जांच में आरोपों की हुई पुष्टि, गेंद एसपी के पाले में
नवादा : जिले के रजौली व परनाडाबर थानों में रिश्वत खोरी व अल्पसंख्यक महिला को प्रताड़ित किए जाने के मामले की आरक्षी अधीक्षक द्वारा कराये गये जांच में आरोपों की पुष्टि की गयी है। ऐसे में गेंद अब एसपी के पाले में है।
बताया जाता है कि रजौली पुलिस पर दुर्घटना ग्रस्त ट्रक मालिक से छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की गयी थी। 80 हजार में सौदा तय होने का आडियो-बीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ट्रक मालिक ने सूचना रजौली एसडीपीओ व एसपी को दे न्याय की गुहार लगायी थी। एसपी ने जांच की जिम्मेदारी रजौली पुलिस इंस्पेक्टर को सौंपी थी।
इसी प्रकार परनाडाबर थानाध्यक्ष पर खटांगी की अल्पसंख्यक महिला ने थाने में बुलाकर अपशब्दों का प्रयोग करने, हाजत में बंद कर छोड़ने के एवज में 10 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया था। सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद एसपी ने जांच की जिम्मेदारी रजौली पुलिस इंस्पेक्टर को सौंपी थी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मामले की जांच में आरोपियों को दोषी पाया गया है। ऐसे में गेंद एसपी के पाले में है। चुंकि आरोपी अब पुलिस इंस्पेक्टर बन गये हैं इसलिये निलंबित करने का अधिकार डीआईजी को है। लेकिन अनुसंशा पुलिस अधीक्षक को करना है जिसका इंतजार हर किसी को है।
जांच में अनियमितता की पुष्टि के बावजूद अधिकारियों द्वारा बिक्रेता को बचाने का प्रयास, मामला राशन में करप्शन का
नवादा : जिले में राशन में करप्शन मामले में अधिकारियों की भूमिका अहम है। तभी तो जांच में अनियमितता की पुष्टि के बावजूद अधिकारियों द्वारा बिक्रेता को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। मामला सिरदला पीडीएस से जुड़ा है।
बताया जाता है कि रजौली पुलिस इंस्पेक्टर नेयाज अहमद की सूचना पर सिरदला पुलिस ने सिरदला बाजार के पीडीएस बिक्रेता प्रेमचंद चौधरी के गोदाम पर पांच दिन पूर्व छापामारी की थी। सूचना रजौली एसडीएम व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गयी थी।
सूचना के बावजूद पहले टालमटोल करने का प्रयास किया जाता लेकिन पुलिस गोदाम की घेराबंदी व तेवर को देखते हुए डेढ़ बजे के आसपास आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार गोदाम पहुंचे तथा मामले की जांच पड़ताल आरंभ की थी।
आम नागरिकों का मानना है कि बिक्रेता को बचाने का हरसंभव प्रयास किया गया। बिक्रेता ने पाश मशीन समेत तमाम रजिस्टर को गायब कर दिया लेकिन इंटरनेट जांच में चौदह क्विंटल चावल अधिक पाया गया। नियमत: आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत तत्काल प्राथमिकी दर्ज किया जाना चाहिए था लेकिन मात्र स्पष्टीकरण मांग कर बिक्रेता को बचाने का किया गया। अब जब पांच दिनों का समय व्यतीत हो गया बावजूद कार्रवाई नहीं होने से अधिकारियों की मंशा पर उंगलियां उठनी शुरू हो गयी है।
डॉक्टर के इंतजार में महिला की हुई मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडलीय अस्पताल के कुव्यवस्था का शिकार मरीजों को होना पड़ रहा है। इस कड़ी में समय पर इलाज नहीं होने की वजह से महिला मरीज की मौत हो गयी। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नराजगी जताई है।
मिली जानकारी के अनुसार गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंची महिला का करीब 40 मिनट तक इलाज नहीं हो पाया और परिजन डॉक्टर के आने का इंतजार करते रह गये। इलाज के अभाव में मरीज ने दम तोड़ दिया। मृतका सावित्री देवी हरदिया की निवासी है। मृतका के बेटे सुजीत कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी माता सुबह शौच करने जाते समय बाथरूम में गिर गई थी,जिसके बाद वह बेहोश हो गई।
उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे,पर मौके पर अस्पताल में कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे। अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि डॉक्टर आनेवाले हैं। डॉक्टर के आने तक इंतजार करने रहे।करीब 40 मिट तक इंतजार करते रहे पर कोई डॉक्टर नहीं आया और उनके मां की मौत हो गयी। मौत के कुछ देर बाद एक डॉक्टर साहब आये और मरीज को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने के कारण इलाज नहीं हो सका। पीड़ित के परिजन ने अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ दिलीप कुमार एवं सिविल सर्जन से दोषी चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
चार अधिवक्ताओं की हुई घर वापसी, माला पहनाकर दिलायी सदस्यता
नवादा : जिले के सदर अनुमंडल एडवोकेट संघ के चार सदस्यों ने पुनः आवेदन देकर जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य बन गये हैं। इन लोगों का आरोप था कि अनजाने में बैठक की बात कहकर दूसरे संघ का सदस्य बना दिया गया था जिससे हमलोग उपेक्षित और ठगा महसूस कर रहे थे। जिला अधिवक्ता संघ महासचिव संत शरण शर्मा ने इन लोगों को माला पहना व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।जिला अधिवक्ता संघ में शामिल होने वालों में श्रवण कुमार यादव, लाल बहादुर शास्त्री, बिजय कुमार, शम्भू वर्मा शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि फिलहाल एक दर्जन से ऊपर अधिवक्ता महासचिव के संपर्क में घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं।अधिवक्ताओं के पुनः संघ मेँ शामिल होने पर संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, महासचिव संत शरण शर्मा, कृष्ण पांडे, बिपिन कुमार सिंह, सुनीता कुमारी, तबस्सुम मेहर, के. के. चौधरी, करण सक्सेना, मनोज कुमार समेत सैकड़ों अधिवक्ताओं ने बधाई दी है।
दिल्ली पुलिस ने दो साइबर ठग भाइयों को किया गिरफ्तार, लाखों की ठगी का आरोप
नवादा : दिल्ली पुलिस की टीम साइबर ठग की तलाश में नवादा पहुंची। दिल्ली के शाहदरा साइबर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में छापेमारी कर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों गिरफ्तार साइबर ठग सहोदर भाई बताए जाते हैं।
नवादा पहुंची दिल्ली पुलिस
दोनों साइबर ठग सिंपल इनर्जी नामक इलेक्ट्रिक बाइक का फर्जी वेबसाइट बनाकर देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से ठगी कर रहे थे। बताया जाता है की दिल्ली के शाहदरा निवासी विजय कुमार ने सिंपल इनर्जी ई-बाइक, स्कूटी की वेबसाइट पर एक ऑनलाइन ई-स्कूटी की खरीदारी की थी। इसके एवज में उन्होंने 1.15 लाख रुपए दिए थे। कई दिन बीत जाने के बाद दिल्ली शाहदरा के विजय कुमार ने जब खुद को ठगा महसूस किया तो पीड़ित ने साइबर थाना का दरवाजा खटखटाया।
दो साइबर ठग भाइयों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार साइबर ठग वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के वरनामा पंचायत के गोपालपुर गांव के उदय पासवान के पुत्र अजित पासवान और बिहारी पासवान बताए जाते है। दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा है। दिल्ली साइबर थाना शाहदरा के एसआई नंदन सिंह ने बताया कि दिल्ली में रहने वाले विजय कुमार ने साइबर थाने में फ्रॉड मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया था। फिलहाल दोंनों साइबर ठग सहोदर भाई को हिरासत में लेकर पुलिस दिल्ली लेकर चली गई।
पिता की मौत के बाद पीपल में पानी देने गये जीजा-साला की नदी में डूबने से मौत
नवादा : जिले में नदी- तालाब में डूबने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।नदी में डूबने से दो युवकों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 17हो गई है। बताया जाता है कि रिश्ते में मृतक जीजा-साले लगते हैं। दोनों की मौत नदी में नहाने के दौरान डूबने से हो गई । मामला गुरुवार का है। पौरा गांव में सकरी नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हुई है। मृतक की पहचान पौरा गांव के रहने वाले स्वर्गीय बद्री नारायण महतो के छोटे पुत्र सुधीर कुमार के रूप में और दूसरे नरहट के बैरोटा गांव के कमलेश कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार 4 घंटे के बाद गांव के ही स्थानीय गोताखोर ने मृतकों की शव को पानी से निकाल। बताया जा रहा है कि मृतक जीजा अपने ससुर के श्राद्ध कर्म में शामिल होने आये थे। इस दौरान वे हादसे के शिकार हो गये। मृतक पिता की मौत के सदमे से परिवार अभी बाहर भी नहीं आया था कि दामाद और बेटे की नदी में डूबने से मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
मृतक के पिता बद्रीनारायण महतो की मौत हो गई थी। गुरुवार को पीपल के पेड़ में पानी देने गये थे। पानी देने के बाद स्नान करने के दौरान दो लोग डूब गए। जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार, राजस्व अधिकारी शिवानी सुरभि, थाना प्रभारी नीरज कुमार व राजद के वरिष्ठ नेता श्रवण कुशवाहा आदि घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिवार से मुलाकात किया। परिवार के लोगों को मुआवजा दिया गया।
राजद के प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा के द्वारा परिवार को 10 हजार की आर्थिक मदद की गई है। सबसे बड़ी बाउ यह रही की प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ टीम को बुलाने की कोशिश की गई। लेकिन समय बीतता गया और कोई नहीं पहुंचे तो श्रवण कुशवाहा ने गांव के स्थानीय लोगों की मदद से रस्सी और अन्य सामान मंगवाकर दोनों शवों को स्थानीय गोताखोर के मदद से बाहर निकलवाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि परिवार के लोगों को मुआवजा दी गई है । दोनों शवों को बरामद किया गया।