भाजपा मंडल कार्यालय करपी में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की मनायी गयी पुण्यतिथि
करपी अरवल : भाजपा मण्डल कार्यालय करपी में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के पुण्यतिथि पर भाजपा नेता वेंकटेश शर्मा के नेत्तृत्व में पुष्पांजलि अर्पित किया गया, मौके पर उपस्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि आज श्रधेय अटल बिहारी वाजपेई के पांचवा पुण्य तिथि है आज भी उनके विचार प्रसंगित है, की वह कहते थे की “भारत कोई भूमि का टुकड़ा नहीं है, यह जीता जागता राष्ट्रपुरुष है। ये वंदन की धरती है, ये अभिनन्दन की भूमि है।
ये अर्पण की भूमि है ये तर्पण की भूमि है। इसकी नदी-नदी हमारे लिए गंगा है, इसका कंकर-कंकर हमारे लिए शंकर है। हम जिएंगे तो इस भारत के लिए और मरेंगे तो इस भारत के लिए, और मरने के बाद भी गंगाजल में बहती हुई हमारी अस्थियों को कोई कान लगाकर सुनेगा, तो एक ही आवाज आएगी- “भारतमाता की जय” स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि मण्डल महामंत्री भरत यादव, छोटे शर्मा, हजारी साव, श्रीनिवास शर्मा, मुकुल पटेल, अखिलेश पासवान, रमेश पांडे ने पुष्पांजली अर्पित किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शान से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
करपी अरवल : प्रखंड क्षेत्र में 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख संगीता देवी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिकांत कुमार, थाना मुख्यालय में थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह , इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रधानाध्यापक रामाकांत राय , कन्या मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका रानी शांति के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज समारोह पूर्वक मनाया गया। थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। लोजपा प्रखंड कार्यालय में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामाज्ञा यादव ने झंडोत्तोलन किया।रोहाई पंचायत मुख्यालय में पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
बलौरा पंचायत मुख्यालय में मुखिया जिमेदार सिंह, राजद प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव, भाजपा प्रखंड कार्यालय में मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह, बंसी राजद प्रखंड कार्यालय में महाराणा यादव ने समारोह पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।इसके अतिरिक्त सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय के निरीक्षण में गायब मिले बच्चे
करपी अरवल: बीआरपी रेवती रमन सिंह के द्वारा बुधवार को विद्यालय के निरीक्षण में एक भी बच्चे नहीं मिले ।यह मामला दशरथ बीघा प्राथमिक विद्यालय का है। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय पहुंचने पर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक लव कुश चौधरी विद्यालय में उपस्थित थे तथा एक महिला शिक्षिका विशेष अवकाश में थी लेकिन इस विद्यालय में एक भी बच्चे नहीं थे ।प्रखंड साधन सेवी ने बताया कि इस संबंध में प्रधानाध्यापक के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय बैरबीघा में मात्र 13 बच्चे उपस्थित पाए गए जबकि इस विद्यालय में 66 बच्चे नामांकित हैं। प्रधानाध्यापक रामकुमार सिंह विद्यालय में उपस्थित थे। प्रखंड साधन सेवी ने बताया कि बुधवार को करपी उच्च विद्यालय, पुरान उच्च विद्यालय तथा मध्य विद्यालय समेत कुल मिलाकर 15 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। उक्त विद्यालयों को छोड़कर सभी विद्यालय में कक्षा का संचालन तथा पठन-पाठन सामान्य रूप से चल रहा था। उन्होंने कहा कि निरीक्षण का दौर लगातार चलता रहेगा।
पानी में डूबने से बच्चा की मौत
करपी अरवल : शांतिपुरम परियारी बाजार निवासी दस वर्षीय बच्चा नवीन कुमार की पानी में डूबने से मौत हो गई ।वह अपने दोस्तों के साथ चार किलोमीटर दूर परियारी चकला आहार में स्नान करने गया था। स्नान करने के क्रम में डूब गया।साथ गये बच्चों ने वापस लौट कर इसकी जानकारी पिता धर्मेंद्र प्रसाद को दी।
सूचना मिलते ही काफी संख्या में नवयुवक परियारी चकला आहर में 15 अगस्त की सुबह शव की तलाश में लग गए। थोड़ी देर बाद शव को बरामद कर लिया गया। शव को देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। इस घटना से शांतिपुरम परियारी बाजार में मायूसी छा गई। परिजनों का रोकर बुरा हाल है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित राजनीति को किये उच्च मानक स्थापित – डॉ प्रमोद चंद्रवंशी
अरवल : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को अरवल भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के अध्यक्षता में भाजपा नेताओं ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। पुष्पांजलि के पश्चात मुख्य वक्ता बिहार विधान परिषद सदस्य डाॅ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने भाजपा कार्यकर्त्ताओ को उनके जीवनी के बारे में बताते हुए कहा कि भारत रत्न प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। वे भारत देश के प्रधान मंत्री रहे। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भारतीय राजनीति के अजातशत्रु श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने विचारधारा व सिद्धांतों पर आधारित राजनीति के सबसे उच्च मानक स्थापित किए। राष्ट्रसेवा की अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से एक तरफ उन्होंने सुशासन की नींव रखी तो दूसरी ओर उन्होंने पोखरण से पूरे विश्व को भारत के सामर्थ्य का परिचय कराया । अपने संगठन कौशल से पार्टी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में अमूल्य योगदान देने वाले ऐसे युगपुरुष को उनकी पुण्यतिथि पर एक बार पुनः कोटिशः नमन करता हूं उनके कर्मों और सिद्धांतों पर चलकर आज भाजपा देश को तरक्की की ओर ले जा रही है।
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में एक थे। वे भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के एक महान नेता थे। उनका पूरा जीवन निर्धनों व वंचितों की सेवा के लिए समर्पित रहा। श्रद्धेय अटल जी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रेरणा-पुंज सेवा व सुशासन के पथ प्रदर्शक रहे हैं। हमें अटल जी के आदर्शों को जीवन भर साथ लेकर चलना होगा।
उन्होंने भारत में नए राजनीतिक युग का सूत्रपात किया। गरीब कल्याण के प्रति उनका समर्पण सदैव हमारा पथ प्रशस्त करेगा । इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के संयोजक सच्चिदानंद पियूष ,जिला महामंत्री श् कुशवाहा चंदन ,जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार , शशिभूषण भट्ट , भास्कर कुमार ,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार ,अरवल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू चन्द्रवंशी ,नगर अध्यक्ष चंदन खत्री ,प्रीतम कुमार सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहें।
सचिव ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा जीविका परियोजना के कार्यों का किया गया निरीक्षण
अरवल : सचिव, ग्रामीण विकास विभाग डॉ एन सरवन कुमार के द्वारा सोनवर्षा पंचायत में जीविका परियोजना के द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया| बारा गाँव की जीविका दीदियों ने उन्हें पौधा देकर उनका स्वागत किया और साथ-साथ अरवल जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह को जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी के द्वारा पौधा देकर स्वागत किया गया | इसमें मुख्य रूप से बारा गाँव में गुंजन देवी जो कामिनी जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आज जीविका दीदी की नर्सरी चला रहीं हैं ,वहां उन्होंने सबसे पहले भ्रमण किया और नर्सरी की सारी गतिविधियाँ का जायजा लिया तथा नर्सरी को और बढ़ाने के लिए जीविका दीदियों को शुभकामनाए दी |
भ्रमण के क्रम में डॉ एन सरवन कुमार के द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थी सोनवर्षा पंचायत के धानमुनी देवी जो सब्जी का रोजगार कर रहीं हैं, ललिता देवी जो कपड़ा का रोजगार कर रहीं हैं तथा सकरी पंचायत की सकरी गाँव की लाभार्थी मिंता देवी जो किराना दुकान चला रहीं हैं,इन सभी लाभार्थियों से उन्होंने ने बारी-बारी से सतत जीविकोपार्जन योजना से होने वाले लाभ के बारे में लाभार्थीयों से पूछा | इस मौके पर जिले के अन्य सभी पदाधिकारी और जीविका कर्मी उपस्थित रहें।
लोजपा नेता चिराग पासवान को अरवल में कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
अरवल : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई लोकसभा के लोकप्रिय युवा सांसद चिराग पासवान को रोहतास ज़िला के नावाडीह गांव से पटना लौटने के क्रम में अरवल ज़िला मुख्यालय के आनंद विहार होटल के प्रांगण में ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अंगवस्त्र एवं फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने कहा कि युवा सांसद चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को अपार जनसमर्थन मिल रहा है।
युवा सांसद चिराग पासवान के विकसित बिहार , सुंदर बिहार बनाने के संकल्प के साथ आशाभरी निगाहों से बिहार के लोग सांसद चिराग पासवान को मुख्यमंत्री के रूप में लोग देख रहे है। सांसद चिराग पासवान के साथ में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार , प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी, प्रदेश संगठन मंत्री इंजीनियर रविन्द्र सिंह, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान , प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी भी साथ थे। स्वागत करने वाले लोजपा रामविलास के नेताओं में युवा नेता दिलीप कुमार, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अवनीश कुमार, ज़िला संगठन मंत्री रमेश रजक, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, आनंद कुमार गुप्ता, लालबदन कुमार, पप्पू राज सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
जिला प्रशासन की टीम ने पत्रकार की टीम को हराया
अरवल : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच में मुख्यालय शहर के गांधी मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से कप्तान अपर समाहर्ता एवं पत्रकारों की ओर से नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला संयोजक भुवनेश्वर कुमार के द्वारा हेड टेल किया गया।
जिसके माध्यम से पत्रकारों को अवसर प्राप्त हुआ और बैटिंग करने का निर्णय लिया इस दौरान पत्रकार की टीम के द्वारा 106 रन बनाया गया जबकि जिला प्रशासन ने जीत को लक्ष्य को प्राप्त करते हुए 107 रन बनाया विजेता टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा कप देकर सम्मानित किया गया वही सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर भी पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया हालांकि क्रिकेट मैच के आयोजन काफी खुशनुमा माहौल बना रहा।
श्रावण मास में लगने वाले मलमास मेले का विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया समापन
अरवल : जिला क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल मधुश्राव में लगने वाले मलमास मेले का समापन विधि विधान के साथ किया गया इस दौरान वैदिक मंत्र विचार के साथ 1 माह पूर्व स्थापित किए गए ध्वज को विसर्जन किया गया मालूम हो कि 18 जुलाई को विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोचार से मलमास मिलेगा ध्वज की स्थापना कर देवी देवताओं को आवाहन किया गया था लेकिन जैसे ही मलमास मेले की अवधि पूरी हुई विधि विधान पूर्वक सभी आवाहित देवताओं को श्रद्धा और भक्ति पूर्वक विदाई दी गई।
धार्मिक मान्यताओं के अनुकूल मलमास समाप्त होते ही अपने-अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान कर जाते हैं मलमास मेले के दौरान श्रद्धालु भक्तों की प्रतिदिन बाबा भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचते थे जिसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रखी गई यही कारण है कि मलमास मेले में किसी प्रकार का अप्रिय वारदात नहीं हुआ।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल का विशेष प्रबंध किया गया था इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन मेहँड़िया थाना अध्यक्ष अमित कुमार पारसी थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्र की मलमास मेले के दौरान कार्यशैली की काफी प्रशंसा हर जुबान पर की जा रही है विद्वान पंडित सर्वदा नंद जी ने बताया कि मलमास समाप्त होने के बाद भी अनेक प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाएंगे इसके तहत शादी विवाह मुंडन अन्नप्राशन संस्कार गृह प्रवेश भूमि पूजन आदि वर्जित रहेंगे खासकर खासकर चातुर्मास के दौरान सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लगी रहती है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षो उल्लास के वातावरण में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा
अरवल : जिले में 77वीं स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया मुख्य समारोह गांधी मैदान में गाँधी मैदान में मुख्य अतिथि मंत्री पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री अरवल तेज प्रताप यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस मौके पर उन्होंने परेड का निरीक्षण किया एवं सलामी लिया झंडोत्तोलन बाद उन्होंने अपने संबोधन के दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अरवल जिला प्रशासन द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को कार्यान्वित करने में ऊर्जावान है सरकार के हर योजना का लाभ लाभुक को आसानी से मिल सके इसके लिए अरवल जिला सराहनीय कार्य कर रहा है इस दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पदाधिकारी और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं आम-जनों को विभिन्न योजना अंतर्गत मुआवजा की राशि भी वितरित की गई तत्पश्चात पायस मिशन के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया मुख्य समारोह बाद प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में भूपत बिगहा स्थित वार्ड संख्या दो में स्थानीय लोगों द्वारा झंडोत्तोलन किया गया तथा प्रभारी मंत्री द्वारा पौधारोपण का कार्य भी किया गया। मुख्य कार्यक्रम में विधायक महानंद सिंह, जिला परिषद् अध्यक्ष संध्या देवी, नगर परिषद् अध्यक्ष साधना कुमारी, जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। वही कई सरकारी कार्यालय राजनीतिक दल के कार्यालय शिक्षण संस्थान एवं व्यवसायिक संस्थानों पर भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।
इस दौरान पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम अनुमंडल कार्यालय पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन जिला परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद संध्या देवी सदर अस्पताल परिसर में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय सदर प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख कुंती देवी सदर थाना में थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार रेड क्रॉस कार्यालय पर रेड क्रॉस अध्यक्ष देवेंद्र कुमार भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जनता दल यू कार्यालय में जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा राजद कार्यालय में जिला अध्यक्ष जगजीवन राम लोजपा रा कार्यालय में जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष डॉक्टर धनंजय शर्मा बहुजन समाज पार्टी जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव मध्य विद्यालय बैदराबाद में प्रधानाध्यापक जय प्रकाश सिंह मध्य विद्यालय मल्ही पट्टी में वार्ड पार्षद कमला देवी पायस मिशन स्कूल रोजा पर में निर्देशक राजकुमार असेंबली आफ गॉड स्कूल ऑफ एजुकेशन सकरी अरवल में निदेशक अशोक कुमार एसडीएस पब्लिक स्कूल में निदेशक नूतन राय के अलावे सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।
कुर्था सेनाने नहर से किसानों को उपलब्ध कराई जा सकती है सिंचाई के लिए पानी – सुनील यादव
कुर्था अरवल :-जिला कृषि पदाधिकारी अरवल विजय द्विवेदी ने कुर्था सेनाने नहर में पानी का जायजा लिया। मौके पर मौजूद युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने जिला कृषि पदाधिकारी से किसानों को सेनाने नहर से पानी नहीं आने की बातें कही तथा नहीं आने का कारण भी बताया।
मौके पर मौजूद सुनील यादव ने बताया कि सेनाने नहर से कुर्था प्रखंड के मानिकपुर पंचायत बारा पंचायत सचई पंचायत खेमकरण सराय पंचायत और कोदमरई पंचायत के मुसाढी मदारपुर झपासी विगहा के किसानों के खेतों के पटवन होता है यदि सरकार और विभाग चाहे तो सेनाने नहर में उपर के नहरो जैसे टेकारी औरंगाबाद के नहरो का पानी गिराकर सेनाने से पटवन कर कठिन परिश्रम से रोपे गए धान को बचाया जा सकता है लेकिन सिंचाई विभाग के लोग सिर्फ ठीकेदारी कर रहे हैं और बैठकर वेतन ले रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद और विधायक को किसानों के प्रति रुचि नहीं है इसलिए हम जिला पदाधिकारी अरवल से निवेदन करते हैं कि अपनी तरफ से पहल कर सेनानी में लगातार पानी देकर किसानों को मदद करें।
भाजपा का विकास अटल बिहारी वाजपेयी के पद चिन्हों पर चलकर होगा – सुधीर शर्मा
कुर्था अरवल :- कुर्था स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पूण्य तिथि मनायी गयी। पूण्य तिथि के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने की। यकताओं ने उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
साथ ही पार्टी सभी ने एक स्वर से कहा कि पार्टी का विकास उनके पद चिन्हों पर चल कर ही किया जा सकता है । इस अवसर पर जिला महामंत्री रामाशीष दास , जिला मंत्री राहुल वत्स , पार्टी नेता सुरेंद्र सिंह , लाला शर्मा , अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मो मेराजुद्दीन अंसारी , खालिक अंसारी, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, सुमन कुमार सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने श्रधांजलि अर्पित की।
पुराने नक्शे से नहर की खुदाई के लिए सरकार संवेदनशील नहीं इसके लिए किया जाएगा आंदोलन – रौशन शर्मा
कुर्था अरवल :-हमीद नगर पुनपुन परियोजना को लेकर किसानों ने एक बार फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है इस आंदोलन की शुरुआत पंडित यदुनंदन शर्मा किसान मजदूर जागृति मंच के तत्वाधान में किया गया है किसान मजदूर वंशी प्रखंड प्रांगण में हमीद नगर पुनपुन परियोजना को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जिसमें किसानों ने मांग की कि सरकार जगदेव बाबू के पुराने नक्शे से नहर ले जाए जिससे किसानों को सिंचाई की व्यवस्था भरपूर मिले।
मंच के अध्यक्ष रौशन शर्मा ने कहा की किसान की समस्यावो को लेकर सरकार चिंतित नही है हमे पुराने नक्से से नहर ले जाकर की सिंचाई की व्यवस्था की जाए किसानो की बात को सरकार को मानना पडेगा किसान वोट लेने के समय किसान को याद करते है बाद मे जब किसान को उनकी जरूरत पड़ती है तो नेता गायब रहते हैं किसान बकाश्त और ब्रह्म उत्तर जैसे जमीन का रयतीकरण चाहते हैं और आज के दर से मुआवजा मिलना चाहिए l
ब्लॉक स्तर पर व्यापक रूप में भ्रष्टाचार है जिससे किसान मजदूर प्रभावित होते हैं उसके खिलाफ किसानों ने आवाज उठाई। इस धरना का अध्यक्ष जय नन्दन यादव को बनाया गया मंच संचालन शेखर शर्मा ने किया इस धरने में सूर्य दयाल सिंह विमलेश शर्मा विकास कुमार रामस्वरूप शर्मा रवि कुमार अनिल शर्मा रंजीत कुमार रोहित कुमार विष्णु प्रसाद मिश्र योगेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे
किसानों की सिंचाई की समस्या की समाधान की दिशा में जहानाबाद विधायक ने की जिला पदाधिकारी से बात
कुर्था अरवल :- कुर्था अरवल तथा जहानाबाद के सीमावर्ती इलाकों में कृषि कार्य के दौरान भीषण पानी की किल्लत से किसानों को निजात दिलाने को लेकर आज जहानाबाद विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने पंचतीर्थ स्थित गंगहर नदी में बनाये गये बाँध का औचक निरीक्षण करते हुये सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
विधायक सुदय यादव ने अरवल के जिलाधिकारी को निरीक्षण स्थल से दूरभाष के माध्यम से किसानों की समस्या के त्वरित निष्पादन करने की बात कही जिसके फलस्वरुप अरवल की जिलाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेन्द्र प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी विजय द्विवेदी एवं कुर्था अंचलाधिकारी अलका कुमारी अरवल को पंचतीर्थ स्थित गंगहर नदी पर बने बाँध के समीप भेज कर किसानों की पानी की समस्या को अविलंब निष्पादित करने की बात कहते हुये।
जहानाबाद सदर विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि अरवल तथा जहानाबाद की सीमावर्ती किसानों की समस्या का समाधान जल्द किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जहानाबाद सदर विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव के अलावा मो0 नौशाद आलम चन्दन कुमार भोला यादव एवं मनोज कुमार तथा अरमान मल्लिक,सुधांशू कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
कुर्था प्रखंड क्षेत्र में उत्सवी माहौल में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा
कुर्था अरवल :- स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को कुर्था प्रखंड क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. विभिन्न जगहों पर झंडोत्तोलन किया गया. 77वाँ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान डाकबंगला में जिला परिषद सदस्य महेश यादव, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में इंस्पेक्टर अजय कुमार कुर्था थाना में उमाशंकर सिंह,मानिकपुर ओपी में ओपीअध्यक्ष दिनेश कुमार, शहीद श्याम बिहारी बेनीपुरी स्मारक स्थल पर वैजनाथ सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार राजकीयकृत मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक रामजी ठाकुर, प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुभाष प्रसाद सिंह, नगर पंचायत में नागेंद्र सिंह,बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ शिप्रा वर्मा,शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय में रमेश प्रसाद सिंह ,एसबीएएन महाविद्यालय दरहेटा लारी में प्रो रामध्यान शर्मा,भाजपा कार्यालय में सुधीर शर्मा जदयू कार्यालय में डॉ मोहन सिंह,कांग्रेस कार्यालय में रामविनय सिंह यादव,राजद कार्यालय में डोमन दास लोजपा कार्यालय में जयप्रकाश पासवान ने झंडोत्तोलन किया वहीं प्रखंड के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए तथा आजादी दिलाने वाले क्रांतिकारियों एवं महान महापुरुषों पर प्रकाश डाला गया।
एपीओ विवेकानंद श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक अरवल द्वारा किया गया सम्मानित
अरवल : सजा दिलाने में उनके द्वारा आप भी सक्रियता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्माण किया गया इनके द्वारा दिलाया गया सजा वर्ष 2021 मे 11 केस मे 24 आरोपी को सजा हुआ ,वर्ष 2022 मे 22 केस मे 30 आरोपी का सजा,वर्ष 2023 मे 11 केस मे 25 आरोपी को सजा, विगत 2017 से एपीओ विवेकानंद श्रीवास्तव ब्यावाहर न्यालय अरवल मे कार्यरत है ए मूल रूप से महैता गांव, सहजनवा ब्लॉक गोरखपुर उत्तर प्रदेश क़े निवासी है इनके उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस पर अरवल एसपी मो. काशिम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए।
सरकार क़े अभियोजन क़े तरफ से इन्होने सैकड़ो मुकदमा लड़ें और कई अपराधी को सजा दिलाये है! पुलिस जब आरोप पत्र दायर करती है उसके बाद जिमेवारी सरकार क़े तरफ से एपीओ का हो जाता है मुकदमे क़े अंतिम स्थिति तक पहुँचाना और आरोपित को सजा दिलाना ऐसे हालात मे सैकड़ो लोगो को सजा दिलाकर श्रीवास्तव मे अहम् भूमिका समाज क़े लिये निभाया है।
मौके पर श्रीवास्तव ने कहा की सजा पने वाले भी ब्यक्ति समाज, राज्य क़े ब्यक्ति होते है उन्हें अपने समाज परिवार क़े प्रति जिमेवारी को निभाना चाहिए और क़ानून को अपने हाथ मे नहीं लेना चाहिए, उमहोने कहा की सीरपीसी-320 मे वर्णित है किस मुलदमे मे समझौता कर सकते है किसमे नहीं ! कुछ दिन पहले इनके द्वारा कुर्था क़े एक आर्म्स एक्ट 283/20 क़े केस मे सजा दिलाया गया है इन्होने कहा कि युवक आज जोश मे आकर हथियार रखते है, फायरिंग करते है, फोटो क्लिक करके सोशल साइट पर अपलोड करते है अगर आपका हथियार नहीं है और ऐसा कर रहे है फिर भी ए अपराध है।
उन्होंने समाज क़े लोग से अपील किया की बेटिओं से ज्यादा बेटों को संस्कार दे ताकि महिला क़े साथ अपराध ना करें बल्कि सम्मान करें!जिससे घटना समाज मे नहीं हो! महिलाओ पर जुर्म क़े कई आईपीसी है जिसमे छेरखानी से लेकर रेप तक है और 3 साल से आजीवन और फांसी तक का सजा है! अगर कोई ब्यक्ति नाबालिग लड़की से उसके सहमति से भी सम्बन्ध बनाता है तो अपराध है पॉक्सो क़े धारा क़े साथ आजीवन सजा का प्रवधान है! लड़किओ का नाम पाता और उसका निजी तस्वीर, फोटो वायरल करना, लाइक, फॉरवर्ड करना भी अपराध है!
हर ब्यक्ति को क़ानून का जानकारी होना चाहिए। आज जाने अनजाने मे लोग क़ानून को अपने हाथ मे ले लेते है, कभी जातिवाद, धर्म तो कभी राजनीती क़े नाम पर ! मुकदमा दर्ज कराने जैसे शब्द से लोग वाकिफ है लेकिन इसके आगे का प्रोसेस सीरपीसी , एविडेंस का मान्यता, कोर्ट ट्रायल, एविडेंस क्लोज, बहस, फैसले जैसे तकनिकी शब्द से वाकिफ नहीं है! आज 90% आम लोग को क़ानून का जानकारी नही है क़ानून का जानकारी से भी लोग गलत दिशा मे कदम नहीं उठाते है!
आईपीसी और सीरपीसी मे बदलाव सरहानीय कदम श्रीवास्तव ने कहे की आईपीसी और सीरपीसी मे बदलाव का बहुत जरुरी है सरकार क़े उठाये जा रहे कदम को सराहनीय बातये उन्होंने बताते की पुलिस इन्वेस्टीगेशन और कोर्ट ट्रायल जो लम्बे समय से चलता था उसे कम समय मे निबटारा हो जाएगा!
दो बाइक के आमने-सामने टक्कर में एक महिला की मौत
अरवल : जिले के मेहंदीया थाना क्षेत्र के मंडेला गांव के पास एन एच 139 पर बाईक के आमने सामने की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई।
बताया जा रहा कि मृतका अपने संबंधी के साथ बाईक पर सवार होकर मधुश्रवा मलमास मेला घूमकर वापस अपने घर करपी जा रही थी तभी मंडेला गांव के पास दूसरे बाईक से टक्कर हो गई जिसमें महिला बुरी तरह घायल हो गई।आनन फानन में महिला इलाज हेतु अरवल सदर अस्पताल भेजा गया जहां इलाज जे दौरान महिला की मौत हो गई।मृतका छटीया देवी पति केशव यादव ,बुधु बिगहा करपी की रहनेवाली है।
योजनाओं के विकास में कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त – डॉ एन सरवन कुमार
अरवल : डॉ एन.सरवण कुमार सचिव ग्रामीण विकास विभाग बिहार पटना,के अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिले के ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस समीक्षात्मक बैठक में मुख्य रूप से 4 योजनाएँ प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं जीविका की समीक्षा की गई। बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा हुई। जिसमें यह पाया गया कि करपी प्रखंड योजना के तहत घरों के निर्माण के लक्ष्य में बहुत पीछे हैं। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से जब इस संबंध में पृच्छा की गई तो जवाब अपेक्षा के अनुरूप नहीं पाया गया। जिसके आलोक में सचिव के द्वारा करपी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त हिदायत दी गई कि शीघ्र अति शीघ्र कार्यों को पूरा कराएं।
आवास योजना के समीक्षा के दौरान यह भी पाया गया की योजना के तहत घरों को बनाने के लिए जो किस्त दी जाती है उसमें दूसरे किस्त में बहुत ज्यादा विलंब की जा रही है एवं काफी मामले लंबित है। इस पर सचिव द्वारा संज्ञान लेते हुए निदेश दिया गया कि प्रत्येक घरों से जाकर फीडबैक प्राप्त कर एक रिपोर्ट बनाकर प्रेषित की जाए। मनरेगा के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना को भी अच्छे ढंग से क्रियान्वित करने के लिए निदेशित किया गया ।साथ ही यह भी निदेशित किया गया कि अगर इस योजना के क्रियान्वयन से कोई बेघर हो रहा है तो उसके आवास की व्यवस्था साथ ही साथ की जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मनरेगा के अंतर्गत व्यक्तियों के कार्य दिवस का सृजन इस जिले में बहुत ही कम है इसे ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए निदेशित किया गया।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निदेशित किया गया कि घर-घर से कचड़ा इकट्ठा के लिए जो उपभोक्ता चार्ज संग्रह किया जाता है उसे शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। जीविका के तहत सतत जीविकोपार्जन योजना के लिए कृषि एवं पशुपालन पर जोर देने को निदेशित किया गया। अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समीक्षात्मक बैठक समाप्त की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी अरवल, श वर्षा सिंह, उप विकास आयुक्त, श् रविंद्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, निदेशक डी आर डी ए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट
करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट