Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

01 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

…और बुरे फंसे समाहर्ता, बगैर हस्ताक्षर किए भेज दी सूचना

नवादा : आरटीआई के तहत मांगी गयी सूचना बगैर हस्ताक्षर किए भेजने के मामले में समाहर्ता बुरी तरह फंस गये हैं। जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने सूचना मुख्य सचिव को भेजा तो इसे मानवीय भूल बता संबंधित कर्मी से स्पष्टीकरण की मांग की है।

क्या है मामला

आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने कौआकोल प्रखंड दरांवा पंचायत सचिव से एक मामले में सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगी थी। सूचना उपलब्ध नहीं कराने पर राज्य सूचना आयुक्त ने पंचायत सचिव पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। जुर्माना जमा न करने पर पुनः आरटीआई दाखिल कर सूचना मांगी थी।

बगैर हस्ताक्षर डीएम ने भेजी सूचना

डीएम ने ज्ञापांक 184 दिनांक 3/5/2023 को बगैर हस्ताक्षर सूचना उपलब्ध करा दी। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए चर्चील ने दिनांक 16/5/2023 को मुख्य सचिव से इसकी शिकायत करते हुए भेजी गई सूचना को फर्जी करार देते हुए कार्रवाई की मांग की।

डीएम ने माना हुई मानवीय भूल

मुख्य सचिव के पत्र के जबाब में डीएम ने इसे मानवीय भूल बताते हुए अपने पत्रांक 236 दिनांक 30/6/ 23 के द्वारा संबंधित कर्मी से स्पष्टीकरण मांग पल्ला झाड़ लिया लेकिन अबतक मांगी हस्ताक्षरित सूचना उपलब्ध नहीं करा पंचायत सचिव को बचाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में डीएम की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगना शुरू हो गया है।

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक्सक्यूटीव मेम्बर बने नवादा के रवि गुप्ता, मिल रही बधाइयां

नवादा : बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वर्ष 2023_ 24 के लिए हुए चुनाव में एक्सक्यूटीव मेंबर्स पद पर र्निविरोध चुने गए जिले के प्रसिद्ध व्यापारी श्री रवि गुप्ता। इस चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष पद पर सुभाष पटवारी, महासचिव पशुपतिनाथ और कोषाध्यक्ष सुबोध जैन निर्वाचित हुए। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न होने के बाद वोटों को गिनती के बाद परिणाम का एलान किया गया। जिले के सामाजिक कार्यकर्ता व प्रसिद्ध व्यापारी रवि गुप्ता को प्रदेश कार्यकारिणी में जगह मिली।

कई महीनों से चल रहे चुनावी रस्साकशी के बीच मगध जोन से रवि गुप्ता ने बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में एक्सक्यूटिव मेंबर्स के लिए नॉमिनेशंस करवाया था। जिसके बाद उन्हें निर्विरोध चुना गया। यह नवादा जिले के लिए काफी हर्ष का विषय है। जिले के व्यापारियों में एक खुशी देखी जा रही है।

यह पहला ऐसा मौका रहा कि बिहार के सबसे बड़े व्यापारियों का संगठन बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में जिले के बेटे को एक्सक्यूटिव मेंबर्स के रूप में जगह मिली। पिछले 5 साल से रवि गुप्ता बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े हुए थे, इस वर्ष श्री रवि गुप्ता ने बाजी मारी।

उन्होंने बताया कि पहले से ही वह व्यापारियों के लिए हमेशा तत्परता से खड़े रहे हैं। आगे भी सरकार के साथ बेहतर तालमेल से व्यापारियों को सुरक्षा दिलाने और व्यापार के लिए बेहतर माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। प्रयास रहेगा कि राज्य में फ्रेंडली ट्रेंड वातावरण बने जिससे बिहार मजबूत और सशक्त राज्य बने।

गुप्ता के एक्सक्यूटिव मेंबर्स बनने पर जिले समाजसेवी व शिक्षाविद् आर. पी साहू, मगही के संयोजक पारस कुमार , समाजसेवी मुन्ना कुमार , राष्ट्रिय वैश्य समाज के सुनील कुमार साहू, गोरेलाल , दीपक कुमार सोनकर, अविनाश कुमार सिंह, सत्येंद्र प्रसाद यादव, रंजीत कुमार, सुभाष कुमार , भोला सिंह, गौतम भारती उर्फ चुन्नु, किशोरी यादव, सोनू कुमार , रामप्रवेश साहू , अनिल साहू, अजय कुमार सिंह सहित बुद्धिजीवियों व व्यापारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

सेवा पखवाड़ा के तहत भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

नवादा : सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नवादा शहर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने किया। भाजपा के द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छतांजली अर्पित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रजातंत्र चौक पर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा तथा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की आदम प्रतिमा के पास स्वच्छता कार्यक्रम किया। दोनों महापुरुषों की प्रतिमा सफ़ाई के बाद उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित ज़िला अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा की स्वच्छ भारत अभियान के संदेश ने लोगों के अंदर उत्तरदायित्व की एक अनुभूति जगा दी है। समाज के हर वर्ग के लोग पूरे देश में स्वच्छता के कामों में सक्रिय रूप से सम्मिलित हो रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा की पार्टी द्वारा किए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम का उद्देश सभी कार्यकर्ताओं और आम जनता को स्वच्छता के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री हमेशा जनता को स्वच्छ और स्वास्थवर्धक वातावरण वाले भारत निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने कहा की हमे ना गंदगी फैलानी चाहिए ना लोगों को फैलाने देना चाहिये। उन्होंने कहा की उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ता शपथ लें कि हम अपने देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देंगे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान नारा लगाए 

* भारत माता की जय

* राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे

* लोकनायक जय प्रकाश नारायण अमर रहे

* बाबा साहब भीमराव आंबेडकर अमर रहे

* वीर भगत सिंह अमर रहे

* भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद

* नरेंद्र मोदी जिंदाबाद

तत्पश्चात नगर में नगर मंडल अध्यक्ष रौशन कुमार आर्य के नेतृत्व में नगर के कई बूथों पर कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता कार्यक्रम किया। गांधी स्कूल में महात्मा गांधी एवं भगत सिंह चौक पर देश के वीर सपूत भगत सिंह की प्रतिमा की सफ़ाई कर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िला महामंत्री विजय कुमार पांडेय, ज़िला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता, जितेंद्र पासवान,माधुरी बरनबाल, कार्यालय मंत्री राधेश्याम चौधरी, सोशल मीडिया संयोजक तेजस सिन्हा, सूर्यनारायण गुप्ता, गुलशन कुमार, अजीत शंकर, राहुल सिन्हा, वीणा बरनवाल, शिवरानी देवी, मनोज पचड़ा, शिवकुमार गुप्ता, महेश कुमार फूही, हर्षिकेश कुमार, पुनीता कुमारी, मुकेश कुमार, उपेन्द्र कुमार, अजय वर्मा, विजय महतो, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिले में डेंगू के 21 से ज्यादा मरीज एक्टिव, सभी को कराया गया अस्पताल में भर्ती, हर इलाके में हो रही है फॉगिंग

नवादा : जिले में एक बार फिर डेंगू के ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं। अभी तक डेंगू के मरीजों की संख्या 21 के पार पहुंच चुकी है। शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक 21 मरीजों की जांच में 13 वर्षीय किशोर समेत 21 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

कई जगह डेंगू के नए केस देखने को मिल रहे हैं, जिसमें स्टेशन रोड के प्रिंस कुमार, परमपुर गांव की कमला देवी, पकरीबरांवा के विनोद सिंह, समाय गांव के आदर्श कुमार, हिसुआ के अमित भारती, केंदुआ गांव की रंजू देवी, अकबरपुर के ओम प्रकाश कुमार, पटेल नगर के आर निरान कुमार, रजनीश कुमार हिसुआ, गिरीश कुमार चंद्रदीप, काशीचक गांव के संगीता कुमारी, महुली गांव के राजीव कुमार, भदौनी मोहल्ला की गुलशन खातून, प्रसाद बीघा के प्रिंस कुमार,वारिसलीगंज के कुमार आदि मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन जगहों पर डेंगू ने फिर से अपने पैर जमा लिए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता बरतनी होगी।

सर्जन डेंगू स्पेशलिस्ट डॉ प्रभाकर सिंह ने बताया कि फिर से डेंगू का रफ्तार जोर पकड़ लिया है। लगातार केस मिले हैं। कीटनाशक का छिड़काव कराया गया है। क्षेत्रों में डेंगू और मलेरिया से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सदर अस्पताल में सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है। डा. प्रभाकर सिंह ने बताया कि घरों में गंदा पानी को इकट्ठा न होने दें, कूलर का पानी हफ्ते में कम से कम दो बार जरुर बदलें।फुल बाजू के कपड़े पहने। घर के खिड़की और दरवाजों को बंद रखें ताकी मच्छर अंदर न आने पाये।

हिरासत से फरार हुआ बंदी, अगले दिन ही गिरफ्तार, उत्पाद पुलिस ने शराब के साथ किया था गिरफ्तार

नवादा : उत्पाद पुलिस को चकमा देकर एक बंदी शुक्रवार को फरार हो गया था जिसे शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया । इसके पूर्व भगोड़ा के खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया था।

बताया जाता है कि उत्पाद पुलिस द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तपसी बिगहा गांव में छापामारी की गई थी जहां से टुनटुन मांझी पिता बंगाली मांझी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उत्पाद विभाग के थाना हाजत में बंद किया गया था जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।भागने के बाद उत्पाद टीम द्वारा उसकी खोजबीन की गई, लेकिन अता पता नहीं चला था। उसके सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई थी, लेकिन पकड़ में नहीं आया था। तब जाकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

उत्पाद इंस्पेक्टर सह उत्पाद थानाध्यक्ष सुमन कुमार झा द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसके बाद से आरोपित टुनटुन की गिरफ्तारी के लिए सघन छापमारी की जा रही थी।इस बीच उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि भगोड़ा टुनटुन को शनिवार की रात को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। हाजत से भागने के बाद वह गया चला गया था। अगले दिन घर लौटा। गुप्त सूचना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि जिले में पुलिस अभिरक्षा से बंदियों के भागने की यह कोई नई घटना नहीं है। पूर्व में भी कई थाना हाजत, अस्पताल परिसर अथवा कोर्ट में पेशी के लिए लाए जाने के वक्त आरोपित फरार होता रहा है। फिलहाल, ताजा घटना ने उत्पाद विभाग और पुलिस की परेशानियां बढ़ा दी थी। लेकिन, गिरफ्तारी होने से पुलिस और उत्पाद विभाग दोनों ने राहत की सांस ली है।

जिला अधिवक्ता भवन निर्माण समिति की बैठक में भवन निर्माण का निर्णय

नवादा : जिला अधिवक्ता संघ भवन निर्माण समिति की बैठक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा की अध्ययता में पुराने भवन में संपन्न हुई। भवन निर्माण समिति की पहली बैठक में पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव द्वारा दीगयी दान पत्र जमीन पर भवन बनाने का निर्णय लिया गया।

समिति की अगली बैठक में इसकी विस्तारित रुप रेखा पर विशेष चर्चा की जायेगी। बैठक की तिथि निर्धारण कर सदस्यों को अलग से सूचना उपलब्ध करायी जायेगी। बैठक में महासचिव संत शरण शर्मा, कृष्ण पाण्डेय, बिपिन कुमार सिंह ,सुनीता कुमारी, ओंकार जी, करण सक्सेना, मनोज कुमार, सहित समिति के कई लोग मौजूद थे।

सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नकल में 4 परीक्षार्थी सहित 5 गिरफ्तार, कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई परीक्षा

नवादा : केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नवादा के विभिन्न केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल और चिट-पुर्जे से नकल के आरोप में 4 परीक्षार्थियों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी पहली पाली की परीक्षा के दौरान अलग-अलग केंद्रों से हुई।

बताया गया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, गोणावां केंद्र से प्रिंस कुमार पिता अलखदेव प्रसाद, निवासी पांडेय बिगहा-फरहा, जिला नवादा, रेसिडेंशियल ब्राइट कैरियर अकादमी, बुधौल बस स्टैंड, नवादा केंद्र से अखिलेश कुमार पिता बनारस प्रसाद, निवासी विजय नगर-शादीपुर, नवादा, मॉडर्न स्कूल केंद्र से पुष्पेंद्र कुमार को ब्लू टूथ का इस्तेमाल करते पकड़ा गया। जिसे परीक्षा से निष्कासित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। इसी प्रकार संत जोसफ स्कूल से चिट पुर्जा से नकल करते कमलेश कुमार नामक छात्र को गिरफ्तार किया गया। इसी केंद्र के बाहर से एक व्यक्ति को मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। धारा 144 के उल्लंघन में गिरफ्तारी हुई।

इस बीच जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की जा रही हुई। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने स्वयं कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित दंडाधिकारी को स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जरूरी निर्देश दिए। कुल 22 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हो रही है।

अचानक तबियत बिगड़ने से 60 वर्षीय महादलित की मौत, शवयात्रा में शामिल हुई प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या

नवादा : जिला के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय गोविंदपुर डीह में रविवार की सुबह अचानक तबियत खराब होने से गोविंदपुर डीह निवासी 60 वर्षीय दरोगी मांझी का निधन हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से परिजनों समेत पुरे गांव में मातम छा गया। इनके निधन से महादलित समुदाय के साथ साथ अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों मे शोक की लहर छा गयी।

दरोगी मांझी की निधन की खबर मिलते ही बिहार अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य अफरोजा खातुन ने उनके आवास पर पहुंचकर उनके शव पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके परिजनों से मिलकर दुःख प्रकट करते हुए इस दुःख की घड़ी में धैर्य बंधाते हुए सांत्वना दिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उनके शव यात्रा में शामिल हुई।

बिहार अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य अफरोजा खातुन ने बताया कि दरोगी मांझी एक नेक दिल इंसान थे। हर दिन सुबह-सुबह में वह भजन कीर्तन किया करते थे। उनके भजन की आवाज के साथ मुहल्ले में सुबह की शुरुआत होती थी। उनके निधन से महादलित समुदाय के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो नू दुःख व्यक्त किया है।

कवि संगम के प्रांतीय अधिवेशन का हुआ आगाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने जलाया मंगल दीप, शाम में कवि सम्मेलन

नवादा : राष्ट्रीय कवि संगम के पंचम प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ रविवार को नगर भवन नवादा में हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का आगाज किया। दीप प्रज्वलन के बाद कवि दयानंद गुप्ता ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम…, का पाठ कर अधिवेशन को आगे बढ़ाया।तत्पश्चात संरक्षक उत्पल भारद्वाज ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। मंच संचालन कर रहे रतन मिश्रा जी ने सभी अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया।

विशिष्ट अतिथि अनूप कुमार वर्मा एसबीआई शाखा प्रबंधक नवादा, प्रांतीय सलाहकार अविनाश कुमार पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष वीणा मिश्रा आदि को प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय एवं जिला अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार, सचिव नितेश कपूर, संरक्षक उत्पल भारद्वाज ने अंग वस्त्र एवं दिनकर का प्रतीक चिन्ह आदि प्रदान कर सम्मानित किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने अपने संबोधन में विभिन्न जिला से आए हुए कवियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मेरी कवि संगम की यात्रा निरंतर है, बैठता हूं तो थक जाता हूं। उन्होंने युवा कवि एवं साहित्यकारों को प्रोत्साहित किया तथा कहा साहित्य सधना निरंतर चलते रहना चाहिए। कलमकार को विनम्र होना चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि कभी राष्ट्रीय संगम अब गांव की ओर बढ़ेगा तथा कवि एवं साहित्यकारों के फौज तैयार करेगी।

जिला अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार ने कहा राष्ट्रीय कवि संगम का विस्तार शहर एवं गांव तक किया जाएगा एवं इसका व्यापक विस्तार किया जाएगा। इस कार्य में सहयोग के लिए अपने साथियों का उत्साहवर्धन किया। भोजन अवकाश के बाद विभिन्न जिलों से आए हुए कवि संगम के पदाधिकारी ने जिला का वृत्त प्रस्तुत किया। संध्या 6:00 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

जिसमें-

अर्जुन सिसोदिया- वीर रस

प्रियंका ओम नंदिनी -वीर रह

जानी बैरागी -हास्य रस

शंभू शिखर -हास्य रस

मनिका दुबे -श्रंगार रस

अपनी दमदार प्रस्तुति देंगे।

80 पार बृद्ध जनों को प्रशासन ने किया सम्मानित

नवादा : 01 अक्टूबर 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2023 के अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में आशुतोष कुमार वर्मा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी और अम्बरीष राहुल, पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से 80 प्लस़ आयु के मतदाताओं को माला पहनाकर और भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा संदेश पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले 80 प्लस आयु मतदाताओं की सूची:-

क्र0 मतदाता का नाम पिता का नाम

1 रामअवतार सिंह जगरनाथ सिंह

2 अवध किशोर शर्मा काली सिंह

3 सहजाद नंद सिंह सुरज प्रसाद सिंह

4 देवेन्द्र प्रसाद सिंह ब्रह्मदेव सिंह

5 नटक मोची गुरूदयाल मोची

6 मुसाफिर सिंह राम लखन सिंह

7 रमेश्वरी सिंह महेन्द्र सिंह

8 .रामचन्द्र सिंह सहदेव सिंह

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में वरिष्ठ मतदाताओं की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने जिला के सभी नये मतदाताओं से अपील किया की वरिष्ठ मतदाताओं से प्रेरणा प्राप्त करते हुए निर्वाचन की प्रक्रिया में अपने मतों का प्रयोग अवश्य करें। इससे देश में लोकतंत्र की जड़ें बहुत मजबूत होती है। हमारे सामाज में पीढ़ी दर पीढ़ी मूल्यों का प्रभाव नयी दिशा दिखाने में बहुमूल्य योगदान देता है। जिले के सम्मानित और वरिष्ठ मतदाता की भूमिका की सरहना किया गया।

लोकतंत्र में एक-एक वोट का काफी महत्व है। हमारे सम्मानित वृद्धजनों ने सदैव अपने मताधिकार का प्र्रयोग कर नये पीढ़ी को राह दिखाया है। इस अवसर पर अनुराग कौशल, जिला परिवहन पदाधिकारी, दिनेश कुमार चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, महेश कुमार पासवान, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद, जिला सूचना जनसम्र्क पदाधिकारी, निर्वाचन शाखा के सभी कर्मी आदि उपस्थित थे।

बगैर सूचना अनुपस्थित अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, एक दिन का वेतन काटने का आदेश

नवादा : केन्द्रीय चयन परिषद् द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष, में दण्डाधिकारी एवं सुरक्षित दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति संयुक्त आदेश के आलोक में किया गया था। आशुतोष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया ,जिसमें पाया गया कि बिना पूर्वानुमति के 08 (आठ) अधिकारी/कर्मी अनुपस्थित पाये गये है जो कर्तव्यहिंता एवं लापरवाही का द्योतक है। बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये पदाधिकारी/कर्मी की सूची:-

1. श्री देववंश कुमार, सहायक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल, नवादा। 2. श्री राजेश रंजन, सहायक अभियंता, नगर परिषद, नवादा। 3. श्री चंदन कुमार, श्रम प्रवत्र्तन पदाधिकारी, नवादा। 4. श्री राम प्यारे लाल, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, अकबरपुर। 5. श्री रवि प्रकार, श्रम प्रवत्र्तन पदाधिकारी, रोह। 6. श्री रंजन मांझी, प्रखंड सहाकारिता पदाधिकारी, रोह। 7. श्री दीपक कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, नारदीगंज। 8. श्री विकाश कुमार, तकनीकी सहायक, हिसुआ। सभी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को स्पष्टीकरण पूछा गया है। क्यों नहीं आपके विरूद्ध आरोप गठित करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की जाय।

केन्द्रीय चयन परिषद् सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रोजेक्ट कन्या इण्टर स्कूल शकुन्तलम नगर, नवादा एवं 1522 – अभ्यास मिडिल स्कूल शकुन्तलम नगर, नवादा के परीक्षा केन्द्रों पर जोनल दण्डाधिकारी के रूप में सुनील कुमार चांद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कौआकोल को प्रतिनियुक्त किया गया था। परीक्षा की तीथी दिनांक 01.10.2023 को प्रथल पाली में 08ः00 बजे पूर्वाहन् तक बज्रगृह में पहुँचना था। लेकिन उन्होंने प्रथम पाली के लिए परीक्षा सामग्री 09ः00 बजे पूर्वाहन् तक कोषागार स्थित बज्रगृह में नहीं पहुँचा।

जिला नियंत्रण कक्ष से अधिकारी के द्वारा कई बार निदेशित किया गया फिर भी समय पर उपस्थित नहीं हुए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी 09ः20 बजे पूर्वाहन् परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित नहीं हुए जो स्वेच्छाचारिता, लापरवाही, कर्तव्यहीनता और आदेश का उल्लंघन किया गया है। जिलाधिकारी ने 24 घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया है। आपने परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में आपने लापरवाही की है। दिनांक 01.10.2023 को वेतन स्थगित किया जाता है।

प्रथम पाली में पांच और द्वितीय पाली में 6 परीक्षार्थियों को कदाचार में संलिप्त पाये जाने पर किया निष्कासित

नवादा : केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 के अवसर पर जिले के 22 परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में जिला अधिकारी द्वारा कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। प्रथम पाली में जिला अधिकारी डी0पी0एस0 पब्लिक स्कूल, नवादा, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल, नवादा, अभ्यास मध्य विद्यालय, नवादा, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, नवादा, नगर मध्य विद्यालय, नवादा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।

रेसिडेंशियल ब्राईड कैरियर से अखिलेश कुमार, अवैध बूलू टुर्थ का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया।, डी0पी0एस0, स्कूल, मोति विगहा, प्रिंस कुमार, भी अवैध बूलू टुर्थ के आरोप में पकड़ा गया। माॅडल इंस्टिट्यूट हायर सेकेंड्री पुष्पेन्द्र कुमार, संत जोसफ स्कूल से चीट पुर्जा के आरोप में पकड़ा गया। सभी आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के लिए नगर थाना में भेजा गया। द्वितीय पाली में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कन्हाई लाल इंटर विद्यालय और के एल एस कॉलेज का औचक निरीक्षण किया।

द्वितीय पाली में के एल एस कॉलेज से दो शैलेश कुमार ,जूशी कुमारी और डीपीएस स्कूल से चार श्रवण कुमार, रवि रोशन कुमार, जुली कुमारी ,अरविंद कुमार परीक्षार्थियों को कदाचार में संलिप्त पाया गया। संबंधित परीक्षार्थियों को विधि संवत कार्रवाई के लिए नगर थाना को भेजा गया। प्रथम पाली में 22 परीक्षा केंद्रों पर कुल 9788 परीक्षार्थियों में से 8910 उपस्थित हुए और 878 अनुपस्थित पाए गए। द्वितीय पाली में 22 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें से 9788 परीक्षार्थियों में से 8923 उपस्थित हुए और 865 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

बिहार पुलिस की परीक्षा देने आये तीन छात्रों को बस ने रौंदा, एक की मौत, दो जख्मी

नवादा : नगर में बिहार पुलिस की परीक्षा देने आये तीन छात्रों को अनियंत्रित बस ने रौंद डाला। बुधौल बस स्टैंड के पास घटित घटना में एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि रोह प्रखण्ड क्षेत्र के रतोय गांव के तीनों युवक परीक्षा समाप्त होने के बाद घर वापस लौट रहे थे। बुधौल बस स्टैंड के पास अनियंत्रित बस ने तीनों को कुचल डाला। इनमें से एक ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक बस लेकर फरार होने में सफल रहा। मृतक रोह थाना क्षेत्र के रतोय गांव के रामप्रसाद यादव के 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार व जख्मी मुन्ना सिंह के पुत्र नीतीश कुमार व अर्जुन सिंह के पुत्र आदेश कुमार बताया गया है।