दशहरा मेला पर रखी जा रही ड्रोन से नज़र, डीएम-एसपी कर रहे निगरानी
नवादा : जिला में दुर्गा पूजा का त्यौहार शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण वातावरण, हर्षोल्लास और भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, लाइटिंग, दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है की गई है।
भीड़ वाले स्थलों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है। सभी पंडालों में सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। पंडालों एवं भीड़ वाले स्थान पर सिविल ड्रेस में पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक लगातार मेले की निगरानी कर रहे हैं एवं अधिकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से पूजा संपन्न करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। लगातार नियंत्रण कक्ष से संपर्क बनाए हुए हैं और पल पल की कार्यकलापों पर नजर रख रहे हैं।
जिला नियंत्रण कक्ष लगातार 24 घंटे संचालित है इसके अलावा कई स्थलों पर अस्थाई नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। मेला में घूमने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति, अग्निशमन दस्ता, स्वास्थ्य सुविधाएं सुविधा, नियंत्रण कक्ष, महिला दर्शक के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, ट्रैफिक मैनेजमेंट आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।
रोह पीएचसी के दवा स्टॉक रूम में लगी आग
– फायर विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू, कई दवा जलकर राख
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह पीएचसी अस्पताल के दवा स्टोर में आग लग गयी। अग्निकांड में दबा व सरकारी कागज जलकर खाक हो गया। धुआं देखकर स्थानीय लोगों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
आग कैसे लगी कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है। वैसे स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के विरुद्ध की गयी कार्रवाई के बाद आग लगना कई संदेहों को जन्म देता है। अग्निकांड की घटना पाप को छिपाने की एक चाल है जिसकी जांच की आवश्यकता है।
दशहरा मेला को ले डीएम- एसपी का जॉइंट ऑर्डर में कई आदेश- निर्देश, शहर के कई रास्ते को किया गया है लॉक, जानिए महत्वपूर्ण नम्बर
नवादा : दशहरा मेला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। खासकर नवादा शहर में बड़े पैमाने पर संभावित भीड़ भाड़ मिडिया को देखते हुए कई रास्ते को एक तरह से लॉक कर दिया गया है। बड़े और भारी वाहनों का परिचालन ऐसे मार्ग पर नहीं होगा। रूट को डायवर्ट किया गया है। दूसरे रास्ते से बड़े और भारी वाहन गंतव्य की ओर जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि 15.10.2023 को कलश स्थापना से लेकर 24.10.2023 विजया दशवीं तक दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है। पूजा, मेला और प्रतिमा विसर्जन जुलूस को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए डीएम आशुतोष कुमार वर्मा एवं एसपी अम्बरीष राहुल द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
मेला को लेकर 06 थानों में सुपर जोनल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नम्बर-06324-212261 है। यह नियंत्रण कक्ष दिनांक 21.10.2023 के 06ः30 बजे पूर्वाहन से कम करना शुरू किया है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी श्रीमती पारूल प्रिया भूमि सुधार उप समाहर्ता नवादा सदर एवं पुलिस निरीक्षक लाल बिहारी पासवान बनाए गए हैं।
क्यूआरटी दल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष में 10 सुरक्षित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सद्भावना चौक, रजौली बस स्टैंड, प्रजातंत्र चौक, इंदिरा चौक एवं भगत सिंह चौक नवादा में अस्थायी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जहां दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र/लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
पहली बार अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसमें पालीवार दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ अतिरिक्त सुरक्षित दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अंचल स्तर पर अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष/ओपी अध्यक्ष के हस्ताक्षर से संबंधित अंचल स्थित थाना में थाना नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है।
मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया में बिहार नियमावली 2021 का पालन करने का निर्देश दिया गया है। विभिन्न धर्माें को आहत पहुंचाने वाला/धार्मिक उन्माद उत्पन्न करने वाला वक्तव्य/हरकत पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। असामाजिक तत्वों एवं उग्रवादियों पर जिनसे किसी भी तरह अशांति की संभावना हो, निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए मद्य निषेध संबंधी जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नम्बर-8544424181 है।
किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए विडियोग्राफी/वाहन सहित ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की गई है। सभी पूजा स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पेय जल की व्यवस्था, ड्रोन/वाच टावर की व्यवस्था की गई है। आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन दस्ता जिसका दूरभाष नं0-06324-212586 एवं मो0-9661549866, बज्रवाहन/वाटर कैनन की प्रतिनियुक्ति, साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, विडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरा, रोशनी की व्यवस्था आदि की गई है।सदर अस्पताल स्थित नियंत्रण कक्ष जिसका दूरभाष संख्या-06324- 217472/217579 है एवं रजौली अनुमंडलीय अस्पताल जिसका नियंत्रण कक्ष का नंबर 7903777730 है।
जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जायेगी। आयोजकों को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने हेतु आयोजक/समिति को अलग से अनुमति प्राप्त करनी होगी। झाॅकी, थियेटर इत्यादि का आयोजन पूर्णतः वर्जित रहेगा। एडीएम उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी नवादा एवं कल्याण आनन्द पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय जिले के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे।
वाहन से संबंधित रूट चार्ट
01. बाघी-बरडीहा मोड़- पकरीबरावां से आने वाले सभी बड़ी वाहन भाया वारिसलीगंज-खंराट पथ होते जायेगी।
02. कादिरगंज मोड़-से बड़ी वाहन बाघी-बरडीहा मोड़ से भाया वारिसलीगंज खंराट मोड़ होते हुए जायेगी।
03. तीन नं0 बस स्टैंड से पहले- शहर में बड़ी गाड़ी एवं छोटी गाड़ी का प्रवेश निषेध है।
04. होण्डा शो रूम राम नगर – शहर में बड़ी गाड़ी एवं छोटी गाड़ी का प्रवेश निषेध रहेगा एवं सभी बड़ी गाड़ी कादिरगंज की ओर मुड़ जायेगी।
05. सद्भावना चौक
गणपति स्वीट के सामने बैरियर एवं बड़ी वाहन एवं छोटी वाहन का शहर की ओर प्रवेश निषेध है।
06. महिला थाना-मंगर विगहा के पास बैरियर एवं बड़ी वाहन एवं छोटी वाहन का शहर की ओर प्रवेश निषेध है।
07. सूर्य मंदिर मिर्जापुर- मिर्जापुर के पास बैरियर एवं बड़ी वाहन एवं छोटी वाहन का शहर की ओर प्रवेश निषेध है।
08. हरिश्चंद्र स्टेडियम ईमली पेड़ के पास बैरियर एवं वाहन एवं छोटी वाहन का शहर की ओर प्रवेश रहेगा।
09. बाबा का ढ़ाबा- बैरियर एवं बड़ी वाहन एवं छोटी वाहन का शहर की ओर प्रवेश निषेध है।
10. पकरीबरावां – कचना मोड़ ड्राॅप गेट बागी बरडीहा वारिसलीगंज से आने वाली गाड़ी देवधा के पास।महत्वपूर्ण नंबर पुलिस नियंत्रण कक्ष, नवादा-06324-212263 अनुमंडल नियंत्रण कक्ष नवादा सदर-06324-212238 अनुमंडल नियंत्रण कक्ष रजौली-9431870496 स्वास्थ्य विभाग नियंत्रण कक्ष नवादा-06324-217472/217579
स्वास्थ्य विभाग नियंत्रण कक्ष रजौली-7903777730 अग्निशमन नियंत्रण कक्ष नवादा-06324-212586 विद्युतप्रमंडल नवादा नियंत्रण कक्ष-7033095811 विद्युत प्रमंडल रजौली नियंत्रण कक्ष-7369001361 मद्य निषेध नियंत्रण कक्ष नवादा-854424181 इसके अलावे 05 स्थलों पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाये गए हैं, जो सद्भावना चौक, रजौली बस स्टैंड, प्रजातंत्र चौक, इंदिरा गाॅधी चौक और भगत सिंह चौक, नवादा है।