अईयारा पैक्स अध्यक्ष मतगणना में शामिल सभी पदाधिकारी और प्रत्याशी को प्राधिकार ने बुलाया
अरवल : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार सचिव पुरुषोत्तम पासवान के द्वारा जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवल को समादेश याचिका संख्या 25663/19 इकतीस जुलाई 23 को उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन के लिए निर्देशित किया गया है।
जिसमें कहां गया है कि ऐयारा पैक्स प्रखंड करपी जिला अरवल के निर्वाचन हेतु मतदान 13 दिसंबर 19 को एवं मतगणना 14 दिसंबर 19 को संपन्न हुई थी मतदान केंद्र संख्या एक ( क ) एवं एक (ख) पर 100 मत पत्रों के हेर फेर होने के कारण उत्पन्न विवाद की स्थिति में प्राधिकार की अधिसूचना संख्या 2361, 17 दिसंबर 19 द्वारा उक्त मतदान केंद्र पर हुए मतदान को रद्द करते हुए पुनर मतदान एवं मतगणना हेतु 20 दिसंबर 19 की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन इसी बीच सत्य प्रकाश के द्वारा उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर न्यायालय द्वारा 20 दिसंबर 19 को आदेश पारित करते हुए मतगणना पर रोक लगाया गया था।
प्राधिकार के द्वारा 20 दिसंबर 19 द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से सभी संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराते हुए मतगणना पर अगले आदेश तक रोक रखने एवं मत पत्र सील बंद रखे जाने का निर्देश दिया गया था इस संदर्भ में 31 जुलाई को उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में सभी पक्षों को सुनकर 3 महीने के अंदर मामला को निष्पादित करने के लिए अनिवार्य किया गया है याचिका करता के आवेदन को दृष्टिगत रखते हुए प्राधिकार द्वारा मामले से संबंधित सभी बच्चों को सुनाने हेतु 12 सितंबर का समय निर्धारित किया गया है
इन लोगों को उपस्थित करने का निर्देश
* अईयारा पैक्स के निर्वाचन में प्रतिनियुक्ति मतदान केंद्र संख्या एक (क) एवं एक (ख) के तत्कालीन पीठासीन पदाधिकारी
* तत्कालीन पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट
* तत्कालीन प्रेक्षक
* अध्यक्ष पद के सभी अभ्यर्थी
* तत्कालीन सहकारिता पदाधिकारी
* तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी
उज्जवला योजना का विस्तार महिलाओं के लिए होगा बरदान साबित : दीपक शर्मा
अरवल : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि उज्ज्वला योजना का विस्तार कर पीएम मोदी ने देशवासियों को फेस्टिवल गिफ्ट दिया है। इससे पहले मोदी सरकार ने रक्षाबंधन और ओणम के शुभ अवसर देशवासियों को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में दो सौ रुपये की छूट देकर बड़ी सौगात दी थी।
उसके बाद केंद्र सरकार ने एक बार फिर से देशवासियों को बड़ी सौगात दी है। दीपक शर्मा ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आम जनता की सहूलियत और सहज जीवन पीएम मोदी की पहली प्राथमिकता है। मोदी सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोक कल्याण का काम किया है। उज्ज्वला योजना पीएम मोदी की एक महत्ती योजना है, जिसने देश की करोड़ों महिलाओं का जीवन बदल दिया।
दीपक ने कहा कि बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बड़ा निर्णय लेते हुए उज्ज्वला योजना के विस्तार का फैसला किया है। अगले तीन वित्त वर्ष में इस योजना के तहत सरकार पचहतर लाख और महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन देगी। दीपक शर्मा ने कहा कि उज्ज्वला योजना से महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है और पर्यावरण की भी रक्षा हुई है। अब तक इस योजना के तहत 9.60 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं।
पायस मिशन स्कूल में मनाया गया हिन्दी दिवस
अरवल : हिन्दी दिवस के अवसर पर पायस मिशन स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिन्दी भाषा की गरिमा को हिन्दी के शिक्षकों के द्वारा परिभाषित किया गया। “हिन्दी हमारी शान है, भारत की पहचान है” जैसे पंक्तियों के द्वारा आज के दिन की विशेषताओं को बच्चों के बीच अपने विचारों के माध्यम से रखा गया। विद्यालय की प्राचार्या सोनम मिश्रा ने बताया कि 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाने के पीछे एक खास वजह है कि आज के ही दिन 1916 में व्यौहार राजेन्द्र सिंह का जन्म हुआ था, जिन्होंने हिन्दी को देवनागरी स्क्रिप्ट में लाने में मुख्य भूमिका निभाई थी।
पहला हिन्दी दिवस 14 सितम्बर 1953 को मनाया गया था, जब उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इसी दिन को हिन्दी दिवस के रूप में घोषित कर दिया था। उसी दिन से प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। विद्यालय के हिन्दी के सभी शिक्षकों के द्वारा हिन्दी विषय पर चर्चा की गयी। उन्होंने बताया कि आज के वर्त्तमान समय में हम अपनी संस्कृति एवं भाषा को भूलते जा रहे हैं, तथा पश्चिमी सभ्यता एवं उसकी भाषा अंग्रेजी को ही हम प्राथमिकता दे रहे हैं। ऐसा नही है कि हिन्दी सिर्फ भारत में ही बोली जाती है।
हिन्दी भाषा आज के समय में फिजी, सिंगापुर, मॉरिशस और न्यूजीलैंड जैसे विकसित देशों में भी बोली जा रही है। इसलिए हमें अपनी संस्कृति एवं अपनी भाषा पर गर्व करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, श्याम सुन्दर शर्मा, आर्ट एण्ड क्राफ्ट की टीचर कविता शर्मा, संगीत शिक्षक द्विवेश मिश्रा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित हुए।
हिंदी दिवस पर हिंदी भाषा का प्रयोग व्यावहारिक रूप में करने का किया गया आह्वान
अरवल : जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निदेशानुसार समाहरणालय के सभा कक्ष में अपर समाहर्ता, अरवल संजय कुमार की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय हिन्दी दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने सम्बोधित करते हुए सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने बताया कि हिन्दी आम जन की भाषा के साथ-साथ हमारी राजभाषा भी है। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने हिन्दी को भारत की राजभाषा के रूप में अंगीकृत किया। हम सभी हिन्दी भाषी लोगों की यह हार्दिक इच्छा है कि हिन्दी राजभाषा से राष्ट्रभाषा बने। ताकि संपूर्ण भारत के लोगों का भाव विनिमय एक भाषा में हो सके।
योजना पदाधिकारी द्वारा हिन्दी भाषा का इतिहास एवं इसकी व्यवहारिकता पर प्रकाश डाला गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने हिन्दी भाषा पर स्वरचित कविता को सुनाया जिसमें हिन्दी की वर्तमान स्थिति एवं उसे सुदृढ करने का अर्थ निहित था। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सुझाव दिया कि समाहरणालय में एक पुस्तकालय होना चाहिए। जिसमें हिन्दी के प्रमुख साहित्यकारों की रचनाएँ हो, इससे भी हिन्दी के प्रचार-प्रसार को बल मिलेगा।
समारोह में उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी हिन्दी दिवस को संबोधित करते हुए अपने-अपने मंतव्य प्रकट किये एवं इसकी महता से भी अवगत कराया। इसके साथ ही उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मों ने हिन्दी भाषा के प्रयोग को और भी व्यवहारिक बनाने का संयुक्त रूप से निर्णय लिया। इस समारोह में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ती पदाधिकारी। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
असहाय भी पा सकते हैं मुक्त कानूनी सहायता – डॉ राजेश
अरवल : जिले के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बालिकाओं को एसिड अटेक एवं यौन शोषण समेत उनसे संबंधित अन्य कानूनों की जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्रा ने कहा कि असहाय और लाचारी भी पा सकते हैं कानूनी सहायता। अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी न्याय मिलेगा वह भी बिल्कुल मुफ्त।
छात्रों को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में साथ ही साथ एसिड अटैक के बारे में विस्तार पूर्वक कानून की जानकारी दी। छात्राओं को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में सैकड़ो छात्राओं ने गंभीरता पूर्वक कानून से संबंधित जानकारियां प्राप्त की। उन्हें बताया गया कि किसी परिस्थिति में अन्याय और जुर्म को बर्दाश्त नहीं करना है, आपकी मदद के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार हमेशा तैयार है।
मुफ्त में न्याय देने की व्यवस्था की गई है इसलिए यह नहीं सोचना है, कि हम आर्थिक रूप से कमजोर है हमारी सुनने वाला कोई नहीं है । अब आपके लिए सरकार की ओर से अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है उसका भी लाभ लेने में यदि कोई परेशानी हो रही हो तो इसकी शिकायत प्राधिकार से कर सकते हैं। वहीं पारा लीगल वोलेटियर राजू कुमार ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कानून की जानकारी दी। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद फैजान आलम, शमशा, बबीता कुमारी, संगीता कुमारी, जयप्रकाश खरवार ,बाबू रामदास, लवली कुमारी समेत विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित थे।
रालोजद जिला इकाई का किया गया गठन
अरवल : राष्ट्रीय लोक जनता दल जिला इकाई की बैठक डॉ भीमराव आम्बेडकर वाचनालय में किया गया जिसकी अध्यक्षता नव मनोनीत जिला अध्यक्ष रविंद्र राम ने किया । इस दौरान प्रदेश के नेता पप्पू वर्मा के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया बैठक में सर्व समिति से प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। इसके तहत जिले के पांचो प्रखंड के लिए प्रखंड अध्यक्ष का चयन किया गया।
सदर प्रखंड के लिए नागेंद्र कुमार करपी प्रखंड के लिए सुदर्शन कुमार कुर्था प्रखंड के लिए सदन कुशवाहा बंसी प्रखंड के लिए विकास कुमार कलेर प्रखंड के लिए वकील ठाकुर को प्रखंड अध्यक्ष के लिए मनोनीत किया गया वहीं जिला प्रवक्ता के लिए वहीं जिला प्रवक्ता के लिए मनीष कुमार मीडिया एवं सूचना प्रभारी के लिए रामप्रवेश यादव के साथ-साथ ग्यारह जिला उपाध्यक्ष 21 जिला महासचिव 31 सचिव का मनोनय किया गया।
इसके साथ ही 11 सदस्य कार्यकारिणी का मनोनय किया गया है बैठक में सोनू गुप्ता संजीत कुशवाहा सुभाष चंद्रवंशी केदार प्रसाद रोबिन कुमार अभिषेक मौर्य कामता प्रसाद सतीश कुमार अमित कुमार रवि प्रकाश विजय सिंह अशोक कुमार डॉ भूषण सिंह कौशल पासवान उपेंद्र राम दीपक कुशवाहा प्रेम कुशवाहा मंटू कुमार पप्पू चंद्रवंशी संजय वर्मा अमरेंद्र कुमार सुधीर वर्मा राम विनोद कुमार सरोज कुमार मोहम्मद मोसाद अंसारी के अलावे काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे
बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना
करपी,अरवल : किंजर थाना क्षेत्र के इमामगंज मखमिलपुर गांव निवासी रामानंद सिंह के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए नगदी समेत डेढ़ लाख रूपए मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली। इस संबंध में गृह स्वामी के बयान पर किंजर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
गृह स्वामी ने बताया कि डेढ़ महा पूर्व गोवा निजी कंपनी में नौकरी करने चला गया था। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर पत्नी मायके मकान में ताला बंद कर चली गई थी। इसके उपरांत जब गुरुवार को वापस अपने घर लौटा तो मुख्य द्वार का ताला ज्योही खोलकर मकान के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था।
सामानों की जांच करने पर ₹3000 नगद इसके अतिरिक्त सोने का मंगलसूत्र, सीकडी, पायल एवं चांदी के अन्य जेवर, लहसुन, चावल समेत सामान गायब थे। कुल मिलाकर डेढ़ लाख रूपए मूल्य की चोरी की गई है। घटनास्थल से पटना जिले का इमामगंज थाना मात्र 200 गज की दूरी पर है।इसके बावजूद चोरों ने घटना को अंजाम दिया। थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने निघवां गांव में घर घर जाकर मिट्टी एकत्र की ।
कुर्था,अरवल:- मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी कुर्था मंडल के द्वारा शक्ति केंद्र निघवां के बूथ क्रमांक 271 ,72,73 ,74 पर अमृत कलश के लिए मिट्टी एकत्र किया गया। मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के निघवां गांव में स्वतंत्रता सेनानी ,शहीद सैनिक एवं आम जनता के आंगन से मिट्टी लेकर के अमृत कलश में इकट्ठा किया गया, साथ ही साथ पांच प्रतिज्ञा भी लिया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रामाशीष दास एवं जिला मंत्री राहुल वत्स रहे। अपने संबोधन में रामाषीस दास ने ग्राम वासियों के साथ पूरे देश वर्ष भर के शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए आंखें नम करते हुए उपस्थित लोगों को बताया कि इस अभियान के तहत देश भर में अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है देश के गांव गांव से 7500 कलश में मिट्टी लेकर यह अमृत कलश यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी साथ ही साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे भी एकत्र की जाएगी पूरे देश भर से एकत्र अमृत कलश एवं पौधों को मिलाकर के नेशनल बार मेमोरियल के समीप अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा यह अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत के भाव का प्रतीक बनेगी वही अपने संबोधन में जिला मंत्री राहुल वत्स ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल लाल किले से अगले 25 वर्षों के अमृत कल के लिए पांच प्राण की बात किये थे। मेरी माटी मेरा देश अभियान में हिस्सा लेकर हम इन पंच प्राणों को पूरा करने की शपथ भी लेंगे एवं देश की जन जन तक भारत के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर बलिदानियों की गाथा को पहुंचने का काम करेंगे ताकि भारत के आम आवाम हमारे ऐसे गुमनाम स्वतंत्रता के महानायकों का इतिहास को जान सके। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह संतोष कुमार साव नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंदन वत्स, नीतीश कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट
करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट