डीएम का जन संवाद, योजनाओं की दी गई जानकारी

-खिरी मे  बनेगा स्टेडियम, मांगा प्रस्ताव
बक्सर। जिले के राजपुर प्रखंड मुख्यालय और इसी प्रखंड के खिरी पंचायत में मंगलवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। प्रखंड मुख्यालय पर सभी विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए थे।

जहां आने वाले लोगों को सरकारी योजना से जुड़ी जानकारियां दी जा रहीं थी। साथ ही आम जन की बात भी अधिकारियों ने सूनी। कुछ लोगों को सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ भी मौके पर डीएम ने प्रदान किया। जिससे जनमानस में सरकारी व्यवस्था के प्रति विश्वास जगे।

swatva

यहां से जिलाधिकारी खीरी पंचायत गए। वहां भी ग्रामीण स्तर पर तैयारियां की गई थी। जिसमें शामिल हुए डीएम ने वहां उपलब्ध संसाधनों को देखते हुए कहा। यहां ग्रामीण स्तर पर स्टेडियम का निर्माण किया जाए। इसका प्रस्ताव आप लोग जिला प्रशासन को भेजें।

सरकार की ऐसी योजना है, जिसके तहत खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर ऐसे आयोजन किए जा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों के पदाधिकारी, सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा व डीएसपी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here