Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

22 अक्टूबर : अरवल की मुख्य खबरें

औरंगाबाद से पटना जाने के क्रम में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवल का किया गया भब्य स्वागत

अरवल – औरंगाबाद से पटना जाने के क्रम में जिले के बलिदाद बाजार में भाजपा युवा प्रवक्ता रोशन कुमार यादव की नेतृत्व में महाराजगंज लोकसभा के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का भव्य रूप से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता के द्वारा पुष्पहार देकर भव्य रूप से स्वागत किया गया इस अवसर पर उनके समर्थन में नारे भी लगाए गए संसद में बलिदाद अवस्थित मां दुर्गा के पंडाल में जाकर मां की आराधना भी की इन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है इसका लाभ सभी लोगों को मिले इसके लिए आप सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करें ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ ले सकें।

उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पुण नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित भावना से कार्य करें इस अवसर पर अखिलेश सिंह गुड्डू सिंह जिला प्रवक्ता युवा मोर्चा विकास दुबे भाजपा प्रवक्ता रोशन यादव समाज सेवी अभिषेक कुमार मोर्चा अविनाश कुमार जिला महामंत्री राहुल कुमार समाजसेवी बबलू खान नजीर खान अभय सिंह राधा कृष्ण तिवारी बिट्टू तिवारी जितेंद्र प्रताप सिंह के अलावे काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

मां के पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अरवल -मां काली दुर्गा की पट खुलते ही पूजा अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ इस दौरान मां की आराधना कर सुख शांति के लिए प्रार्थना किया गया शारदीय नवरात्रि सप्तमी तिथि को मां दुर्गा की पट खुलते ही श्रद्धालु दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी है। वैसे तो दुर्गा पूजा के अवसर पर क्षेत्र में अनेकों तरह के पंडाल का निर्माण किया गया है जहां काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित होकर मां की दर्शन कर रहे हैं।

जिले के अनेक स्थानों पर मां की स्थापना स्थल पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है जिसके कारण भक्ति मय का वातावरण काम हो गया है इस दौरान मां की जयकारे की गूंज से आसपास का इलाका गूंज महान हो रहा है दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले क्षेत्र के अनेक स्थानों पर कथा वाचन का भी आयोजन किया गया है जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होकर भक्ति रस से सराबोर हो रहे हैं दुर्गा पूजा एवं उससे जुड़े पूजा पाठ को लेकर क्षेत्र में कुछ अलग ही वातावरण बना हुआ है।

दुर्गा महापूजा को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गई है नतीजा है कि 24 घंटे आला अधिकारियों के साथ प्रशासन के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। सभी पूजा पंडालों पर दंडा अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती किया गया है। वही पूजा कमेटी सभी अध्यक्ष सचिव को इंगित कर दिया गया है की किसी भी तरह की घटना होती है तो इसका जिम्मेवारी संबंधित सदस्य को लेना पड़ेगा। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि पूजा कमेटी के सदस्यों के सहयोग से प्रशासन शांति व्यवस्था कायम करने में सक्षम है।

पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने शहिद के परिजनों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

अरवल -पुलिस केंद्र अरवल में पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के द्वारा शहीद जवानों के स्मृति चिन्ह पर मलयार्पणकर याद किया गया इस अवसर पर शहीद जवानों के याद में 2 मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत पुलिस कर्मियों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धा व्यक्त की गई पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने अपने संबोधन में कहा कि 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है इन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉटेस्ट क्षेत्र में सशस्त्र चीनी टुकड़ी द्वारा घात लगाकर भारतीय पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया था।

इस हमले में 10 पुलिस कर में शहीद हुए थे भारत सरकार द्वारा चीन के हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के सम्मान में इस दिन को शहीद जवानों के नाम पर समर्पित करने का निर्णय लिया गया उसी समय से पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने और याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन किया जाता है इन्होंने कहा कि पुलिस जवानों की बलिदान हमेशा हमेशा के लिए याद की जाएगी उनके कुर्बानी को याद कर आंखें नम हो जाती है शहीद पुलिस जवानों के परिवार के प्रति अव्वल पूरी तरह से सहायता के प्रति कटिबंध है।

शहीद हुए पुलिस जवानों के परिवार को लगातार पुलिस विभाग के द्वारा संपर्क कर समस्या को दूर करने का निरंतर प्रयास जारी रहता है। ताकि शहीद जवानों के परिजनों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा शाहिद के परिजनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन मेजर शंभू पासवान सदर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार पुलिस इंस्पेक्टर माधवेंद्र सिंह अर्जुन प्रसाद के अलावे जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान मौजूद थे।

बड़ी मात्रा में शराब बरामद, कारोबारी गिरफ्तार

करपी,अरवल – दुर्गा पूजा को देखते हुए करपी पुलिस ने उत्पाद विभाग के साथ मिलकर जोरदार छापेमारी अभियान चलाया। करपी थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि पूजा के अवसर पर शराबियों एवं शराब कारोबारी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए गए थे। इस निर्देश के आधार पर करपी थाना एवं एलटीएफ अरवल के द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके तहत रामापुर गांव निवासी सरिता देवी पति अवधेश मांझी के घर से चार लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया। गुलजार बीघा गांव निवासी संजीत मांझी के घर से 6 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया।

नेवना सरमसपुर गांव निवासी नरेश मांझी के घर से 8 लीटर देसी शराब बरामद किया गया तथा इसी गांव के कौशल मांझी के घर से 6 लीटर देसी महुआ शराब की बरामद की की गई। कुल मिलाकर 24 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया है। इसके साथ एक महिला समेत तीनों को गिरफ्तार किया गया जिसके घर से शराब की बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील किया कि शराब की चुलाई एवं बिक्री का धंधा बंद कर दें तथा दूसरे धंधे को अपना लें। इसके लिए सरकार के द्वारा ₹100000 लोन मुहैया करवाए जा रहे हैं। जो लोग ऐसा नहीं करेंगे उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। जिसके फलस्वरुप कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने में श्रम एवं पैसे की भी बर्बादी होगी।

सभी लोग अवैध शराब के निर्माण एवं चुलाई से अपने आप को अलग करें ।पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में थाना अध्यक्ष उमेश राम, पुलिस अवर निरीक्षक राजदेव बैठा, पुलिस अवर निरीक्षक शीला नाथ सिंह, सहायक अवर निरीक्षक सुमित कुमार, जिला उत्पाद विभाग की टीम, ड्रोन कैमरा के साथ थी ।दुर्गा पूजा के ऐन वक्त पर पुलिस के द्वारा चलाए गए छापेमारी अभियान से शराब विक्रेताओं एवं पीने वालों के बीच भय व्याप्त हो गया है।

मनाई गई पुण्यतिथि

करपी,अरवल -बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री, समाजवादी नेता स्वर्गीय मुंद्रिका सिंह यादव की छठी पुण्यतिथि प्रखंड मुख्यालय स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर आगामी 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी।

इस आशय की जानकारी देते हुए प्रतिमा निर्माण समिति के अध्यक्ष सह झूनाठी पंचायत के पूर्व मुखिया, राजद के वरिष्ठ नेता कामता प्रसाद यादव ने कहा कि 11:00 बजे से पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनेकों स्थानीय नेता समेत बड़ी संख्या में उनके अनुयाई शामिल होंगे।

जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च

अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के नेतृत्व में अरवल जिले के सदर प्रखंड के अरवल थाना से जनकपुर धाम से शाही मोहल्ला,पुरानी अरवल होते हुए बैदराबाद तक फ्लैग मार्च का निकाला गया।इसका मुख्य उद्देश्य पूजा में होने वाली अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाना तथा अपराधियों के हौसले को कम करना है।

फ्लैग मार्च में शामिल जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य पदाधिकारी।

जिससे आम लोग सुरक्षित महसूस करें एवं मेलों में किसी प्रकार की अप्रत्याशित विधि-व्यवस्था से संबंधित कोई घटना उत्पन्न ना हो। फ्लैग मार्च के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण भी किया गया एवं आयोजकों तथा मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अरवल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरवल, अनुमंडल पदाधिकारी अरवल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अरवल एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों में उत्साह कायम

अरवल- करपी प्रखंड क्षेत्र के तेरा गांव में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर तैयारी जोरों पर है ।भव्य हवन कुंड का निर्माण किया जा रहा है ।इसके लिए गांव के सभी लोग लगे हुए हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने बताया कि इस महायज्ञ में श्री श्री 1008 श्री स्वामी पुरुषोत्तम आचार्य जी महाराज के सानिध्य में यह महायज्ञ संपन्न होगा।

1 नवंबर को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी ।प्रतिदिन 7 बजे से 12 बजे तक संस्कृत पाठ पारायण होगा तथा 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक हिंदी में प्रवचन आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से वृंदावन के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा रासलीला का आयोजन किया जाएगा। भव्य भंडारे की भी व्यवस्था की गई है। जो लोग भी इस लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं सप्ताह ज्ञान यज्ञ में शामिल होने आएंगे उनके लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है। इस आयोजन को लेकर गांव के लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट