Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

26 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

साइड न मिलने पर पिता-पुत्र के साथ की मारपीट

– बीपीएससी की परीक्षा को लेकर लगा था जाम, 10 की संख्या में थे दबंग

नवादा : नगर में जाम लगने पर साइड न मिलने पर बदमाशों ने पिता और उनके दो पुत्रों के साथ मारपीट। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान सहजपुरा गांव के सुरेंद्र साव और उनके पुत्र राजीव रंजन व सानू राज के रूप में हुई है। मामला देर रात शुक्रवार का है। नगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर बस स्टैंड के निकट जाम में साइड नहीं देने पर पिता पुत्र के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।

बताया जाता है कि सहजपुरा गांव के रहने वाले सुरेंद्र साव, पुत्र राजीव रंजन व सानू राज के साथ मारपीट की गई है। सुरेंद्र साव ने बताया कि अपने बेटे के साथ घर जा रहे थे। इसी दौरान 10 की संख्या में बदमाशों के द्वारा मारपीट की गई।

बीपीएससी की परीक्षा को लेकर लगा था जाम 

बीपीएससी की परीक्षा को लेकर लम्बी जाम लगी थी। इस दौरान कुछ लोगों के द्वारा जाम में साइड मांगा गया और साइड नहीं मिला तो सीधा गाड़ी से उतर कर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। लेकिन कोई भी बचाने के लिए आगे नहीं आया। मारपीट के बाद सभी युवक घटनास्थल से फरार हो गए। फिर अपने परिवार के साथ घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हुए। इलाज करा कर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात अनि.विजय कुमार को बयान देकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कहते हैं अधिकारी

अधिकारी ने कहा कि आवेदन के आधार मामले की जांच की जाएगी। फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

नल जल योजना में लगाए गए 5000 अवैध मोटर, 1000 घर किए गए चिह्नित

नवादा : संपत्ति की चोरी और लूट के अलावे जिले में पानी की चोरी और लूट हो रही है। जिले के सैकड़ों नल जल योजनाओं में हर दिन हजारों अवैध मोटर के जरिए पानी खींचा जा रहा है। इसमें दूसरे के हक का पानी भी लोग अपने घरों में स्टोर कर रहे हैं। सरकार, पीएचईचडी, पंचायती राज संस्थाओं आदि के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं, इसके बावजूद अभी भी हजारों अवैध मोटर इन परियोजनाओं में चल रहे हैं। ऐसे में इस पानी की लूट न कहा जाए तो क्या? हालांकि इस बात को लेकर पीएचईडी विभाग गंभीर दिख रहा है। नल जल परियोजनाओं में अवैध रूप से मोटर लगाने वाले करीब 1000 लोगों को चिह्नित किया गया है। जहां 5000 हजार से अधिक मोटर लगाए गए हैं। इनमें से सैकड़ों लोगों को मोटर हटाने की चेतावनी दी गई है।

हर योजना में 8-10 मोटर लगा दिया गया है। इस तरह जिले की लगभग ढाई हजार परियोजनाओं में अवैध 5000 से अधिक टुल्लू मोटर लगाए गए हैं। पीएचईडी विभाग में इसे गंभीरता से लिया है। नल जल योजना के पाइप में अवैध मोटर लगाने वाले लोगों को चिन्हित किया गया है । इनमें से 300 लोगों को नोटिस भेजकर तुरंत मोटर हटाने को कहा गया है। मोटर नहीं हराने वालों के खिलाफ 5000 का जुर्माना तथा एफआईआर की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

परीक्षा देकर लौट रहे पति-पत्नी समेत छह सड़क हादसे में घायल

नवादा : बीपीएससी परीक्षा देकर घर लौट रहे छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। जख्मी में पति-पत्नी की हालत गंभीर है। बता दें कि पहली घटना नगर थाना क्षेत्र की धमौल गांव के पास हुई जिसमें गया से बीपीएससी की परीक्षा देकर मोटरसाइकिल से आ रहे पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान सदर प्रखंड क्षेत्र के सिसवां गांव के चंदन कुमार और पत्नी काजल कुमारी के रूप में हुई है जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल का चल रहा इलाज

चंदन कुमार ने बताया कि गया में पत्नी की बीपीएससी की परीक्षा थी और परीक्षा खत्म होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान यह घटना घटी। दूसरी घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा मोड़ के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल को एक कार ने चकमा दे दिया जिसमें दो विद्यार्थी जख्मी हो गए। दोनों जख्मी विद्यार्थी की पहचान रूपेश कुमार व अनिल कुमार के रूप में की गयी है। दोनों बीपीएससी की परीक्षा देकर वारसलीगंज से लौट रहे थे।

तीसरी घटना नवादा के अकौना गांव के समीप घटी । फोरलेन में रॉन्ग साइड से जाने के दौरान दो बाइक में टक्कर हो गई और दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल की पहचान रूपेश कुमार व अमन कुमार के रूप में की गई है। सभी लोग नवादा से परीक्षा देकर पटना की ओर जा रहे थे।

जन्मा नन्हा चंद्रयान , नवजात का ऐतिहासिक नाम रख माता-पिता गदगद, परिवार में छाई खुशियां

नवादा : भारत के चंद्रयान-3 ने चांद की सतह पर उतर कर इतिहास रच दिया है। इस उपलब्धि पर जहां पूरी दुनिया जश्न मना रही है तो जिले का एक परिवार इस जश्न को शहर के एक हॉस्पिटल में बड़े धूमधाम से मना रहा है। दरअसल यह ख़ुशी हैं एक नन्हे चंद्रयान की जिसने इस ऐतिहासिक पल में जन्म लिया।

मामला नगर के न्यू एरिया का बताया जा रहा है जहां एक बच्चे ने जन्म लिया तो माता-पिता ने उसका नाम चंद्रयान रख दिया। बताया जाता है कि बच्चे का जन्म ठीक उसी वक़्त हुआ जब चंद्रयान ने चांद की सतह पर लैंड किया था। इसी ऐतिहासिक पल में शहर के न्यू एरिया में एक बच्चे ने जन्म लिया तो पूरा परिवार खुशियों से झूम उठा। चंद्रयान-3 के चांद पर उतरने के जश्न के बीच इन बच्चों के जन्म ने खुशी के पल को और खुशनुमा बना दिया। इसलिए बच्चे के माता-पिता ने नाम चंद्रयान रख गदगदए हुए।

बच्चे के पिता अमित आनंद ने कहा कि दोहरी खुशी है। चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 के सफलतापूर्वक लैंड करने के बाद ही हमारे बच्चे का जन्म हुआ। हमने बच्चे का नाम इस चंद्र अभियान पर रखने का फैसला किया है। बच्चे की मां बंदना कुमारी ने बताया कि इस गौरवमयी पल को यादगार बनाने के लिए अपने बेटे का नाम चंद्रयान रखा है ताकि ये गौरवशाली पल याद रहे। बच्चे का चंद्रयान नाम रख माता-पिता ने जश्न मनाया।

जामताड़ा बना नवादा ! तेजी से फैल रहा साइबर ठगों का नेटवर्क, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

नवादा : यूं तो झारखंड का जामताड़ा साइबर अपराध का गढ़ माना जाता है लेकिन अब साइबर अपराधियों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जामताड़ा के बाद अब नवादा जिला भी इन दिनों साइबर अपराध का हब बनता जा रहा है। लगातार जिले में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठग भोले – भाले लोगों को अपना निशाना बनाकर उनसे मोटी रकम ऐंठ रहे हैं। जिस प्रकार से नवादा में साइबर ठगों का नेटवर्क बढ़ रहा है, कहीं न कहीं नवादा पुलिस के लिए एक चुनौती है।

एक ऐसी ही ठगी का ताजा मामला जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां पड़रिया गांव के इंद्रदेव यादव (किसान) को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया है। किसान से आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) के जरिये साइबर ठग द्वारा किसान का फिंगर प्रिंट क्लोन कर धोखाघड़ी की गई । किसान इंद्रदेव यादव का आरोप है कि उसके बैंक खाते से साइबर ठगों ने 10 – 10 हज़ार रूपये कई बार में कुल 3 लाख 7 हज़ार 5 सौ रूपये की धोखाधड़ी की है।

बैंक जाने पर हुआ खुलासा

पीड़ित किसान को घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब किसान बैंक के अपने खाते से रूपये निकालने गया। बैंक के अधिकारियों ने किसान को बताया कि उसके खाते में पर्याप्त राशि नहीं है। इतना सुनते ही किसान के होश उड़ गये। आनन फानन में पीड़ित किसान ने अपने बैंक के खाते को अपडेट कराया तो पूरी जानकारी मिली।

पीड़ित किसान के मुताबिक उसके पास बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल था जो परिवार के किसी अन्य सदस्य को दिया हुआ था। जिसके कारण रूपये निकलने के बाद आने वाले मैसेज का भी उसे जानकारी नहीं मिली। पीड़ित किसान ने साइबर थाना में आवेदन देकर ठगी के रूपये की बरामदगी और जिले में बढ़ रहे साइबर अपराध पर लगाम लगाने की गुहार लगाई है।

साइबर थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात साइबर अपराधियों की तलाश में जुट गई है। लोगों का कहना है की नवादा दूसरा जामताड़ा बन चुका है। पुलिस या फिर आर्थिक अपराध इकाई इस मामले में गंभीरता से काम करे तो गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।

फेक नियोजन पत्र वायरल! कोर्ट आदेश का हवाला देकर विद्यालय में जॉइनिंग के लिए पहुंच रहे फर्जी शिक्षक

नवादा : जिले में कोर्ट के निर्देश का हवाला देकर फर्जी शिक्षक प्रधानाध्यापकों से संपर्क साध रहे हैं। एक शिक्षक बहाली पर छह लाख रुपये लिए जा रहे हैं। जॉइनिंग लेटर देने से पहले ठग इच्छुक उम्मीदवारों से दो लाख रुपये ले रहे हैं। बाकी के पैसों की डिमांड जॉइनिंग के बाद की जा रही है। जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र में फर्जी शिक्षक कोर्ट के निर्देश का हवाला देकर नियोजन पत्र लेकर प्रधानाध्यापकों से संपर्क साध रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस तरह से एक शिक्षक बहाली पर छह लाख रुपये लिए जा रहे हैं।

कोर्ट आदेश का हवाला देकर फर्जीवाड़ा

इसमें से दो लाख रुपये एडवांस लेकर नियोजन पत्र दिया जा रहा है, बाकी रुपये ज्वाइन कराने के बाद देने की बात कह दलाल लोगों से ठगी करने में लगे हैं। इस बार फर्जीवाड़ा कोर्ट आदेश के अनुपालन का हवाला देकर किया जा रहा है।पारित आदेश एवं जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के निर्देश के आलोक में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक नियमावली 2008 के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग ग्रेड के अप्रशिक्षित, प्रशिक्षित सामान्य,शारीरिक एवं उर्दू के लिए प्रखंड शिक्षक के पद पर नियोजन करने की बात कही जा रही है।

30 दिनों के भीतर स्कूल में जॉइन करने की बात

नियोजन पत्र में यह भी कहा जा रहा है कि नियोजन स्वीकार हो तो शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति, चिकित्सा प्रमाण पत्र आदि के साथ 30 दिनों के अंदर संबंधित विद्यालयों में योगदान करें। निश्चित समय सीमाओं के अंदर योगदान नहीं करने पर माना जाएगा कि अभ्यर्थी को नियोजन स्वीकार नहीं है।

भविष्य में प्रमाण पत्र गलत अथवा गैरकानूनी पाए जाने पर नियोजन रद्द करते हुए भारतीय दंड संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करने की भी बात नियोजन पत्र में है।इतना ही नहीं नियोजन पत्र पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी (पंचायत समिति) का हस्ताक्षर एवं मोहर भी लगा है। इससे स्कूलों के प्रधानाध्यापकों में भ्रम की स्थिति बन रही है।

रजौली प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मालियातरी के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार को उनके स्कूल में अरूण कुमार नामक व्यक्ति नियोजन पत्र लेकर पहुंचे। उनसे पूछा गया कि चयन पत्र कैसे प्राप्त हुआ तो उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्रखंड नियोजन इकाई की ओर से नियोजन पत्र दिया गया है।

वायरल हुआ फर्जी जॉइनिंग लेटर

प्रधानाध्यापक ने उन्हें बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त करने के बाद योगदान कराया जाएगा। पप्पू कुमार, पिता गणेश साव, घर-पनामा, थाना – वजीरगंज, जिला गया के नाम से जारी नियोजन पत्र प्रसारित हो रहा है। इसमें 30 दिनों के अंदर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सवैयाटांड़ में योगदान देने को कहा गया है जबकि वहां विद्यालय है ही नहीं।

इस संबंध में रजौली के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह दंडाधिकारी राजन कुमार ने बताया कि कोई शिक्षक बहाली नहीं होनी है। दलालों द्वारा फर्जीवाड़ा कर नियोजन पत्र जारी किया जा रहा है। लोगों को दलालों के झांसे में नहीं आना चाहिए। कोर्ट का कोई आदेश हम लोगों को नहीं मिला है। नियोजन पत्र पूरी तरह से फर्जी है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमुद नारायण का कहना है कि नियोजन पत्र लेकर घूमने वाले फर्जी हैं। ऐसे किसी व्यक्ति का योगदान नहीं कराना है।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने कलाकारों के चयन को ले बैठक

नवादा : दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ( कार्यालय प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय युवा महोत्सव से संबंधित बैठक आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव आयोजन के माध्यम से प्रतिभागी कलाकारों का चयन किया जायेगा और विभिन्न विधाओं में विधावार चयनित कलाकारों की सूची तैयार कर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पटना को उपलब्ध कराया जायेगा।

उन्होंने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दियु कि योग्य कलाकार का चयन कर जिला में आडिशन में शामिल करेंगे। दिनांक 13.09.2023 को नगर भवन, नवादा में आडिषन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है एवं दिनांक 14.09.2023 को कार्यक्रम कर फाइनल लिस्ट तैयार किया जायेगा। उसके बाद चयनित कलाकार को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पटना को उपलब्ध कराया जायेगा।

बैठक में राजीव रंजन जिला खेल पदाधिकारी, विश्व जीत कुमार वरीय उपसमाहर्ता, डीपीओ शिक्षा, प्रमोद कुमार झा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पकरीबरावां, मो0 नौशाद अहमद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मेसकौर, महेश्वर रविदास प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नारदीगंज, सुशील कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कौआकोल, दिगम्बर ठाकुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गोविन्दपुर, विजय शंकर पाठक सृजन आटर््स, सागर इंडिया फिल्म अभिनेता आदि उपस्थित थे।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पेंशन योजना की दी जानकारी

नवादा : जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला के चयनित महादलित टोले में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा है। कला जत्था के टीम ने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, इंदिरा गाॅधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गाॅधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गाॅधी राष्ट्रीय निःषक्तता पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना, कबीर अन्येष्टि अनुदान योजना आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया।

सर्वप्रथम लुभावना गीत-संगीत के द्वारा लोगों को इकट्ठा किया एवं बारी-बारी से योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना अन्तर्गत बीपीएल परिवार के वैसे कमाउ सदस्य जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच हो उनकी मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम आश्रितों को एकमुश्त 20 हजार रूपये का अनुदान मिलता है। जिसके लिए आश्रित प्रखंड के आरटीपीएस काउन्टर पर बीपीएल सूची, मृतक और आश्रित का आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, बैंक खाता, फोटो, दोनों का वोटर कार्ड एवं शपथ पत्र जमा करना होता है।

इंदिरा गाॅधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना अन्तर्गत बीपीएल परिवार के वैसे विकलांग व्यक्ति जिनकी विकलांगता 80 प्रतिशत से अधिक हो एवं उम्र 18 से 79 वर्ष के बीच हो, उन्हें सरकार की ओर से 04 सौ रूपये प्रतिमाह देय है। उन्हें प्रखंड आरटीपीएस काउन्टर पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाता, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, बीपीएल सूची एवं फोटो जमा करना होता है।

’पेंशन, पेंशन, पेंशन, पेंशन, जीवन में आई सबकी खुशहाली है

’’आओ रे आओ भैया हम आज पेंशन के बारे में जानकारी देने आये हैं’’

गीत और नृत्य के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

भीड़ में सभी लोगों ने पेंशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर बोले कि हमें नहीं पता था कि सरकार की योजनाएं इतना लाभप्रद है। हम इस योजना का लाभ जरूर उठायेंगे। दर्शकों ने कलाकारों को धन्यवाद दिया। कला जत्था ग्रामीण गौरव विकास दूत के द्वारा गोविन्दपुर प्रखंड के बनिया विगहा पंचायत में बड़गाॅव, भवनपुर पंचायत में खैराखुर्द एवं विषुनपुर पंचायत में महादलित टोला गढ़पर प्रदर्शन किया गया।

नारायण युवा, कला जत्था, मसोढ़ी, पटना द्वारा नवादा सदर प्रखंड के भदोखरा पंचायत में स्टील नगर, ओरैना पंचायत में महादलित टोला औरैना एवं नगर परिषद नवादा में प्रजातंत्र चैक पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। कलाकार का नाम- विनोद सिंह टीम लीटर, राजकुमार राजवंशी, कृति कुमारी, सुनीता कुमारी, राखी कुमारी, मुन्नी कुमारी, मनोज कुमार रंजीत कुमार, संतोष कुमार, अविनाश कुमार।

डीएम ने किया डी आरसीसी का औचक निरीक्षण

नवादा : जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा जिला परामर्ष-सह-निबंधन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त तथा डीपीओ योजना के कार्यालय में उनके नेम प्लेट पर पद का नाम सुधारने एवं कार्यालय को सुव्यवस्थित करने का निर्देश डीपीओ योजना एवं प्रबंधक डीआरसीसी को दिया गया।

निरीक्षण के दौरान वहां बैठे अविभावक शुभम कुमार नवीन नगर से पूछताछ करने पर बताया कि उनका छोटे भाई जो एनआईटी कालीकट में अध्ययनरत हैं, का प्रथम किस्त की राशि संबंधित संस्था को नहीं मिलने के कारण उनके छोटे भाई को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में डीपीओ योजना और सहायक प्रबंधक एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वेटिंग हाॅल में अविभावक, पब्लिक और लाभार्थियों के लिए बैठने की कुर्सी अव्यवस्थित ढ़ंग से पाये गए एवं पंखा, ट्यूब लाईट आदि आवश्यक वस्तुएं खराब पाये गये। जिसपर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे शीघ्र ठीक करने का निर्देश प्रबंधक डीआरसीसी को दिया।

डीआरसीसी भवन में रैम्प बना हुआ था लेकिन दिव्यांगजन को अन्दर ले जाने हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था नहीं थी। डीपीओ एवं सहायक प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि व्हील चेयर की व्यवस्था शीघ्र करें। समीक्षा के क्रम में डीपीओ एवं प्रबंधक डीआरसीसी द्वारा बताया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2023-24 में कुल लक्ष्य 2177 के विरूद्ध मात्र 705 लाभार्थी को दिया गया जिसका 32.38 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में कुल लक्ष्य 5396 के विरूद्ध 576 लाभार्थी को दिया गया। कुशल युवा कार्यक्रम अन्तर्गत कुल लक्ष्य 11250 के विरूद्ध 12263 लाभार्थी को दिया गया जिसका प्रतिशत 109.00 है।

खनिज विकास की समीक्षा बैठक में दिया निर्देश

नवादा : समाहर्ता, -सह-अध्यक्ष, जिला खनिज फाउन्डेशन आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में खनिज विकास निधि के समुचित उपयोग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। विभाग के निदेशानुसार अवैध खनन बालू आदि खनन से संबंधित रोकथाम हेतु इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट जिले में बनाये जाने का निर्देश प्राप्त है। जिला खनिज पदाधिकारी द्वारा जिले के संवेदनशील स्थलों का चयन कर जिला पदाधिकारी को अवगत कराया। संबंधित सीओ को जमीन की उपलब्धता के संबंध में प्रतिवेदन देने का जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया।

बैठक में विधायिका विभा देवी, विधायक रजौली प्रकाशवीर, दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त , डीएफओ संजीव कुमार, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, डीएसपी मुख्यालय, मुकेश कुमार जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, एसएचओ आदि उपस्थित थे।