमेंट्री फिल्म का भी जन संवाद कार्यक्रम में उसका विडियो दिखाया गया। जीविका दीदीओं ने अपने कार्य कलाप के बारे में सुनाया गया। फतेहपुर पंचायत सरकार भवन में जन संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदीयों को क्रमशः 23 लाख 38 हजार रूपये का बैंक लिंकेज चेक दिया गया।
जन संवाद कार्यक्रम में मंच का संचालन अकबरपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली के द्वारा बेहतर ढ़ंग से किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता विद्युत, पीएचईडी, श्रीमती प्रियंका कुमारी डीपीओ शिक्षा विभाग, श्री मनोज गिरि डीपीएम जीविका, प्रखंड विकास पदाधिकारी अकबरपुर श्रीमती गीता कुमारी, अंचलाधिकारी श्री रोहित कुमार के साथ कई पदाधिकारी एवं सैंकड़ों की संख्या में आमजन उपस्थित थे।
सांसद ने टोल प्लाजा का टैक्स माफी के प्रावधानों को कराया लागू, निर्गत होगा पास
नवादा : सांसद चंदन सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 के अधिकारियों से मिलकर नवादा संसदीय क्षेत्र में रजौली के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या- 20 पर बनाए गए टोल टैक्स पर इलाके के 20 किलोमीटर की परिधि में निवास करनेवाले लोगों के लिए निर्धारित टैक्स माफी का पास निर्गत करने का आदेश जारी कराया है। ऐसा होने से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। चंदन सिंह ने 20 किलोमीटर की परिधि के इलाके के लोगों की शिकायत पर राष्ट्रीय उच्च पथ संगठन के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनता को सरकार द्वारा निर्धारित यह सुविधा तत्काल प्रभाव से दिलाने का काम किया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से हस्तक्षेप कराकर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर रजौली इलाके में बनाए गए टोल टैक्स के इलाके के लोगों को टैक्स माफ के निर्धारित नियमो को शीघ्रता से लागू कराकर बड़ी राहत दिलाई है। सांसद ने बताया कि रजौली टोल टैक्स इलाके के लोग अपना आवासीय प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड सहित आवेदन टोल टैक्स के अधिकारियों को सौप दें ताकि वे आने जाने का पास निर्गत कर इलाके के नागरिकों को राहत प्रदान कर दें। इलाके के लोगों को पास निर्गत कर दिए जाएंगे जिसके आधार पर उनके वाहन बिना टैक्स के गुजर कर अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगे।
चंदन सिंह ने कहा कि टोल टैक्स पर इलाके के लोगों से टैक्स लेने की शिकायत बड़ी संख्या में आ रही थी जब कि यह नियम है कि 20 किलोमीटर परिधि के लोगों से टैक्स नहीं लिए जाएंगे जिसके बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बात कर विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर उन्होंने टोल टैक्स माफी के निर्धारित नियमों को जल्द लागू करा पास निर्गत करा लेने का आग्रह नागरिकों से किया है।
चंदन सिंह के इस प्रयास के बाद सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण सिंह बबलू, हिसुआ के भाजपा नेता पवन कुमार गुप्ता, सत्य प्रकाश शर्मा, सिसवा के मुखिया विपिन कुमार सिंह, मुखिया अभिमन्यु कुमार सिंह सहित एनडीए के एक दर्जन नेताओं ने आभार व्यक्त किया है। चंदन सिंह के प्रयास से सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का लाभ लेने अब इलाके लोग सजग होकर पास बनवाने के लिए अपने आवासीय कागजात जमा कर देंगे ताकि जल्द से जल्द उन्हें सुविधा प्राप्त हो सके।