कई अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने 30 रुपया देकर कटवाई स्वच्छता शुल्क
कुर्था,अरवल:- मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार कुर्था में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान, उपप्रमुख अखिलेश यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य प्रसाद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद पासवान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपू कुमार, मनरेगा लेखापाल रुद्र कुमार सहित कई पंचायत समिति सदस्यों ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-दो के अंतर्गत प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सुनील कुमार को तीस रुपया देकर स्वच्छता शुल्क की रशीद कटवाई तथा आमलोगों को स्वच्छता शुल्क देने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सुनील कुमार ने बताया कि गांव में चल रहे ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा से जो घर-घर कचरा का उठाव किया जाता है उसको लेकर प्रत्येक परिवार से प्रतिदिन एक रुपए के हिसाब से मासिक 30 रुपए स्वच्छता शुल्क लिया जाना है।ऐसा पूर्व से ही प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक घर से स्वच्छता शुल्क रसीद दिखाने के उपरांत ही कोई भी सरकारी सुविधा का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। वहीं उन्होंने जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता शुल्क देने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने की अपील की।
पंचायत समिति की बैठक में कई प्रस्ताव हुए पारित
कुर्था,अरवल:- कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार कक्ष में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई । जिसमें 13 में से 12 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान ने की एवं संचालन बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह ने की । बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें पंचायत समिति सदस्यों से मनरेगा से संबंधित जनकल्याणकारी कई योजनाएं ली गई वहीं इस बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे जाँच की सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में उपलब्ध कराने,स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं चाइल्ड विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
वहीं बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह ने राष्ट्रीय पोषण माह अभियान एवं टीकाकरण में सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की तथा सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को पोषण शपथ भी दिलाई। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद पासवान, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपू कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य प्रसाद,प्रखंड स्वच्छता समन्यवक सुनील कुमार प्रधानमंत्री आवास से समन्धित कर्मी ब्रजेश कुमार मनरेगा लेखापाल रुद्र कुमार ने अपने अपने विभाग द्वारा की जा रही कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा आवश्यक सुझाव मांगे।
हालांकि इस बैठक में कई विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहें वहीं प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के मुखिया भी अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रखंड उपप्रमुख अखिलेश यादव,बारा पंचायत समिति सदस्य देवेन्द्र कुमार,मानिकपुर पंचायत समिति भाग एक एवं भाग दो गणेश यादव एवं महेश यादव,कोदमरई रिंकी कुमारी,अहमदपुर हरणा के नागेंद्र सिंह,घमौल पंचायत के समा प्रवीण,पिंजरावां के राधा देवी,इब्राहिमपुर के रामनाथ पासवान सहित अन्य पंचायत समिति उपस्थित रहे।
बारा पंचायत को टीवी मुक्त पंचायत करने का लिया गया संकल्प
कुर्था,अरवल:- मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत टीवी मुक्त पंचायत पहल के तहत “बारा” पंचायत को टीवी मुक्त करने हेतु समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के संचारी रोग पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी-प्रमोद कुमार,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर, बारा पंचायत के जनप्रतिनिधि, सभी आशा, आशा फैसिलिटेटर, एएनएम, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक, लैब टेक्नीशियन, ह्यूमन केरियर इत्यादि व्यक्तियों ने भाग लिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने बताया कि कुर्था प्रखंड क्षेत्र के बारा पंचायत को टीवी मुक्त करने हेतु सभी आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के सहयोग से घर-घर सर्वे का कार्य किया जाएगा संदेहात्मक मरीजों का खखार जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र -कुर्था के सहयोग से किया जाएगा एवं उसके बाद जो भी व्यक्ति धनात्मक मिलते हैं उनका उचित इलाज मुहैया कराई जाएगी। टीवी मरीजों को प्रति माह ₹500 सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। बारा पंचायत टीवी मुक्त हो जाने के बाद कुर्था प्रखंड अंतर्गत अहमदपुर हरना पंचायत को टीवी मुक्त पंचायत घोषित करने हेतु आवश्यक कदम स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उठाई जाएगी । यह कार्यक्रम बारी-बारी से सभी पंचायत में किया जाएगा।
सरपंच एवं पंच संघ ने 11 सूत्री मांगो को लेकर दिया एकदिवसीय धरना
कुर्था,अरवल:- कुर्था प्रखंड सरपंच-पंच संघ की ओर से मंगलवार को अपने विभिन्न मांग को लेकर प्रखंड परिसर के शहीद जगदेव प्रसाद के प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया गया। प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष ब्रजमोहन किशोर शर्मा एवं उपाध्यक्ष रणविजय सिंह के नेतृत्व में कुर्था की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन के तहत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से बीडीओ काे 11 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें विभिन्न पंचायतों से दर्जनों की तादाद में सरपंच उप सरपंच पंच,एवं न्यायमित्र की उपस्थित रही।
इस मौके पर प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष ब्रजमोहन किशोर शर्मा एवं उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा की हमारी मांगें है कि सरपंच को मजिस्ट्रेट का पावर निर्गत कर ग्राम कचहरियों में अविलंब पुलिस चौकीदार व प्रहरी की स्थायी नियुक्ति कर हथकड़ी एवं विकासात्मक कार्यों की समीक्षा जांच सहित सर्व सुविधा संपन्न बनाया जाए। सभी सरपंच, उपसरपंच, पंचगणो को जनसंख्या के आधार पर सम्मानजनक वेतन, भत्ता, पेंशन, सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा तथा वर्ष 2006 से निर्वाचित ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन प्रदान की जाए।
साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम कचहरी को अन्य प्रतिनिधियों की तरह जिला व राज्य स्तर पर सम्मानित कराया जाए, सभी ग्राम कचहरियों में चौकीदार, ग्राम कचहरी प्रहरी, आदेशपाल, भू-मापक अमीन, कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति करायी जाए।स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव में अन्य प्रतिनिधियों की तरह सरपंच, उपसरपंच व पंचगणों को भी मतदाता बनाया जाए। वर्ष 2006 से निर्वाचित प्रतिनिधियों का बकाया मासिक नियत भत्ता, कंटिजेंसी, भवन किराया व पंचम वित्त आयोग की ओर से अनुशंसित कार्यालय सहायता अनुदान मद की राशि का प्रखंडवार जांच कराकर भुगतान,सुरक्षा हेतु प्रतिनिधियों को आग्नेयास्त्र का लाइसेंस सहित अन्य मांग शामिल है।
डेंगू मरीजों के लिए सीएचसी कुर्था में पांच बेड रिजर्व
कुर्था,अरवल:- डेंगू से पीड़ित मरीज को जिला अस्पताल तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। दरअसल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में इलाज की समुचित व्यवस्था करते हुए 5 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के डेंगू प्रभावित मरीजों का अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के साथ-साथ मरीज को भर्ती करने की व्यवस्था की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने बताया कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर अस्पताल में विशेष अलग कमरे में बेड लगाया गया है साथ ही साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनाते हुए 5 बेड रिजर्व रखे गए हैं मच्छरदानी वैगरह की व्यवस्था मौजूद है। अस्पताल में जांच एवं दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
शहीद जगदेव प्रसाद के 49वां शहादत दिवस पर बसपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने दी श्रद्धांजलि
कुर्था,अरवल : मंगलवार को शोषित वंचितों की आवाज बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 49वा शहादत दिवस के मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव शहीद स्थल पर संकल्प सभा के नेतृत्व करते हुए कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद के सपना को सच करने के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ अरवल जिला में लगातार जन आंदोलन जारी है जगदेव बाबू के संघर्ष के पदचिन्हों पर चलकर हमीद नगर नहर परियोजना बिहटा अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन, कदवन जलाशय परियोजना
जब तक कार्य नहीं होगा जन आंदोलन जारी रहेगा साथ ही अमर शहीद जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर के श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में महासचिव अखिलेश कुमार कैलेंडर कुमार रविंद्र पासवान जयकांत पाल अनिल कुमार राजेश यादव अशोक कुमार रामनरेश दास मुन्ना रविदास शेखर कुमार रामनाथ दास एवं अनेकों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपनी बातों को रखा।
शोसद नेताओं ने धरना प्रदर्शन जुलूस निकालकर जगदेव प्रसाद के अधूरे सपनो को पूरा करने का लिया संकल्प
कुर्था,अरवल:-शोषित समाज दल के तत्वाधान में बिहार लेनिन के नाम से मशहूर अमर शहीद जगदेव प्रसाद व छात्र लक्ष्मण चौधरी के 49 वें शहादत दिवस पर कुर्था प्रखंड प्रांगण में धरना प्रदर्शन व जुलूस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता निरंजन कुमार नायक ने की।
जुलूस स्मारक स्थल से बाजार होते हुए मध्य विद्यालय कुर्था तक निकाला गया तथा पुनः प्रखंड प्रांगण में आकर जुलूस का समापन किया गया तत्पश्चात शहीद स्थल पर उपस्थित नेताओं ने माल्यार्पण किया और संकल्प लिया कि जब तक शोषितों का राज नहीं होगा तब तक संघर्ष करते रहेंगे उसके बाद शोषित समाज दल के दो रंगा झंडा का शोषित समाज दल के महामंत्री प्रोफेसर उमाकांत राही ने झंडातोलन किया और उन्होंने झंडा को संबोधित करते हुए कहा की शोषितों का आन बान शान को बनाए रखने के लिए संघर्ष करता रहूंगा और शोषितों के हक हकुक के लिए उन्हें जगाता रहूंगा।
इसके बाद कुर्था प्रखंड प्रांगण में एक धरना का आयोजन किया गया तथा 15 सूत्री मांगों का स्मार पत्र माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को भेजने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुर्था को समर्पित किया गया धरना को संबोधित करते हुए विश्वनाथ साहू राजबल्लभ सिंह रामविलास प्रसाद केदारनाथ भास्कर बृजनंदन सिंह अखिलेश्वर प्रसाद सिंह कृष्ण प्रसाद दिवाकर प्रोफेसर अरविंद कुमार निर्भय कुमार पवन कुमार मौर्य प्रसिद्ध सिंह भिखारी सिंह रामनारायण सिंह सहित दर्जनों नेताओं ने अपने-अपने वक्तव्य जाहिर की तथा शहीद जगदेव प्रसाद एवं शहीद छात्र लक्ष्मण चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट