Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

11 नवंबर : अरवल की मुख्य खबरें

सुजीत कुमार की सफलता को लेकर तैलिक साहू सभा और राजद के युवा नेता ने किया सम्मानित

अरवल -बीपीएससी 67वी परीक्षा में सफल होने पर सुजीत कुमार को तैलिक साहू सभा के द्वारा सम्मानित किया गया। तैलिक साहू सभा के नेताओ ने सुजीत कुमार के घर कोहड़ौल जाकर सम्मानित किया इस दौरान अंगवस्त्र, पुष्पहार और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित करते तैलिक साहू सभा के नेता गण।

इस अवसर पर सुजीत कुमार ने कहा कि किसी भी परीक्षा की तैयारी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर करना चाहिए। लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने वाले छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ती है। इन्होंने छात्र-छात्राओं को आह्वान करते हुए कहा कि जो भी छात्र-छात्राएं किसी भी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं लग्न के साथ करेंगे तो उसका परिणाम उनके पक्ष में आएगा इस अवसर पर रामेश्वर साहू वैसे सभा प्रदेश अध्यक्ष जय साहू मनोज कुमार सुनील साहू आकाश कुमार नरेश साहू ओमप्रकाश अजय साहू के द्वारा सम्मानित किया गया।

वहीं दूसरी तरफ राजद युवा जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव के द्वारा उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर राजद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे हालांकि सुजीत कुमार के सफलता को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह कायम है ग्रामीण सुजीत कुमार की सफलता से सीख लेने के लिए अपने अपने सगे संबंधियों से चर्चा करते हुए थक नहीं रहे हैं सुजीत कुमार की सफलता आसपास के गांव के लिए वर्तमान समय में नजीर बनता जा रहा है।

अपने दिनचर्या के समय में बच्चों के लिए भी समय निर्धारित करें ,बच्चों का भविष्य होगा उज्जवल – रंजीत कुमार

अरवल – हिमालयन रेजिडेंशियल स्कूल उमैंरारबाद के छात्र-छात्राओं का प्रथम वर्ग से दसवीं क्लास तक के छात्रों का प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट प्रकाशित किया गया परिणाम प्रकाशन को लेकर छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों में भी काफी उत्सुकता देखी गई क्योंकि काफी संख्या में अपने बच्चों के साथ अभिभावक भी उपस्थित हुए। परीक्षा का परिणाम सुनिश्चित समय एवं वर्ग में वर्ग शिक्षक के द्वारा विधिवत रूप से परीक्षा परिणाम का प्रमाण पत्र छात्र-छात्राओं को सौपा गया।

परिणाम प्रदर्शित करते शिक्षकों के साथ हिमालयन स्कूल के बच्चे।

हालांकि इसके लिए विद्यालय प्रबंधन में भी काफी उत्साह कायम था प्री नर्सरी और नर्सरी के छात्र-छात्राओं का परिणाम रूम नंबर दस, एलकेजी और एलकेजी बी का परिणाम रूम नंबर -जी चार, प्रथम वर्ग ए और बी का परिणाम रूम नंबर जी 6, वर्ग 2 और दो बी का परिणाम रूम नंबर एफ 5, वर्ग 3 और 3 बी का परिणाम रूम नंबर एफ 4, चतुर्थ वर्ग ए और बी का परिणाम रूम नंबर एफ 3 ,पंचम वर्ग ए और बी का परिणाम रूम नंबर एफ छठा वर्ग ए और बी का परिणाम रूम नंबर एफ 1,सप्तम वर्ग ए और बी का परिणाम रूम नंबर जी 2,आठवां ए और बी का परिणाम रूम नंबर जी 3, नवम वर्ग ए और बी का परिणाम रूम नंबर एस 2 , एवं दशम वर्ग का परिणाम रूम नंबर एस1, में सुनाया गया इस दौरान प्रधानाध्यापक अशोक मिश्र के द्वारा सभी वर्गों में परीक्षा परिणाम की घोषणा का निगरानी किया जा रहा था।

परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार सिंह ने अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा की विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को हर संभव प्रयास कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया जाता है स्वाभाविक है कि परिणाम के दौरान कोई प्रथम स्थान तो कोई अन्य स्थान प्राप्त करते हैं परिणाम को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा वैसे बच्चे जो प्रदर्शन में समतुल्य नहीं हो रहे हैं उनके लिए विशेष तैयारी की व्यवस्था भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा की जा रही है।

इन्होंने अभिभावकों को अपने दैनिक कार्यों में बच्चों के साथ शिक्षण संबंधित समय निर्धारित करने का भी आह्वान किया इस दौरान विद्यालय के द्वारा बच्चों को दी जा रही शिक्षा का आकलन के साथ-साथ घर पर बच्चों के अध्ययन की निगरानी का भी आह्वान किया गया। प्रधानाचार्य अशोक मिश्र ने विद्यालय के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्या अर्जन के लिए सभी बच्चे लक्ष्य निर्धारित करें लक्ष्य के अनुकूल विद्यार्जन करने से सफलता उनके कदम चूमेंगी।

विद्यालय के प्रबंधक आदित्य राज ने अभिभावकों को अपने दायित्वों का भली भांति निर्वहन करने के लिए उत्प्रेरित किया गया इन्होंने कहा कि विद्यालय के सभी बच्चे हमारे हैं। हम उनके लिए समर्पित भावना से कार्य करते हैं आप लोग भी अपने दिन चर्चा के बीच से कुछ समय निकालकर बच्चों के साथ बिताएंगे तो बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा इस अवसर पर काफी संख्या में अभिभावक के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक और कर्मी मौजूद थे।

संजीव श्याम के पहल पर मुख्यमंत्री के आश्वासन से अतिथि शिक्षकों में खुशी का माहौल

अरवल – उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ अरवल का सिस्टमंडल पूर्व विधान परिषद संजीव श्याम सिंह से पटना उनके आवास पर मुलाकात किया अपनी समस्या से अवगत कराया अतिथि शिक्षकों ने कहा की वर्ष18 से लगातार हम अपनी सेवा विद्यालय में देते आ रहे हैं।

हमें किसी प्रकार का लाभ आज तक नहीं मिला महिलाओं को विशेषा अवकाश की सुविधा भी नही है उन्होंने आश्वासन दिया की शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री से बात करेंगे कल 10 नवंबर को संजीव श्याम सिंह मुख्यमंत्री से शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया गया मुख्यमंत्री ने कहा की अतिथि शिक्षक के बारे में सकारात्मक सोच है।

इसको लेकर पूरे बिहार में अतिथि शिक्षकों की खुशी का माहौल कायम हो गया है मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन से अरवल जिला के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन ने आभार प्रकट किया और कहा संजीव श्याम सिंह आने वाला दिन में मिल का पत्थर साबित होंगे अतिथि शिक्षकों के लिए उस मौके पर जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन, संगठन सचिव मृत्युंजय कुमार, जिला प्रवक्ता ईश्वर दयाल , चितरंजन कुमार, रमेश कुमार उपस्थित थे।

सोलर लाइट योजना को शीघ्र पूर्ण करने का दिया गया निर्देश

अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी. अरवल संबंधित कार्यकारी एजेन्सी सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अरवल को अविलम्ब कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रखंड कुर्था, करपी एवं सोनभद्र वंशी सूर्यपुर में सावित्री सोलर एजेंसी को माह नवम्बर तक कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। इस वित्तीय वर्ष के लिए सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन कार्य को यथाशीघ्र कराने का निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का किया उद्घाटन

अरवल – स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत जिला पदाधिकारी के द्वारा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया।जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा 11 नवंबर को करपी प्रखण्ड के ग्राम पंचायत किंजर में नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उदघाटन किया गया।

ग्राम पंचायत किंजर में उदघाटन के दौरान ग्रामिणों एवं स्वच्छता कर्मियों से संवाद के दौरान ओडीएफ प्लस के विभिन्न अवयवों पर संवाद किया गया साथ ही प्रति माह 30 से 60 रु उपयोगिता शुल्क देकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया गया।

ग्राम पंचायत किंजर के नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के उद्घाटन के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं उपयोगिता शुल्क के संबंध में ग्रामिणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि घरों से निकलने वाले कचड़ों का निष्पादन अधिक से अधिक घरेलू स्तर पर किया जाय। स्वच्छता हम सब की जिम्मेवारी है इसे सिर्फ सफाई कर्मी तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता है।

हम सभी लोगो को सफाई कर्मी के साथ मिलकर अपने गाँव को स्वछ एवं सुंदर बनाने में भूमिका अदा करना है। उनके द्वारा जैविक एव अजैविक कचड़ा के संबंध एवं इसके निष्पादन के बिन्दुओं पर सभी को विस्तृत जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम के दौरान निदेशक, डी०आर०डी०ए जिला समन्वयक, जिला सलाहकार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, करपी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया गया पुतला दहन

अरवल – बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं के खिलाफ अभद्र और अश्लील टिप्पणी के खिलाफ शनिवार को मेहंदिया बाजार में लोक जनशक्ति पार्टी(रा) के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। इसके पूर्व लोजपा (आर) के प्रदेश सचिव विमला देवी के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला गया विरोध मार्च पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए बाजार चौक पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री के पुतला का दहन किया गया। विरोध मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद, बेशर्म मुख्यमंत्री इस्तीफा दो आदि नारा लगा रहे थे।

मौके पर विमला देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान बेशर्म, निर्लज और बिहार को बर्बाद कर देने वाला बयान है।ऐसे मुख्यमंत्री को एक क्षण भी गद्दी पर बैठने का अधिकार नहीं है। वही लोजपा(रा) के प्रदेश युवा महासचिव पप्पू राज ने कहा कि अगर नीतीश कुमार के पास जरा भी शर्म बची है तो उन्हें तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।कार्यक्रम में एससी एसटी जिला अध्यक्ष शिवकुमार पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

शांति समिति की बैठक में राज्य सरकार के निर्देशों को पालन करने का दिया गया निर्देश

अरवल- दिपावली व लोक आस्था का महान पर्व छठ के मद्देनजर अरवल पुलिस कप्तान मोहम्मद कासिम के निर्देश पर शहरतेलपा ओपी के परिसर में क्षेत्र के राजनैतिक व सामाजिक लोगो के साथ ओपी अध्यक्ष विवेक कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में करपी अंचल अधिकारी संजय कुमार व अंचल अधिकारी वंशी विकेश कुमार, पु०अ०नि० अमित कुमार ,बब्लू कुमार सिंह, शशी झा सहित सारे पुलिसकर्मी मौजूद थे।

बैठक में उपस्थित लोगो को संबोधीत करते हुए ओपी अध्यक्ष ने कहा कि पूजा एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जो राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देश दिया गया है पूजा समिति के लोगो को अक्षरस: इसका पालन करना है। साथ ही प्रत्येक पंचायत में पूजा स्थल एवं छठ घाट को भी चिन्हित किया जायेगा ताकि प्रशासनिक व्यवस्था के नजर में कानून व्यवस्था का पालन सभी जगह पर करने में सुविधा होगी।उपस्थित लोगों को उन्होंने सलाह दी की किसी भी अफवाह से आप बचे, साथ ही अगर कोई भी असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी प्रकार की वारदात करने की संभावना आपको अगर मिलती है।

वैसी स्थिति में तत्काल आप प्रशासन को इसकी सूचना दें।कार्यक्रम में बसपा जिला अध्यक्ष मनोज यादव चौहार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र गोप ,पूर्व मुखिया संजय सिंह बेलखरा पंचायत के मुखिया सूरजमल सिंह सरपंच पिंटू कुमार सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

जिलापदधिकारी की अध्यक्षता में अनुकंपा चयन समिति का किया गया बैठक

अरवल- जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर चयन हेतु अनुकम्पा चयन समिति की बैठक वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आहुत की गई । इस दौरान छह मामलों को चिन्हित करते हुए चयन समिति के समक्ष रखा गया।

उक्त सभी मामलों के निरीक्षण के उपरान्त सभी मामले सही पाये गये। सभी मामले में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत अद्यतन अनियोजन प्रमाण-पत्र तथा अद्यतन चरित्र प्रमाण-पत्र प्राप्त कर अगली बैठक में निर्णय लेने हेतु रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में सदस्य जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अरवल, अनुमण्डल पदाधिकारी, अरवल जिला योजना पदाधिकारी, अरवल तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी, अरवल उपस्थित थे।

नवनिर्मित पीओ क्वार्टर न्यायिक अधिकारियों को करेगी सहूलियत प्रदान – मोहित कुमार शाह

अरवल- माननीय न्यायमूर्ति मोहित कुमार साह, न्यायधीश उच्च न्यायालय पटना सह माननीय निरिक्षी न्यायमूर्ति जहानाबाद न्यायमंडल एवं माननीय न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद, न्यायधीश पटना उच्च न्यायालय पटना के कर कमलों द्वारा गोदानी सिंह कॉलेज के समीप अवस्थित 12 पीओ क्वाटर का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत पायस मिशन के छात्राओं द्वारा स्वागत गान के साथ किया गया। तत्पश्चात, जिला -सह- सत्र न्यायाधीश डॉ० राकेश कुमार सिंह द्वारा आगनतुकों को अरवल जिले के बारे में बताया गया एवं सूचित किया गया कि वर्तमान में अरवल जिले के न्यायिक अधिकारियों हेतु कोई भी सरकारी आवास नहीं है।

अतः नवनिर्मित पीओ क्वाटर न्यायिक अधिकारियों के इस जरूरत को पूरी करेगा, जिससे उनकी कार्य कुशलता में वृद्धि होगी एवं वादों का निपटारा भी ससमय किया जा सकेगा। इसके उपरांत समारोह में आए मुख्य अतिथियों द्वारा मैगना कार्टा, कानून का शासन, आम व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा अपने कर्तव्यों को संवेदनशीलता तथा सावधानी के साथ निर्वहन करने की बात बताई गई उद्घाटन समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा 12 पी ओ क्वाटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मौके पर मौजूद अधीक्षण अभियता, जहानाबाद प्रमंडल को कमरे में मौजूद वार्डरोब को बदलने हेतु निदेशित किया गया। अधीक्षण अभियंता को कमरे की साफ-सफाई, पेंटिंग, बाथरूम की फिटिंग व्यवस्थित करने हेतु भी निदेशित किया गया।

न्यायमूर्तियों द्वारा अरवल जिले में नवनिर्मित जिला न्यायालय का भी निरीक्षण किया गया। इस क्रम में अधीक्षण अभियंता को न्यायालय भवन की पेंटिंग, कोर्ट रूम में फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही न्यायालय भवन में लगे लिफ्ट की भी स्थिति ठीक कराने हेतु निदेशित किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायधीश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरवल, जिला पदाधिकारी, अरवल, पुलिस अधीक्षक, अरवल के साथ न्यायिक पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु दीपावली के पूर्व संध्या अधिकारियों ने लिया जायजा

कुर्था,अरवल:- स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित कुर्था बाजार में शनिवार को देर शाम पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह,बीडीओ डॉ जियाउल हक,थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य प्रसाद ने दीपावली को लेकर विधि व्यवस्था को बनाये रखने हेतु पूजा पंडालो का जायजा लिया। एवं बाजार वासियों को शांतिपूर्ण ढंग से सुरक्षित रूप से दीपावली पर्व मनाने का संदेश दिया।

युवक से 14800 रुपये की साइबर फ्रॉड

कुर्था,अरवल:- स्थानीय थानाक्षेत्र के पैनाठी गांव निवासी बिजेंद्र कुमार के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों ने 14 हजार 8 सौ रुपये की ठगी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार पैनाठी गांव निवासी बिजेन्द्र कुमार पिता सीताराम सिंह के एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने का प्रलोभन देकर ओटीपी की मांग की जिसके बाद युवक द्वारा जैसे ही ओटीपी दिया गया वैसे ही उसके क्रेडिट कार्ड से 14 हजार 8 सौ रुपये साइबर ठगों ने खाते से उड़ा डाली। हालांकि जैसे ही खाते से रुपये उड़ने के बाद युवक को ठगी होने का अहसास हुआ तो आनन फानन में युवक ने टॉल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई।

कोचिंग संस्थान में हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी

कुर्था,अरवल:- कुर्था थानाक्षेत्र स्थित रामचरित्र सिंह महाविद्यालय से कुर्था सूर्यमंदिर की ओर जाने रास्ते मे एक निजी कोचिंग संस्थान में शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने करीब 40 से 50 हजार मूल्य के वस्तु की चोरी कर ली। इस संबंध में कोचिंग संचालक अविनाश कुमार ने कुर्था थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि शुक्रवार रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा कोचिंग संस्थान से इन्वर्टर, माइक,साउंड,किताब,समरसेबल स्टार्टर सहित कई कीमती वस्तु की चोरी कर ली गई। शनिवार को जब कोचिंग खोलने गए तो देखा कि कमरा में कीमती सामान गायब है।

अधिकारियों ने छठ घाट का लिया जायजा

कुर्था,अरवल:- लोक आस्था के महापर्व के मद्देनजर कुर्था बीडीओ डॉ जियाउल हक,वंशी बीडीओ राकेश कुमार गुप्ता, वंशी अंचलाधिकारी विकेश कुमार सिंह,पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सहित कई प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा शनिवार को पंचतीर्थ घाट, कुर्था प्राचीन सूर्य मंदिर घाट,लारी सती मंदिर स्थित छठ घाट सहित अन्य घाटों का छठ पर्व के पूर्व साफ सफाई एवं व्यवस्था का जायजा लिया गया। वहीं मन्दिर कमिटी के लोगों से छठ पूजा में की जा रही व्यवस्था से संबंधित चर्चा किया गया। इस मौके पर पंचतीर्थ में अनुआं पंचायत के मुखिया मनोज कुमार यादव भी मौजूद थे।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट