दो कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया तस्कर
अरवल : उत्पाद विभाग द्वारा जिले क्षेत्र के ताजन बीघा गांव के समीप से चौबीस बोतल अंग्रेजी शराब एक टेंपो के बॉक्स से बरामद किया गया है मिली जानकारी के अनुसार संतोष साह एकबारी भोजपुरी के द्वारा एक टेंपो पर दो कार्टून विदेशी शराब लाद कर ले जाया जा रहा था।
इसी दौरान जिले क्षेत्र के ताजन विगहा गांव के समीप सोन नहर पथ पर जांच किया गया जांच के दौरान टेंपो में बनाए गए बॉक्स के अंदर दो कार्टून अंग्रेजी शराब जिसमें बाइस बोतल बरामद किया गया है शराब तस्कर सहित टेंपो को भी जप्त कर लिया गया है।
भाकपा माले प्रखंड कमेटी की किया गया बैठक
अरवल : भाकपा माले सदर प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड सचिव महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। जिसमें जिला सचिव जितेंद्र यादव ने भी भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश के अंदर हम लोग विभिन्न समस्या एवं संकट से जूझ रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए केंद्र सरकार राज्य को राशि नहीं दे रही है। वह अपने पूंजीपति मित्रों को ही देश के खजाना का पैसा दे रहा है।
लेकिन देश के 140 करोड़ जनता की टैक्स के पैसे से ही खजाना भरा जाता है। और उस पैसे को विकास के लिए दिए जाते हैं। लेकिन केंद्र सरकार रखे हुए खजाना को भी अपने मित्रों को शौप दिए। वही देश की जनता को नफरत की शगुफा छोड़ कर जनता को गोदी मीडिया के द्वारा गुमराह कर दिया जाता है। विपक्ष की गोलबंदी को देखकर घबराए मोदी सरकार द्वारा इंडिया नाम को हटाया जा रहा है ,क्योंकि विपक्ष गठबंधन इंडिया नाम देकर देश में चुनाव लड़ रही है।
दक्षिण भारत के राज्यों में अलग तरीके से गृह युद्ध करवाई जा रही है। हाल ही के दिनों में मणिपुर में कुकी एवं मैतई जाति में हिंसा करवा दिया । जिसमें महिलाओं को निर्वस्त्र करके घूमवाया गया पूरे दुनिया में इसकी घोर निंदा हुई। जी 20 शिखर सम्मेलन भारत में हो रहा है जिसमें चार हजार करोड़ रूपया खर्च किया जा रहा है।
जनता की गाढ़ी कमाई को पानी की तरह पैसा बहा दिया जा रहा है ।मोदी सरकार में उनके चट्टे बट्टे और गोदी मीडिया, देश की मूल समस्या से जनता को दूर रख रही है। लोकतांत्रिक देश में जनता द्वारा चुनी हुई सरकार पैदल सेना सरकारी मशीनरी को दुरुपयोग करके जनता को ही अलगाव में डाल रही है। बैठक में अखिल भारतीय किसान महासभा का जिला सम्मेलन की तैयारी और सदस्यता चलाने पर जोर लिया गया।
महिला संगठन ऐपवा का दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन होने वाला है तैयारी की समीक्षा किया गया और सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। बैठक में रामकुमार वर्मा, खभैनी पंचायत के पूर्व मुखिया विजय पासवान, पंचायत समिति सदस्य राजदेव चंद्रवंशी, अजीत पासवान सहित दर्जनों नेता बैठक में शामिल थे। बैठक में भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य रविंद्र यादव भी उपस्थित थे।
अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत का भी बहुत ही भब्य प्रतीक बनेगी – संजीव कुमार
अरवल : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम के प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में अरवल ग्रामीण मण्डल के ग्राम परमपुरा में हर घर से मिट्टी ली गई । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि केन्द्रीय एवं प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार जिला के हर घर से मिट्टी ली गई और ये अभियान लगातार जारी ही है।
वहीं पौराणिक एवं धार्मिक स्थलों की मिट्टी भी अमृत कलश में एकत्रित की गई, इसी क्रम में परमपुरा निवासी जनसंघ काल के अरवल से विधायक रहे पूर्व विधायक वाणेश्वर शर्मा के घर से उनके कर कमलो से मिट्टी लिया गया । बड़े ही गौरव का विषय है कि अमृत वाटिका के इस अभियान में जनसंघ काल के नेता हम सभी के गार्जियन वाणेश्वर शर्मा भी इस पल के साक्षी बनेंगे । अमृत कलश में एकत्रित की गई मिट्टी को दिल्ली भेजा जाएगा ताकि वहां शहीद उद्यान अमृत वाटिका का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।
पूरे देश के गांव गांव और हर घर से आई मिट्टी और पौधों को मिलाकर नेशनल वार मेमोरियल के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा। ये ‘अमृत वाटिका’, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत का’ भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी। भारतीय जनता पार्टी हमारे देश के गुमनाम एवं अमर बलिदानी स्वतंत्रता सेनानीयों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, हम भारतीयों के दिलों में राष्ट्रीयता भावना जागृत करने के लिए कार्यक्रम पुरे देश में आयोजित कर रहा है।
वहीं ग्रामवासियों के साथ पूरे देश भर के शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए आंखे नम की और वीर शहीद अमर रहे के नारों के साथ पंच प्रण की प्रतिज्ञा लेते हुए मिट्टी संग्रह के लिए आगे की कार्यक्रम करते रहे। इस अवसर पर अरवल ग्रामीण मंडल महामंत्री शिव शंकर यादव, नीतीश कुमार, ज्ञानू शर्मा, श्याम रजक, बाबू राव सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए।
डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण पाए जाने पर शीघ्र चिकित्सक से करें संपर्क – जिला पदाधिकारी
अरवल : डेंगू एवं चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होती हैं। यह मच्छर दिन में काटता है एवं स्थिर साफ पानी में पनपता है। डेंगू एवं चिकनगुनिया बीमारियों के मुख्य लक्षण तेज बुखार, बदन, सर एवं जोड़ों में दर्द तथा आँखों के पीछे दर्द होना, नाक, मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना, त्वचा पर लाल धब्बे, चकते का निशान होना एवं काला पैखाना होना इत्यादि। उपरोक्त लक्षणों के साथ तेज बुखार से पीड़ित मरीज को अविलम्ब सदर अस्पताल अथवा समुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ले जाएँ। यदि किसी व्यक्ति को पूर्व में डेंगू हो चुका है तो उन्हें अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है, वैसे व्यक्ति दोबारा डेंगू बुखार की शंका होने पर तुरन्त ही सरकारी अस्पताल, चिकित्सक से सम्पर्क स्थापित करें। डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव हेतु निम्न उपाय करें दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का – इस्तेमाल करें।
मच्छर भगाने बाली दवा क्रीम का प्रयोग दिन में भी करें। पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनें, घर एवं सभी कमरों को साफ-सुथरा एवं हवादार बनाए, टूटे-फूटे बर्तनों कूलर, ए.सी., फ्रिज के पानी निकासी ट्रे, पानी टंकी एवं घर के अंदर एवं अगल-बगल में अन्य जगहों पर पानी न जमने दें। अपने आस-पास के जगहों को साफ-सुथरा रखें तथा जमा पानी एवं गदंगी पर कीटनाशी दवाओं को छिड़काव करें। गमला, फूलदान इत्यादि का पानी हर दूसरे दिन बदलें। मॉल दुकानदारों, प्रबंधकों से भी अनुरोध है कि खाली पड़े जगहों में रखे डब्बों, कार्टनों आदि में पानी जमा न होने दें जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालें।
याद रखें हर बुखार डेंगू नहीं है। बीमारी के लक्षण होने पर बिना समय नष्ट किये चिकित्सक से सम्पर्क करें। डेंगू एवं चिकनगुनिया बुखार की स्थिति में सभी रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है। समय पर उपचार कराने से मरीज पूर्णतः स्वस्थ्य हो सकता है। एम्बुलेंस हेतु टॉल फ्री नं० 102 डायल करें। जिले के सरकारी सदर अस्पताल एवं सभी सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जाँच एवं ईलाज की सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध है।
जिला परिषद की सामान्य बैठक में विभागों से ली गई जानकारी दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
अरवल : जिला परिषद अध्यक्ष अरवल, संध्या देवी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस क्रम में सर्वप्रथम लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से चापाकल की मरम्मती व नए चापाकल अधिष्ठापन से संबंधित प्रश्न किए गए तथा उनसे संबंधित सूची की भी भाँग की गई। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि 239 चापकलों की मरम्मती का कार्य एवं 93 नए चापाकल के अधिष्ठापन का कार्य करा लिया गया है।
शेष चापाकलों की मरम्मती का कार्य चल रहा है। सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के विषय में पृच्छा की गई, जिस पर असैनिक शल्य चिकित्सक द्वारा बताया गया कि इमरजेन्सी सेवाएँ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 24X7 उपलब्ध है एवं जिले वासियों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य विभाग पूरी कोशिश कर रही है। शिक्षा विभाग से पृच्छा की गई कई स्थानों पर स्कूल का निर्माण कराना है जो अभी लंबित है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र हैबतपुर प्रारम्भ कर दिया गया है।
धमौल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चिरारी बिगहा के भी भवन निर्माण का कार्य कुछ दिनों में प्रारम्भ कर दिया जाएगा। सदस्यों द्वारा सूचित किया गया कि खाद की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर की जा रही है। इस संबंध में उप विकास आयुक्त द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि ऐसी सूचना प्राप्त होने पर छापेमारी दल गठित कर यथोचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
बैठक में सांसद के प्रतिनिधि, सदस्य बिहार विधान सभा के प्रतिनिधि, सदस्य बिहार विधान परिषद के प्रतिनिधि, उपाध्यक्षा जिला परिषद, सदस्य जिला परिषद अरवल, जनप्रतिनिध, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।प्रधानाध्यापिका के पुत्र के धमकी के विरुद्ध साधनसेवी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से किया कार्रवाई की मांग
करपी,अरवल: विद्यालय निरीक्षण करने गए प्रखंड साधन सेवी रेवती रमण को विद्यालय प्रभारी पुत्र ने गली गलौज करते आगे से विद्यालय नही निरीक्षण करने की धमकी दी। इस संबंध में उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को वॉट्सएप के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिकायत की है। बिआर पी ने बताया कि शनिवार को मैं प्राथमिक विद्यालय बंदोपुर निरीक्षण करने गया था । विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापिका समेत दो शिक्षिका उपस्थित थी। मेरे द्वारा प्रभारी से शिक्षक एवम छात्र पंजी की मांग की गई तो उन्होंने देने से इंकार कर गए।
निरीक्षण फॉर्म पर उनके द्वारा हंस्ताक्षर करने से इंकार किए जाने पर मैं वापस बीआरसी आ गया। कुछ समय विद्यालय प्रभारी रीता कुमारी अपने बच्चा के साथ बीआरसी आई और तरह तरह के बाते बोलने लगी। साथ आया उनका बच्चा गाली गलौज करते हुए बीआरसी से बाहर निकलने की धमकी देते हुए आगे से विद्यालय निरीक्षण नही करने की भी धमकी दी। उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से उचित करवाई करने की मांग की है।
आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण
करपी,अरवल : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित सेविकाओं को संबोधित करते हुए यूनिसेफ के करूंण मिश्रा ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाना है।
इस कार्य में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं का सहयोग बहुत ही आवश्यक है। सभी सेविकाओं से क्षेत्र में घूम कर टीकाकरण के लिए सभी लोगों को टीकाकरण शिविर में बुलाकर टिक दिलवाने का अनुरोध करे। इस संबंध में अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता कायम करें जिससे कि इस टीकाकरण शिविर में शत प्रतिशत महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थी।
कायाकल्प टीम ने सीएचसी का किया निरीक्षण
करपी,अरवल : राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर गठित कायाकल्प टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी का निरीक्षण किया। टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शल्य कक्ष, प्रसव कक्ष, ओपीडी कक्ष, दंत चिकित्सा कक्ष तथा विभिन्न जांच केंद्र वाले कक्ष एवं मरीज के रहने वाले कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया। औषधि कक्ष में रखे विभिन्न दवाइयो का भी निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाहर से आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों को रहने की व्यवस्था का जायजा लिया। टीकाकरण कक्षा का जायजा लिया तथा पूरे परिसर का भ्रमण कर परिसर की जांच की ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाए गए औषधीय पौधे के बागान का भी इन्होंने निरीक्षण किया।
निरीक्षण करने के उपरांत राज्य स्वास्थ्य समिति के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक पियूष रंजन ने बताया कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सारी सुविधाएं उपलब्ध है। यहां पर पदस्थापित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं उनकी टीम के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है। इनके द्वारा मरीजों एवं उनके परिजनों को रहने के लिए तथा मरीजों को परेशानी नहीं हो इसके लिए काफी प्रशंसनीय प्रयास किए गए हैं। आने वाले भविष्य में अगर यह स्वास्थ्य केंद्र इसी प्रकार प्रगति करता रहा तो राज्य का मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साबित होगा।
इस मौके पर सहयोगी संस्था पिरामल जहानाबाद के संतोष कुमार ,जहानाबाद के जिला कार्यक्रम समन्वयक सुनील कुमार, अरवल के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद सलीम जावेद, जिला प्रबंधक पिरामल जितेंद्र कुमार मिश्रा ,सदर अस्पताल अरवल के स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद रिजवान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधन कौशल किशोर, यूनिसेफ के करूंण मिश्रा समेत स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
बिजली की करंट से महिला की मौत
करपी, अरवल : किंजर थाना क्षेत्र के गनियारी गांव के बधार में बिजली के करंट से 45 वर्षीय चंद्रावती देवी नामक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि अख्तरी खातून नामक महिला जख्मी हो गई। दोनों महिला मुरारी गांव की रहने वाली बताई जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गनियारी गांव निवासी लाल बाबू शर्मा के खेत में तीन महिलाएं मुरारी गांव से धान की सोहनी करने गई थी। शनिवार को अहले सुबह तीनों महिलाएं खेत पर पहुंची। खेत मालिक के द्वारा बोरिंग की सुरक्षा के लिए बिजली की तार से घेराबंदी की गई थी तथा उसमें विद्युत धारा प्रवाहित थी।
खेत में जाने के क्रम में पैर फिसल जाने के कारण बिजली के तार के संपर्क में आने पर चंद्रावती देवी अचेत हो गई। जिसे बचाने के लिए अख्तरी खातून आगे बढ़ी। लेकिन यह भी बिजली की चपेट में आ गई। खेत मालिक ने तत्परता दिखाते हुए बिजली काट दी। जिसके फल स्वरुप चंद्रावती देवी का तो निधन हो गया लेकिन अख्तरी खातून जख्मी हो गई। ग्रामीणों के द्वारा मुरारी गांव में स्थित निजी नर्सिंग होम में जख्मी की चिकित्सा करवाई गई, जहां वह खतरे से बाहर बताई जाती है ।उधर इस घटना की सूचना मिलते ही दोनों ही गांव के बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।
सूचना मिलने के उपरांत किंजर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा ।थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों के द्वारा किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है। मुरारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू आलम ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत ₹3000 नगद प्रदान किया है।इस घटना से गांव में मातम का माहौल है तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । मृतका के दो बच्चे तथा दो बच्चियां हैं ।जिनके रुदन क्रंदन से गांव का माहौल रंगीन है।
13 सितंबर को जिला प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बारा पंचायत की सुनेंगे समस्या
अरवल : आम जनता की समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी काफी सजग हैं। समस्याओं को जमीनी स्तर पर जानने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जिला पदाधिकारी की अध्यक्ष्ता में 13 सितंबर को कुर्था प्रखंड के बारा पंचायत में *प्रशासन आपके द्वार* कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए उसका निष्पादन उक्त स्थान पर ही किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास शाखा, राजस्व शाखा, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, आपूर्ति शाखा, जिला भूमि अधिग्रहण शाखा, सामाजिक सुरक्षा शाखा, निर्वाचन शाखा, आई सी डी एस, जिला स्वच्छता विभाग, जिला कल्याण शाखा, बैंकिंग शाखा, पशुपालन विभाग, गव्य विकास शाखा एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सूनते हुए उसका त्वरित रूप से निष्पादन करेंगे। उक्त कार्यक्रम में बारा पंचायत के निकटतम पंचायत से भी लोगों द्वारा सहभागिता कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
लोक अदालत में 552 मुकदमों का किया गया निष्पादन
अरवल : व्यवहार न्यायालय अरवल मे राष्ट्रीय लोक अदालत मे कुल 552 मुकदमों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत मे114 आपराधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर किया गया।वही बैंक ऋण से संबंधित 433एवं बी एस एन एल से संबंघित 5मामलो का निष्पादन किया गया जिसमे कुल दो करोड साठ लाख दो हजार नौ सौ बतीस रूपये का सेटलमेंट हुआ, जिसके बदले में एक करोड आठ लाख पचपन हजार एक सौ तीरपन रूपये की रिकभरी की गयी।लोक अदालत मे मुकदमे का त्वरित निष्पादन के लिए पाॅच पीठ का गठन किया गया था।
प्रथम पीठ मे अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी तृतिय रणधीर कुमार पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं राजेश चन्द्रा पैनल अधिवक्ता,द्वितीय पीठ में सबजज प्रथम विभूति भूषण पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं नन्द किशोर शर्मा पैनल अधिवक्ता, तृतिय पीठ मे अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी मनोज कुमार एवं विनोद कुमार पैनल अधिवक्ता,चतुर्थ पीठ मे मुन्सीफ ईश्वर चन्द्र अकेला पीठासीन पदाधिकारी एवं रमेश प्रसाद पैनल अधिवक्ता तथा पंचम पीठ मे न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी ऊर्मिला आर्या एवं रामजन्म कुमार पैनल अधिवक्ता के रूप मे मुकदमों का निष्पादन किये। इस अवसर पर न्यायालय कर्मी गणेश चौधरी,छोटेलाल सिंह, अभिमन्यू कुमार ,अरविंद कुमार सहित अन्य कर्मी एवं पी एल भी मुकदमो को त्वरित निष्पादन मे सहयोग किए।
शोषित समाज दल का प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सम्पन्न
कुर्था,अरवल:-सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड परिसर में शोषित समाज दल के तत्त्वावधान में अमर शहीद जगदेव प्रसाद एवं छात्र लक्ष्मण चौधरी के 49 वें शहादत दिवस के अवसर पर विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता राजेंद्र पासवान ने किया जबकि संचालन विनोद कुमार अर्जक ने किया । एकदिवसीय धरना को संबोधित करते हुए शोषित समाज दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामप्रवेश सिंह यादव ने कहां कि जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण लागू करने के साथ ही साथ गन्ना धान गेंहू प्याज आलू मक्का जैसी संस्थान लगाकर बेरोजगारी दूर करने की जरूरत है।
देश में महंगाई भ्रष्टाचार लूट हत्या जैसी संगीत अपराधों चरम सीमा पर है जिसे रोकने में बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार विफल साबित हो रही है इन्होंने कहा कि संविधान खतरे में है जिसे बचाने की जरूरत है जगदेव बाबू के बनाए गए पुराने नक्शे के आधार पर पुनपुन परियोजना नहर आज तक नही हुआ। सभा को चंदन कपूर ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में समान शिक्षा एवंअनिवार्य शिक्षा करने की जरूरत है।
इन्होंने कहा कि अरवल जिला आज भी विकास से कोसो दूर है अरवल जिला को रेलवे लाइन से जोड़ने अरवल सहार पुल को शहीद जगदेव प्रसाद के नामकरण करने को मांग किया है राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामप्रवेश सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम ने प्रशिक्षु बीडीओ अमरनाथ कुमार को स्मार पत्र दिया। इस मौके पर बृजनंदन सिंह राम नारायण सिंह हलकान दास राजू यादव शुभम कुमार गौतम कुमार वर्मा रणधीर कुमार रंजीत कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट
करापी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट