ट्रेन से कटकर महिला की हुई मौत
जहानाबाद : टेहटा ओपी के समीप ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई,उक्त ट्रेन गया से पटना जा रही थी। मृतिका का नाम ममता देवी पति संजय यादव ग्राम काज़िचक की निवासी थी जिसकी मौत टेहटा स्टेशन के समीप मौत हो गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया की महिला परिवारिक कलह के कारण ट्रेन से कट गई है।
घटना की सूचना पाकर टेहटा ओपी घटनास्थल पर पहुंची की पुलिस को दिया, और रेल थाने की पुलिस को सूचित दिया जिसके बाद रेल थाना जहानाबाद की पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमर्म के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। लोगो ने बताया की मिर्तक महिला के दो बच्चे भी हैं। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
खैरूचक मठिया गांव में खेत पटवन को लेकर मारपीट।
जहानाबाद : शकूराबाद थाना क्षेत्र के खैरूचक मठिया गांव में खेत पटवन को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद में कराने के उपरांत गंभीर स्थिति को देखते हुए विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
इस मामले को लेकर घायल की मां दुलारी देवी ने थाने में आवेदन दिया है। जिसमें उसने उल्लेख किया है कि बीते 30 अगस्त को मेरा बेटा 48 वर्षीय मिथिलेश यादव खेत पटाने के लिए गया था तभी गांव के ही केसरी देवी और उसका पुत्र नीतीश कुमार एवं रजनीश कुमार गाली गलौज करने लगे। जब मेरे बेटे ने मना किया तो उन लोगों ने लाठी डंडे से मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
उसने यह भी उल्लेख किया है कि पीएमसीएच के डॉक्टरों ने बताया की लाठी डंडे के चोट के कारण घायल का ब्रेन हैमरेज हो गया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ धर पकड़ की कार्रवाई की जा रही है।
कृष्णानंद कुमार को प्रभारी प्राचार्य बनाने पर लोगों ने दी बधाई
जहानाबाद : एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० (डॉ०) कृष्णानंद कुमार ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेशानुसार महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान प्राचार्य डॉ० सुधीर कुमार मिश्र ने उन्हें प्रभार सौंपा। गौरतलब है कि महाविद्यालय के निवर्तमान प्राचार्य का स्थानांतरण एस० सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद किया गया है।
प्रभारी प्राचार्य के रूप में प्रो० कृष्णानंद के पदभार ग्रहण करने से शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्य काफी हर्षित दिखे। सभी लोगों ने एक सुर में यही कहा कि माननीय कुलपति महोदय ने प्रो० कृष्णानंद को प्रभारी प्राचार्य बना कर उनकी प्रशासनिक क्षमता व कार्यकुशलता को प्रमाणिकता प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि प्रो० कृष्णानंद ने इस महाविद्यालय के वरीय प्राध्यापक , परीक्षा नियंत्रक ,एन.एस.एस के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष के रूप में अपने लंबे अनुभव व प्रशासनिक क्षमता से सबों को प्रभावित किया है।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य को बधाई देने वालों में डा० श्रीनाथ शर्मा, डॉ० बाल भगवान शर्मा, डॉ० श्यामाकांत शर्मा, डॉ० अरुण कुमार ,विनोद कुमार रॉय, सुनील कुमार सिंह,सुबोध कुमार सुमन, अनिल कुमार द्विवेदी, रामजीवन पासवान, प्रेम कुमार, विवेक मोहन, अभिषेक कुमार आदि शामिल थे। उनका हार्दिक स्वागत करते हुए सभी कर्मियों एवं प्राध्यापकों का एक स्वर में कहना रहा कि प्रो० कृष्णानंद के कुशल प्रशासनिक नेतृत्व में काम करने के मिले अवसर को वे अपना सौभाग्य समझते हैं।
उन्होंने प्राचार्य को हरसंभव सहयोग करने का वादा किया। प्रो० कृष्णानंद ने माननीय कुलपति महोदय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय में मेरा ज़ोर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, अतिरिक्त क्षमता निर्माण, नामांकन लक्ष्यों को प्राप्त करने एवं शैक्षणिक समावेशन पर रहेगा। साथ ही यूजीसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए काॉलेज परिसर में मानवीय मूल्यों ओर नैतिकता की संस्कृति को यथासंभव समाहित करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर अपनी अडिग प्रतिबद्धता दोहराई।
पढ़ने जा रही छात्रा के साथ एक छात्र ने किया अश्लील हरकत
जहानाबाद : कोचिंग करने जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी तथा अश्लिलता का मामला प्रकाश में आया करता है। इसी कड़ी में टेहटा ओपी क्षेत्र में रविवार के दिन एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे कहा जा रहा है की कोचिंग करने जा रही एक छात्रा के साथ एक छात्र ने बीच रास्ते में रोक कर लड़की से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार टेहटा ओपी क्षेत्र के तरहुआ की एक छात्रा टेहटा में साइकिल से कोचिंग करने जा रही थी के अचानक तरहुआ गांव के ही एक छात्र ने हेरिडीह गांव के पास लड़की को रोककर छेड़खानी करने लगा जिसका बिरोध छात्रा ने किया तथा शोर मचाया, लड़की के शोर पर पहुचे लोगो ने एवं लड़की ने छात्र को जमकर पिटाई करने लगे साथ ही लड़के से बीच सड़क पर ही थूक भी चटवाया, वही इस घटना का किसी ने विडीयो बनाकर वायरल कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है। वही ओपी अध्यक्ष पप्पू कुमार राकेश ने बताया कि छात्रा द्वारा लिखित आवेदन थाने में दिया गया है। छात्र के विरुद छेड़खानी का मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।
जहानाबाद से मनोज कुमार की रिपोर्ट