अमृत कलश यात्रा देश की एकता और राष्ट्रीय चेतना कर रही है उत्पन्न – राजेश कुमार सिन्हा
अरवल : कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय अरवल के द्वारा मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं बैदराबाद, अरवल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सेवा निवृत्त जल सेना ऑफिसर सह दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र कुमार के द्वारा अमृत कलश में मिट्टी डालकर किया गया अमृत कलश में बारह सौ घरों से लाए गए मिट्टी को बारी बारी से अमृत कलश में डाला गया नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार सिन्हा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार अमृत कलश यात्रा गांव-गांव में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक निकाली जाएगी।
इस कलश में घर घर से मिट्टी लेकर कलश को राजधानी दिल्ली में स्थित बार मेमोरियल में अमृत वाटिका के निर्माण में लगाया जाएगा। निदेशक दिल्ली पब्लिक स्कूल के धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि देश में एकता के लिए यह अमृत कलश यात्रा जोड़ने का काम करेगा और लोंगो में राष्ट्रीय चेतना उत्पन्न होगा कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व स्वयंसेवक सत्येन्द्र नारायण एवं स्वयंसेवक उर्मिला कुमारी के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों गांव के छात्र एवं छात्राएं भाग लिया इस कार्यक्रम में दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिक्षक अविनाश कुमार,अजय कुमार,पियुस कुमार , रवि कुमार,रितिक कुमार,राज कुमार,असीर आलम ,अलीशा सुबा,आइशा परवीन,इसरत परवीन, अनुपमा राय, फिरोज परवीन, सलोनी कुमारी, हरवंश कुमार, शंकर कुमार एवं सौरभ कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
स्वर्गीय रामविलास पासवान के सपनों को साकार करने के लिए कार्यकर्ता जुट जाएं – सत्येंद्र रंजन
अरवल : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी के मार्गदर्शन में सांसद चिराग पासवान को वर्ष 25 में मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ अरवल प्रखंड के प्यारेचक गांव में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई
बैठक को संबोधित करते हुए ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने कहा कि भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान के सपनों को साकार करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव के तैयारी में सभी कार्यकर्ता तन मन से लग जाएं और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाने का काम करे। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन बिहार के विकास का रोड मैप है ।
उन्होंने बिहार सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की प्रदेश में लूट , अपहरण , हत्या, बलात्कार, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अपराधी को पुलिस प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है। आये दिन बिहार में प्रतिदिन कहीं न कहीं अप्रिय घटनाएं घट रही है। कार्यक्रम में युवा के प्रदेश महासचिव पप्पू राज, छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार , प्रभात कुमार , मिथलेश कुमार, गनौरी पासवान सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
तीन बोतल अंग्रेजी शराब के साथ युवक को किया गया गिरफ्तार
अरवल : उत्पाद विभाग अरवल के द्वारा एक व्यक्ति को तीन बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है मालूम हो कि उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जिले के मेहंदिया थाना अंतर्गत खभैणी मोड़ के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाई जा रही थी इसी दौरान वालिदाद निवासी अनिल कुमार तांती पिता स्वर्गीय शिव गोविंद तांती थाना मेहंदिया अरवल निवासी एक मोटरसाइकिल का पर सवार होकर जा रहा था जिसे रुकवाया गया और तलाशी लिया गया तो उसके पास से 375 ईमेल का तीन बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
छापेमारी दल के नेतृत्व करता सुनील कुमार निरीक्षक मध निषेध ने बताया कि गुप्त सूचना के माध्यम से शराब का तस्करी करने का सूचना प्राप्त हुआ था जिसके विरुद्ध में छापेमारी अभियान चलाई गई छापेमारी दल में मोहम्मद इरशाद अंसारी अवर निरीक्षक मध्य निषेध धनंजय कुमार सिंह अवर निरीक्षक मध निषेध अजीत कुमार सिंह के अलावे गृह रक्षक एवं सैफ के सशस्त्र बल शामिल थे।
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन अपराधी को किया गया गिरफ्तार
अरवल : पुलिस द्वारा एक देशी कट्टा के साथ पटना से चोरी किये गये दो पल्सर मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के द्वारा पत्रकारों को दी गयी। इन्होंने बताया कि 11 सितंबर को अरवल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अरवल थाना क्षेत्र के नहर रोड स्थित वैदराबाद के पास एक चोरी किये गये काले रंग के पल्सर मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति नहर के पास घूम रहे हैं।
सूचना का सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु मो० कासिम, पुलिस अधीक्षक, अरवल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल राजीव रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया जिसमें पु०नि० सिंटू कुमार, प्रभारी जिला आसूचना इकाई, अरवल के साथ पु०अ०नि० हरिकांत कुमार, पु०अ०नि० उमेश राम, अरवल थाना एवं अरवल थाना के सशस्त्र बल को शामिल किया गया।
उक्त टीम द्वारा प्राप्त सूचना का सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए नहर रोड बैदराबाद के पास से एक चोरी के पल्सर मोटरसाईकिल के साथ शशि कुमार, पिता स्व० विजय, सा०कोरियम चौकी, थाना+जिला अरवल एवं सागर कुमार पिता स्व० धर्मेन्द्र, सा०-दनारा, थाना विक्रम, जिला-पटना को गिरफ्तार किया गया एवं उनके निशानदेही पर गोलु कुमार, पिता स्व० गांधी, सा० कोरियम चौकी, थाना+जिला अरवल को कोरियम चौकी से एक और चोरी के पल्सर मोटरसाइकिल एवं एक अवैध देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि ये दोनों गाड़ियां पटना जिला से चोरी किये हुए हैं। इस संबंध में अरवल थाना काण्ड सं0 472/23, के तहत धारा 414/467/468/471 भा०द०वि० एवं 25(1-बीए आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
बरामद किया गया सामग्री :
दो पल्सर मोटरसाइकिल
एक देशी कट्टा
दो मोबाईल
नगर परिषद के द्वारा लगाए जा रहे जनता दरबार से लोग हो रहे हैं लाभान्वित- साधना कुमारी
अरवल : नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा लगातार प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार लगाकर कार्यालय नगर परिषद अरवल में लोगों की फ़रियाद सुना जा रहा है। साधना कुमारी के द्वारा बताया गया कि जब से जानता दरबार में लोगों की समस्या सुनने लगी हूँ और जिस प्रकार लोगों के समस्या का निदान होते जा रहा है, जानकारी मिलते ही वैसे वैसे कई प्रकार के समस्या को लेकर नगरवासी जनता दरबार में आते है। उन सभी के समस्या को मैं स्वयं संबंधित कर्मचारी के मदद से या पदाधिकारी से बात कर चाहती हूँ की जटिल से जटिल समस्या लेकर नगरवासी जो जनता दरबार में आते है उनके समस्या को दूर करने कि पूर्ण प्रयास करती हूँ।
आज ही देखा जाये तो लगभग 80 से 85 लोग जनता दरबार में भाग लिए जिसमें। वार्ड संख्या 14 निवासी संगीता देवी पति रामजन्म चौधरी द्वितीय किश्त, वार्ड 18 निवासी अनिता देवी पति राजू चौधरी प्रथम किश्त, वार्ड 01 निवासी मीना देवी पति मंगल राम द्वितीय किश्त, वार्ड 04 निवाशी शिवलखन तृतीय किश्त, वार्ड 02 गीता देवी पति शिवबचन दास तृतीय किश्त, वार्ड संख्या 15 साहिन प्रवीण पति फारूक अंसारी तृतीय किश्त,इसी प्रकार कई आवास लाभूक अपने अपने किस्त या नया आवेदन जमा करने के लिए आये।
अध्यक्ष साधना कुमारी ने अपने नगर वासिओं के समक्ष हाथ जोड़ कर अपील किए की आगामी प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत चतुर्थ फ़ेज के जितने भी लाभूकों का आवास स्वीकृत होकर आ चुका है वो लोग अपने अपने वार्ड पार्षद से मिलकर नाम चेक करवा लें और अपना सभी दस्तावेज कार्यालय में जल्द से जल्द जमा कर दें। ताकि आगे की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाये। एवं इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार का कोई कार्यालय के द्वारा पैसा नहीं लिया जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार के बिचौलियों के चक्कर में न पड़े और विश्वास के साथ सीधे जनता दरबार में जरुर आये।जनता दरबार में वार्ड पार्षद 10 दीपू रंजन, लालू एवं वार्ड पार्षद 16 नूरैन जौहर कार्यालय कर्मी उपस्थित रहें।
प्राथमिक विद्यालय छक्कन बिगहा मे पोषण शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय छक्कन बिगहा में राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसके संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार निराला ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 तक पोषण माह का आयोजन किया गया है।
इस पोषण माह कार्यक्रम मे आज 11 सितम्बर को सभी विद्यालयों में बच्चो को पोषण से संबंधित शपथ दिलाई गई है। सही पोषण के बारे में बच्चो को बताया गया।इस वर्ष पोषण माह का थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत रखा गया है। शपथ कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो को सही पोषण का अर्थ- पौष्टिक आहार, साफ पानी और सही आदतों के बारे में बताया गया।बच्चो के माध्यम से उनके अभिभावकों को सही पोषण के लिए जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रविशंकर, नागेंद्र कुमार, बाल संसद सदस्य सविता, प्रभु, आनंद, सुरज, निलेश, राहुल, ज्योति, किरण सहित दर्जनो छात्र-छात्राएँ उपस्थित हुए।
नाबालिग को भगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
करपी,अरवल: नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में दक्षिणवारी मठिया गांव निवासी एक व्यक्ति के द्वारा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। इन्होंने पाठक बिगहा निवासी शोएब अख्तर पर नाबालिग पुत्री को भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिक दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि विद्यालय से लौटने के क्रम में आरोपी के द्वारा मेरी पुत्री को शादी की नीयत से बहला पुसला कर भगाया गया है।
लड़के के परिजनों के द्वारा लड़का लड़की को बुलाने के नाम पर काफी समय दिया गया। लेकिन नहीं बुलाने पर प्राथमिक दर्ज करवाई जा रही है। प्राथमिक दर्ज होने के बाद पुलिस के भय से लड़का के परिजन लड़का लड़की को साथ लेकर करपी थाने पहुंचे। जहां से दोनों को न्यायालय ले जाया गया है। थाना अध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि न्यायालय के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीपीआई कार्यकर्ताओं ने 15 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना
कुर्था,अरवल : मंगलवार को सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड प्रांगण में सीपीआई ने महंगाई,बेरोजगारी,भर्ष्टाचार्य,भूमिहीन परिवारो को 15 डिसिमिल जमीन देने,सहित 15 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। लगभग 100 के संख्या में कार्यकर्त्ता अपने हाथों में झंडा बैनर लिए और नारा लगाते प्रखड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड कार्यालय के मेन गेट को घंटों जाम किया और कार्यकर्ता वहीं धरना पर बैठ गए ।इस धरना की अधयक्षता कॉमरेड गिरिजा दास ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए सीपीआई के जिला सचिव कॉमरेड अरुण कुमार ने कहा कि जब से केंद्र की सता पर नरेंद्र मोदी की सरकार बैठी है तब से किसान, मजदूर, छात्र, एवम नौजवान विरोधी कार्य कर रही है। लोग मंगाई एवम बेरोजगारी से त्रस्त हैं लेकिन इस सरकार की रति भर भी आम लोगों की चिंता नहीं है।इस सरकार में आम लागो को पता नहीं चल पा राहा है की सच और झूठ क्या है। झूठे और लुट की बुनियाद पर टिकी है नरेंद्र मोदी की सरकार। आने वाले 2024 के आम चुनाव में झूठ और लुट की सरकार को उखाड़ फेंकना हम तमाम लोगो की दायित्व है। इस सभा को कॉमरेड जमील अहमद, पुण्यदेव सिंह, गोपाल मिश्र, राकेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया।और 15सूत्री मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपा गया।
परिवार नियोजन पखवाड़ा का हुआ आयोजन
कुर्था,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनभद्र में परिवार नियोजन पखवाड़ा की शुभारंभ की गई। इसका विधिवत उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आकांक्षा चौधरी के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इसके तहत जो पुरुष महिला बच्चा नहीं चाहते हैं, उनका बंध्याकरण किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी पुरुष या महिला फिलहाल बच्चा नहीं चाहते हैं। उसकी भी वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, जिसमें गर्भनिरोधक दवा माला डी , निरोध, कॉपर टी इत्यादि है। इस तरह से पुरुष महिला के मन अनुकूल संतान उत्पन्न सकते हैं। उन्होंने आशा दीदी एवं एएनएम को निर्देश दिया कि आप लोग इस पखवाड़ा को सत प्रतिशत सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा परिवार को जागरूक करें एवं उन्हें स्वास्थ्य केंद्र तक लाने का प्रयास करें। ताकि छोटा परिवार सुखी परिवार का मुहिम सफल बनाया जा सके।
इस पखवाड़ा मेले को वैलुन के द्वारा विधिवत सजाया गया था, मनौ लोगों को आकर्षित किया जा सके। साथी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अखबार के माध्यम से भी मेला को सफल बनाने के लिए अपनी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जो भी पुरुष या महिला इस तरह की अपनी चाहत रखते हो वे हमारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनभद्र में लगे पखवाड़े मेले में शामिल होकर इसका लाभ ले सकते हैं। इस मौके स्वास्थ प्रबंधक अखिलेश वर्मा बीपीएम विकास दुबे एवं अन्य आशा कार्यकर्ता एएनएम शामिल रही।
लोहार समाज को एक बैनर तले लाने को लेकर बैठक
कुर्था,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के वंशी गांव में पूरे बिहार के लोहार समाज को एक ही बैनर तले लाने के लिए एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा के द्वारा किया गया। उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा हमारे समाज को उपेक्षित करने का काम किया जा रहा है। इसी लेकर हमारे समाज की एक जुटता जरूरी है। जब तक हम लोग एकजुट नहीं हो पाएंगे सरकार हमें इसी तरह उपेक्षित करती रहेगी।
इसका मूल कारण आप सबों के समक्ष है कि हमारा मूल जाति लोहार है लेकिन इसके जगह कमार उप जाति के रूप में हम लोगों को डाला गया है। जिससे हम लोग उपेक्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 19 सितंबर से पूरे बिहार का दौरा का शुभारंभ किया जाएगा । इस तरह से पूरे समाज को एक बैनर तले लाकर सरकार के विरुद्ध हम लोग आक्रोश व्यक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि नवंबर से 21 से 25 तक पटना गांधी मैदान को भरने का भी काम किया जाएगा।
समाज का मांग है कि वर्तमान नीतीस सरकार हमारे समाज को पुनः एसटी में शामिल करें। उनका कहना है कि वर्तमान स्थिति ऐसी हो गई है कि हमारे मूल जाति लोहार ना होकर जाती बनाने के बाद कमार लिखा जा रहा है ।जो हमारे समाज को बर्दाश्त नहीं होगा। सरकार इस पर विचार करें अन्यथा हम लोग उग्र रूप अख्तियार करेंगे और पूरे बिहार में चक्का जाम भी करेंगे। उन्होंने यह अभी कहा कि समाज के वैसे बच्चे जो बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक लाए हैं। उनकी प्रोत्साहन को बढ़ाने के लिए इस बैठक के में भी सम्मानित किए जाएगा।
वहीं जिला सचिव जनार्दन विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार हमारी उपेक्षा कर रही है। इसका उदाहरण है कि हमारे समाज का मूल जाति से उपजती कमार में शामिल किया है ,जो हमारे समाज को बर्दाश्त नहीं है ।यही कारण है कि हम हम लोग गांव-गांव पंचायत पंचायत प्रखंड स्तर पर पर बैठकर कर समाज को एकत्रित करने का काम कर रहे है।उन्होंने कहा कि सरकार मूल जाति लोहार को छोड़कर अप जाति में शामिल कर दिया है। जिससे कि हम लोगों को कई सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।
सरकार के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि यदि सरकार इस जातीय गणना में हमारे मूल जाति लोहार का कोडिंग नहीं करेगा तो वैसी स्थिति में हम लोग इस जातीय गणना का विरोध करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आनेवाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में जो सरकार हमारी मांग को मानेगी हम उसका समर्थन करेंगे। इस मौके पर हरि विश्वकर्मा वीरेंद्र विश्वकर्मा जगदंबा विश्वकर्मा सुभद्रा देवी रीता देवी सहित काफी संख्या में लोहार समाज के लोग उपस्थित रहे।
कुर्था सीएचसी में परिवार नियोजन को लेकर निकाली गई साइकिल रैली
कुर्था,अरवल : कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिशन परिवार विकास मिशन के तहत 11 सितंबर से 26 सितंबर तक चलने वाले परिवार नियोजन पखवाड़ा मेला कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जनजागरण के लिए साइकिल रैली को सीएचसी से रवाना किया जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था से साइकिल रैली निकालकर प्लस टू उच्च विद्यालय तक भ्रमण कर लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर परिवार कल्याण परामर्शी कुर्था रौशन कुमार,लैब टेक्नीशियन पीके भोला एवं अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे। वहीं परिवार नियोजन पखवाड़ा मेला में महिलाओं एवं पुरुषों को जनसंख्या स्थिरीकरण के परामर्श एवं उपाय बताया गया। अभियान की जानकारी देते हुए सीएचसी प्रभारी ने बताया कि आज बढ़ती जनसंख्या कई समस्याओं का कारण बन चुकी है।
जनसंख्या नियंत्रण से कई समस्याओं का समाधान खुद ब खुद हो जाएगा इसके लिए लोगों में जागरूकता लानी होगी। आज इसी के परिपेक्ष्य में साइकिल रैली निकाली गई है ताकि लोग जागरूक हो और छोटा परिवार सुखी परिवार,दो बच्चों के बाद फुल स्टॉप, दो बच्चों में तीन साल का अंतर, हम दो हमारे दो सहित परिवार नियोजन के स्थायी तथा अस्थायी उपाय अपनाने पर जोड़ दें। दरअसल सरकारी अस्पतालों में परिवार नियोजन की सेवाएं एवं क्षति पूर्ति प्रोत्साहन राशि दी जाति है।
जिसमें पुरुष नसबंदी कराने पर तीन हजार रुपये लाभार्थी को एवं चार सौ रुपये उत्प्रेरक को महिला बंध्याकरण कराने पर दो हजार लाभार्थी को एवं उत्प्रेरक को तीन सौ रुपये, प्रसव उपरांत बंध्याकरण कराने पर तीन हजार रुपये लाभार्थी एवं उत्प्रेरक को चार सौ रुपये,प्रसव उपरांत कॉपर टी लगाने पर तीन सौ एवं उत्प्रेरक को डेढ़ सौ रुपये,गर्भपात उपरांत कॉपर टी अपनाने पर तीन सौ रुपये एवं उत्प्रेरक को डेढ़ सौ रुपये तथा गर्भ निरोधक सुई अंतरा लेने पर सौ रुपये एवं उत्प्रेरक को सौ रुपये का प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट