जनता दरबार मे 61 परिवादियों की फरियाद सुनी गई संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन का दिया गया निर्देश
अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिसमे जिले क्षेत्र के विभिन्न गांव से जनता दरबार में लगभग 61 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद अतिक्रमण, दाखिल खारीज राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना आँगनबाड़ी, मुआवजा, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, परिवहन विभाग आपदा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम अहियापुर निवासी वदीया देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पति कमलेश राम की मृत्यु मार्च 2022 में सड़क दुर्घटना में हो गई थी, जिसमें आपदा सहायता राशि हेतु कई बार आवेदन दी गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुझे आपदा सहायता राशि प्रदान करवाने की कृपा करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।
अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम मखदुमपुर निवासी सोनामति देवी द्वारा फरियाद में बताया गया कि मैं एक असहाय विधवा महिला हूँ। मुझे आवास योजना के तहत दो किस्तों का भुगतान किया गया है, तीसरी किस्त की राशि का भुगतान अबतक नहीं किया गया है। नगर परिषद द्वारा मुझे काफी परेशान किया जा रहा है। आवास योजना की तीसरी किस्त का लाभ दिलवाने की कृपा प्रदान की जाए।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम सचई निवासी संगीता कुमारी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मेरी आर्थिक स्थिति खराब है मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। कई बार राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया पर अबतक राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है। राशन कार्ड बनवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, कुर्था को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम परशुरामपुर निवासी अरुण कुमार मिश्रा द्वारा फरियाद में बताया गया कि मेरी माता जी का देहान्त लू लगने से जून 2023 में हो गया था।
आपदा सहायता राशि के संबंध में प्रखण्ड कार्यालय में आवेदन दी गई थी पर राशि की भुगतान अबतक नहीं हुई है। आपदा सहायता राशि दिलवाने की कृपा प्रदान करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा आपदा प्रभारी अरवल को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने एवं त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।इसी प्रकार अन्य मामलों को त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया।
राजद कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दी गई श्रद्धांजलि
अरवल – राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय अरवल में जिला अध्यक्ष जगजीवन राम के अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल के किसान प्रकोष्ठ के पुर्व जिला अध्यक्ष स्व लाल बहादुर शास्त्री तथा दैनिक भास्कर के जिला संवाददाता स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री राजद के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य करते थे राजद के लिए समर्पित भावना उनकी मूल पहचान और मूल मंत्र था उनके चले जाने से उनकी भरपाई हाल फिलहाल में संभव नहीं है वही पत्रकार विनोद सिंह को लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी के रूप में कार्य करने वाले पत्रकार बताते हुए कहा गया कि उनका सरल स्वभाव और मिलनसार स्वभाव हमेशा लोगों को प्रेरणा देती रहेगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता जिला प्रधान महासचिव घनश्याम प्रसाद वर्मा जिला प्रवक्ता मनोज कुमार रामेश्वर चौधरी अर्जुन सिंहप्रखण्ड अध्यक्ष अभय सिंह श्याम सिंह रवि रंजन पिंटू बिंद उमेश यादव उमेश पासवान रामबाबू चौधरी धनंजय कुमार शमीम अख्तर शैलेंद्र यादव राजेंद्र यादव संजय सिंह नरेश सिंह यादव रामेश्वर सिंह अखिलेश पासवान कुणाल कुमार जितेंद्र दास नेता श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए।
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के दो छात्रों को बायजूस कंपनी में हुआ सलेक्शन
अरवल – जिले के कलेर प्रखंड क्षेत्र स्थित राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय में विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा कराए गए कैंपस पूल में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल, पहलेजा के दो छात्रों का प्लेसमेंट सात लाख के पैकेज पर बायजुस कंपनी में हुआ है। इस आशय की जानकारी देते हुए संस्थान के प्राचार्य प्रो0 प्रणव कुमार ने बताया कि 19-23 सत्र के सिविल इंजीनियरिंग के छात्र अमरजीत कुमार सिंह एवं राजबल्लव कुमार का प्लेसमेंट सात लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर किया गया है।
अपने महाविद्यालय के दो छात्रों का बायजूस में चयन होने पर उन्होंने छात्रों कोबधाई दिया है। इसके लिए उन्होंने कॉलेज की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की प्रशंसा करते हुए कहा की इनके बेहतर मार्गदर्शन एवं मेहनत के बदौलत बीते दिनों से ही राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल के छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट अलग अलग बेहतर कंपनियों में हो रहा है। एकबार फिर से इन दो छात्रों के प्लेसमेंट होने के बाद ये आंकड़ा और बढ़ गया है।
महाविद्यालय के छात्रों को प्राचार्य ने नसीहत देते हुए कहा कि सही दिशा में किया गया मेहनत ब्यर्थ नही जाता। इस महाविद्यालय के कई दर्जन छात्रों का पेलेसमेन्ट कई नामचीन कम्पनियों में हुआ है। आप बेहतर रूप से मेहनत करना सीखिए आप सभी का भविष्य उज्वल है।महाविद्यालय द्वारा यह प्रयास किया जाता है कि सारे छात्रों का भविष्य उज्जवल हो। प्लेसमेन्ट को लेकर छात्र काफी उत्साहित दिखे।
ईवीएम एवं वीवीपैट एफएलसी स्तरीय जांच के दौरान उपस्थित रहने का किया गया अनुरोध
अरवल -आगामी लोक सभा आम चुनाव 2024 को लेकर ईवीएम एवं वीवीपैट का एफ एल सी स्तरीय जाँच ई सी आई एल कंपनी के अभियंता के द्वारा अरवल जिला में दिनांक 07 नवंबर से 12 नवंबर 23 तक किया जाना है। इस बात की जानकारी देने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी, अरवल के द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष सचिव के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की गई। जिसमे एफ एल सी की प्रक्रिया की पुरी जानकारी दी गई एवं सभी प्रतिनिधियों से प्रतिदिन एफ एल सी में आने का अनुरोध किया गया।
जीवन को कर्मशील बनाना है तो श्रीमद् भागवत कथा का करें श्रवण – स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य
अरवल – जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र के तेरा गांव में आयोजित हो रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्री भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के दूसरे दिन भागवत पीठ पर विराजमान वराह मठाधीश भागवत भास्कर स्वामी पुरुषोत्तमाचार्ज जी महाराज ने अजामिल कयादू के कथा का वर्णन करते हुए कहा कि उनके यहां संतो का आगमन हुआ। उन्हें केवल अपने होने वाले पुत्र का नाम नारायण रखने को कहते हैं। बालक होने पर उसे अरे नारायण, कहां हो नारायण, कुछ भी करे नारायण अन्त समय में पुत्र मोह के कारण से नारायण नारायण सच्चे ह्रदय से निकलने के कारण उस अधर्मी का भी उद्धार हो जाता है। श्रीमद्भागवत अत्यंत गोपनीय रहस्यात्मक पुराण है। यह भगवत्स्वरूप का अनुभव कराने वाला और समस्त वेदों का सार है।
संसार में फंसे हुए जो लोग इस घोर अज्ञानान्धकार से पार जाना चाहते हैं उनके लिए आध्यात्मिक तत्वों को प्रकाशित कराने वाला यह एक अद्वितीय दीपक है। भागवत क्या है? भागवत वैष्णवों का परम धन, पुराणों का तिलक, परम हंसों की संहिता, भक्ति ज्ञान-वैराग्य का प्रवाह (प्याऊ), भगवान् श्रीकृष्ण का आनंदमय स्वरूप, प्रेमी भक्तों की लीला स्थली, श्री राधा-कृष्ण का अद्वितीय निवास स्थान, जगत का आधार, लोक-परलोक को संवारने वाला, जगत् व्यवहार व परमार्थ का ज्ञान कराने वाला, वेदों उपनिषदों का अद्वितीय सार (रस), व्यक्ति को शांति तथा समाज को क्रांति का प्रतीक तथा पंचम वेद है। जहां भगवान के नाम नियमित रूप से लिया जाता है। वहां सुख, समृद्धि व शांति बनी रहती है. जीवन को कर्मशील बनाना है तो श्रीमदभागवत कथा का श्रवण करें। यह जीवन जीने की कला सीखाती है।
इस अवसर पर आशीर्वाद प्राप्त करने महायज्ञ में विधान परिषद सदस्य रामबली सिंह चंद्रवंशी, पूर्व विधायक राहुल शर्मा, जिला परिषद सदस्य रंजन यादव, दिनेश शर्मा शैलेश कुमार सनोज शहीत कई लोग पधारे स्वामी और स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री मद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में दुदराज से भी श्रद्धालु प्रवचन सुनने एवम श्री स्वामी जी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है। एक सप्ताह चलने वाली इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिदिन सुबह सात बजे से बारह बजे दिन तक संस्कृत पाठ पारायण, शाम पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक प्रवचन आरती एवं प्रसाद वितरण किया जा रहा है।
रात दस बजे से वृंदावन से आए कलाकारों के द्वारा रासलीला का आयोजन किया जा रहा है। जिसे देखने के लिय पास पड़ोस एवम दूरदराज गांव के श्रद्धालु भी पहुंच रहे है। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिय यज्ञ समिति के द्वारा भोजन एवं ठहरने की भी व्यवस्था की गई है।
सभी निर्माणाधीन अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कार्य दस दिनों में करें पूर्ण – जिला पदाधिकारी
अरवल – जिला पदाधिकारी सह-अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, अरवल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) / लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा के दौरान अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देशित किया गया कि सभी निर्माणाधीन अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कार्य 10 दिनों के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें एवं जिन ग्राम पंचायतों में किसी कारणवश अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कार्य बाधित है वैसे ग्राम पंचायत में विवाद का निपटान करते हुए कार्य प्रारंभ कर तीस नवंबर, तक कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।
ओ डी एफ प्लस गाँव के संबंध में निदेशित किया गया कि मानक के अनुसार शत-प्रतिशत गाँव को ओडीएफ प्लस श्रेणी में मार्क किया जाय किसी कारणवश छूटे हुए लाभार्थी जिनका शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है।वैसे लाभार्थी को चिन्हित करते हुए अभियान चलाकर लाभुकों के द्वारा शौचालय निर्माण 30 नवंबर 23 तक पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वैसे टोला जहाँ जमीन के अभाव में शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है, वैसे जगहों को चिन्हित करते हुए आवश्यकता अनुसार सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर जिला स्वच्छता कोषांग अरवल को उपलब्ध कराने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पोर्टल पर शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि से संबंधित शिकायत का गुणवत्ता पूर्ण निपटान ससमय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही इसके प्रचार-प्रसार हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक, डी आर डी ए, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (वी सी के माध्यम) सभी कार्यक्रम पदाधिकारी ( वी सी के माध्यम से) एवं सभी प्रखंड समन्वयक ने भाग लिया।
आने वाले चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ता मजबूती के साथ कार्य करें- राजू तिवारी
अरवल – अतिथि गृह में लोजपा द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान के विचारों से लोगों को अवगत कार्यकर्ता कराए।उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट विजन को बिहार के एक-एक व्यक्ति तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं के जिम्मेवारी है।जिस आशा भरी नजरों से लोग हमारे नेता को देख रहे हैं।आगामी लोकसभा चुनाव में पिछले लोकसभा में हुए समझौते के आधार पर पार्टी को संभावित 6 लोकसभा सीट मिलने की संभावना है।
एक राज्यसभा सीट भी पार्टी के खाते में आएगी।उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता आपस में तालमेल रखें ताकि पार्टी को आने वाले चुनाव में मजबूती के साथ अपने गठबंधन को मदद कर सके।बिहार में अरवल विधानसभा में हमारी स्थिति अन्य जिलों से बहुत बेहतर है इस अवसर पर पार्टी के महिला नेत्री शोभा कुमारी ने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया एससी एसटी के लोगों के साथ भेदभाव कर रहे हैं।
महिला नेत्री ने आरोप लगाया कि पिछले कई सालों से एससी एसटी एवं आदिवासी जाति के लोगों को नौकरी के प्रोन्नति बिहार सरकार नहीं दे रही है। दलित और आदिवासियों के साथ बिहार सरकार का सौतेलापन बिहार सरकार को महंगा पड़ेगा। इस अवसर पर पार्टी के महिला नेत्री रानी चौधरी एससी एसटी के जिला अध्यक्ष शिवकुमार पासवान पार्टी जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन पार्टी के जिला प्रवक्ता रवींद्र पप्पू कुमार सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित थे।
सेविका और सहायिका ने डीएम के समक्ष दिया धरना
अरवल- पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनवाड़ी के सेविका और सहायिका ने डीएम के समक्ष धरना दिया।धरना के माध्यम से राज्य सरकार से मांग किया की पिछले 29 सितंबर से लगातार हड़ताल पर हैं। 29 दिन बीत चुके हैं फिर भी राज सरकार के द्वारा हमारी मांगों पर किसी तरह का विचार नही किया जा रहा है।
यह राज्य सरकार का उदासीनता रवैया को दर्शाता है। धारणा को संबोधित करते हुए मीरा देवी ने कहा कि 5 सूत्री मांगों को लेकर हम लोग 29 दिन से हड़ताल पर हैं जिसमें सहायिका को सरकारी नौकरी का दर्जा देने की मांग, सेविका को ग्रुप सी में और सहायिका को ग्रुप डी में प्रोन्नति की मांग, बिहार सरकार प्रोत्साहन राशि दस हजार को सुनिश्चित करने की मांग, जब तक सरकारी नौकरी का दर्जा नहीं दिया जाता है तब तक तब तक हड़ताल जारी रहेगा। धरना की अध्यक्षता मीरा देवी के द्वारा किया गया जबकि संचालन नीलम कुमारी ने किया.इस अवसर पर ममता कुमारी, मधु कुमारी, रिंकू कुमारी, फरजाना बानो, यास्मीन बानो, सीमा कुमारी, पूनम कुमारी, आशियाना कुमारी सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका शामिल थे
आईयारा पैक्स का 10 नवंबर को पुनर्मतदान और किया जाएगा मतगणना
अरवल- करपी प्रखंड के आईयारा पैक्स चुनाव परिणाम पिछले 4 वर्षों से 100 मत पत्रों के हेर फेर के कारण लंबित था। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने 31 अक्टूबर को मतगणना कराने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिया था। मतगणना के दिन बूथ संख्या एक क के मतपेटी 4 वर्षों से ब्रज गृह में बंद रहने के कारण उसमें पड़े 119 मत पत्र खराब निकले थे। जिसका गणना करना संभव नहीं था जिसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने राज्य निर्वाचन प्राधिकार से परामर्श मांगा था।
राज्य निर्वाचन प्राधिकार के परामर्शी ने बूथ संख्या एक क पर 10 नवंबर को पुनर्मतदान और मतगणना करने का आदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिया था। जानकारी के अनुसार पुनर्मतदान होने वाले बूथ पर मतदाताओं की संख्या 500 है। मतगणना होने के बाद पांच अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और तीन सामान्य वर्ग के सदस्य पद के प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होगा।
आईयारा पैक्स चुनाव स्थगित होने के कारण पिछले 4 वर्षों से इस पैक्स के अंतर्गत रहने वाले किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इन सभी किसानों को रोहाई पैक्स से टैग कर धान की खरीदारी होती थी। किसानों के खेत से पैक्स की दूरी 15 किलोमीटर से अधिक रहने के कारण धान बेचने वाले किसानों को पैक्स में धान पहुंचाने में वाहन किराया सहित समय की भी बर्बादी होती थी। जिसके कारण किसान बिचौलियों को आने-पौने दाम पर धान बेचने को विवश थे।चुनाव संपन्न होने पर इस वर्ष यहां के किसानों को धान बेचने में सहूलियत होगी।
अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग केके पाठक ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का किया औचक निरीक्षण दिया आवश्यक दिशा निर्देश
अरवल – के के पाठक, भाप्रसे अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार पटना द्वारा अरवल जिला अन्तर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अरवल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अपर मुख्य सचिव के साथ रविशंकर प्रसाद सिंह, अपर राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना, वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी, अरवल राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी, अरवल, देवज्योति, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, अरवल, बिन्दु कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल, डॉ० नवल ठाकुर, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अरवल, नीरज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा दीपक कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी, अरवल को निदेश दिया गया है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, हैबतपुर, जिला-अरवल के रास्ता सड़क का निर्माण मरम्मती अविलंब कराया जाय।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अरवल के प्राचार्य को निदेश दिया गया कि डायट परिसर में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था किया जाय।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अरवल के प्राचार्य को निदेश दिया गया कि शौचालय के निरंतर साफ-सफाई हेतु स्थानीय स्तर के युवाओं का चयन कर हाउस कीपिंग का कार्य एजेन्सी के माध्यम से कराया जाय। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अरवल के प्राचार्य को निदेश दिया गया कि नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं आवासन हेतु डायट परिसर में तत्काल तीन सौ बेड की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरबल एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि
नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण की अवधि में निरंतर अनुश्रवण अनुसमर्थन किया जाय। निरीक्षण के दौरान रसोईघर की साफ-सफाई, प्रयोगशाला, वर्गकक्ष एवं फन किट आदि की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अरवल के प्राचार्य को निदेश दिया गया कि परिसर का चाहरदिवारी के निर्माण हेतु 15 लाख तक का प्रस्ताव एक्शन प्लान बनाकर उपलब्ध कराया जाय एवं प्रशिक्षनार्थियों की सुरक्षा हेतु रात्रि प्रहरी की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाय।