Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

19 अगस्त : अरवल की मुख्य खबरें

नगर परिषद के वार्ड नंबर सोलह में पीसीसी पथ का नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा किया गया शिलान्यास

अरवल : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर सोलह शाही मोहल्ला में खानकाह गेट से लाइब्रेरी तक पीएससी पत्थर का शिलान्यास मुख्य पार्षद साधना कुमारी कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी एवं स्थानीय वार्ड पार्षद नूरेन जोहर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में नगर परिषद अध्यक्ष ने कहीं कि नगर परिषद क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात कार्य किया जा रहा है। आम लोगों को अधिक से अधिक सुविधा पहुंचाने के लिए लोगों की आवाज को प्रमुखता से विकास योजनाओं में परिणत की जा रही है बैठक में लिए गए निर्णय के अनुकूल सभी योजनाओं को क्रियान्वयन करने के लिए प्रमुखता से कार्य की जा रही है लोगों की बुनियादी समस्याओं के समाधान की दिशा में भी नगर परिषद द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कदम उठाया गया है।

उन्होंने बतायी कि इसी कड़ी में वार्ड नंबर 16 के वार्ड पार्षद नूरेन जोहर के अनुशंसा से खानकाह गेट से डॉक्टर मसूद साहब के घर एवं सरफुद्दीन कुरैशी के घर होते हुए लाइब्रेरी तक पीसीसी पथ का आज शिलान्यास किया गया है इस अवसर पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ महिलाएं भी मौजूद थी जिससे नगर परिषद अध्यक्ष ने बारी-बारी से सभी महिलाओं का हाल चाल लेते हुए उनकी समस्याओं से भी अवगत हुई महिलाओं की तमाम समस्याओं को यथाशीघ्र निष्पादन करने के लिए आश्वासन भी दिया गया।

वही अपने संबोधन में स्थानीय पार्षद नूरेन जोहर ने कहा कि वार्ड क्षेत्र के समस्याओं के लिए नगर परिषद अध्यक्ष के समक्ष रखी जाती है इसी का परिणाम है कि स्थानीय लोगों के लिए पीसीसी का निर्माण का शिलान्यास किया जा रहा है। अन्य समस्याओं को भी नगर परिषद अध्यक्ष के सहयोग से पूरा किया जाएगा। इन्होंने स्थानीय लोगों को भरपूर सहयोग करने की अपील की है।

जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा लाभार्थियों को किया गया सम्मानित

अरवल : जिला स्थापना दिवस, अरवल के शुभ अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई, अरवल द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी योजना – बाल सहायता योजना , पी०एम० केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना, ट्रांसजेण्डर कल्याण, चयनित लाभार्थियों को जिला परिषद वर्षा सिंह अरवल द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर परवरिश योजना के तहत गुंजन कुमारी, नाम- दमड़ी बिघा, प्रखण्ड- करपी एवं दिनेश कुमार, पिता स्व० अरविन्द कुमार, ग्राम अरवल, प्रायोजन योजना के तहत पल्लवी प्रिया पिता स्व० प्रभात कुमार, राजवंशी एवं सोनु कुमार पिता स्व. लोहडी साव, ग्राम-सिमुआरा, प्रखण्ड कुर्था, बाल सहायता चिल्ड्रेन योजना के तहत श्रीकांत कुमार, पिता स्व यदुनंदन प्रजापति, ग्राम-सुमेरा – कल्याण योजना के तहत बिजली प्रसाद, पिता रामाशीष प्रसाद, बैदराबाद, को पत्र देकर पुरस्कृत सम्मानित किया गया।

“इस अवसर पर लाभार्थियों को सम्मानित करते हुए जिला पदाधिकारी ने दान राशि का उपयोग अपने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जरूरत के अन्य कार्यों में करने हेतु बच्चों को प्रेरित किया गया साथ ही ट्रांसजेन्डर समुदाय के लोगों को समाज के योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु जागरूक किया गया।”समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी जिला बाल संरक्षण इकाई संतोष कुमार चौधरी द्वारा बच्चों एवं उनके अधिकारों के प्रति विशेष रूप से जागरूक एवं संवेदनशील रहने के लिए लोगों से अपील की गई।”

परवरिश योजना के तहत 0 से 18 वर्ष के अनाथ बच्चे एड्स से पीडित माता-पिता के संतान एवं एच.आई.भी. / कुष्ठ रोग से ग्रसित बच्चे को पोषण हेतु बच्चे एवं उनके अभिभावक के संयुक्त खाते में एक हजार प्रतिमाह राशि के तहत विधवा / तलाकशुदा / परित्यक्त महिला के बच्चे अथवा वैसे अनाथ बच्चे जो अथवा वैसे बच्चे जिनके माता या पिता ( कमाउ सदस्य) मानसिक अस्वस्थता, एवम शारीरिक रूप से बच्चों के देखभाल करने में सक्षम न हो अथवा वैसे बच्चे दिव्यांग गंभीर बिमारी से पीडित हो अथवा वैसे बच्चे जिनके अभिभावक (कमाउ सदस्य अभिभावक बेरोजगार है को 4000 रु प्रतिमाह राशि दी जाती है। बाल सहायता यो रा वैसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गयी हो लेकिन दोनों में से एक के वजह से हुई हो, को 1500 सौ रू0 प्रति माह बच्चे एवं अभिभावक के संयुक्त खाते। पी.एम. केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत केन्द्र सरकार द्वारा लाभार्थी को उसके खाते में दिया जाता है। साथ ही लाभार्थी को आयुष्मान भारत योजना के बीमा प्रदान किया जाता है।

ट्रांसजेन्डर कल्याण योजना के तहत ट्रांसजेन्डर स संस्थानों एवं सरकारी सेवाओं में किए गए आरक्षण की व्यवस्था का लाभ लेने / करने, सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के उद्देश्य से ट्रांसजेन्डर पोर्टल पदाधिकारी के द्वारा निर्गत उनका पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाता है। इस अवसर पर वीर अभिमन्यू बाल संरक्षण पदाधिकारी, प्रवीण कुमार अरुण कुमार, अधीक्षक, दीपक कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सहित जिला बाल कल्याण समिति के सभी कर्मी मौजूद थे।

वी सी एन वी के द्वारा चयनित गांव से 14 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अरवल : जिले की पुलिस की बड़ी कार्रवाई पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार 18.अगस्त को वीसीएनवी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी 03 चोरी के कांड में 04 लूट के कांह में-03 और मद्यनिषेध के मामले में-04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

जारी बयान में बताया गया है कि मेहदिया थाना 04 (चोरी के कांड में-04) कुर्था थाना 03 (लूट के कांड में-03)अरवल थाना से 02 ( वारंटी 01, मद्यनिषेध के मामले में 01) • करपी थाना 02 ( वारंटी -02) मानिकपूर ओ0पी0-02 (मद्यनिषेध के नामलें में -02) कलेर थाना से 01 (मद्यनिषेध के मामले में 01 ) साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत 4000 रू० जुर्माना के रूप में वसूल की गयी हैं और मद्यनिषेध के तहत 18 लीटर देसी शराब जब्त किया गया है और साथ ही 01 मोटसाइकल और 01-टेम्पों जब्त किया गया है।

मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश – पुलिस अधीक्षक

अरवल : मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि18 अगस्त को मेहन्दिया स्थित कुरवाड़ी में बालाजी मंदिर के उपरी तल्ले पर लगे दान पेटी का ताला तोड़ कर उसमें रखे दान के रूपये को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा चोरी कर लिया गया था।

इस संबंध में मेहन्दिया याना काण्ड 201/23, के तहत -461/379/34 काण्ड के त्वरित उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, अरवल के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में एक चैन का गठन किया गया, जिसमे वाचाव्या मेहन्दिया एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी को शामिल किया गया उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर काण्ड के आरोपी बिन्दु कुमार उर्फ काली, पिता सुरेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, पे० रामप्रवेश पासवान, दीपक कुमार, पे०-बिन्दा पासवान, जीतन कुमार, पे०-प्रमोद पासवान, कल्लू कुमार उर्फ चत्तर कुमार, पे० महावीर पासवान, सभी सा०- मधुश्रवा चौकी थाना मेहदिया, जिला अरवल काण्ड प्रतिवेदित होने के 12 घंटे के अन्दर ही सभी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर मंदिर के दान पेटी से चोरी किये गये 17421/- रूपये को भी बरामद कर लिया गया।

इनको किया गया गिरफ्तार 

1. विक्णु कुमार उर्फ काली, पिता सुरेन्द्र पासवान

2. दीपक कुमार, पे० रामप्रवेश पासवान 3. दीपक कुमार, पे०-बिन्दा पासवान

4. जीवन कुमार, पे० प्रमोद पासवान

5. कल्लू कुमार चत्तर कुमार, पं0 महावीर सा0 – मधुश्रवा मेहंदीया जिला अरवल

लूटी गई बरामद राशि

1. बिन्दु कुमार उर्फ काली के पास से 6570/- रूपये

2. दीपक कुमार, पे० रामप्रवेश पासवान के पास से 5679/- रुपये

3. दीपक कुमार, पे० विन्दास के पास से 1355/- रूपये 1

4 जीवन कुमार पे०-प्रमोद पासवान के पास से 2195/- रूपये

5. कल्लु कुमार उर्फ चत्तर कुमार के पास से 1622/- रुपये

बारह घंटे के अंदर लूट के कांड के आरोपी को लूटी गई वाहन के साथ किया गया गिरफ्तार

अरवल : बारह घंटे के अन्दर लूट काण्ड के आरोपी को लूटी गयी वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी बयान में बताई गई है बताया गया है की 17 अगस्त को कुर्या थानान्तर्गत शकुराबाद रोड अवस्थित बड़का पुल, सिकरिया मोड़ के पास 04 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा जहानाबाद से कुर्था आ रहे प्रमेन्द्र कुमार, पे० विनोद कुमार यादव सा0 कुर्या बना-कुर्या, जिला अरवल से हथियार के भय दिखाकर उनका टेम्पू लूट लिये। इस संबंध में कुर्था थाना काण्ड 276/23, के तहत धारा-394 भा०व०वि० दर्ज किया गया।

काण्ड के त्वरित उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, अरवल के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमे थानाध्यक्ष कुर्था एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी को शामिल किया गया। उक्त टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर श कुराबाद थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम के सहयोग से काण्ड के आरोपी निखिल कुमार, पे० सुधीर सिंह, सा०-रूपसपुर थाना अलीपुर, जिला-गया।

सूरज कुमार, पे०-सत्येन्द्र राम, सा०-कौड़ा, थाना सकुराबाद, जिला-जहानाबाद राजीव रंजन, पे० राकेश रौशन, सा०- गोपालपुर, थाना शकुराबाद, जिला-जहानाबाद को काण्ड प्रतिवेदित होने के 12 घंटे के अन्दर ही सभी को लपसपुर थाना-अलीपुर, जिला-गया से गिरफ्तार कर लिया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर लूटी गयी टेम्पू एवं काण्ड में प्रयुक्त पल्सर 220 मोटरसाईकिल को भी बरामद कर लिया गया है।

विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी को दिया गया स्वीकृति आदेश

अरवल : जिला स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा श्रम संसाधन विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश का वितरण किया गया। इस क्रम में जयपुर से विमुक्त बाल श्रमिक के मुख्यमंत्री राहत कोष से रु 25000 रु मात्र के फिक्स डिपोजिट की प्रति प्रदान की गईl

साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा पुस्तक कलम एवं अन्य उपहार देकर उसे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही बिहार भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निबंधित निर्माण श्रमिकों जिनकी सदस्यता 1 वर्ष से अधिक है के पुत्र/पुत्री को प्रथम श्रेणी से इंटर एवं मैट्रिक उत्तीर्ण किया को नगद पुरस्कार संबंधी स्वीकृति आदेश प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त बिहार शताब्दी असंगठित कामगार सुरक्षा योजना के अंतर्गत स्वाभाविक मृत्यु के पश्चात आश्रित को तीस हजार रुपया का स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया।

पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक ने खिलाड़ियों को ईमानदारी से खेलने के लिए दी नसीहत

कुर्था अरवल :-पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथेलेटिक्स प्रशिक्षक तथा सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक आरिफ इमाम ने शनिवार को कुर्था प्रखंड स्थित विभिन्न गाँव का दौरा करते हुये नौजवान खिलाड़ियों को किसी भी खेल को खेल भावना से खेलते हुये मेहनत और ईमानदारी के साथ खेलने की नसीहत देते हुये राज्य सरकार से भी खेल को बढ़ावा देने की अपील की।

उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हये कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विश्व के 29 देशो का भ्रमण किया है । उन्होंने प्रदेश के नीतीश सरकार पर खेल के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुये कहा कि बिहार में प्रतिभा की कमी नही है बस ज़रूरत है उसे सही समय पर निखारने की ताकि यहाँ के प्रतिभावान खिलाड़ी भी अपने हुनर से विश्व मे अपना कृतिमान स्थापित कर सकें । इस अवसर पर पूर्व अंतरास्ट्रीय एथेलेटिक्स प्रशिक्षक तथा सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक आरिफ इमाम के अलावा मिन्हाजुल्हक, आसिफ मल्लिक तथा युवा खिलाड़ी सैयद ताबिश सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किया गया आह्वान

कुर्था अरवल :- 25 अगस्त को बहुजन समाज पार्टी के मुखिया मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद का पटना के बापू सभागार में आगमन को लेकर तैयारी में लगे बसपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने कुर्था डाक बंगला में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बसपा पार्टी के सभी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क कर उन्हें बापू सभागार पटना में चलने के लिए प्रेरित करें ताकि बहन मायावती के हाथों को मजबूत की जा सके।वहीं उन्होंने कहा कि बसपा का सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय का संकल्प होगा सत्ता में आने पर सभी वर्गों का भला हो।

पीड़ितों, दलितों और शोषितों को राहत मिले ऐसा विचार लेकर पार्टी आगे बढ़ रही है ताकि सभी वर्गों का कल्याण हो।उन्होंने लोगों से डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतों के साथ जुड़ने और सहयोगात्मक रूप से राष्ट्र को अधिक न्यायसंगत भविष्य की ओर ले जाने का आह्वान किया। कुर्था विधानसभा स्तरीय बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से उन्होंने 25 अगस्त को बापू सभागार में चलने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क करने का आह्वान किया ताकि कुर्था विधानसभा से हजारों हजार की संख्या में लोग पटना पहुंचे एवं कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। इस मौके पर पूर्व मुखिया जमालुद्दीन अंसारी,धर्मवीर यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

कुर्था थाना अध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

कुर्था अरवल :- पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह को कुर्था में बीते 25 फरवरी को आलू व्यवसायी से हुए लूटकांड का सफल उदभेदन कर इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। एसपी ने इनके कार्य कुशलता एवं प्रशंसनीय कार्य को सराहनीय बताया एवं शुभकामनाएं दी है।

इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन मौजूद रहे। बतातें चलें कि कुर्था थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जिले के टॉप टेन तीन अपराधियों एवं कुर्था थाना के टॉप टेन सात अपराधकर्मियों की भी गिरफ्तारी की गई है जो अरवल पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

