05 नवंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

ड्रोन से छापेमार कर के उत्पाद विभाग ने नष्ट किया अवैध देशी शराब

अरवल : उत्पाद विभाग अरवल द्वारा लगातार जिले क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण के विरुद्ध में छापेमारी अभियान चलाई जा रही है सहायक अवर निरीक्षक मध् निषेध धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में किंजर थाना क्षेत्र के हेलालपुर मुसहरी में ड्रोन के माध्यम से छापेमारी अभियान चलाई गई।

हालांकि उत्पाद विभाग की टीम जैसे ही इलाके में पहुंची इस धंधे में संलिप्त लोग भागने में सफल हो गए फिर भी ड्रोन कैमरा के माध्यम से जमीन के अंदर छुपाए गए अनेक स्थानों से जावा महुआ को नष्ट किया गया अवर निरीक्षक मध् निषेध ने बताया कि इस दौरान 5400 किलोग्राम जावा महुआ एवं 5 लीटर चुलाई शराब स्थल पर विनिष्ट किया।

swatva

वहीं, दूसरी ओर रविवार को शहर तेलपा ओपी थाना अंतर्गत आजाद नगर मुसहरी में छापामारी की गई। इस दौरान 4830 किलोग्राम जावा महुआ एवं 5 लीटर चुलाई शराब स्थल पर विनिष्ट किया गया गया। छापेमारी दल में प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह महिला गृह रक्षक एवं सैफ के जवान शामिल थे।

सरकार सकारात्मक पहल नहीं करती है तो 28 और 29 नवंबर को होगी सांकेतिक हड़ताल – सफदर इमाम

अरवल- बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर (बेल्ट्रान) संघ, बिहार तथा राज्यस्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच बिहार के द्वारा संयुक्त रूप से आहवाहन पर चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में मो0 सफदर इमाम जिला अध्यक्ष एवं सचिव राजेश कुमार आनंद के संयुक्त अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रखण्ड परिसर अरवल में आयोजित किया गया।

जिसके आलोक में अरवल जिला इकाई पूरे जोर सोर से इस आंदोलन को सफल बनाने हेतु भारी संख्या में सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर आई०टी० बॉय, गर्ल उपस्थित होकर अपने संवर्ग की सेवा समायोजन हेतु चरणबद्ध आंदोलन की शुरूआत किया गया। जिसमें सरकार की सेवा समायोजन की माँग को लेकर एकजुट हुए। बेल्ट्रॉन के द्वारा सभी विभागों एवं मुख्यालय स्तर से जिला पंचायत स्तर पर हम सभी लगभग 20 वर्षो ‘से कार्य कर रहे हैं एवं सरकार के द्वारा हमलोगों के प्रति दोहरी नीति अपनायी जा रही है।

हमलोगों के सरकार से वेतन के नाम पर जी एस टी के रूप मे 18 प्रतिशत की कटौती बिचोलियो के द्वारा की जा रही है, जिसमें सरकार के प्रत्येक माह करोड़ों से ज्यादा बेल्ट्रॉन एवं बेल्ट्रॉन द्वारा प्राइवेट कम्पनी उर्मिला इन्फोटेक को फायदा दिया जाता है। जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। साथ ही प्रदर्शन में यह भी निर्णय लिया गया कि 06. नवंबर से 11 नवंबर तक पूरे प्रदेश की भांति जिला अरवल में भी बेल्ट्रॉन द्वारा नियुक्त सभी कर्मी काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगें।

तत्पश्चात् यदि सरकार फिर भी हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल निर्णय नहीं करती है, तो मजबूर होकर हमारे प्रदेश के सभी संघ संगठनों के आहवाहन पर 28 नवंबर एवं 29 नवंबर को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करने पर जिला संघ विवश हो जाएगी और माँग पूरी नहीं होने पर हड़ताल क्रमबद्ध लगातार जारी रहेगी। इस क्रम में रंजीत कुमार, उत्तम कुमार पाल, युगेश कुमार, जरीना खातून, प्रतिभा कुमारी, नन्दनी कुमारी, सौरभ कुमार, राजकिशोर, नन्द किशोर, रविकान्त कुमार, बबलु कुमार, किशोर कुमार के साथ अन्य सदस्य कर्मी मौजूद थे।

खेल भवन में रखे उपस्कर उपकरण को करें व्यवस्थित- जिला पदाधिकारी

अरवल- जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा खेल भवन गांधी मैदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि खेल भवन की समुचित साफ-सफाई कराई जाए, बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए एवं वहां पर रख उपकरणों ,उपस्करो को व्यवस्थित किया जाए ताकि वह खराब ना हो एवं उनका उपयोग किया जा सके।

एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल डाटा ऑपरेटर के साथ अन्य।

जिला पदाधिकारी द्वारा खेल भवन की मरमती कराने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही गांधी मैदान का सौंदर्यीकरण हेतु निदेश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा खेल भवन में प्रतिनियुक्ति बलों के बारे में भी पृच्छा की गई एवं आवश्यक बलों की तैनाती के लिए निदेशित किया गया। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी,विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य मौजूद थे।

उत्पाद विभाग ने शराब सेवन एवं बेचने वाले को किया गिरफ्तार

अरवल – उत्पाद विभाग द्वारा जिले क्षेत्र के आने का स्थान पर छापेमारी अभियान चलाई गई इस दौरान शराब सेवन करने वाले एवं शराब के कारोबार करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है शराब सेवन करने को लेकर शक्ति कुमार ग्राम जयपुर मेहंदिया विष्णु दयाल कुमार कोदहरी पटना योगेंद्र मिस्त्री मेहंदी बाबूलाल शाह विहिया मझौली विपिन मिस्त्री जयपुर तारकेश्वर राम जयपुर मेहंदिया रंजीत कुमार मुरादपुर हजरा अरवल को गिरफ्तार किया गया है।

जबकि शराब बेचने के आरोप में सूरज कुमार वासिलपुर मोहम्मद रफी आलम सिंघाड़ा दुल्हन बाजार पटना को उनका मुसहरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। अशोक कुमार सिंह कलर निवासी को सम्राट लाइन होटल के सामने एन एच 139 के समीप गिरफ्तार किया गया है।

बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संगठन के राज्य स्तरीय बैठक एवं चुनाव को लेकर किया गया चर्चा

अरवल – बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के राज्य स्तरीय बैठक एवं आम चुनाव के तैयारी हेतु एक बैठक अरवल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा जिला कार्यालय अरवल में किया गया जिसमें तीसरा व्यक्ति दिसंबर को बोधगया में बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संगठन के राज्य स्तरीय बैठक एवं आम चुनाव की तैयारी पर चर्चा किया गया।

बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से सभी पदाधिकारी एवं केमिस्ट उपस्थित हुए जिसमे सर्वसम्मति से कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिया गया जिसमें मानव हित में रात्रि में भी आकस्मिक दवाओ की जरूरत के अनुसार मरीज को सुविधा देने के लिए कुछ दुकानों का चयनित किया गया।

जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा कहा गया कि इमरजेंसी रोगियों को रात्रि में भी दवा के बिना असुविधा नहीं हो इसका पूरा ख्याल हमारे केमिस्ट अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अनवरत सेवा जारी रखेंगे। एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी तरह के दवाओ की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। बैठक में संघ के जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद मुशर्रफ जया प्रखंड कोषाध्यक्ष खुर्शीद आलम परमेश कुमार संजय शर्मा करपी से मनोज कुमार नंदकिशोर गुप्ता कलेर से अजय कुमार साहित् कई सदस्य उपस्थित हुए।

यज्ञ में आशीर्वाद लेने के लिए राजनीतिक दल के नेता के अलावे काफी संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु भक्त

अरवल – जिले के घर पर प्रखंड क्षेत्र के तेरा गांव में आयोजित हो रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सा श्री भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के शुरुआती दिन से ही राजनेताओं का स्वामी पुरुषोत्तमा चार्य से आशीर्वाद लेने के लिए लग रहा है जमावड़ा इस दौरान राज्य स्तरीय नेता से लेकर स्थानीय नेता भी आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए तेरा गांव पहुंच रहे हैं यज्ञ कमेटी द्वारा नेताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया जा रहा है।

स्वामी जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूर्व सांसद अरुण कुमार पूर्व विधायक चितरंजन कुमार जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी दीपक शर्मा जदयू यूके प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष जदयू मंजू वर्मा अमर पंचायत मुखिया राजेश कुमार संजय निषाद भदासी पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी भास्कर कुमार कुशवाहा चंदन संजीव कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा जयशंकर शर्मा वेंकटेश शर्मा पिंटू शर्मा अमृतराज उपाध्याय अमन शर्मा युवा प्रदेश अध्यक्ष वैशय समाज जय कुमार गुप्ता के अलावे दर्जनों स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता स्वामी जी से आशीर्वाद लेकर जिले के लोगों के अमन चैन के लिए कामना किया।

स्वामी जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करते पूर्व सांसद अरुण कुमार के साथ अन्य

इस दौरान काफी संख्या में जिले क्षेत्र एवं राज्य के कोने-कोने से श्रद्धालु भक्त यज्ञ में शामिल हो रहे हैं। यज्ञ कमेटी द्वारा आने जाने वाले श्रद्धालु भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए भरपूर ख्याल रखा जा रहा है यज्ञ मंडप के फेरी देने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु भक्ति भाग ले रहे हैं इस दौरान जयकारा की गूंज से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा है।

दो लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी

कुर्था,अरवल : कनीय विधुत अभियंता प्रशाखा कुर्था सूरज कुमार के नेतृत्व में विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ कुर्था थाने के सैदपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाकर बिजली चोरी करते दो लोगों को पकड़ा गया। इस मामले में सैदपुर गांव निवासी मोहम्मद आरिफ पिता जबार अंसारी पर 11342 रुपये एवं संतोष दास पिता शिवा दास पर 5169 रुपये का जुर्माना लगाते हुए कुर्था थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इन लोगों को मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया है। इस मौके पर कनीय सारणी पुरूष राधामोहन गुप्ता, बिलिंग सुपरवाइजर अंबुज कुमार, मानवबल राकेश कुमार, रंजीत कुमार, अमरेश कुमार सहित अन्य मनावबल उपस्थित थे।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here