नवादा : केन्द्रीय मंत्री सह नवादा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि सवर्ण को दस प्रतिशत आरक्षण राजद को पच नहीं रहा है। अब बिहार की जनता उन्हें लोकसभा चुनाव में सबक सिखायेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सवर्ण गरीबों को 10 प्रतिशत का आरक्षण देकर ऐतिहासिक काम किया तो राजद का सवर्ण विरोधी चेहरा सामने आ गया। इस क्रम में कुछ राजद सांसद ने मतदान में उन्हें भी मजा चखा दिया।
कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि उनके पास समर्थन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया था। पूर्व में ओबीसी को आरक्षण तो दिया था लेकिन उन्हें संवैधानिक दर्जा नहीं दिया। नरेन्द्र मोदी ने संवैधानिक दर्जा दे उन्हें सम्मानित किया। शेष दलों ने साथ देकर प्रधानमंत्री के संकल्प को न केवल मानकर सवर्ण का साथ दिया बल्कि लोकसभा चुनाव में उनकी नफरत से बचने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास के नारे को सार्थक कर जुमलेबाजों की सरकार के आरोप को खारिज कर दिया। संविधान संशोधन को लोकसभा में पास करा अपनी दृढ इच्छाशक्ति का परिचय दिया है।
राम मंदिर की चर्चा करते हुए कहा कि न्यायालय ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है । उम्मीद है कि जल्द ही राम मंदिर के पक्ष में निर्णय आएगा तथा मंदिर बनने का मार्ग स्वतः प्रशस्त हो जाएगा। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शशीभूषण कुमार बब्लू, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity