Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

23 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

नहीं मिली कृषि अनुदान की राशि, डीएम कार्यालय का चक्कर लगा थक चुका लाभुक

नवादा : जिले में कृषि अनुदान की राशि पाने के लिए किसान डीएम कार्यालय का चक्कर काट रहा है। राष्ट्रीय कृषि विभाग योजना एवं हरित क्रांति उप योजना के वित्तीय वर्ष 2021-2022 के अंतर्गत बनाए गए गोदाम की अनुदान राशि नहीं मिलने पर डीएम कार्यालय का चक्कर काट रहा है और खाते में अनुदान राशि की मांग कर रहा हैं।

नहीं मिली अबतक कृषक अनुदान की राशि

सदर प्रखंड के भदोखरा पंचायत की गोनी गांव के युगल किशोर सिंह ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी के आदेशानुसार गोदाम का निर्माण लगभग तीन माह पहले करवा दिया गया। गोदाम निर्माण में लगभग अनुमानित राशि 14 लाख 60 हज़ार 958 रुपये की है। परिवार का कहना है कि निजी लोगों से कर्ज लेकर सरकार की इस योजना का लाभ लिया और गोदाम का निर्माण कराया । अब कृषि विभाग से सहायता प्राप्त गोदाम निर्माण के बाद अनुदान की राशि पाने के लिए डीएम कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं।

राशन में करप्शन का जिन्न फिर आया बाहर, पीडीएस अनाज की ढुलाई में गड़बड़ी !

नवादा : जिले में राशन करप्शन का जिन्न एकबार फिर बाहर आया है। नया मामला जिले के पकरीबरावां प्रखंड एएफसीआई गोदाम का है। बिना नंबर के मिनी ट्रक के जरिए पीडीएस गोदाम से डोर स्टेप में अनाज की ढुलाई की जा रही थी। गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बिना नंबर के मिनी ट्रक को अपने कब्जे में लिया है।

पकरीबरावां थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मोबाइल पर गुप्त सूचना मिली, कि पीडीएस गोदाम से बिना नंबर प्लेट वाली मिनी ट्रक में अनाज लोड किया जा रहा है।सूचना के बाद गश्त कर रही पुलिस वाहन को भेजकर पीडीएस गोदाम से अनाज लोड कर रहे उक्त वाहन की जांच की गई,परंतु वाहन चालक के द्वारा किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं दिखाया गया । ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है।

चालक मुन्ना चौधरी ने बताया कि गाड़ी मोती साव के नाम से है,जबकि ठीकेदार नवीन निश्चल के द्वारा सभी गाड़ियों को चलाया जा रहा है। बिना नंबर के गाड़ी से पीडीएस के अनाज की ढु़लाई का काम किया जा रहा है। जिससे आसानी से पीडीएस अनाज की कालाबाजारी की जा सके। फिलहाल पुलिस पीडीएस गोदाम से अनाज को लोड कर रहे मिनी ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है।

सदर अस्पताल उपाधीक्षक का अजीबोगरीब बयान, बोले- मरीज को बेड देना बड़प्पन, डीएम ने लगाई फटकार

नवादा : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव द्वारा व्यवस्था में सुधार के लगातार दावे किए जा रहे हैं,लेकिन जिले के सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने इसकी पोल खोल दी है।

सदर अस्पताल में मरीजों को बेड उपलब्ध कराना व्यवस्था के दायरे में नहीं आता, बल्कि उपाधीक्षक के बड़प्पन के कारण यह सुविधा मिल पाती है। यह बात हम नहीं कह रहे, बल्कि उपाधीक्षक खुद डीएम के सामने यह दम्भ भर रहे थे। हालांकि, डीएम ने तत्काल उन्हें टोकते हुए फटकार लगाई।

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे तब मीडिया ने बंध्याकरण के बाद महिलाओं को बेड देने के बजाय जमीन पर लिटाए जाने को लेकर सवाल दागा था। सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने अपना पक्ष रखते हुए अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि यह उनका बड़प्पन है कि बेड दे दिया गया।

बंद घर से लाखों के आभूषण और नगदी की चोरी

नवादा : जिले में आपराधिक घटनाओं में लगातार बृद्धि हो रही है। ताजा मामला चोरी से जुड़ा हुआ है।जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के माफी गांव में चोरों ने एक बंद पड़े घर को अपना निशाना बनाया। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने छत के सहारे घर में प्रवेश कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के माफी गांव का बताया जाता है। माफी गांव के मुकेश कुमार के घर चोरों ने बड़ा हाथ मारा है। घर में रखे 15 लाख के सोने चांदी के जेवरात समेत 2 लाख रूपये नगदी पर अपना हाथ साफ किया है।

गृह स्वामी मुकेश ने बताया कि घर बंद कर सपरिवार देर शाम एक कार्यक्रम के लिए बाहर गए हुए थे। जब अगले दिन लौटकर घर आये तो मेनगेट खोल घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है और कमरे एवं गोदरेज का ताला टूटा पड़ा था। गोदरेज और बक्शा में रखे 15 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और 2 लाख रुपए नगदी गायब मिली।

गृह स्वामी ने बताया कि घर का मुख्य दरवाजे का ताला सही सलामत था।संभव है कि चोर छत के सहारे घर के अंदर प्रवेश किया और आराम से कमरे के अंदर रखे गोदरेज और बक्शा से जेवरात और नकदी लेकर चंपत हो गए। घटना के बाद गृह स्वामी लकड़ी व्यवसाई मुकेश कुमार ने घर में चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने गृह स्वामी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

ककोलत में मिलेगा मंसूरी के ‘कैम्पटी फॉल’ जैसा मजा, 23 करोड़ से बदल रहा रंग-रूप

नवादा : जिले का कश्मीर कहा जाने वाला उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक शीतल जल प्रपात ककोलत वाटरफॉल का रूप लगातार बदलता जा रहा है। अब लोगों को नवादा में उत्तराखंड की मंसूरी हिल स्टेशन के ‘कैम्पटी फॉल’ जैसा आनंद देने वाले ककोलत झरने के आसपास का रंग रूप अब बदलने जा रहा है।

ककोलत झरने के आसपास इलाके में अब टूरिस्टों के लिए कई सुविधाएं शुरू की जाएंगी। इन सुविधाओं में कैफेटेरिया, एक्सेलरेटर जैसे सर्विस शामिल होंगी। इससे ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट झरने का सुंदरता देखना तो पसंद करेंगे ही, साथ ही वहां आसपास में सुविधाएं भी आरामदायक होंगी।

वॉटरफॉल तक जानें के लिए लोगों को नहीं होगी परेशानी

अब वॉटरफॉल तक जानें के लिए लोगों को नहीं होगी परेशानी।लोकसभा चुनाव से पहले तैयार हो जाएगा ककोलत। अब पर्यटकों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। बिहार सरकार इस साइट को परफेक्ट बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रही है। अगले गर्मियों के सीजन तक यह सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। इसके लिए सरकार की ओर से 23 करोड़ रुपयों का बजट बनाया गया है। सूत्र बताते हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले ककोलत का पूरा निर्माण हो जाएगा और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ही इसका उद्घाटन करने के लिए आएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार झरने की सुविधा मिलेगी। यहां तक पहुंचने वाला रोड भी चौड़ा कर दिया जाएगा। साथ ही एक्सेलरेटर की मदद से लोग आसानी से झरने तक पहुंच पाएंगे। अब तीन झरना से पानी गिरना शुरू होगा। आसपास कैफेटेरिया, चेंजिंग रूम, वॉशरूम, पार्किंग सब मौजूद रहेगा।

ककोलत वॉटरफॉल के लिए तैयारी तेज, बुजुर्गों के लिए अलग व्यवस्था

तीन झरना से पानी गिरेगा और बुजुर्गों के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी। महिलाओं के लिए एक अलग शौचालय, चेंजिंग रूम बनाया गया है। पुलिस के लिए भी शौचालय और चेंजिंग रूम की व्यवस्था कर दी गई है। जल्द ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार बिहार के लोगों को एक बड़ी सौगात देंगे।

स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को किया सम्मानित

नवादा : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के ग्राम महवतपुर में स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया। मौके पर उन्हें अंगवस्त्र से नवाजा।मौके पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय हरिहर सिंह के मूर्ति पर भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहन कुमार गुप्ता, पूर्व प्रमुख हरिश्चंद्र राजवंशी, मंडल अध्यक्ष अवधेश कुशवाहा, चंद्रिका राजवंशी, राजेश शर्मा, ग्रामीण निरंजन कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह, संजय सिंह, गोपाल कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों के साथ सभी स्वतंत्रता सेनानी के घरों पर जाकर उनके परिजनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए एवं स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, मंडल अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, चंदन राजवंशी, सकलदेव राजवंशी आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

विधायक समेत तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने विद्युत समस्या से कराया अवगत

नवादा : जिला के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हसुआ विधायका नीतू कुमारी के नेतृत्व में पटना स्थित विधुत भवन में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार से भेंट की तथा नवादा शहर और जिले की कतिपय विधुत समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

कुमार ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना तथा खनवां एवं नेमदारगंज विधुत उप केंद्र में मई 2023 में लगाए गए 5 के.वी. ट्रांसफार्मर को शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया। दोनों ट्रांसफार्मर ब्रेकर के अभाव में चालू नहीं हो सका है। इस के चालू हो जाने से नरहट प्रखंड के नरहट और शेखपुरा आदि पंचायतों में अबाधित विधुत आपूर्ति हो सकेगी। प्रतिनिधिमंडल में ककोलत विकास परिषद के अध्यक्ष मसीह उद्दीन व जनता दल (यू.)नेता मंजूर आलम शामिल थे।

मॉडर्न स्कूल में शिक्षा के साथ संस्कार का समायोजन देखकर अभिभूत हो गया : सुनील लहरी

नवादा : मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, नवादा कुंतीनगर के प्रांगण में विगत वर्ष की भांति इस बार फिर से एक अविस्मरणीय इतिहास रचा गया। देशभर के स्कूलों के ज्ञात इतिहास में प्रथम बार हिंदी साहित्याकाश के सूर्य गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के पावन अवसर पर एक साथ 2500 छात्र-छात्राओं ने श्रीरामचरितमानस का सामूहिक संगीतमय पाठ करके एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

ज्ञात हो कि विगत वर्ष 1008 विद्यार्थियों ने एक साथ रामचरितमानस का संगीतमय पाठ करके इतिहास रचा था। विद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता के रूप में रामानंद सागर कृत धारावाहिक ‘रामायण’ में “लक्ष्मण जी” की भूमिका निभाने वाले “श्री सुनील लहरी जी” ने पधारकर कार्यक्रम की भव्यता के साथ-साथ दर्शकों एवं श्रीरामचरितमानस का पाठ करने वाले छात्र-छात्राओं के उत्साह में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम के लिए निर्मित भव्य पंडाल में मंच पर एवं मंच के बगल में बहुत बड़े एलईडी की व्यवस्था की गई थी, ताकि दूर-दूर तक बैठे दर्शक कार्यक्रम का सहजता से आनंद ले सकें।

कार्यक्रम में 10 छात्र-छात्राओं ने मंच से एवं शेष सभी ने मंच के सामने पंडाल में बैठकर श्रीरामचरितमानस के बालकाण्ड अंतर्गत धनुषयज्ञ एवं राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद का संगीतमय गायन किया और सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम का विधिपूर्वक शुभारंभ ममंगलदीप प्रज्ज्वलित करके मुख्य अतिथि श्री सुनील लहरी जी के साथ मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ. अनुज कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, बिहार टीचर्स ट्रेनिंग एसोसिएशन के महासचिव डॉ. शैलेश कुमार एवं आरएसएस के विभाग प्रचारक उपेंद्र भाई त्यागी ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान मंगलाचरण एवं श्रीराम जी स्तुति कात गायन हिंदी शिक्षक उमेश पांडेय एवं रविरंजन ने किया। दीप-प्रज्वलित होने के दौरान श्रीनारायण पाठक, प्रवीण कुमार पंकज, मनीष पांडेय एवं राजहंस पांडेय के द्वारा शंखनाद किया गया। दीप-प्रज्ज्वलन के बाद प्रभु श्रीराम एवं गोस्वामी तुलसीदास की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण करने के पश्चात मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकगण एवं अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मॉडर्न आकर अभिभूत हूँ। यह कार्यक्रम मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। ऐसा भक्तिमय कार्यक्रम करने के लिए उन्होंने विद्यालय-प्रबंधन की सराहना की।

उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि धैर्यपूर्वक संघर्ष ही सफलता का मूलमंत्र है। मानव रूप में जन्म लेने पर ईश्वर को भी सुख-दुख एवं संघर्षों से जूझना पड़ा था। इसलिए इनसे भागने के बदले उसका सामना करने वाले बच्चे ही भविष्य में सफलता की नई इबारत लिखेंगे। इस दौरान उन्होंने रामायण धारावाहिक के शूटिंग के समय के कुछ यादगार किस्से भी साझा किए।विद्यालय निदेशक डॉ अनुज कुमार ने अपने संबोधन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय में पधारे श्री सुनील लहरी जी का स्वागत करते हुए कहा कि आपके आगमन से कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में अपूर्व उत्साह जाग गया है।

आपने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाकर जो अनुग्रह किया है उसके लिए हम हृदय से आभारी हैं। इसके बाद उन्होंने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के हिंदी शिक्षकों एवं कार्यक्रम में भाग ले रहे नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा किया गया यह अद्भुत आयोजन सचमुच अद्वितीय है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थी प्रशंसा के पात्र हैं। आज विद्यालय का प्रांगण एक विशिष्ट आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत है। आज के उपभोक्तावादी समाज में ऐसे कार्यक्रमों की बहुत अधिक आवश्यकता है। ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा हम विद्यार्थियों की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना का उन्नयन कर सकते हैं एवं उनमें सकारात्मक विचारों एवं नैतिकता का विकास कर सकते हैं।

कार्यक्रम में मंच से श्रीरामचरितमानस के संगीतमय पाठ के लिए बारहवीं कक्षा से प्रज्ञा भारती और मिशिका, ग्यारहवीं कक्षा से गरिमा राज और हर्ष राज, दसवीं कक्षा से मुस्कान, अभिज्ञान और अंकुश, नौवीं कक्षा से राधा तथा आठवीं कक्षा से कृष्णा एवं अनुराधा ने भाग लिया। सातवीं कक्षा के जयांश ने तबले पर इनके साथ मनोहारी संगत किया। इनके साथ विद्यालय के संगीत शिक्षक पवन कुमार एवं अनिल कुमार ने हारमोनियम एवं नाल के साथ संगीतकार की भूमिका निभाई।

मंच संचालन का कार्य हिंदी शिक्षक रवि रंजन ने सम्यक रूप से किया। लगभग 11:00 बजे मानस पाठ प्रारंभ किया गया एवं इसमें धनुष यज्ञ प्रकरण कथा एवं श्रीराम- लक्ष्मण- परशुराम संवाद का विस्तार पूर्वक पाठन किया गया। मानस पाठ का समापन 01:00 बजे अपराह्न में हुआ जिसके बाद श्री रामायण जी की आरती की गई। आरती के बाद उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। उपस्थित जनसमूह में सैकडों बुजुर्ग एवं वरिष्ठ अभिभावकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायी।