जमुई : जमुई जिले में निगरानी की टीम ने आज एक प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को एक शिक्षिका से दस हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ धर दबोचा। जानकारी के अनुसार टीईटी उत्तीर्ण उर्दू शिक्षिका से जिले के सोनो प्रखंड के बीईओ रामशंकर साह अपने आवास पर दस हजार रुपये घूस ले रहे थे। गिरफ्तारी जमुई स्थित शास्त्री कॉलोनी के उनके निजी आवास से की गई। उर्दू शिक्षिका का दो वर्ष से वेतन भुगतान लंबित था। वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए बीईओ ने शिक्षिका से दस हजार की रिश्वत मांगी। शिक्षिका ने इसकी शिकायत निगरानी से की। निगरानी ने शिकायत की जांच के बाद बीईओ को मौके से रंगेहाथ दबोच लिया। निगरानी की टीम बीईओ को अपने साथ पटना ले गई है जहां उन्हें निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity