सुप्तावस्था में दो भाइयों पर तलवार से हमला, 5 फीट जमीन का विवाद, दोनों की हालत गंभीर
नवादा : पूर्व से चले आ रहे पांच फीट भूमि विवाद को लेकर घर में सोए दो भाइयों पर तलवार से हमला कर दिया गया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल की पहचान कृष्णा चौधरी के पुत्र सुजीत कुमार तथा सत्येन्द्र चौधरी के रूप में हुई है। दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल के भाई प्रमोद चौधरी ने बताया कि बगल के ही जमीन को लेकर 2 महीने से विवाद चल रहा है। दो दिन पहले पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में फैसला भी कर दिया गया था। फैसला में यह बात सामने निकल कर आई थी कि मेरे जमीन के तरफ मकान बनाने के दौरान खिड़की नहीं निकाला जाएगा। 5 फीट जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पंचायत का फैसला आने के बावजूद वहां खिड़की निकाल रहा है। विरोध किया तो उन लोगों ने घर में घुस कर रात में हमला कर दिया। एसआई विजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने अस्पताल परिसर में किया हंगामा, पुलिस पर किया हमला
नवादा : जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के वारसलीगंज बाजार के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विशुन डोम के पुत्र वीरू डोम (38) के रूप में हुई है। मृतक वारसलीगंज के निवासी हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पतालभेज दिया। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस पर भी उग्र लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामला उग्र देखते पुलिस के द्वारा स्पेशल फोर्स बुलाई गई। फिर पूरे मामले को कंट्रोल किया गया। हंगामे के दौरान उग्र लोगों ने मीडिया कर्मी का कैमरा भी बंद करवा दिया। लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से मौत हुई है। वहीं अस्पताल ले कर पहुंचे घायल को जैसे ही डॉक्टर ने मृत घोषित किया लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरु कर दी।
ट्रक ने घर में मारी टक्कर…खलासी की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल, ईंट लेकर जा रहा था ट्रक
नवादा : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 पर तेज रफ्तार ट्रक आनियंत्रित होकर एक घर में जाकर भिड़ गई। घटना में मौके पर खलासी की मौत हो गई जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची नेमदारगंज पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को वाहन से बाहर निकालकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है। मृतक खलासी की पहचान जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव के रहने वाले कारू मांझी (27) के रूप में हुई है। घायल ड्राइवर की पहचान इस्लामपुर गांव के रामबली कुमार के रूप में की गयी है।
ईंट लादकर जा रहा था झारखंड
ट्रक वारसलीगंज से ईंट लोड कर झारखंड की ओर जा रहा था। इस दौरान आनियंत्रित होने के कारण अचानक एक घर में जाकर टकरा गई। जिसके कारण घटनास्थल पर एक की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक चालक को अचानक नींद आ गई जिसके कारण इस तरह की घटना घटी । ईट लोड ट्रक ने जैसे ही मकान में टक्कर मारी मकान में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
घर में रह रहे परिवार के किसी भी सदस्य को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोग तथा पुलिस की मदद के पूरे ट्रक की ईंट को खाली की जा रही है। मृतक खलासी के परिवार को पुलिस के माध्यम से फोन पर सूचना दे दी गई है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कहते हैं अधिकारी
नेमदारगंज के एसआई निलेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर सबसे पहले घायल ड्राइवर को बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। गाड़ी में फंसे खलासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
शराब निर्माण और तस्करी का किया विरोध तो पूरे परिवार पर किया हमला
नवादा : शराब तस्करी का विरोध करने पर नवादा में बवाल हुआ। बवाल नगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव में हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शराब कारोबारियों ने ननौरा गांव के किसान कृष्णा चौधरी के घर में घुस कर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया । हमले में उनके परिवार के तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए।घटना के बाद पीड़ित परिवार ने सूचना डायल 112 की पुलिस को दिया । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आनन फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया । सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार कर घायलों को पावापुरी विम्स रेफर कर दिया।
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि गांव के राहुल चौधरी कई शराब की भट्टी चलाता है और शराब का निर्माण कर शराब की तस्करी कर देशी खाली प्लास्टिक को उनके निजी जमीन में फेंक दिया करता है। इस कार्य का विरोध किया तो राहुल एवं उनके परिवार ने जानलेवा हमला कर दिया। हमला में कृष्ण चौधरी के पुत्र सतेंद्र चौधरी, सुजीत चौधरी और श्याम सुंदर चौधरी घायल हुए है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच और आरोपी शराब कारोबारी की तलाश में जुट गयी है।
डीएम के जनता दरबार में आये 42 फरियाद
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार आयोजित कर फरियादियों की समस्याओं को काफी धैर्य के साथ सुना और समाधान का आश्वासन दिया। जनता दरवार में कुल 42 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों का ऑन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।
जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए। जनता दरबार में अंचल रोह, पो0-सिउर, ग्राम-कटैया के राजेश कुमार ने दबंगों ने मेरे निजी भूमि पर बाउन्ड्री तथा मकान निर्माण नहीं होने देने के संबंध में आवेदन दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी और एसएचओ रोह को जाॅचोंपरान्त निष्पादित करने के लिए भेजा गया।
नारदीगंज प्रखंड के राजेन्द्र प्रसाद सिंह, गौतम कुमार, संतोष कुमार एवं अन्य जनता द्वारा नारदीगंज पावर हाउस द्वारा बिजली आपूर्ति में घोर अनियमितता बरतने के संबंध में आवेदन दिया। हिसुआ थाना, पंचायत-तुंगी, ग्राम-मंझवे के रंजु कुमारी ने सहायिका के पद पर गलत चयन करने के संबंध में आवेदन दिया। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। जनता दरबार में दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, अमु अमला एसडीसी, राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीएम ने कोचिंग संचालकों के साथ बैठक कर दिया निर्देश
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिले के कोचिंग संस्थान के संचालकों की गतिविधियों पर समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सुबह 09ः00 बजे से 04ः00 बजे अप0 तक जिले में कोचिंग संस्थानों का संचालन नहीं होगा। बिहार सरकार के अधिसूचना के तहत कोचिंग संस्थान 2010 लागू किया गया है। इसके तहत् सभी संचालित कोचिंग संस्थानों का निबंधन किया जाना है। कोचिंग निबंधन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए विहित प्रपत्र में 5 हजार रूपये निबंधन शुल्क के साथ प्राधिकार को आवेदन करना होगा।
डीएम ने कहा कि जिले में कई कोचिंग संस्थान सक्षम प्राधिकार के द्वारा निर्गत निबंधन प्रमाण पत्र के बिना संचालित किया जा रहा है, जो गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का नियमावली का भी प्रकाशन हो गया है। जिसको गंभीरता से पढ़कर अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि यह सरकार के द्वारा जनहित में सार्थक और बेहतरीन कदम उठाया गया है। 75 प्रतिशत उपस्थिति छात्रों को अवश्य होनी चाहिए।
उन्होंने कोचिंग संचालकों को कहा कि इसे केवल व्यावसायिक दृष्टिकोण से नहीं देखें, अविभावकों के भी नजर से देखं। बिहार सरकार के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विकास में अभूतपूर्व बदलाव आया है। विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिया जा रहा है और आधारभूत सुविधा विद्यार्थियों को सुलभ करायी जा रही है। कल्याणकारी योजनाओं को आम जनों तक पहुंचाया जा रहा है।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि बिहार सरकार के नया नियमावली का अनुपालन करें। कोचिंग संस्थानों में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के माध्यम से औचक जाॅच करायी जायेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जिले में अबतक 164 कोचिंग संस्थान चिन्हित किया गया है।
सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले लोगों पर या आदेश की अवज्ञा होने पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी। सभी कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।कोई भी सरकारी शिक्षक कोचिंग संस्थानों में नहीं पढ़ायेंगें। सभी कोचिंग संस्थानों में बैठने के लिए पर्याप्त जगह, पेय जल, स्वच्छ शौचालय, पंखे आदि आधारभूत की सुविधा उपलब्ध कोचिंग संचालकों को कराना अनिवार्य होगा।
कोचिंग संचालकों के द्वारा बताया गया कि जिले में करीब 250 कोचिंग संस्थान है। जिनको भी नामांकित होना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राधिकार को आवेदन लिखकर दें, तत्पश्चात् दावा/आपत्ति भी प्राप्त की जायेगी।कोचिंग संस्थान अधिनियम के तहल्का नियमावली या अधिनियम के उल्लंघन करने पर प्रथम अपराध के लिए 25 हजार रूपये और द्वितीय अपराध के लिए 01 लाख रूपये आर्थिक दण्ड आरोपित कर वसूल की जायेगी। द्वितीय अपराध के बाद निबंधन समिति द्वारा कोचिंग संस्थानों के विरूद्ध आरोप प्रमाणित होने पर आवश्यक सुनवाई होते हुए निबंधन रद्द किया जा सकेगा।
बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि यदि कोई कोचिंग संस्थान विशेष कर कक्षा 09 से 12 के तक के लिए कोई कोचिंग संस्थान सुबह 09ः00 बजे से 04ः00 बजे अप0 तक कोचिंग कार्य करते पाये जाते हैं तो उनके विरूद्धु सुसंगत धाराओं के तहत् सख्त कार्रवाई की जायेगी। कोई भी कोचिंग संस्थान सुबह 09ः00 बजे से 04ः00 बजे अप0 तक संचालित नहीं करना है।
बैठक में दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चौधरी शिक्षा पदाधिकारी , डीपीओ मोहम्मद तनवीर आलम,मोहम्मद मजहर हुसैन ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में कोचिंग संचालक आदि उपस्थित थे।
डीएम- एसपी ने किया इवीएम हाउस का निरीक्षण
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी एवं अम्ब्रीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने ईवीएम हाउस और वीवी पैट का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने वेयर हाउस की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने का निर्देश दिया। वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे कर्मी को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंधि रहेगा। वेयर हाउस स्थित भवन पर इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के रख-रखाव, सीसीटीव कैमरे, अग्नि से सुरक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
लोक अदालत की सफलता को ले बैठक
नवादा : नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुरूषोत्तम मिश्रण के निर्देश के आलोक में दिनांक 09.09.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनीष द्विवेदी के प्रकोष्ठ में एम.एसी.टी. के सुलहनीय योग्य वादों के अधिक से अधिक निष्पादन के संबंध में विचार विमर्श हेतु विद्वान अधिवक्तागण तथा वादी के विद्वान अधिवक्तागण के साथ बैठक किया गया।
बैठक के क्रम में विभिन्न इंष्योरेंस कंपनियों के विद्वान अधिवक्तागण ने आश्वस्त किया कि वे लोग अपने अपने कंपनी से वादों के निष्पादन के संबंध में लगातार बातचीत कर रहे हैं तथा उनसे संपर्क बनाये हुए हैं जिससे कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। इसी क्रम में एम0ए0सी0टी0 के विभिन्न न्यायालयों से प्राप्त नोटिसों के तामिला के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित वादी के विद्वान अधिवक्तागण ने भी यह आष्वस्त किया कि वे हमलोग पक्षकारों एवं कंपनियों के बीच सुलह की कोशिश लागातार कर रहे हैं, ताकि उभयपक्षों के बीच सुलह के आधार पर सुलहनीय योग्य एम0ए0सी0टी0 वादों को अधिक से अधिक निष्पादन आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। बैठक में अधोहस्ताक्षरी के द्वारा सभी कंपनियों के अधिवक्ताआओं को निर्देश दिया गया कि एम0ए0सी0टी0 वाद में सुलहनीय योग्य वादों का अधिक से अधिक निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करावें।
बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनीष द्विवेदी के अतिरिक्त विभिन्न इंष्योरेंस कंपनियों के विद्वान अधिवक्तागण क्रमशः निरंजन कुमार सिंह तथा वादी के विद्वान अधिवक्तागण क्रमशः चन्द्रषेखर सिंह, उपेन्द्र कुमार अमिताभ राजीव, सतीषचन्द्र सिन्हा तथा नवीन कुमार साथ ही लोक अदालत नवादा के पेशकार सुशील कुमार बैठक में उपस्थित हुए।