बाढ़ : बिहार सरकार के द्वारा किसानों के लिये लागू किये गये योजनाओ को हर गांवों में जन-जन तक पहुंचाने के लिये जद (यू) कार्यकर्ताओं को एकजूट होकर काम करना चाहिये तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को लोगों को बताना चाहिये। यह बातें जद (यू) किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने नगर के वाजिदपुर स्थित सिटी पैलेस में आयोजित समीक्षा बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुये कही।
किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजीब रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह द्वारा अनुमंडल के टाल एवं शहरी क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया, पेयजल, सात निश्चय योजना आदि सहित चहुंमुखी विकास कराया गया है जो सर्वविदित है। किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकुमार ने मौजूद सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि सभी लोग एकजूट होकर संगठन को मजबूत करें और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं मुंगेर सांसद ललन सिंह के उपलब्धियों को लोगों को बतायें।
वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा रथ निकालकर सभी पंचायतों के गांवों में केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीति एवं बिहार सरकार की उपलब्धियों को नुक्कड़ सभा के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी तथा संचालन किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रदुम्न कुमार ने किया।पार्टी की समीक्षा बैठक को जद ( यू ) के वरिष्ठ नेता प्रो० देवेंद्र सिंह,प्रदेश महासचिव प्रो०शंकर सिंह,प्रदेश सचिव सह बाढ़ विधानसभा प्रभारी राजीव रंजन पटेल, मोकामा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजीव लोचन शर्मा, शंभुनारायण सिंह, सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ एवं जनता दल यू सभी कार्यकारिणी सदस्य किसान प्रकोष्ठ जनता दल यू, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ पूर्वी चंपारण जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष परशुराम पारस, दिलीप पटेल, पवन कुमार, रामबहादुर शर्मा, मुरारी प्रसाद सिंह, संजय कुमार यादव, रजनीश भगत आदि ने संबोंधित किया। मौके पर अनुमंडल से आये सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट