Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

10 सितंबर : अरवल की मुख्य खबरें

राहुल गांधी विपक्ष की भूमिका नहीं निभाकर कर रहे हैं देश का अपमान-आनंद चंद्रवंसी

करपी,अरवल :पुर्व जिला पार्षद सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी ने राहुल गांधी और कटाक्ष किया है। इस संबंध में भाजपा नेता ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि आज दुनिया के आर्थिक शक्तिशाली देश भारत के राजधानी दिल्ली के आंगन में है।

जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद् मोदी अध्यक्षता कर रहे हैं यह है भारत वासियों के लिय गर्व का विषय है। तो दूसरी कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में न रहकर एक आदर्श विपक्ष के आचरण नहीं निभा यूरोप भाग गए हैं। यूरोप में बैठे बैठे ही बयान दे रहे हैं की मोदी देश के झूंगी झोपड़ी और गरीबी को दुनियां से छिपा रहे हैं। जिसकी भाजपा नेता ने घोर निन्दा की है। राहुल गांधी से जानना चाहता हूं कि यदि देश में झुंगी झोपड़ी और गरीबी है तो आप के के तीन-तीन परिवार प्रधानमंत्री रहे और कांग्रेस 60सालो तक क्या कर रही थी।

भारतीय संस्कार के अनुसार घर में कोई अतिथि आते हैं तो हमलोग आपसी मतभेद भुलाकर अतिथि सत्कार करते हैं तथा घर में कोई कमी है तो भी उसे छिपा कर हर्षित रहते हैं एवं उत्तम आचरण करते हैं। कांग्रेस युवराज यूरोप में जाकर जितनी भी निंदा कर रहे हैं इसकी हिसाब भारत के जनता 2024 के आम चुनाव में लेगा। आज पुरे दुनियां में भारत डंका बज रहा है और भारतवाशी अपने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

कुशवाहा विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार सचिव नागवंत सिंह को बनाया गया

करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित कुशवाहा भवन में रविवार को कुशवाहा विकास परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी माधव शरण सिंह ने किया, जबकि संचालन सुशील कुमार उर्फ गब्बर सिंह ने किया। बैठक में कुशवाहा विकास परिषद का पुनर्गठन किया गया जिसमें बैठक में सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया।

जिसमें अध्यक्ष के पद पर आर्मी से सेवानिवृत अशोक कुमार, सचिव पद नागवंत सिंह एवं कोषाध्यक्ष पद पर अरुण कुमार को मनोनीत किया गया। इसके अलावा 11 सदस्य कार्यकारिणी कमिटी, पांच सदस्यीय मार्गदर्शक मंडल का भी गठन किया गया। इस मौके पर समिति के द्वारा कोष संग्रह की शुरुआत की गई, जिसमें लगभग एक लाख पचास हजार रुपया संग्रह भी किया गया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समाज के वैसे असहाय छात्र-छात्राएं जो बहुत गरीब है। लेकिन वह उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है वैसे छात्र-छात्राओं की आर्थिक मदद की जाएगी। इसके अलावा समाज की, विधवा की मदद, अबला बेटियों की शादी करने, घटना दुर्घटना में भी यह परिषद आगे बढ़ कर मदद करने को तत्पर होगा। समाज के लोगों को आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया। कुशवाहा विकास परिषद के गठन के बाद समाज में हर्ष का माहौल है। बैठक में विभिन्न गांव से बड़ी संख्या में कुशवाहा समाज के लोग उपस्थित हुए और अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

विद्यालय में भारत स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर संपन्न

अरवल : शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा जारी निर्देशों के आलोक में राजकीयकृत+2 रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई, अरवल के प्रांगण में पिछले छः दिनों से चल रहे भारत स्काउट एंड गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।देर शाम तक चले इस समापन कार्यक्रम में शिक्षक सम्मान समारोह सह प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसके तहत स्काउट गाइड के क्रियाकलापों में सहयोग करने के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी, वरीय शिक्षक डॉ०अम्बुज कुमार भूषण, नागेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, डॉ० ज्योति कुमार, अक्षय कुमार, राकेश रंजन एवं उपेन्द्र कुमार (संगीत शिक्षक) को स्काउटिंग परम्परा के अनुसार विशिष्ट अंदाज में सम्मानित किया गया। इससे पूर्व इन लोगों द्वारा स्काउट यूनिट की ओर से प्रस्तुत भब्य मार्च-पास्ट की सलामी भी ली गई। तत्पश्चात प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को देश-प्रेम, अनुशासन, राष्ट्र ,समाज-सेवा और समर्पण से संबंधित शपथ भी दिलाई गई।

यहां आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी ने की जबकि मंच संचालन शारीरिक सह एक्टीविटी शिक्षक (स्काउट एंड गाइड) अनीस कुमार बबन ने किया। इस दौरान अंसारी समेत सभी वक्ताओं ने स्काउट एंड गाइड की प्रासंगिकता पर अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं में अनुशासन, देश-प्रेम एवं नैतिकता की भावना विकसित करने के लिए इसकी महत्ता को बताया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया।

कार्यक्रम में स्काउट मास्टर सह कैप्टन धुपेन्द्र कुमार(राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त) द्वारा छः दिवसीय शिविर से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई तथा संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में शिक्षिका डॉ० रंजना, माया रानी, शिक्षक संतोष कुमार सिंह, विपिन पंडा, राजेश्वर प्रसाद (पुस्तकालयाध्यक्ष) सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शिक्षक डॉ०ज्योति कुमार ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

अमृत वाटिका एक भारत- श्रेष्ठ भारत का भब्य प्रतीक बनेगी- धर्मेंद्र तिवारी

अरवल : कलेर मंडल अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को जयपुर गांव में घर-घर मिट्टी संग्रह किया गया। कोसी प्रमंडल के क्षेत्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय के नेतृत्व में चलाए जा रहे कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष अजय पासवान,जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक,जिला प्रवक्ता जितेश सिंह,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, अरुण यादव,पंचायत समिति शोभनाथ दास,सरपंच कमलेश राजबंशी,बीरबल तिवारी,ऋशी यादव,टोनु मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

इस अवसर पर कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र एवं प्रदेश के निर्देशानुसार कार्यक्रम में घर-घर मिट्टी संग्रह का कार्य किया जा रहा है। संग्रहित मिट्टी को अमृत कलश में इकट्ठा कर दिल्ली भेजा जाएगा। साथ ही साथ ग्रामीणों से पौधा भी संग्रह किया जा रहा है।

ग्रामीणों से एकत्रित मिट्टी एवं पौधा से दिल्ली में शहीद उद्यान अमृत वाटिका का निर्माण कराया जाएगा। यह अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत का बहुत ही भव्य प्रतिक बनेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चहुमुखी विकास कर रहा है जिसका ताज परिणाम जी 20 बैठक का सफल आयोजन हम सबों के सामने हैं। हम सभी नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत कर देश को सर्वोच्च शिखर तक पहुंचाएंगे जिसके लिए कार्यकर्ता दिन-रात एक करके लोगों को जागरूक करने में लगे हैं।

अंजली शर्मा ने लेह लद्दाख में दसवीं एडिशन मैराथन में भाग लेकर किया जिले का नाम रोशन

अरवल : जिले के लाल कहें या देश के लाल अरवल जिले का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं यही खूबसूरत तस्वीर पेश करने के लिए जिले के हर एक क्षेत्र के लोग अपने जिले के नाम रोशन करने में कोई कोड पसंद नहीं छोड़ रहे हैं राज्य के सीमा के अंदर या देश के अंदर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने में अरवल का स्वाभिमान बढ़ा रहे हैं।

इसी कड़ी को जोड़ते हुए बिहार के लाल ने किया है। कमाल जिसको लेकर अरवल जिले के लोग अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव विमला कुमारी के पति पहलेजा निवासी अंजनी शर्मा ने लेह लद्दाख में दसवीं एडिशन में मैराथन में भाग लेकर मेडल प्राप्त कर बिहार का नाम रोशन किया है। यह बिहार वासियों के लिए जहां गौरव की बात है वही अरवल जिले की लिए गौरव और उत्सव का माहौल कायम किया है। इसके लिए जिले के गण्यमान्य लोगों ने बधाई संदेश दिया है। बधाई संदेश देने वालों में अजय शर्मा दिव्या भारती मुकेश पासवान रामायण पासवान प्रभु पासवान के अलावे अन्य लोग शामिल हैं।

युवक से 25 हजार रुपये की ठगी

कुर्था,अरवल:- कुर्था थानाक्षेत्र के बिष्णु बिघा गांव निवासी युवक धर्मराज कुमार को ईंट भेजने का लालच देते हुए आर्मी अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने 25 हजार रुपये की ठगी कर ली. इसके बाद युवक ने अरवल टाउन थाना स्थित साइबर क्राइम थाने में अज्ञात ठग के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया है.दरअसल ठगों ने युवक को दो गाड़ी ईंट तकेया स्कूल में भेजने का झांसा देकर अपना शिकार बनाया।

इस संबंध में बिष्णुविघा गांव निवासी ईंट भट्ठा मालिक मिथलेश कुमार के पुत्र धर्मराज कुमार ने बताया कि 10 सितंबर को सुबह करीब 11 बजकर चार मिनट पर उसके मोबाईल पर 8018838093 नंबर से कॉल आया जिसमें व्यक्ति ने खुद को आर्मी अधिकारी बताया और कहा कि दो गाड़ी ईंट चाहिए तकेया स्कूल में काम कराना है तो युवक ने पैसे डालने को कहा तो उस व्यक्ति ने आर्मी का रूल रेगुलेशन का हवाला देते हुए 9144911532 नंबर के व्हाट्सएप से एक आर्मी चेक 12500 लिखा हुआ।

स्कैनर पर एक रुपये भेजने को कहा तो युवक ने एक रुपये डाल दी उसके बाद उधर से दो रुपया भेज दिया ताकि युवक को विश्वास में लिया जा सके। इसके बाद युवक उसके खाते में दो गाड़ी ईंट की कीमत 25 हजार रुपये डाल दिया कि उधर से फिर 50 हजार रुपये डाल देगा लेकिन उसके बाद साइबर ठगों ने युवक का मोबाईल फोन उठाना बंद कर दिया.उसके बाद युवक को अहसास हो गया कि मेरे साथ ठगी हुई है तत्पश्चात युवक ने साइबर थाना अरवल में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

विधुत करंट के प्रवाह में आने से युवक की मौत

कुर्था,अरवल : कुर्था थानाक्षेत्र के बेनीपुर टोला सरेया गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के 22 वर्षीय पुत्र रविशंकर कुमार की मौत विधुत करंट के प्रवाह में आने से हो गई मिली जानकारी के अनुसार युवक रविवार सुबह बधार में शौच के लिए जा रहा था जो टूटकर नीचे गिरी बिजली की तार के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हीं हो गई हालांकि परिजनों ने आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दी।

मौके पर पहुंची कुर्था पुलिस ने परिजनों से फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दी है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया मृतक युवक दो भाई है जिसमे यह छोटा था जो सेना में जाने की तैयारी करता था परिजनों के चीत्कार से पूरा माहोल गमगीन हो गया परिवार का रो रो कर हाल बेहाल है गांव के युवा लड़के के मौत से पूरा गांव में मातम पसर गया।

कुर्था पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल:- स्थानीय थानाक्षेत्र स्थित नरही गांव निवासी वारंटी कुंदन शर्मा को कुर्था पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नरही गांव निवासी कुंदन शर्मा पिता रामईश्वरी शर्मा के खिलाफ माननीय न्यायालय से वारंट निर्गत था इसी आलोक में पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार एवं अनवर अली ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे कुर्था विद्रोही चौक के निकट से गिरफ्तार कर लिया जिसे सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

मानिकपुर पंचायत के वार्ड संघ के अध्यक्ष एवं सचिव का हुआ गठन

कुर्था,अरवल : कुर्था प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों की एक बैठक प्रखंड वार्ड सचिव अखिलेश कुमार एवं वार्ड प्रतिनिधि राकेश कुमार की अध्यक्षता में आदर्श मध्य विद्यालय मानिकपुर के प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें मानिकपुर पंचायत के मुखिया के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए पंचायत वार्ड संघ का गठन किया गया जिसमें सभी सदस्यों से संघ के माध्यम से पंचायत में अमलोगों एवं जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से सुनवाई कर उसे वरीय अधिकारियों से निष्पादन कराने पर सहमति ब्यक्त की गई।

इस बैठक में सर्व सहमति से मानिकपुर पंचायत में वार्ड संघ का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर सोहराब आलम एवं सचिव सह मीडिया प्रभारी के पद पर वेद प्रकाश पासवान को ध्वनि मत से चुना गया हालांकि सभी वार्ड सदस्यों ने इस मौके पर वार्ड सदस्य दीपक कुमार, वासमतिया देवी, रूबी कुमारी, वेदप्रकाश पासवान, रेशमा खातून, पिन्टू कुमार,सरिता देवी, गुड़िया देवी, शहनाज बानो, चितरंजन कुमार, शाह आलम अंसारी, सवेन्द्र कुमार, नागेश्वर पासवान, अरविंद विश्वकर्मा, शाह आलम अंसारी उपस्थित थे।

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट