डीआरएम ने किया निर्माणाधीन वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, कई मांगों को ले सौंपा ज्ञापन
नवादा : पूर्व मध्य रेल अन्तर्गत दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने शनिवार की देर शाम रेल महकमे के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किउल-गया रेलखंड के निर्माणाधीन दोहरीकरण वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन एवं रेल पथों का निरीक्षक किया। मौके पर सीनियर डीओएम प्रभाष राघव, सीनियर डीपीओ अशोक कुमार, इरकॉन कम्पनी के सीजीएम नीरज कुमार तथा वारिसलीगंज के स्टेशन प्रबंधक एके सुमन समेत अन्य वरीय एवं कनीय रेल अधिकारी मौजूद थे।
मौके पर वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ डीआरएम से मिलकर जनहित से सम्बंधित समस्यों को दूर करने को ले ज्ञापन सौपा। विधायक द्वारा निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन पर फूट ओभर ब्रिज निर्माण जो वारिसलीगंज बाजार को सीधे बलबापर के पास स्थित मटकोरबा सूर्य मंदिर के निकट वारिसलीगंज-बरबीघा एसएच 83 को जोड़ने से संबंधित आवेदन दिया।
इस दौरान विधायक ने किउल-गया रेलखंड में चलने वाली ट्रेन संख्या 12349 अप व 12350 डाउन गोड्डा-नई दिल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस तथा 11427 अप व 11428 डाउन पुणे-जसीडीह वाया गया एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन पर करवाने की मांग किया। वहीं वारिसलीगंज के मय मोड़, सफीगंज, चीनी मिल के समीप तथा गोसपुर हॉल्ट के पास अंडर पास रास्ता बनाने की मांग की। विधायक की मांग पर डीआरएम ने विचार करने का आश्वासन दिया, जबकि फुट ओभर ब्रिज को नवनिर्मित स्टेशन भवन एवं पुराने स्टेशन भवन के बीच से बनाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने सम्पूर्ण रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन भवनों तथा रेल ट्रैक का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया।
बता दें कि किउल-गया रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य काफी तेज गति से चल रहा है। काशीचक से लक्खिसराय तक तथा तिलैया रेलवे स्टेशन से मानपुर तक दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। फलतः तिलैया से काशीचक के बीच दोहरीकरण का कार्य जल्द पूरा करने को लेकर कार्य प्रगति पर है। मौके पर विधायक अरुणा देवी के साथ विधायक प्रतिनिधि रामसकल सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रियरंजन श्रीनिवास, श्रीकांत बमबम, पवन बंका, संजय कुमार मंगल, प्रवक्ता चंदन कुमार, सुमन कुमार साह तथा राजीव कुमार सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
मौसम के अनुकूल होते ही खेतों में छाई हरियाली,किसानों में खुशी
नवादा : जिले में पिछले दो सप्ताह से धान के लिए अनुकूल मौसम होने से फसल लहलहा उठी है। खेतों की हरियाली जहां लोगों को लुभा रही है, वहीं खेत में पानी होने से धान का दाना ज्यादा मजबूत होने की संभावना जताई जा रही है। इस सप्ताह जिले में रुक-रुक कर चार दिन झमाझम बारिश हुई। इससे खेतों में लगी धान की फसल में हरियाली लौट आई है।अब मौसम साफ है लेकिन मौसम में गर्माहट नहीं है। उमस भरी गर्मी से बेचैन आम जनों को भी राहत मिली है।
जिले में किसान खरीफ की खेती बड़े पैमाने पर करते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से जिले में कम बारिश होने से किसानों को खेतीबाड़ी करने में मुश्किल हो रही है। इस बार मौसम अनुकूल है। सभी खेतों में लगी धान की फसल लहलहा रही है। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। यही कारण है कि इंद्रदेव के मेहरबान होने से जिले के किसानों के चेहरे खिल उठे। खेत में पानी होने से किसानों का धान का दाना ज्यादा मजबूत होने की उम्मीद बंधी है।
किसानों का कहना है कि यह बारिश फसलों के लिए बहुत फायदेमंद है। बारिश नहीं होने से किसानों के खेतों में धान की फसल सूख रही थी। फसलों को भरपूर पानी नहीं मिलने से रोग लगने का खतरा बढ़ गया था। ऐसे में किसानों को फसल बचाने के लिए जदोजहद करनी पड़ रही थी। अक्टूबर माह की शुरुआत में ही झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद मौसम सुहाना बना हुआ है। बारिश के पानी बरसने से किसानों के चेहरे खिल उठे। किसानों का कहना है कि यह बारिश फसलों के लिए सोना सबित होगी। रोग के प्रकोपों से फसलों को निजात मिलेगी।
सीआरपीएफ जवान की मौत, गांव पहुंचा शव, शोक में डूबे लोग, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के महापुर गांव के सीआरपीएफ जवान अभिषेक कुमार का असामयिक निधन हो गया। मौत की खबर के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को जवान का शव पैतृक गांव लाया गया। शव पहुंचते ही चारों तरफ चीत्कार मच गई। अपने इलाके के लाल के खो जाने का गम हर किसी के चेहरे पर साफ झलक रहा था।
शव घर आते ही परिजन लिपट कर दहाड़ मारकर रोने लगे। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक जवान काफी मिलनसार किस्म के व्यक्ति थे। जब भी गांव में छुट्टी पर आते थे तब हर लोगों से मिलना जुलना करते थे और हाल चाल लेते थे। वे फिलहाल जमुई में तैनात थे।
सीआरपीएफ 215 बटालियन के जवान अभिषेक कुमार की तबीयत शनिवार की रात अचानक बिगड़ गई , वे बेहोश हो गए। सहयोगी जवानों द्वारा उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया। जवान की मौत की सूचना मृतक के स्वजनों को दी गई। इसके बाद तिरंगा में लिपटा कर सम्मान के साथ जवान के शव को रविवार को गांव लाया गया। गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। इसके पूर्व सीआरपीएफ के अधिकारियों की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
मृतक जवान महापुर गांव के उपेन्द्र सिंह के पुत्र थे। सीआरपीएफ में वर्ष 2014 में उनका चयन हुआ था। वे अपने पीछे माता,पिता,पत्नी पम्मी देवी,5 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार,डेढ़ वर्षीय पुत्री मिष्टी कुमारी,दो भाई,दो बहन समेत भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गए। दाह संस्कार में स्थानीय मुखिया हीरालाल शर्मा,सरपंच अर्जुन साव,पैक्स अध्यक्ष रजनीश कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
आहर में स्नान करने गयी पांच में से दो बच्चियों की डूबने से मौत
नवादा : जिले में नदी, आहर, तालाबों में डूबने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर का है जहां आहर में नहाने गयी पांच बच्यियां ड़ूब गयी, इसमें से 3 को किसी तरह बचाया गया पर दो की मौत हो गयी। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा जिले के मेसकौर प्रखंड के सुखामरन गांव की है।मृतक की पहचान सुखामरण गांव टोला लक्ष्मी बिगहा निवासी दिलीप कुमार की 15 वर्षीय बेटी मौसम कुमारी एवं प्रवेश कुमार की 8 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी शामिल है।
स्थानीय लोगों के अनुसार
गांव की पांच लड़कियां एक साथ मिलकर गांव से सटे आहर में नहाने गई थी।स्नान करने के दौरान सभी लड़कियां आहर में डूबने लगी, स्थानीय लोगों ने आहर में डूबता देख 3 बच्चियों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन दो बच्चियां दिखाई नहीं पड़ी। घंटों तलाशी के बाद दो लड़कियों का शव आहर से निकाला गया। दोनो 2 बच्चियों को आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने दोनों बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
नवादा की बेटी ने इंदौर में लहराया परचम
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बरेव गांव निवासी शारदा पांडेय सेवानिवृत शिक्षक की कनिष्ठ सुपुत्री रिंकु पाण्डेय को मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर में सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का सम्मान प्राप्त हुआ है । रिंकू पांडेय 2018 ई. में इंदौर के जूलॉजिकल पार्क में योगदान दी थी। अपने कार्यों के प्रति हमेशा से वफादार एवं कर्तव्य निष्ठ रहने के कारण महज 5 वर्षों में ही काफी लोकप्रिय हो गई। समय से कार्यालय आना और वफादारी से कार्य निष्पादित करना इनका पहचान बन गया ।
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में यह पार्क बहुत ही प्रसिद्ध है जहां कई प्रकार के वन्य प्राणी को देखने के लिए प्रत्येक दिन काफी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं । रिंकू पांडेय के कार्यों की सराहना सभी कर्मचारी व अधिकारी करते हैं। हालांकि यह लिपिकीय वर्ग की कर्मचारी है। इस क्षेत्र में सबसे कम उम्र की सम्मानित होने वाली यह पहली महिला कर्मचारी हैं।
नगर आयुक्त हर्षिता सिंह की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई जिसमें सैकड़ों कर्मचारियों के कार्य प्रणाली को परखा गया जिसमें इनका कार्य प्रणाली सर्वश्रेष्ठ रहा। यही कारण है कि कमेटी में रिंकू पांडेय को वण्य प्राणी सप्ताह 7 अक्टुबर 2023 को सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के सम्मान से इंदौर चिड़ियाखाना के अधिकारी डॉ उत्तम यादव ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। रिंकू पांडे ने सम्मान पाने के पश्चात दूरभाष पर बताया कि मैं बिहार के नवादा की बेटी हूं। मैं कठोर मेहनत करना जानती हूं। यह सम्मान हमारे कार्यों को और भी वेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा।
डीएम ने किया स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा, दिया निर्देश
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलधिकारी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। स्वास्थ्य विभाग की यह मैराथन बैठक देर रात्रि तक चली। उन्होंने सर्वप्रथम सिविल सर्जन को डेंगू मरीजों की बेहतर उपचार करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। सदर हॉस्पिटल में डेंगू रोगी की कुल संख्या 22 है, जिसको सभी प्रकार की चिकित्सा संबंधित सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । डेंगू जांच के लिए एलिसा टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है।
सदर अस्पताल में रैन बसेरा में 30 बेड डेंगू मरीजों के लिए सुरक्षित रखा गया है ।इसके अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों में डेंगू मरीजों की इलाज के लिए पांच-पांच बेड सुरक्षित रखा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि रोगी कल्याण समिति की बैठक समय-समय पर करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के निर्देश पर दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया और बेहतर संचालन करने के लिए दिए गए आवश्यक निर्देश।
टीकाकरण अभियान में पकरीबरावां और नारदिगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उपलब्धि लक्ष्य से काफी कम है ,जिसको पूर्ण करने का निर्देश संबंधित एम ओ आई सी दिया गया। वान्झित व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए माइक्रो प्लान बनाकर का क्रियान्वित के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। दशहरा और छठ पर्व के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित बच्चों को टीकाकरण करने के लिए निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि दशहरा ,दीपावली आदि पर्व के दौरान सभी हॉस्पिटल में डॉक्टर अवश्य उपस्थित रहे। नोडल पदाधिकारी ट्यूबरक्लोसिस ने बताया कि जिले में टीवी रोगियों की संख्या 1325 है। इसमें रोगियों का बेहतर इलाज किया जा रहा है ।रोगियों को प्रति माह ₹500 उनकी बैंक खाते में दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी रोगियों को सरकार द्वारा निर्धारित राशि उनके बैंक खाता में पहुंचाना सुनिश्चित करें।
टीवी रोगियों की जांच के लिए लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत बलगम लेकर जांच करने का निर्देश दिया गया। रजौली ,मेसकौर और पकरीबरामा में लक्ष्य के अनुरूप जांच नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। कारागृह नवादा के सभी कैदियों की टी बी जांच करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।
टेली मेडिसिन के माध्यम से शत प्रतिशत रोगियों का इलाज करने के लिए उपस्थित डॉक्टरों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। टेली मेडिसिन से इलाज करने के लिए 54 डॉक्टर को प्रतिनियुक्ति किया गया है लेकिन 30 डॉक्टर के द्वारा एक भी मरीज़ का इलाज नहीं किया गया है ।इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्ति की। सभी प्रतिनियुक्ति डॉक्टर का नाम और मोबाइल नंबर जारी करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करें और रोगियों के वेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। शसिविल सर्जन को मॉनिटरिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिले में पदस्थापित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की कुल संख्या 262 है। सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट को मोबाइल नंबर के साथ प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि डॉक्टरों का व्यवहार देवत्व तुल्य होना चाहिए। रोगी व उनके परिजन काफी विश्वास के साथ डॉक्टर के पास इलाज के लिए आते हैं। पिछले पखवाड़े, आयोजित परिवार नियोजन में जिले का प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट स्थान रहा है।
थानाध्यक्ष ने दबाव देकर बदलवाया आवेदन, मामला मोटरसाइकिल छिनतई का
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस की मनमानी से आम जनता त्रस्त है। अपराध व अपराधियों पर कार्रवाई के बजाय उसे बचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। यहां तक कि ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर अपराधियों को सौंपे जाने के बाद बगैर जांच चंद मिनटों में थाने से मुक्त किया जा रहा है। ताजा मामला मोटरसाइकिल छिनतई का है। उक्त मामले में पीड़ित पर दबाव देकर घर से चोरी का मामला थाने में दर्ज कर लिया।
क्या है मामला
शेखोदेवरा के बिट्टू कुमार की मोटरसाइकिल 16 सितम्बर की देर शाम चार अपराधियों ने उस समय लूट ली थी जब वे जमुई से वापस घर लौट रहे थे। रधवा पथ के मंदिर के पास घटित घटना में अपराधियों ने पास में रहे सामानों की छिनतई कर ली थी। आवेदन 17 सितम्बर को थानाध्यक्ष को दिया था।
जबरन बदलवाया आवेदन
थानाध्यक्ष ने छिनतई के बजाय आवेदन में बदलाव कर उसी तिथि में घर के पास से चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली। इस प्रकार घटनाक्रम को नया मोड़ दे अपनी मनमानी का परिचय दिया जिसकी जांच की आवश्यकता है।
मुखिया के सौजन्य से लगाये गये मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर में उमड़ा जन सैलाब
नवादा : जिले नरहट प्रखंड मुख्यालय मुखिया मो. एहतेशाम कैसर के सौजन्य से बाजार में आयोजित मुफ्त चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर में जनसैलाब उमड़ पड़ा। भीड़ ऐसी कि खुद आयोजक व चिकित्सकों को ऐसी उम्मीद नहीं थी। बावजूद किसी को निराशा हाथ नहीं लगी। चिकित्सकों ने बगैर विश्राम के ही तकरीबन 500 लोगों की न केवल जांच की बल्कि उन्हें उचित सलाह दी। जरुरत मंद नि: सहाय लोगों को मुफ्त दवाई उपलब्ध करायी गयी।
मुखिया मो. एहतेशाम कैसर ने बताया कि पंचायत में गरीबी काफी है। ऐसे में लोग अपना समुचित इलाज नहीं करवा पाते और इलाज व जांच के अभाव में असमय मौत के मुंह में चले जाते हैं। इस प्रकार की जांच से न केवल उनके रोगों का पता लगाया जा सकेगा व उनका समुचित इलाज कराने में सहुलियत होगी।
न्यू साईंनाथ हास्पिटल से आये चिकित्सकों यथा डा. शादाब राही, महिला चिकित्सक डा. के एम अंबिका, डा. रंजीत आदि ने बताया कि इस प्रकार का उत्साह पहली बार देखा है। आमतौर लोग बुलाने पर भी नहीं आते, लेकिन यहां बगैर बुलाये सैकड़ों लोगों ने शांति के साथ अपनी जांच कराने में आयोजक को पूर्ण सहयोग किया जो काबिले तारीफ है।
उन्होंने आयोजक से प्रतिमाह इस प्रकार के शिविर का आयोजन करा गरीबों को राहत प्रदान करने का अनुरोध किया। मौके पर मुखिया , मो. तारीक, बंटी समेत दर्जनों स्वंयसेवकों ने शिविर में आये लोगों को सहयोग किया।
डीएम ने किया कार्यपालक सहायकों के प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी ने नगर परिषद बुधौल में स्थित डीआरसीसी (जिला निबंधन से परामर्श केंद्र ) में जिले के विभिन्न कार्यालय में प्रतिनियुक्ति कार्यपालक सहायकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण और प्रशिक्षण सत्र का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी से अवगत होंगे।समाज कल्याण द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा के माध्यम से विभिन्न प्रकार के पेंशन पात्रता रखने वाले नागरिकों को दी जाती है। इसके माध्यम से लाचार व्यक्तियों के लिए कई प्रकार योजनाओं का संचालन हो रहा है। योजनाओं का लाभ स समय दिलानें में सहयोग करें।
प्रशिक्षितों के द्वारा आरटीपीएस के संचालन पंचायती राज , सामाजिक सुरक्षा, निर्वाचन आदि विभागों से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में कार्यपालकों सहायकों को जानकारी दी गई। आरटपीएस केंद्र में विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जैसे जाति प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि बनाने के संबंध में कार्यपाल को सहायकों को विस्तृत जानकारी दी गई। सरकार के निर्धारित समय अवधि में आवेदकों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी दी गई।
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अर्पणा झा के द्वारा विभिन्न प्रकार के पेंशन के बारे में जानकारी दी गई ।मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना ,सामाजिक सुरक्षा ,विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। महेश कुमार पासवान उप निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हटाने और एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में नाम स्थानांतरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रपत्र 6, 7 और 8 को भरने के बारे में भी जानकारी से अवगत कराया गया।
उन्मुखीकरण और प्रशिक्षण सत्र में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, संतन कुमार अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रजौली, राजीव रंजन वरीय उप समाहर्ता, राजीव कुमार प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी, विकास कुमार पांडेय वरीय उपसमाहर्ता, महेश पासवान निर्वाचन पदाधिकारी, अपर्णा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, राजीव कुमार डीआईओ के साथ-साथ संबंधित विभागों के कार्यपालक सहायक आदि उपस्थित थे।
बिहार का जामताड़ा बना नवादा
नवादा : देश के किसी भी कोने में जब कोई साइबर क्राइम होता है, तो हर किसी के मन में एक ही नाम आता है और वो है झारखंड का जामताड़ा। क्योंकि झारखंड का ये इलाका अभी तक साइबर ठगों के लिए बदनाम था। लेकिन चिंता की बात ये है कि अब नवादा जिला बिहार का जामताड़ा बनता जा रहा है। साइबर ठगों का अड्डा बनता जा रहा है।
यहां की यह पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव से सटे एक बगीचा में घेरा बंदी कर एक साथ 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 25 मोबाइल, सैकड़ो पन्नों के नोटबुक एवं कस्टमर डाटा जब्त किया है।
गिरफ्तार साइबर ठग कस्टमर डाटा में उपलब्ध नंबर पर फोन कर लोगों से आपके मोबाइल नंबर लकी ड्रॉ में एक कार का प्रलोभन देकर लोगों को अपना ठगी का शिकार बनाते थे। यह सभी साइबर ठग एक साथ वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव से सटे बगीचा में बैठकर देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों से फोन कर मोबाइल नंबर पर लक्की ड्रा का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने बगीचे की घेराबंदी कर बड़ी कार्रवाई की है।गिरफ्तार साइबर अपराधियों में आकेश कुमार,दिलखुश कुमार,नवीन सिंह,बबलू कुमार, सर्वजीत कुमार,पूजन कुमार, शिवालक कुमार, सोनू बिहारी, अंकित कुमार, सौरभ कुमार, दीपक कुमार प्रवीण कुमार ,संजय मिस्त्री,अमित कुमार, अमित कुमार, दिलखुश कुमार, गोपाल कुमार, मनखुश कुमार,संजय कुमार, दीपक कुमार, शामिल है। सभी साइबर ठग वरिसलीगंज मीर बीघा ,गया और जमुई के बताए जाते है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों से गहन पूछ ताछ में जुट गई है।