Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की पत्नी व समाजसेविका सुलेखा सिंह ने क्षेत्र का भ्रमण कर किया वृक्षारोपण

बाढ़ : विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू की पत्नी एवं समाजसेविका सुलेखा सिंह ने अनुमंडल के धरमपुर गांव में नवदुर्गा मंदिर में मंदिर के पुजारी तांत्रिक हरेंद्रबाबा त्यागी के संयोजन में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने के साथ ही मंदिर परिसर में वृक्षारोपण करते हुये कहा कि धर्मशास्त्रों में वृक्ष पूजन का पौराणिक महत्व है। वैज्ञानिक दृष्टि से भी प्रकृति को आच्छादित करने के लिये पर्यावरण को संरक्षित करना जरूरी है।

उन्होनें कहा कि वृक्षारोपण कर उसका सरंक्षण पृथ्वी पर समस्त प्राणियों के लिये निहायत जरूरी है। इसी क्रम में समाजसेविका सुलेखा सिंह ने धरमपुर गांव के ही निवासी सुनील सिंह के घर जाकर उनके पुत्रवधु को आशीर्वाद दिया और इस दौरान उनसे वहां मौजूद दर्जनों ग्रामीण महिलाओं ने लिखित अर्जी देकर चापाकल देने की मांग की।

समाजसेविका सुलेखा सिंह का स्वागत घनश्याम सिंह मंटू, जयप्रकाश कुमार, धीरज सिंह, श्रवण कुमार उर्फ पप्पू सर, ललन सिंह उर्फ लल्ला, शिवम कुमार, विजय सिंह, नीरज कुमार के अलावे दर्जनों ग्रामीणों ने किया।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट