एनटीपीसी अधिकारियों के विरुद्ध पंचायत प्रतिनिधियों व एचएमकेपी के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया
बाढ़ : एनटीपीसी अधिकारियों के विरुद्ध परियोजना प्रभावित क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों एवं हिन्द मजदूर किसान पंचायत के सदस्यों ने धरना दिया। हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने धरने के नेतृत्व करते हुये कहा कि एनटीपीसी परियोजना के भू – विस्थापितों और क्षेत्रीय जनता को कानून अधिकार के तहत वाजिब हक दिलाने के लिये एनटीपीसी पंप हाउस(पोचमपैट) के पास दो दिवसीय धरने के आयोजन किया गया है।
उपाध्यक्ष लल्लू मुखिया ने कहा कि जब तक एनटीपीसी सारी मांगें पूरी नही करेगी तब तक परियोजना प्रभावित पंचायत प्रतिनिधियों,किसानों एवं मजदूरों का आंदोलन जारी रहेगा और इसके लिये हमारा एचएमकेपी संगठन के सदस्यों द्वारा परियोजना प्रभावित एवं परियोजना से प्रभावित लोगों को हक़ दिलाने के लिये संघर्षरत रहेगा।संचालन करते हुये हिन्द मजदूर किसान पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि पहली बार एनटीपीसी अधिकारी आंदोलन के मद्देनजर एसडीएम वार्ता कर आंदोलन समाप्त कराने का अनुरोध करने की जानकारी हमें मिली तो हमने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लल्लू मुखियाजी को बताया तो उन्होनें कहा कि जब तक हमारी पूरी मांगें एनटीपीसी अधिकारियों द्वारा पूरा नही किया जाता है, तब तक कोई वार्ता नही किया जायेगा।
अपनी 25 सूत्रीय मांगों को लेकर इस धरने में परियोजना से प्रभावित क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायतों के सभी मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, किसान एवं मजदूर तथा क्षेत्रीय जनता काफी संख्या में शामिल हुये और सभी ने एकजुट होकर एनटीपीसी के अधिकारियों के दुर्व्यहारपूर्ण तथा मनमाने रबैये के विरुद्ध काफी आक्रोशित होकर चरणबध्द आंदोलन करने का निर्णय लिया और सभी ने एनटीपीसी प्रबंधन के विरुध्द जोरदार नारेबाजी करते हुये आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया।
धरने में उपस्थित लोगों को जोगेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ जोगी मुखिया,उमाशंकर सिंह, मो०मुख्तार आलम,धर्मराज कुमार,परमानन्द राय,निक्की देवी, रीमा देवी, शोभा देवी,श्रवण कुमार, विजय कुमार, उपेंद्र पासवान, उर्मिला देवी,शंकर साव, धर्मवीर महतो, रंजू देवी, विनोद कुमार राय, मनोज कुमार,सत्येंद्र कुमार,मिलन,अजय कुमार, दंगल यादव, नरेश पासवान, मनोज पासवान, दनजय कुमार यादव, प्रो०चितरंजन वर्मा, सनोज यादव, पप्पू यादव, संजय यादव, रामबाबू राय, सदानन्द यादव सहित कई लोगों ने को संबोंधित करते हुये नवादा पंचायत के मुखिया शोभा देवी,ढ़ीबर पंचायत के मुखिया रीमा देवी, रैली पंचायत के मुखिया शोभा देवी, शहरी मुखिया जोगेंद्र सिंह उर्फ जोगी सिंह, परसवां मुखिया शंभु सिंह, लेमुआवाद पंचायत के मुखिया निक्की देवी, पूर्वी पंडारक पंचायत के मुखिया रेखा देवी,मेकरा पंचायत के मुखिया ललिता देवी,गोवासा – शेखपुरा के मुखिया दुलारी देवी,पूर्वी पंडारक के पूर्व पंचायत समिति धर्मवीर महतो, मो०मोख्तारआलम, धर्मराज कुमार,रणवीर कुमार यादव, अजय कुमार, सुमित कुमार उर्फ हीरा, पंकज कुमार, अशोक पाल, विपिन रजक, धर्मवीर सिंह, रामबाबू यादव सहित कई लोगों ने संबोंधित करते हुये एनटीपीसी अधिकारियों के दुर्व्यहार पूर्ण रबैये का कड़ा विरोध करते हुये भू-विस्थापितों, किसानों, मजदूरों एवं क्षेत्रीय जनता की मांगों को शीघ्र पूरा किये जाने अपील एनटीपीसी अधिकारियों और जिला प्रशासन से किया।
वहां मौजूद कई लोगों ने बताया कि परियोजना प्रभावित लोगों और क्षेत्रीय जनता तथा एनटीपीसी अधिकारियों के बीच सामंजस्यता स्थापित कराने बाल परियोजना में कोई पारदर्शी एवं निष्पक्ष जनसंपर्क अधिकारी नही है और इसी कारण महारत्न कंपनी एनटीपीसी की किरकिरी हो रही है।संवाद लिखे जाने तक हमने भी एनटीपीसी अधिकारियों से संपर्क करने का काफी प्रयास किया पर कोई तवज्जों नही ढ़ी गयी।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट