Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

09 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

शोभा की वस्तु बनी पानी टंकी और चापाकल, गागन बुजुर्ग के 130 परिवार पेयजल के लिए परेशान

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत गागन बुजुर्ग गांव के लोग पेयजल के लिए परेशान हैं। नल-जल योजना की मोटर और चापालक के खराब रहने की वजह से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है और लोगों को दूरदराज से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है।

मिली जनकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल द्वारा 11 लाख 3 हजार 731 रुपए की लागत से 130 घरों में शुद्ध जलापूर्ति के लिए पानी का टंकी लगाया गया है, जो बराबर बंद रहता है। कभी मोटर जल जाने के कारण तो कभी लेयर भाग जाने के कारण पानी का टंकी बंद रहता है जिससे 130 घरों के लोगों को पानी पीने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इस बावत वार्ड सदस्य बेबी देवी के प्रतिनिधि ने बताया कि पानी के टंकी में पानी नहीं आने व मोटर खराब होने की शिकायत दर्जनों बार पीएचईडी विभाग से किया गया। उसके बाद भी किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया। गांव में लगे पहाड़ी चापाकल भी बेकार हो गया है। जिसका शिकायत चापाकल बनाने वाले विभाग के मिस्त्री को भी दिया गया ।उसके बाद भी किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया। पूरे गागन बुजुर्ग गांव में चार पहाड़ी चापाकल लगा हुआ है। चारों का चारों बेकार पड़ा हुआ है। लोग दूर -दराज से नदी व आहर पोखर से पानी पीने को मजबूर है।

इस संबंध में ग्रामीण गणेश राजवंशी, बिगन राजवंशी व भोला यादव ने बताया कि पेयजल का भारी संकट इस गांव में है जिसकी सूचना फरका बुजुर्ग पंचायत की मुखिया के साथ-साथ विभाग को दिया गया लेकिन किसी प्रकार का कार्रवाई नहीं होने से लोग गंदे पानी पीने को मजबूर हैं। पानी टंकी के पास जलापूर्ति का समय प्रातः -6 बजे से 10 बजे,दोपहर 12 बजे से 1 बजे,शाम 5 बजे से 7 बजे तक है लेकिन नियम के अनुसार कभी जलापूर्ति नहीं किया गया है।सिर्फ जलापूर्ति का समय दर्शा दिया गया है। इस संबंध में बीडीओ अनिल मिस्त्री ने बताया कि पीएचईडी विभाग के जेई को जानकारी दे दिया जाएगा और जल्द ही निदान निकाला जाएगा।

मृतात्मा को श्रद्धांजलि के बाद न्यायालय कार्य से अलग रहे अधिवक्ता

नवादा : व्यवहार न्यायालय में दिवंगत अधिवक्ता चन्द्रिका प्रसाद के आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में दो मिनट मौन रखकर मृतात्मा को अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि दिया। सनद रहे कि 6 अक्टूबर की देर रात मालगोदाम निवासी चन्द्रिका प्रसाद अधिवक्ता का उनके आवास पर निधन हो गया था।

शोकसभा में महासचिव संत शरण शर्मा, अधिवक्ता रामकृष्ण पाण्डेय, बिपिन कुमार सिंह, संजय प्रियदर्शी, अजित कुमार, सुनीता कुमारी, दिलीप सिन्हा, नीलम प्रवीण, अखिलेश नारायण, करण सक्सेना, अरुण कुमार, संजय सिंह, तबस्सुम मेहर, बिजय कुमार, उदय सिंह, सुनील सिंह, सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।

शराब की सूचना पर पीडीएस दुकान में पुलिस ने की छापामारी, नहीं मिली शराब

नवादा : जिले में राशन में करप्शन चरम पर है। कहीं न कहीं अधिकारियों का संरक्षण पीडीएस बिक्रेताओं को प्राप्त है। ऐसा इसलिए कि उठाव के बाद न कहीं दुकान का सत्यापन किया जाता है न ही वितरण की जांच। यही कारण है कि राशन वितरण में प्रति यूनिट एक किलोग्राम की हकमारी जग जाहिर है। और तो और गेहूं और किरासन तो लाभुकों के लिये दिवास्वप्न से कम नहीं।

ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड मुख्यालय बाजार का है। पुलिस ने शराब होने की केन्द्रीय सूचना पर पीडीएस दुकान में छापामारी की। पुलिस को चकमा दे बिक्रेता प्रेमचंद चौधरी दुकान बंद कर फरार होने में सफल रहा। वैसे जांच में पुलिस को शराब नहीं मिली। छापामारी की सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार के साथ रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पियुष को दी गयी।

मुख्यालय से गायब रहते हैं अधिकारी

जिले के एक भी आपूर्ति पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहते हैं। कब आयेंगे, कब जायेंगे किसी को नहीं पता। यही कारण है कि सुबह छापामारी की सूचना के बाद डेढ़ बजे के बाद आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार पहुंचे तथा खाद्यान्न की जांच की।उन्होंने बताया कि भंडार में 14 क्विंटल खाद्यान्न अधिक पाया गया। प्रतिवेदन रजौली एसडीएम को भेजा गया है। दुकान में शराब होने की खबर कोरा अफवाह है। जांच के समय बिक्रेता अनुपस्थित पाये गये हैं। फिलहाल खाद्यान्न अधिक पाये जाने के मामले में बिक्रेता से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।

शराब माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश, थाने का किया घेराव, कार्रवाई नहीं करने के आरोप में जमकर की नारेबाजी

नवादा : पूरे बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद शराब तस्कर धड़ेल्ले से शराब की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी शराब की तस्करी जारी है। इसी कड़ी में शराब माफियाओं के खिलाफ महिला पुरुष सहित तमाम लोग वारसलीगंज थाने पहुंच जमकर हंगामा किया।

गांव के लोगों का कहना है कि वारसलीगंज थाना क्षेत्र के विजयनगर मोहल्ले में बड़े पैमाने पर शराब बिक्री और शराब बनाने का काम किया जाता है। लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा थाना का घेराव किया गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि जिले में दो वर्षों से अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने का काम किया जा रहा है। बावजूद इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। बिहार में शराबबंदी की जो हकीकत की पोल ग्रामीण ने खोल के रख दी है। शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि वह नल जल योजना के लिए बनाई गई टंकी में शराब छुपा कर रखते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जब गांव के लोगों द्वारा विरोध किया जाता है तो उनके लिए यह महंगा पड़ जाता है। तस्करों द्वारा उन्हें धमकी दी जाती है।

ग्रामीणों ने इस मामले में थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया। साथ ही वार्ड पार्षद के बेटे पर शराब बेचने का आरोप लगाया है। लोगों का आरोप है कि सोमवार को उन्होंने गांव में अवैध शराब बेचने की शिकायत की ,लेकिन मौके पर पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। नारेबाजी करते आ रहे लोगों को पुलिस ने गेट पर रोक दिया। महिला सुमित्रा देवी, बबिता देवी, रूबी देवी ने आरोप लगाया कि गांव में वार्ड पार्षद के पुत्र के द्वारा अवैध शराब बेची जा रही है। पुलिस व प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। गांव की महिलाओं व अन्य ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कर्पूरी से बड़ा कोई जननेता नहीं, उनकी विचारधारा को सत्ता में आने पर लालू ने आगे बढ़ाया :- मंत्री आलोक मेहता

नवादा : राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री ने कहा कि बहुजानों की हकमारी अब नहीं चलेगी। 85% की आबादी जिनकी है, उनके लोग नौकरियों में महज 15 फीसद हैं। आजादी के 75 साल बीत गए लेकिन अब भी वाजिब भागीदारी वंचित तबके को नहीं मिली है। लेकिन, समय अब आ गया है, एकजुट होकर अपनी हिस्सेदारी के लिए संघर्ष करना है।

मंत्री श्री मेहता सोमवार को नगर भवन नवादा में पार्टी द्वारा आयोजित अतिपिछड़ा सामाजिक जागरूक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर 100 में 90 की बात किया करते थे। वे यूं ही जननायक नहीं बने। उनसे बड़ा जननेता बिहार में तब कोई नहीं थे। उनके विचारों को अपने दामन में समेटकर लालू प्रसाद जब 90 में सत्ता में आए तो आगे बढ़ाने का काम किया। जबतक सत्ता में रहे व्यवहारिक रूप में सामाजिक न्याय की धारा को आगे बढ़ाने का काम किया। काजोर लोगों के मुंह में आवाज दी। नई पीढ़ी के लोग जो इन बातों को नहीं जानते हैं, उन्हें जागरूक करना है।

जगदेव बाबू ने कहा था अपनी पूरी भागीदारी के लिए एक पीढ़ी को गोली खानी पड़ेगी। दूसरी पीढ़ी को जेल जाना पड़ेगा। तब तीसरी पीढ़ी राज करेगी। जगदेव बाबू की बातें सच साबित हुई। वे गोली खाकर शहीद हुए। दूसरी पीढ़ी के नेता लालू यादव जेल गए। अब वक्त आ गया है तीसरी पीढ़ी का, आप लोग राज करेंगे।

इस दौरान उन्होंने बिहारज्ञ सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के नीतियों की जमकर सराहना की। जातीय गणना को क्रांतिकारी कदम बताया। आलोचना करने वालों को आड़े हाथों लिया। कहा की बहुत कुछ इस गणना ने सामाजिक स्थिति को साफ कर दिया है।

कार्यक्रम को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सहनी, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, नवादा विधायक विभा देवी, गोविंदपुर विधायक मो. कमरान, रजौली विधायक प्रकाश वीर, विधायक भरत भूषण मंडल, राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम कपूर चंद्रवंशी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रेणु सिंह आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता जिला राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बिनोद चौहान और संचालन गौतम कपूर ने किया।

सिविल सर्जन ने पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर अभियान का किया शुभारम्भ

नवादा : डा.राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन ने सदर प्रखंड के मिर्जापुर में अरवन पीएचसी में बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलाकर द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन को निर्देश दिया था कि जिले में बन्चित सभी बच्चों को टीकाकरण से जोड़ना सुनिश्चित करें। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 (द्वितीय चरण) के बारे में जानकारी देते हुए डाॅ0 अशोक कुमार जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान जीरो से पाॅच वर्ष के उन बच्चों के लिए है जो किसी कारण से टीकाकरण से वंचित रह गये हैं।

इस अभियान के तहत 0-2 वर्ष के 6420 और 2-5 वर्ष के 1422 बच्चे अर्थात जिले का कुल लक्ष्य 7842 बच्चों को सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान से जोड़ना है। यह बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है। गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन टीकाकरण के कार्याें का अनुश्रवण किया जा रहा है। द्वितीय चरण के तहत बच्चों का लक्ष्य विभिन्न प्रखंडों में इस प्रकार है:-

अकबरपुर-849, गोविन्दपुर-377, हिसुआ-340, काषीचक-371, कौआकोल- 422, मेसकौर-435, नारदीगंज-512, नरहट-427, नवादा ग्रामीण-807, नवादा शहरी-177, पकरीबरावां-830, रजौली-536, रोह-434, सिरदला-498, वारिसलीगंज-627 लक्ष्य निर्धारित है। डीआईओ डाॅ0 अशोक कुमार ने बताया कि टीकाकरण के उपरान्त सभी बच्चों का आनलाईन रिपोर्ट किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले में वंचित बच्चों को सघन मिशन इंद्रधनुष से जोड़ने के लिए 0-5 बच्चों के लिए 832 सेसन प्लान चलाये जा रहे हैं, जिसमें काफी संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इस अवसर पर डाॅक्टर, एएनएम, स्वास्थ्यकर्मी आदि उपस्थित थे।

डीएम ने खाद्यान्न आपूर्ति ट्रांस्क फोरो की बैठक, दिया निर्देश

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आपूर्ति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में खाद्य आवंटन एवं वितरण, खाद्यान वितरण (आनलाईन), आधार सीडिंग, ई-श्रम पोर्टल पर निबंधित प्रवासी श्रमिकों को निर्गत राषन, आन लाईन राशन कार्ड निर्गमण और आरटीपीएस अन्तर्गत नये राशन कार्ड के निर्माण की विस्तृत समीक्षा की।

उन्होंने दशहरा त्योहार को देखते हुए त्योहार से पहले खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन डिलरों के पास अबतक खाद्यान्न का उठाव नहीं हुआ है, उन्हें गोदाम प्रबंधक को त्योहार के पहले खाद्यान्न की आपूर्ति अविलम्ब कराना सुनिश्चित करें। अकबरपुर, मेसकौर, गोविन्दपुर एवं कौआकोल एमओ द्वारा बताया गया कि चावल की गुणवत्ता खराब रहने के कारण वितरण करने में काफी कठिनाई होती है, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा एजीएम को चावल की गुणवत्तापूर्ण जाॅच करने का निर्देश दिया।

ई-श्रम पोर्टल पर लेवर द्वारा रजिस्ट्रेशन जाॅचोपरान्त शत-प्रतिशत राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। आन लाईन आरटीपीएस पर जो भी आवेदन प्राप्त हुआ है, उसपर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ने कहा कि धान अधिप्राप्ति शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। कार्यालयों में लंबित एमजेसी और सीडब्लूजेसी मैटर को शून्य करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जहां-जहां टीपीडीएस गोदाम नहीं है, जैसे-काशीचक, रोह और नारदीगंज, उन जगहों पर नया गोदाम बनाने बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सभी प्रखंडों में आधार शिडिंग कम होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। आधार सीडिंग काशीचक का 77 प्रतिसुत, नवादा का 76 प्रतिशत, न्यूनतम और सर्वाधिक रजौली का आधार सीडिंग 83 प्रतिशत है।

जिलाधिकारी ने सभी एमओ को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत आधार सिडिंग कराना सुनिश्चित करें। जिले में पीडीएस प्रणाली के कुल दुकानों की संख्या 1126 है और कार्ड की संख्या 03 लाख 24 हजार 323 है। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अखिलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदित्य कुमार पियूष के साथ-साथ सभी एमओ, एजीएम आदि उपस्थित थे।

पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने मजदूरों से कहा अत्याचार के विरुद्ध डरना नहीं, लड़ना सीखो

नवादा : बिहार में मजदूरों का पलायन रोक पाने में सरकार विफल है। प्रदेश में रोजगार नहीं मिलने पर भूखे मजदूर दादनी के रूप में भट्ठा मालिकों से अग्रिम राशि लेकर दूसरे प्रदेश के ईंट भट्ठों पर चला जाता है, जहां मजदूरों के साथ अत्याचार, अमानवीय व्यवहार के साथ आर्थिक, मानसिक दोहन तथा बहु-बेटियों के साथ बर्बरतापूर्ण कार्य किया जाता है। विरोध करने पर पुरुष सदस्यों की बेरहमी पूर्वक पिटाई की जाती है। ऐसे भट्ठा संचालकों एवं मजदूर ठेकेदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। मजदूरों को ललकारते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जुल्म करने वाले से ज्यादा दोषी जुल्म सहने वाला होता है, इसलिए भगवान ने आपको भी दो हाथ और दो पैर दिया है, अन्याय करने वाले के फन को कुचल डालो, डरना नहीं लड़ाना सीखो।

प्रशासन को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि बाहर भेजने वाले मजदूरों का पूरा नाम पता तथा अग्रिम राशि की सूचना के साथ रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य किया जाय।। इस प्रकार की व्यवस्था मैं ने मुख्यमंत्री रहते किया था, परंतु सरकार बदली सबकुछ बदल दिया गया। उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय संरक्षक जीतनराम मांझी ने जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के बरनावां अनुसूचित टोला में आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए सोमवार को कही।

उन्होंने गांव के बोसू मांझी, उमेश मांझी, मुकेश मांझी, साखो देवी, गीता देवी, पुन्नी देवी तथा कौशल्या देवी आदि मजदूरों की व्यथा सुनकर कहा कि बरनावां के मजदूरों की भट्ठा मालिक द्वारा प्रड़ताड़ना पिकुलियर (इस प्रकार का मामला बहुत कम) देखने को मिलता है। सभा की अध्यक्षता एवं संचालन हम के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मांझी ने किया। इस दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव सह नवादा जिला प्रभारी रोमित सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मजदूरों की हकमारी एवं प्रडताडित करने वालों के विरुद्ध हमारी पार्टी जिला से लेकर प्रदेश तक आंदोलन करेगी।

सभा में खुले मंच से बोलते हुए गांव के मजदूरों ने कहा कि पड़ोसी गांव टीका बीघा में निभा ईंट भट्ठा स्थित है, जिसके संचालक राजकुमार यादव एवं उसका भाई वीरेंद्र यादव अपने भट्ठे के अलावा दूसरे राज्य के ईंट भट्ठों पर मजदूर भेजने का काम करता है, जो अपने गुर्गों की मदद से बरनावा गांव स्थित अनुसूचित टोला के दर्जनों मजदूरों को अपना गुलाम बना रखा है। बेईमानी पूर्वक मजदूरों से पंचायती लगाकर 32 लाख से अधिक की वसूली किया है, बावजूद मजदूरों के परिवार को रास्ते से उठाकर भट्ठा पर बंधक बना कर विभिन्न प्रकार से प्रडताडित करता है।

मजदूरों ने पूर्व सीएम को बताया कि मारपीट के दौरान भट्ठा संचालक दोनों भाईयो द्वारा महिला मजदूरों के साथ बदतमीजी की जाती है। उनके पतियों एवं पुत्रों को लोहे के रॉड को गर्म कर पैर को जलाया गया है। कई कई दिनों तक भूखे अपने ऑफिस में बंधक बना कर रखता है। इस प्रकार की शिकायत दर्जनभर महिला मजदूरों ने अपने नेता से किया, जिसपर पूर्व सीएम ने पटना पहुंचकर डीजीपी एवं अन्य वरीय अधिकारियों से बात कर कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया साथ स्थानीय पुलिस की शिशिलता पर आश्चर्य व्यक्त किया। मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सनोज साव, प्रखंड अध्यक्ष रामवृक्ष मांझी, सचिव दीन दयाल भगत तथा संतोष कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

झोलाछाप डाक्टर ने कर दिया पेट दर्द से परेशान महिला का ऑपरेशन, हुई मौत, डॉक्टर और कर्मी फरार

नवादा : जिले के अकबरपुर में एकबार फिर झोलाछाप डॉक्टर ने एक महिला की जान ले ली। पेट दर्द से परेशान महिला की मौत ऑपरेशन के बाद हुआ। परिजनों की शिकायत पर जबतक पुलिस वहां पहुंची, डॉक्टर सहित सभी कर्मी वहां से फरार हो चुके थे। बताया जाता है कि अकबरपुर मेनरोड में अजीमचक गांव के समीप एक प्राइवेट मकान में मदर केयर चाइल्ड सेंटर नामक नर्सिंग होम संचालित है। जहां सोमवार को एक महिला की मौत हुई।

बताया गया कि रविवार को चंडीपुर गांव के प्रमोद रविदास की पत्नी नीतू कुमारी (26 वर्ष) गैस एवं पेट से संबंधित रोग का ईलाज कराने अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टर पृथ्वी कुमार रंजन ने महिला का अल्ट्रासाउंड करवाया। परिजनों के अनुसार अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन कर दिया। गलत ऑपरेशन से महिला की स्थिति बिगड़ी गई और उसकी मौत हो गई। इसके बाद डॉक्टर और सभी कर्मी क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मृत महिला के परिजन क्लीनिक पहुंचे और हंगामा करने लगे। सूचना के बाद अकबरपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ उक्त क्लीनिक पहुंचे और महिला के परिजनों से घटना की जानकारी ली।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गलत ईलाज के कारण महिला की मौत हुई है। सूचना पर जबतक क्लीनिक पर पहुंचा, डॉक्टर समेत सभी कर्मी क्लीनिक छोड़कर फरार मिले। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। क्लीनिक में लगाए गए बोर्ड पर दो डॉक्टरों का नाम अंकित है। एक रवि शंकर कुमार और दूसरे पृथ्वी कुमार रंजन। इनमे रवि शंकर बिहारशरीफ में अपना क्लीनिक मौसम हॉस्पिटल चलाते हैं। जबकि पृथ्वी खुद को एमबीबीएस सहायक एवं जेनरल फिजिशियन लिखते हैं।

क्लीनिक के बोर्ड पर अंकित दो मोबाइल नंबर में एक बंद मिला। दूसरे नंबर पर बात हुई तो रिसीव करने वाले ने खुद को डॉ पृथ्वी का भतीजा बताया। ज्यादा जानकारी देने से उन्होंने परहेज किया। यह भी बताने में असमर्थता जताई कि डॉ. पृथ्वी ने कहां से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। बातचीत में उसने सिर्फ इतना ही बताया कि डॉक्टर पृथ्वी रजौली थाना क्षेत्र के जोगनी गांव के निवासी हैं। घटना के बाद से महिला के घर परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।