Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

23 सितंबर : नवादा की मुख्य खबरें

लगातार बारिश से धंसी बंद दुकान, दुकानदार को नुकसान

नवादा : जिले में सितम्बर के अंतिम व उतरा नक्षत्र में लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश के बाद शहर पानी-पानी हो गया। शहर की सभी सड़कें कीचड़मय हो गई। सदर अस्पताल से लेकर समाहरणालय, नगर थाना सहित अन्य सरकारी दफ्तर झील में तब्दील हो गई है।

शहर की हृदय स्थली प्रजातंत्र चौक के पास जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पानी से होकर लोग आवागमन कर रहे हैं और नगर परिषद को कोस रहे हैं। दूसरी ओर स्टेशन रोड के अमित कुमार की एक दुकान बारिश में धंस गई। जिसके कारण दुकान में रखा सामान बर्बाद हो गया। अमित ने बताया कि दुकान में कोई नहीं रहता है। दुकान काफी दिनों से बंद है। बारिश में जमीन धंसने की वजह से दुकान भी धंस गई।

इन स्थानों पर जलजमाव से परेशानी

नगर थाना रोड, विजय बाजार, जेल रोड, गोला रोड और स्टेशन रोड सहित शहर की तमाम सड़कों पर लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है। सदर अस्पताल की बात करें तो ओपीडी से लेकर एनसीडी वार्ड तक मरीज व उनके परिजन पानी में घुसकर आते-जाते दिख रहे हैं। सदर अस्पताल काफी पुराना है और सड़क से काफी नीचे है। इसके कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। हालांकि कुछ ही देर बाद सदर अस्पताल में जमे पानी को निकाल लिया गया। बावजूद परेशानी बरकरार है।

जिले के 364 दुकानों पर सवा लाख बोरी यूरिया उपलब्ध, किसानों को नहीं होगी यूरिया की किल्लत

नवादा : जिले के किसानों को हर बार बारिश होने पर धान की फसल में यूरिया डालने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस बार वह नौबत नहीं आएगी। इस बार खाद का बंपर स्टॉक है। जिले में लगभग 65 हजार एकड़ में धान की खेती हुई है और एक राउंड यूरिया डालने के लिए अधिकतम डेढ़ लाख बोरी यूरिया की आवश्यकता है। फिलहाल 1 लाख 28 हजार बोरी यूरिया जिले में उपलब्ध है। जबकि बड़ी संख्या में किसानों द्वारा खाद डाला जा चुका है।

पिछले खरीफ सीजन में भीषण यूरिया संकट ने जिले वासियों को काफी परेशान किया था लिहाजा इस बार तैयारियां पहले से की जा रही थी। जिले के लगभग सभी दुकानों पर यूरिया का स्टॉक भेज दिया गया है। खरीफ सीजन का मध्य आने से पहले ही इफ्को के साथ ही अन्य कंपनियों का यूरिया बाजार में उतर गया है। इफ्को के 800 एमटी यानी करीब 16000 बोरी यूरिया सहित जिले भर में 6 हजार 400 एमटी अर्थात करीब एक लाख 28 हजार बोरी यूरिया का स्टाक उपलब्ध है।

यह यूरिया करीब 364 दुकानों, पैक्सो और बिस्कोमान केंद्रों पर उपलब्ध है । इस वर्ष 85 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसलों की खेती का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ था । सरकारी आंकड़े के अनुसार जिले में 65000 हेक्टेयर से अधिक धान की रोपनी हुई है। सहकारी समितियों के पास 800.44 एमटी खाद जिले में यूरिया आसानी से और गांव के आसपास मिल जाए इसके लिए विभिन्न कृषि सहकारी समितियों में बिक्री के लिए यूरिया उपलब्ध कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 3 बिस्कोमान काउंटर, एक फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन और 19 पैक्सों को यूरिया बिक्री का लाइसेंस प्राप्त है। इनमें से दो पैक्सों के पास यूरिया नहीं है। बाकि जिले के 18 पैक्सों और 3 बिस्कोमान के पास पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। नवादा बिस्कोमान, रजौली बिस्कोमान और वारिसलीगंज बिस्कोमान को प्रचूर मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया गया है। चिन्हित पैक्सों को भी यूरिया उपलब्ध कराया गया है।

तिलैया-राजगीर रेलखंड घंटों रहा जाम, करंट से मजदूर की मौत के बाद परिजन और ग्रामीणों ने काटा बवाल

नवादा : तिलैया-राजगीर रेलखंड पर जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा गांव के समीप एक दिन पूर्व यानी शुक्रवार को रेलवे अंडर पास (पुलिया) ढलाई के दौरान करेंट से मजदूर की मौत से गुस्साए परिजन एवं ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर बबाल काटा। तिलैया-राजगीर रेल खंड को ट्रैक्टर लगाकर जाम कर लोग घंटों हंगामा करते रहे इस कारण रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ।

जाम की सूचना मिलते ही हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार, अंचलाधिकारी लोकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रीतेश कुमार सहित आरपीएफ के पदाधिकारी दलबल के साथ वहां पहुंच। अधिकारियों ने रेल पथ जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग नहीं माने। लोग मृतक की विधवा को नौकरी देने, 20 लाख रुपए का मुआवजा देने आदि मांग कर रहे थे।

जाम हटाने को लेकर प्रशासन और पब्लिक के बीच घंटों नोकझोंक होती रही। काफी मशक्कत के बाद लोग उपस्थित पदाधिकारियों की बात मानने को तैयार हुए। इसके बाद जाम हटा तब अधिकारियों ने राहत की सांसें ली। अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मृतक की पत्नि को आंगनबाड़ी में नौकरी, छः डिसमील जमीन, मुख्यमंत्री आवास योजना से मकान, राशन कार्ड, श्रम विभाग से एक लाख की राशि देने का आश्वासन दिया।

तत्काल पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपए तथा कबीर अंत्येष्टि के तहत 3000 रूपए दिया गया तब कहीं जाकर आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया। बता दें कि मजदूर मिथुन की मौत से उसके परिवार के समक्ष जीने-खाने की समस्या खड़ी हो गई है। विधवा पत्नी के गोद में करीब 18 महीने का एक बच्चा है तथा एक गर्भ में बच्चा पल रहा है।

डीएम ने किया राजस्व अधिप्राप्ति की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता-सह-जिला अपर दंडाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आंतरिक राजस्व संसाधन की समीक्षात्मक बैठक किया। बैठक में निबंधन, वाणिज्यकर, परिवहन, चेक पोस्ट, खनन, वन प्रमंडल, नगर परिषद, विद्युत मत्स्य मापतोल आदि की राजस्व संग्रह की समीक्षा की।

जिला उप निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में वार्षिक लक्ष्य 13365 लाख रूपये का है, जिसमें से चालू माह तक 4057.73 लाख रूपये की वसूली जो वार्षिक लक्ष्य का 30 प्रतिशत है। वाणिज्यकर अधिकारी के द्वारा बताया गया कि वार्षिक लक्ष्य 124 लाख का है, जिसमें से चालू माह तक 45.38 लाख की वसूली की जा चुकी है। चेक पोस्ट रजौली का वार्षिक लक्ष्य 5961 लाख रूपये का है, जिसमें से 1674.46 लाख रूपये की वसूली अबतक की जा चुकी है। राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी ने बताया कि चालू माह तक 9499 लाख रूपये की वसूली की जा चुकी है।

कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि 60 करोड रुपए की वसूली अब तक की गई है। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी के आरोप में नवादा में 80 एवं रजौली में 87 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। बैठक में राजेश कुमार सिंह जिला कोषागार पदाधिकारी, राजीव रंजन एसडीसी, निलेश कुमार जिला उप निबंधन पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, कार्यपालक अभियंता विद्युत, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नवादा, हिसुआ, जिला मत्स्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

26 सितंबर को मनाया जायेगा विश्व गर्भनिरोधक दिवस

नवादा : हर साल 26 सितंबर को विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया जाता है। गर्भनिरोधक दिवस का उद्देश्य लोगों के बीच गर्भनिरोधक की जरूरत और साधनों के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना है। विशेषकर युवाओं में यौन और प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें बेहतर विकल्प चुनने का मौका प्रदान करना है।

विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाये जाने को लेकर शनिवार को सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में सिविल सर्जन डॉ राम कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बैठक में डीपीएम अमित कुमार सहित सभी 14 प्रखंडों में स्थित सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सहित बीसीएम, डीसीएम और पीरामल फांउडेशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सिविल सर्जन ने बताया कि इस दिवस का संचालन सफलतापूर्वक हो, इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा गर्भनिरोधक साधन के इस्तेमाल के प्रति नवविवाहितों और युवाओं में जानकारी दी जाये। पुरुषों को कंडोम के इस्तेमाल करने के प्रति प्रोत्साहित किया जाये तथा महिलाएं विभिन्न प्रकर के गर्भनिरोधक साधनों की जानकारी रखें। महिलाओं पर ही परिवार नियोजन का भार नहीं दिया जाये।

गर्भनिरोधक सेवाओं के प्रति चिकित्सक जागरूकता लायें

सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव के आने वाली महिलाओं को गर्भनिरोध के बारे में वहां मौजूद एएनएम अथवा आशा अवश्य जानकारी दें। प्रसव तथा गर्भपात के बाद गर्भनिरोधक सेवाओं के प्रति चिकित्सकों की मदद से जागरूकता लायें। प्रसव पश्चात परिवार नियोजन के महत्व के प्रति जागरूक कर सभी प्रसुताओं को उपयुक्त साधन अपनाने के लिये सही और सम्पूर्ण जानकारी और परामर्श दें।

स्वास्थ्य संस्थानों में बनाये जायेंगे कांट्रासेप्टिव कॉर्नर

डीपीएम अमित कुमार ने सभी स्वास्थ्य पदाधिकारियों को अपने संस्थान में कांट्रासेप्टिव कॉर्नर बनाये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा गुणवत्तापूर्ण गर्भनिरोधक का इस्तेमाल माँ और शिशु दोनों को एक स्वस्थ्य जीवन देता है। गुणवत्तापूर्ण परिवार नियोजन सेवा प्रत्येक प्रसूता महिला का अधिकार होता है। गर्भनिरोधक साधनों के इस्तेमाल के प्रति जागरूकता लाने का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य माता तथा शिशु के मृत्यु दर को शून्य स्तर पर ले जाना है। उन्होंने कहा पीरामल फांउडेशन द्वारा सभी आंकाक्षी प्रखंडों में इस दिवस को लेकर आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा।