बैंक खाते से रुपए उड़ाने में दो युवक गिरफ्तार, दोनों रोह और रजौली के निवासी
नवादा : साइबर थाना नवादा की पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े एक बड़े मामले का उद्वेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में एक सदा बिहारी पिता-रामकुमार प्रसाद, घर कुंजैला, थाना-रोह, जिला-नवादा उम्र 37 वर्ष तथा दूसरा पप्पू कुमार, पिता-जेठू राजवंशी, ग्राम-करमा, थाना-रजौली, जिला-नवादा, उम्र 33 वर्ष शामिल है।
गिरफ्तार के पास से 7 मोबाइल, 15 सिम कार्ड, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का रजिस्टर पंजी 03, आधार कार्ड का फॉर्मेट 145, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का फॉर्म 7, आयुष्मान भारत का फॉर्म 57, जन्म प्रमाण पत्र का फॉर्म 10 सहित लैपटॉप, प्रिंटर, बैंक पासबुक आदि आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी हुई है।साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि कांड संख्या 30/2023 दिनांक 15.7. 2023 में इन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। कुल ₹2 लाख 10 हजार इन दोनों के द्वारा एक महिला के बैंक खाते से निकासी कर लिया गया था।
डीएसपी ने बताया कि एईपीएस (AEPS)के माध्यम से इन लोगों के द्वारा बैंक खाते से रुपए के निकासी की जाती थी। आम लोगों के अंगूठे का निशान लिया जाता था, साथ ही नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, अकाउंट नंबर आदि लेकर फर्जी तरीके से बैंक खाते से राशि उड़ाने का धंधा इन लोगों के द्वारा किया जाता है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है। कांड का अनुसंधान जारी है।
धंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जांच पड़ताल की जा रही है। साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहा है। जैसे ही कुछ और लोगों की संलिप्तता का साक्ष्य मिलेगा गिरफ्तारी की जाएगी। बता दें कि साइबर थाना की पुलिस इन दिनों काफी सक्रिय है और आए दिन कार्रवाई कर रही है। हालांकि अभी पूरी तरह से साइबर अपराध का खात्मा और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करना बाकी है। लोगों को उम्मीदें साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी प्रिया ज्योति से काफी है।
पीके के करीब हुए जिले के चर्चित नेता मसीह उद्दीन, हुई मुलाकात तो गरमाई जिले की सियासत
नवादा : चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पदयात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर @पीके के करीब हो गए हैं जिले के चर्चित राजनीतिक चेहरे व समाजसेवी मसीह उद्दीन। जो खबर आ रही है उसके मुताबिक मसीह उद्दीन की मुलाकात पीके से हुई है। रविवार को दोनों की मुलाकात के बाद जिले की सियासत गरमा गई है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार दोनों की मुलाकात मुजफ्फरपुर जिले के वरूराज में हुई।पीके अपनी पदयात्रा के क्रम में रविवार को मुजफ्फरपुर जिले के वरूराज में थे। जहां पदयात्रा कैंप में दोनों की मुलाकात है। जाहिर सी बात है कि मुलाकात हुई तो सियासी बात भी हुई होगी।
अब बड़ा सवाल है कि इस मुलाकात के मायने क्या हैं। बिहार की राजनीत से लेकर नवादा की पॉलिटिक्स तक। पीके बिहार भ्रमण पर हैं। बतौर चुनावी रणनीतिकार वे देश-विदेश में मशहूर हैं। बिहार को बदलने के मिशन पर हैं। लंबी पदयात्रा के जरिए बिहार वासियों को जगाने में जुटे हुए हैं। मिशन का मुकाम बिहार की सियासत को ही बदलना है। ऐसे में उन्हें राजनीतिक योद्धा की तलाश भी हर जगह है। क्या, मसीह उद्दीन के जरिए बिहार में अल्पसंख्यक चेहरे की कमी को दूर करने का प्रयास तो नहीं है।मसीह उद्दीन में बहुत कुछ खास है। राजनीत की गहरी समझ उन्हें है। पढ़े लिखे हैं। अच्छे वक्ता भी हैं। अल्पसंख्यक बिरादरी में अच्छी पकड़ भी है। हालांकि, कभी भी खुद को जात-धर्म की राजनीत में बांधकर नहीं रखा। सर्वहारा वर्ग की राजनीत में विश्वास किया।
करीब 3 दशक का लंबा उनका सियासी सफर रहा है। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई से राजनीतिक सफर शुरू किया था। कई दफे चुनावी मैदान में किस्मत आजमा चुके हैं। अलबत्ता, अबतक किस्मत ने साथ नहीं दिया। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों ( प्रशांत किशोर और मसीह उद्दीन) एक दूसरे के पूरक हो सकते हैं। अब, बात कर लें नवादा की तो, अबतक पीके यहां कोई सशक्त और बड़ा संगठन खड़ा नहीं कर पाए हैं। जो लोग भी उनसे जुड़े हैं, उनका प्रभाव और पहचान कुछ ज्यादा नहीं है। मसीह उद्दीन सच में पीके के साथ जुड़ते हैं तो कम से कम नवादा में उनकी जरूरत की खोज पूरी हो ही सकती है।
क्या बात हुई, इस मसले पर जब मसीह उद्दीन से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्होंने यानी की पीके ने उन्हें आमंत्रित किया था। उनके आमंत्रण पर मुलाकात करने पहुंचा था। स्वाभाविक है कि मुलाकात हुई तो राजनीतिक विषयों पर चर्चा भी हुई। कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। बातचीत सौहार्दपूर्ण रही और उन्हों ने इस दौरान अनेक विषयों पर खुल कर बात चीत की। मीटींग के बाद पदयात्रा में भी भाग लिया।
भय के साये में ग्रामीण : युवती को बेहोश कर तस्करी के लिए ले जा रहा था महिला गिरोह..
नवादा : युवतियों को बेहोश कर मानव तस्करी का मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली से आया है। घटना की सूचना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत स्थित सिचांई विभाग कैम्पस का मामला बताया गया है। घास गढ़ने गई युवती को मानव तस्करी में जुटी महिलाओं ने बेहोशी का पाउडर छींटकर ले भागने का नाकाम प्रयास किया।ग्रामीणों द्वारा हल्ला किये जाने पर तीनों महिलाएं बेहोश पड़ी युवती को जंगली क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गयीं।
मिली जानकारी के अनुसार हनुमान नगर निवासी रामावतार राजवंशी की पुत्री सपना कुमारी प्रतिदिन की तरह सिंचाई विभाग के कैम्पस में मवेशियों के लिए घास गढ़ने गई थी।उसे अकेली घास गढ़ते देख मानव तस्करी के गिरोह में शामिल तीन अनजान महिलाएं युवती से बातचीत करने लगी। आसपास किसी को आता-जाता नहीं देखन युवती के ऊपर एक सफेद रंग का पाउडर छीड़क दी। युवती थोड़े देर में अपना होश खो बैठी और बेहोश होकर जमीन पर लेट गई।मानव तस्करी गिरोह की महिलाओं द्वारा युवती को घसीटकर ले जाने के क्रम में गांव के कुछ लोगों ने देख लिया जिसके बाद शोर मचाया। शोर के बाद पकड़े जाने के भय से गिरोह की महिलाओं ने युवती को बेहोशी की हालत में जमीन पर छोड़कर भाग खड़ी हुई।
सूचना के बाद परिजनों द्वारा बेहोश युवती को स्थानीय स्तर पर इलाज कराया ।काफी देर बाद होश आने पर युवती ने बताया कि घास काटने के दौरान तीन महिलाएं आई और इधर उधर की बातें करने लगी।इसी बीच उन महिलाओं द्वारा पाउडर छिड़कर बेहोश कर दिया गया।
परिजनों ने बताया कि झारखण्ड के कोडरमा में मानव तस्करी में जुटे लोगों द्वारा कुछ युवतियों को बेहोश कर ले जाने के दौरान ग्रामीणों ने जमकर पिटाई किया एवं पुलिस के हवाले कर दिया।उन्हें संदेह है कि वह गिरोह उनके बेटी को भी निशाना बनाने की कोशिश कर रही थी पर भगवान का शुक्र है कि उनकी बेटी को ले जाते समय गांव के लोगों ने देख लिया, अन्यथा उनकी बेटी के साथ बड़ी घटना हो सकती थी।
दबंगों के प्रताड़ना से तंग बुजूुर्ग ने जहर खाकर किया आत्महत्या, सुसाइड नोट ने किया मामले का खुलासा
नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र देवरा गांव में जबरन जमीन लिखाने को लेकर एक बुजर्ग ने जहर खाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पकरीबरावां की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई। घटना रविवार की है, जहां पकरीबरवां थाना क्षेत्र के देवरा गांव निवासी 60 वर्षीय विज्ञान सिंह ने जहर खाकर आत्महत्या की है। विज्ञान सिंह की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
बताया जाता है कि विज्ञान सिंह को गांव के ही किसी व्यक्ति के द्वारा जमीन रजिस्ट्री करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन वह जमीन नहीं लिख रहे थे। अंत में आकर विज्ञान सिंह ने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें गांव के ही किसी व्यक्ति का नाम दर्शाया गया है। सुसाइड नोट में मृतक ने जबरन जमीन लिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसी की वजह से हम अपनी जिंदगी को समाप्त कर रहे हैं।
सुसाइड नोट में लिखा गया है कि जबरदस्ती मेरे जमीन को लिखाने की कोशिश की जा रही है, जिसके कारण गांव के दबंग व्यक्ति के द्वारा हमें प्रताड़ित किया जा रहा है। दबंग व्यक्ति के कारण ही जहर खाकर खुद आत्महत्या कर रहा हूं।पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक विज्ञान सिंह को एक बेटा और एक बेटी है, जो मुंबई में रहते है। मृतक का बेटा सत्येन्द्र कुमार मुंबई में प्राइवेट जॉब करता हैं। पिता की मौत की जानकारी मिलते ही मुंबई से नवादा के लिए चल चुका है।
इस संबंध में पकरीबरावां थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि एक सुसाइड नोट मिला है। इस कागज की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया बुजूर्ग खुद जहर खाकर आत्महत्या किया हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जा सकता है। पूरे मामले में जमीन की बात सामने निकल कर आयी है।
वर्षा से नहर पर बना चंडीपुर सम्पर्क पथ हुआ क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों को हो रही परेशानी
नवादा : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चार वर्ष पहले बना जिले के वारिसलीगंज के चंडीपुर-बासोचक नहर होकर सम्पर्क पथ में पांच दिनों से हो रही वर्षा के कारण कई स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है। पक्की सड़क में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर सड़क किनारे का बड़ा हिस्सा बरसात के कारण धसकर गड्ढे में तब्दील हो गया है। फलतः उक्त पथ में वाहनों का परिचालन में खतरे की संभावना बनी रहेगी तथा ग्रामीणों को सड़क क्षतिग्रस्त होने से परेशानी होगी।इस बाबत चंडीपुर ग्रामीण सह समाजिक कार्यकर्ता किशोर सिंह, ललित कुमार तथा रंजीत कुमार आदि ने जिलाधिकारी से उक्त पथ में बने गढ्ढे को तत्काल मरम्मत करवाने की मांग की है।
बता दें कि वारिसलीगंज प्रखंड के मंजौर पंचायत की चंडीपुर गांव का सम्पर्क पथ पौरा के पास से निकली पूर्वी नहर के पूर्वी तटबंध पर बासोचक तक बनाया गया है। उक्त पथ को चार वर्ष पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्कीकरण किया गया है, जिस कारण उक्त गांव के लोगो को वारिसलीगंज समेत अन्य स्थानों में आने जाने में काफी सुविधा होने लगी है।
लगातार पांच दिनों से हो रही वर्षा के कारण पक्की सड़क का पक्की समेत किनारा कई स्थानों पर धस कर मिट्टी नहर में चला गया है। फलतः सड़क पर चार पहिया वाहनों के परिचालन में परेशानी हो रही है। लोगों का मानना है कि अगर सड़क को अभी मरम्मत करवा दिया जाय तो कुछ दिनों तक ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी।
जिला अधिवक्ता संघ भवन निर्माण समिति गठित
नवादा : जिला अधिवक्ता संघ भवन निर्माण समिति का गठन किया गया है। जिला अधिवक्ता संघ क़े अध्यक्ष, महासचिव, एंव सभी पदाधिकारी क़े अलावे निम्नलिखित अधिवक्ता समिति के सदस्य होंगे। नव गठित समिति की पहली बैठक अगला रविवार 1 अक्टूबर कों पुराना संघ भवन में आहूत की गयी है।
नवगठित सदस्यों में 1 अर्जुन सिंह 2 राम कृष्णा प्रसाद 3 गौरी शंकर प्रसाद सिंह, 4 प्रमोद कुमार वर्मा 5 कृष्ण पाण्डेय 6 बिपिन कुमार सिंह 7 के. के. चौधरी 8 सुनीता कुमारी 9 संजय प्रियदर्शी 10 अखिलेश नारायण 11 नीलम प्रवीण 12 अमर कुमार उर्फ़ करण सक्सेना 13 मनमोहन कृष्ण को शामिल किया गया है। संघ के पदाधिकारियों व आमंत्रित सदस्यों को अगला रविवार 1 अक्टूबर की बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया गया है।
श्रद्धा से याद किए गए भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय
नवादा : भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती सोमवार को श्रद्धाभाव से मनाई गई। नवादा में महावीर मार्केट कचहरी रोड स्थित कार्यालय में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पंडित जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन संघर्ष देश के अमूल्य है। उनके आदर्शों को अपनाकर ही देश को गौरवशाली बनाया जा सकता है। उन्होंने पंडित जी द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों को गिनाया। कहा कि उनके जैसे महापुरुष सदियों में बिरले ही अवतरित होते हैं। उनके एकात्म मानववाद की विचारधारा आज भी प्रासंगिक है।
भारतीय जनसंघ की स्थापना उनकी देन थी। जो आज भाजपा के रूप में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का गौरव प्राप्त की है। हमें फक्र है की उनकी प्रेरणा से आज देश अपनी खोई संस्कृति और सभ्यता को फिर से प्राप्त कर रहा है। वे हिंदुत्व विचारधारा के प्रवल समर्थक थे। इस दौरान कई वक्ताओं ने अपनी बातें रखी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय को युगपुरुष बताया।
मौके पर बीजेपी नेता सुरेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रताप रंजन, जिला मीडिया प्रभारी विकाश कुमार, पूर्व जिला मंत्री संजय कुमार, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सत्यद्र कुमार उर्फ भोला जी, बीजेपी नेता अजीत कुमार, दीपू कुमार, सियाशरण कुमार, पिंटू कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
विधि व्यवस्था, खनन उत्पाद विभाग की डीएम ने की समीक्षा
नवादा : जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विधि-व्यवस्था टास्क फोर्स, उत्पाद एवं मद्य निषेध, खनन, भूमि विवाद आदि से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में अनिल कुमार आजाद उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सितम्बर माह में 20.09.2023 तक कुल 668 गिरफ्तारियां की गयी है एवं दर्ज कांडों की संख्या 621 है। कुल शराब की जप्ती 5953 लीटर हुई है। इसमें दशी शराब की मात्रा 5176 लीटर और विदेशी शराब की मात्रा 777 लीटर है।
होम डिलेवरी के तहत उत्पाद विभाग के द्वारा 22 एवं पुलिस विभाग के द्वारा 14 गिरफ्तारियां की गई है। ब्रेथ एनेलाईजर से 5252 लोगों की जाॅच की गयी जिसमें से 523 की गिरफ्तारी हुई है। शराब विनिष्टिकरण 96 प्रतिशत से अधिक हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि जप्त वाहनों की निलामी ससमय करायें।
उन्होंने एक कार्य योजना बनाकर आने वाले पर्व त्योहार में मद्य निषेध को कड़ाई से पालन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। भूमि विवाद के बारे में कहा कि जिसका समाधान हो सकता है, उसे यथाशीघ्र समाधान कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए प्रत्येक शनिवार को संबंधित थाना में अंचलाधिकारी के साथ भूमि विवाद निवारण बैठक होती है। अंचलवार इसकी समीक्षा की गयी।
23 लाभुकों को रोजगार के लिए ऋण की दी गयी स्वीकृति
नवादा : महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने बताया कि दिनांक 25.09.2023 को उद्योग विभाग से संबंधित योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म उन्नयन उद्यम योजना (पीएमएफएमई) के अन्तर्गत ऋण की स्वीकृति/भुगतान के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में बैठक किया हुई।
इसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत् 14 लाभुकों में 186 लाख रूपये स्वीकृत किया गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म उन्नयन उद्यम योजना के तहत 09 लाभुकों में 83.93 लाख ऋण स्वीकृत किया गया। महाप्रबंधक ने बताया कि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक कदम उठाया जा रहा है।
डीएम ने जनसंवाद को ले तिथि व स्थान का किया निर्धारण
नवादा : जिला पदाधिकारी, नवादा आषुतोष कुमार वर्मा के आदेश के आलोक में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को आम जनों को जानकारी जन संवाद के माध्यम से दी जा रही है। जन संवाद में आम जनता का सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त किया जाता है और उसके निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाया जा रहा है।
दिनांक 26.09.2023 को जन संवाद रजौली प्रखंड में बहादुरपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय करिगाॅव में 10ः00 बजे पूर्वा0 से आयोजित किया जायेगा। दिनांक 27.09.2023 को पकरीबरावां प्रखंड के गुलनी पंचायत के मनरेगा भवन में 10ः00 बजे पूर्वा0 से आयोजित किया जायेगा। दिनांक 26.09.2023 को 02ः00 बजे अप0 से सिरदला प्रखंड के पंचायत उपरडीह में निर्धारित जन संवाद कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है।
फ्लोरोसिस से होने वाली बिमारियों के कारण व निवारण की डीएम ने की समीक्षा
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षता में फ्लोरेसिस से होने वाली बीमारियों के कारण और निदान की समीक्षा की गयी। कार्यक्रम सेंटर फाॅर फ्लोरेसिस रिसर्च एवं एन काॅलेज पटना के द्वारा संचालित किया गया। पीपीटी के माध्यम से फ्लोरेसिस से होने वाले विभिन्न बीमारियों के कारण और रोकथाम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। डाॅ0 श्याम बिहारी ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति बिहार के द्वारा इसके रोकथाम और नियंत्रण पर कार्यक्रम किया जा रहा है। फ्लोरेसिस बीमारी के निम्नांकित लक्षण हैं
दांतों पर दाग धब्बे, जोड़ों में अकड़न, हड्डियों का टेढ़ापन, चलने, दौड़ने या बोझा उठाने में कठिनाई, कुछ रोगियों में मानसिक मन्दता का भी लक्षण देखा जाता है। उन्होंने बताया कि फ्लोराईड प्रदूषित पेयजल तथा कुछ खाद्य पदार्थ जिसमें काला नमक का अत्यधिक इस्तेमाल होता है के सेवन से फ्लोरेसिस बीमारी होती है। जिसका मुख्य लक्षण है – मिचली, उल्टी आना, भूख कम लगना, पेट में दर्द होना, गैस बनना, पेट फूलना, दांतों का रंग बिगड़ना, बार-बार पेशाब आना, ज्यादा प्यास लगना, मांस पेशियों/जोड़ों में दर्द होना आदि। इस प्रकार की बीमारी जिले में रजौली अनुमंडल क्षेत्र में देखी जा रही है।
फ्लोरोसिस से बचने के निम्न उपाय हैं – पेयजल की जाॅच, पेशाब की जाॅच, लक्षण दिखने पर एक्सरे, फ्लोराईड सुरक्षित पेयजल, वर्षा का संचयन व परिष्कृत जल का पीने व अन्य घरेलु कार्याें में इस्तेमाल, विशेष परिस्थिति में फ्लोराईड निष्कासन फिल्टर का इस्तेमाल एवं कैल्सियम और विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने कहा कि फ्लोरेसिस नामक बीमारी पर रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता बहुत जरूरी है। उन्होंने डीआईओ डाॅ0 अशोक कुमार को कहा कि इसके लिए माॅनेटरिंग कमिटी बनायें और व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। इसमें अत्यधिक काला नमक और सिंधा नमक का सेवन वर्जित है।
बैठक में सिविल सर्जन डाॅ0 रामकुमार प्रसाद, डीआईओ डाॅ0 अशोक कुमार, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, डीपीएम अमित कुमार, सभी एमओआईसी, हेल्थ मैनेजर, स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।
कुमारी सरोज कीर्ति बनी जिला विधिक सेवा प्राधिकार की नयी सचिव
नवादा : माननीय उच्च न्यायालय के अधिसूचना के आलोक में कुमारी सरोज कीर्ति ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार का पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व वे मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, नवादा एवं सबजज तृतीय, नवादा के पद पर कार्यरत थे।
सचिव महोदया ने अपना पदभार सबजज प्रथम धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय से ग्रहण करने के उपरान्त अपने सभी कर्मियों से व्यक्तिगत मुलाकात कर उनका परिचय पूछा। कुमारी सरोज कीर्ति ने उपस्थित सभी कर्मियों को कार्यालय में में संचिका को संभालकर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने आगे कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आये आगंतुकों, नि:सहाय एवं वरिष्ठ नागरिकों को हर संभव विधिक सहायता प्रदान करें। इनके सचिव का पदभार ग्रहण करने से गरीब तबकों एवं निसहाय लोग काफी आशान्वित हैं।