-राहत बचाव में जूटे पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय लोग
बक्सर। डाउन लाईन पर जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर के रघुनाथपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। राहत बचाव दल की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को रेस्क्यू कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। मेडिकल टीम भी पहुंच कर राहत कार्य लग गयी है। वहीं घटना के तुरंत बाद से ही स्थानीय लोग भी सहायता में लगे हैं।
सूचना के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार से चलकर असम के कामाख्या जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गयी है ।यह दुर्घटना दस बजे करीब हुआ। रेल के पटरी से उतरते ही लोगों में चीख पुकार मच गयी। ट्रेन की तरफ से जोरदार आवाज भी हुआ। आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मदद में जुट गए।
वहीं इसकी सूचना दानापुर डिवीजन को दिया गया। वहां से रेस्क्यू टीम को मौके पर तुरंत रवाना कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अमन समीर एसपी मनीष सिंह सहित जिले के सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर वस्तु स्थिति की जायजा ले रहे हैं। हालांकि प्राथमिक तौर पर किसी तरह की कैजुअल्टी की बात सामने नहीं आ रही है।घायलों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि 100 से अधिक लोग घायल हैं। वही मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम का सर्च अभियान जारी है।