मोटरसाइकिल चोरी के अभियुक्त को सुनायी गई अर्थदंड की सजा

अरवल : व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी ऊर्मिला आर्य की अदालत ने चोरी की बाईक बरामद के एक आरोपित को दो हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाया। अभियोजन पदाधिकारी विवेकानंद श्रीवास्तव ने बताया कि परासी थाना काण्ड सं102/2022 में स्वलिखित आवेदन देकर स अ नि फकीरा प्रसाद ने आरोप लगाया था कि दिनांक 16सितम्बर 2022को23:15बजे भगवान पुर नहर पुल के पास पक्की सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहा मोटरसाइकिल सवार को रोककर कागजात की मांग पर कागजात ऊपलब्ध नही कराया।

जिसके पश्चात मोबाइल से एप्प के माध्यम से जांच करने पर गाडी सुरेंद्र कुमार पुनीत बिगहा जहानाबाद निवासी का पता चला जिसके पश्चात अभियुक्त राहुल कुमार पिता कमलेश रजक ग्राम मऊ कलेर को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय ने सुनवाई पश्चात अभियुक्त राहुल कुमार को धारा 414 भादवि के तहत दोषी पाया तथा सजा के बिंदु पर सुनवाई पश्चात की धारा 414भादवी के अन्तर्गत 2000रूपये अर्थदण्ड की सजा अभियुक्त सुनाया एवं अर्थदण्ड की राशि नही जमा करने पर दो माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाया।

गरीबों की समस्या को लेकर आवाज बुलंद करते थे रामाश्रय शर्मा

करपी अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुरा गांव में वरिष्ठ समाजसेवी रामाश्रय शर्मा के श्राद्ध कर्म के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार, अरवल विधायक महानंद सिंह, जदयू के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग पहुंचे।

मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि रामाश्रय शर्मा बड़े समाजसेवी थे। इन्होंने इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए काफी कुछ किया। गरीबों की समस्याओं को लेकर हमेशा अपनी आवाज बुलंद किया करते थे। क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार की कोई समस्या होती थी तो उस समस्या के समाधान में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते थे। उनके निधन से इस क्षेत्र के लोगों को काफी पीड़ा हुई है। तथा एक ऐसे व्यक्तित्व को लोगों ने खो दिया जिन्होंने इस क्षेत्र की जनता का आवाज बनकर हमेशा सहायता करने का काम किया करते थे।

वक्ताओं ने कहा कि इस धरती पर प्रत्येक इंसान जन्म लेता है और अपना कर्म करता है। लेकिन ऐसे लोगों के द्वारा किया गया कम कर्म हमेशा यादगार बनकर रह जाता है जिन्होंने समाज के लिए अपना योगदान दिया हो। सभी लोगों को इनके जैसे समाजसेवी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है ।इस मौके पर अरवल जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू वर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

केंद्र सरकार जातीय गणना करने से डर रही है – नीरज कुमार

अरवल : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधानपरिषद सदस्य नीरज कुमार शनिवार को अरवल परिसदन पहुंचे। जहा पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान माहौल में दो मूल विषय केंद्रित है। अरवल जिला बहुत कुछ झेला है। आतंक झेला है। यहां के अधिकतर निवासी खेती पर आधारित है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 9 साल बेमिसाल बोल रही है. क्या यह सही है. केंद्र सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून लागू किया है. क़ानून लागू करने के बाद वर्ग एक से 8 तक पढ़ने वाले पिछड़ी जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति बंद कर दिया गया। क्या पिछड़ा वर्ग में जन्म लेना गुनाह है। देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम के नाम पर संचालित बाबू जगजीवन छात्रावास योजना को बंद कर दिया गया। केंद्र जगजीवन राम पर चलने वाली योजना को क्यों बंद किया गया। केंद्र सरकार जातीय जनगणना से क्यों भाग रही है। कोरोना काल के बाद पाकिस्तान जैसा देश जनगणना करा दिया। केंद्र सरकार डर रही है कि जनगणना होने से दलितों का मिलने वाला अधिकार बढ़ जाएगा। जिससे केंद्र घबरा रही है कि लोकसभा में भी सीटों को बढ़ाना होगा।

सामान्य कोटि के छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं के लिए गरीब स्वर्ण को आरक्षण का लाभ दिया जायेगा. लेकिन केंद्र सरकार आयोग नहीं बनाया। गरीब सवर्णो को छात्रवृत्ति क्यों नहीं मिल रही है. नरेंद्र मोदी जी 2014 के चुनाव के समय बहुत वादे किए थे. आप ने घोषणा किया था कि 60 वर्ष कि उम्र हो जाने पर किसानों को पेंशन देंगे. केंद्र सरकार के क्षेत्र में आठ वर्षो में मात्र 150 करोड़ 8 पैकेज दिए हैं. प्रधानमंत्री लाल किला से घोषणा किए कि विश्व में सबसे कम दर पर यूरिया भारत मिल रहा है।

प्रधानमंत्री को शायद यह मालूम नहीं कि दुनिया में सबसे सस्ता यूरिया बोलारिया में मिलता है. यहां के किसानों को पोटाश 2014 के पहले 15 रूपये 50 पैसे में मिलता था। जो अब 23 रूपये 65 पैसे मील रहा है. सल्फर ₹1. 68 पैसे था जो बढ़कर 6 रूपये प्रति किलो हो गया. यूरिया में भी चोरी कि जा रही है। जो पैकेट 50 किलो का होता था वह 45 किलो का हो गया। उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड ग्राम संसद सद्भाव चला रहा है सद्भाव के बदौलत ही गांव का विकास हो रहा है. प्रेस वार्ता में स्थानीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी पूर्व कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू वर्मा भी उपस्थित थे

पांच साल में सात बार टीका लगाना है अति आवश्यक – शशांक शेखर

कुर्था अरवल : पांच साल में सात बार टीका लगाना अति आवश्यक है। उक्त बातें शनिवार को सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था के स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा। उन्होंने कहा कि जन्म से 5 साल तक के बच्चों को ओपीवी बीसीजी हेपेटाइटिस आइपीभी पीसीआई पीसीबी जेई, एमआर ,डीपीटी, आईपी भी टीडी जैसे टीका लगाने से बच्चों को पोलियो, टीवी, जौंडिस, काली खांसी, टेटनस, मैंनेफाइटेस, न्यूमोनिया, डायरिया मस्तिक ज्वर जैसे 12 बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है।

वहीं उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चों को जन्म से लेकर 5 साल तक 7 बार टीका कराना अति आवश्यक है। अगर सभी बच्चों को टीकाकरण नहीं होता है तो सभी बच्चों को इस बीमारी होने का खतरा बना रहता है। वहीं उन्होंने कहा कि इस टिके के कारण पोलियो एवं चेचक जैसे बीमारियों पर काफी कमी आई हैं।

हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकार यू विन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिससे बच्चों के अभिभावकों को मैसेज एवं कॉल के माध्यम से सूचना दिया जाएगा जो बच्चों को कौन सा आगे टिका दिया जाएगा एवं किस तिथि को दिया जाएगा अब किसी पर आश्रित रहने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी।

शिक्षक की चोरी हुई बाइक

कुर्था अरवल :- स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित प्रतापपुर मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक की बाइक विद्यालय के पास से चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रतापपुर मध्य विद्यालय में कार्यरत कोदमरई गांव निवासी शिक्षक संजय कुमार मंडल अपने मोटरसाइकिल स्प्लेंडर को विद्यालय में जाने का रास्ता नहीं होने के कारण प्रतिदिन की भांति विद्यालय के पास में सड़क पर लगाकर पढ़ाने चले गए जब वह विद्यालय में छुट्टी होने के बाद बाहर आए तो सड़क पर बाइक नहीं थी इसके बाद काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का अता पता नहीं चल सका इसके बाद वे कुर्था थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर बाइक बरामद करने की गुहार लगाई है।

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल से देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट